सामुद्रिक अनुसंधान और चेतावनी प्रणाली के लिए ओ-स्मार्ट को मंजूरी
सरकार ने सुनामी और तूफानों की चेतावनी प्रणाली बेहतर बनाने के लिए समेकित योजना ‘ओ-स्मार्ट’ को मंजूरी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की 29 अगस्त को हुई बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गयी. इस योजना की अवधि दो साल की होगी. यह 2017-18 में शुरू हुई है और 2019-20 तक चलेगी. इस योजना पर 1,623 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इसके तहत 16 उपपरियोजनाएँ होंगी जिनका संबंध सेवा, प्रौद्योगिकी, संसाधन, सामुद्रिक अनुसंधान, पर्यवेक्षण और शोधों को प्रोत्साहित से होगा.
इस योजना से मछुआरे, गहरे समुद्र में काम करने वाले उद्योग, तटीय राज्य, रक्षा क्षेत्र, जहाजरानी उद्योग तथा बंदरगाह लाभांवित होंगे. मौजूदा समय में पाँच लाख मछुआरों को रोजाना मोबाइल पर संदेश के जरिये स्थानीय मौसम, समुद्र के रुख और मछलियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाती है. इससे मछुआरे कम समय में मछली पकड़ सकेंगे जिससे समय के साथ उनकी ईंधन लागत भी कम होगी. इसके तहत सुनामी तथा तूफानों की अग्रिम चेतावनी प्रणाली को भी अद्यतन बनाया जायेगा.
‘ओ-स्मार्ट’ योजना के तहत कावारत्ती में सामुद्रिक ताप ऊर्जा संचयन केंद्र की स्थापना और लक्षद्वीप में छह डिसेलिनेशन संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है.
भारत और कंबोडिया में दो समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और कंबोडिया के बीच 29 अगस्त को दो समझौते पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते कंबोडिया की यात्रा पर गये विदेशमंत्री सुषमा स्वराज और कंबोडिया के विदेश मंत्री प्राक सोकोन द्विपक्षीय वार्ता बैठक के दौरान हुए. वार्ता के दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर र्चचा की. दोनों देशों के बीच पहला समझौता कंबोडिया के प्री विहार स्थित भगवान शिव के मंदिर और विश्व विरासत स्थल की मरम्मत और संरक्षण को लेकर हुआ. प्री विहार मंदिर 11वीं सदी के पहले भाग में बना हुआ है. यह प्राचीन शिव मंदिर है. दूसरे सहमतिपत्र पर भारत के विदेश सेवा संस्थान (एफएसआई) और कंबोडिया के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिप्लोमेसी एंड इंटरनेशनल रिलेशंस ने हस्ताक्षर किए.
उल्लेखनीय है कि आसियान के दो महत्वपूर्ण देशों के, स्वराज के इस दौरे को दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर संतुलन बनाने की भारत की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना के लिए संशोधित लागत अनुमान को मंजूरी
केंद्र सरकार ने भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना के लिए परियोजना खर्च 800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,435 करोड़ रुपये करने संबंधी संशोधन को मंजूरी दे दी. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 29 अगस्त को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में दी गयी. संशोधित लागत अनुमानों में 635 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि में से चार सौ करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी खर्च के लिए और 235 करोड़ रुपये मानव संसाधन पर खर्च के लिए होंगे.
29 अगस्त: राष्ट्रीय खेल दिवस
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है. मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 में हुआ था. ध्यानचंद ने भारत को ओलंपिक में 3 स्वर्ण पदक दिलवाए थे. भारत ने 1932 में 37 मैच में 338 गोल किए, जिसमें 133 गोल ध्यानचंद ने किए थे. दूसरे विश्व युद्ध से पहले ध्यानचंद ने 1928 (एम्सटर्डम), 1932 (लॉस एंजिल्स) और 1936 (बर्लिन) में लगातार तीन ओलंपिक में भारत को हॉकी में गोल्ड मेडल दिलाए. 1956 में ध्यानचंद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
राष्ट्रीय खेल दिवस को खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा खेलों में विशेष योगदान देने के लिए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है. इन सम्मान में राजीव गांधी खेल रत्न, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कारों के अलावा तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार आदि शामिल है.
संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव के रूप में भारत के सत्या एस त्रिपाठी की नियुक्ति
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एन्टोनियो गुटरेस ने सत्या एस त्रिपाठी को संयुक्त राष्ट्र का सहायक महासचिव और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के न्यूयार्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है. वे त्रिनिडाड और टोबेगो के इलियट हैरिस का स्थान लेंगे. श्री त्रिपाठी 2017 से यूएनईपी में 2030 के सतत विकास एजेंडा पर वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. सत्या एस त्रिपाठी भारत के जाने-माने विकास-अर्थशास्त्री और वकील हैं. श्री त्रिपाठी यूरोप, एशिया और अफ्रीका में 1998 से ही संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करते रहे हैं.
तीसरे स्मार्ट इंडिया हैकथान की शुरुआत
देश भर की तकनीकी समस्याओं और गुत्थियों को सुलझाने के लिए तीसरे स्मार्ट इंडिया हैकथान की 29 अगस्त को दिल्ली में शुरुआत हुई. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसका उद्घाटन किया. इस हैकथान में करीब तीन हजार से अधिक इंजीनियरिंग संस्थानों के डेढ़ लाख छात्र भाग लेंगे. इस हैकथान में उद्योग जगत की तकनीकी समस्याओं को भी सुलझाया जायेगा.
सिंधु संधि पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू
भारत और पाकिस्तान ने 29 अगस्त को लाहौर में सिंधु जल संधि के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण र्चचा शुरू की. प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ लेने के बाद से यह पहली द्विपक्षीय बातचीत है. पाकिस्तान और भारत के जल आयुक्तों को साल में दो बार मुलाकात करनी होती है. वार्ता में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व जल आयुक्त पीके सक्सेना की अगुवाई में भारतीय जल आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल कर रहा है वहीं पाकिस्तान की ओर से उनके आयुक्त सैयद मेहर अली शाह और उनका प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहा है. पाकिस्तान-भारत के स्थाई सिंधु आयोग की पिछली बैठक मार्च में नई दिल्ली में हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने 1960 की सिंधु जल संधि के तहत पानी के प्रवाह और इस्तेमाल किए जा रहे पानी की मात्रा का ब्योरा साझा किया था.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
चौथा बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन नेपाल में शुरू: चौथा बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन नेपाल की राजधानी काठमांडू में 30 अगस्त को शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित बिम्स्टेक देशों के शासनाध्यक्ष इस दो दिन के सम्मेलन में भाग लेंगे.
सार्क के कृषि सहकारी व्यापार मंच की पहली बैठक: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के कृषि सहकारी व्यापार मंच की पहली बैठक 28 अगस्त को काठमाण्डू में शुरू हुई. तीन दिन की इस बैठक का विषय- किसानों के परिवारों को संगठित और मज़बूत बनाना है. संयुक्त राष्ट्र के काद्य और कृषि संगठन तथा एशियाई कृषक संघ ने अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष के सहयोग से इसका आयोजन किया है.
विदेश मंत्री वियतनाम और कम्बोडिया की यात्रा पर: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज अपनी पहली सरकारी यात्रा पर कंबोडिया पहुंचीं. इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच एशियाई देशों में से एक कंबोडिया के साथ भारत का सामरिक सहयोग बढ़ाना है. श्रीमती स्वराज दो देशों की चार दिन की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वियतनाम से कंबोडिया की राजधानी नोमपेन्ह पहुंचीं.
रासायनिक हथियार के इस्तेमाल को लेकर रूस और सीरिया को चेतावनी: अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने रूस और सीरिया की सरकारों को सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल करने के खिलाफ चेतावनी दी है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की गठबंधन सेना विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में हमला करने की तैयारी में है.
दक्षिण सूडान में भारतीय शांति सेना द्वारा ढांचागत सहायता: दक्षिण सूडान में भारतीय शांति सेना ने लंबे समय से उपेक्षित मालाकल हवाई अड्डे के रनवे को फिर से ठीक कर दिया है, जिससे इस इलाके को आवश्यक ढांचागत सहायता उपलब्ध हो गई है. सूडान में संकट पैदा होने के बाद 2013 से इस रनवे का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. पिछले वर्ष भारतीय शांति सेना के इंजीनियरों ने दक्षिण सूडान में 2015 किलोमीटर की सड़क को ठीक किया था.