भारत ने श्रीलंका से जीता दिव्यांग क्रिकेट ट्वंटी-20 सीरीज

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने श्रीलंका से ट्वंटी-20 क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली है. 26 अगस्त को कोलंबो में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने मेजबान टीम श्रीलंका को 6 विकेट से पराजित कर यह सीरीज जीत ली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवरों में 123 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 12.3 ओवरों में ही 4 विकेट खोकर 124 रन बना जीत हासिल कर ली. भारतीय टीम ने यह सीरीज रविन्द्र कंबोज की कप्तानी में खेला था. ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बलराज को चुना गया जबकि कप्तान रविन्द्र कंबोज को फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया.

गोविंदन लक्ष्मणन का कांस्य पदक डिस्क्वॉलिफाइ

भारत के गोविंदन लक्ष्मणन ने पुरुषों की 10000 मीटर दौड़ सपर्धा में तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें कांस्य पदक दिया गया लेकिन रीप्ले चेक करने के बाद अधिकारियों ने पाया कि कुछ समय के लिए उनके पैर सर्किट (जिस पर दौड़ा जाता है) से बाहर चले गए थे. इस वजह से बाद में उन्हें डिस्क्वॉलिफाइ कर उनका पदक वापस ले लिया गया.

अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा का यान ‘ओएसआइआरआइएस-आरईएक्स’ क्षुद्रग्रह के करीब पहुंचा

क्षुद्रग्रह बेन्नु का अध्ययन करने के लिए भेजे गए अमरीकी स्पेस एजेंसी (नासा) के अंतरिक्ष यान ‘ओएसआइआरआइएस-आरईएक्स’ (स्पेक्ट्रल इंटरप्रिटेशन, रिसोर्स आइडेंटिफिकेशन, सिक्योरिटी रिगोलिथ एक्सोप्लोरल) ने पहली तस्वीर उतारी है. नासा ने पहली बार किसी क्षुद्रग्रह के लिए अपना यह मिशन लांच किया है. ओएसआइआरआइएस-आरईएक्स ने अपने पॉलीकैम कैमरे की मदद से क्षुद्रग्रह की करीब 22 लाख किमी की दूरी से तस्वीर उतारी है. यह पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी से छह गुना है. नासा के खगोलविदों के अनुसार, ‘सर्पेस’ तारामंडल में यह क्षुद्रग्रह तारों की विपरीत दिशा में घूमता दिखाई देता है. उसपर पहुंचने के बाद यान अपने उपकरणों की मदद से क्षुद्रग्रह की धूल और प्राकृतिक उपग्रह के साथ ही उसके प्रतिबिंब बनाने की क्षमता का पता लगाएगा. नासा के इस यान से हमारी सौर प्रणाली की रचना के रहस्यों से पर्दा उठने में मदद मिल सकती है.


श्रावणी पूर्णिमा: संस्कृत दिवस

भारत में प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा के अवसर को संस्कृत दिवस के रूप में मनाया जाता है. सन् 1969 में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के आदेश से केन्द्रीय तथा राज्य स्तर पर संस्कृत दिवस मनाने का निर्देश जारी किया गया था. तब से संपूर्ण भारत में संस्कृत दिवस श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन को इसीलिए चुना गया था कि इसी दिन प्राचीन भारत में शिक्षण सत्र शुरू होता था. इसी दिन वेद पाठ का आरंभ होता था तथा इसी दिन छात्र शास्त्रों के अध्ययन का प्रारंभ किया करते थे.


मदर टेरेसा की 109वीं जयंती

प्रत्येक वर्ष 26 अगस्त को मदर टेरेसा की जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष 2018 में उनकी 109वीं जयंती मनाई गयी. मदर टेरेसा का जन्म स्कॉपये नाम के शहर, जो अब मकदूनिया की राजधानी है, में 26 अगस्त, 1910 को हुआ. उनके माता-पिता अल्बानिया मूल के थे.

मदर टेरेसा: महत्वपूर्ण तथ्यों पर एक दृष्टि

  • मदर टेरेसा का असल नाम ऐग्निस गोंक्शा बॉहक्शियो था.
  • 1929 में वह कोलकाता आ गईं और यहाँ के सेंट मैरी हाई स्कूल में इतिहास और भूगोल विषय पढ़ाने लगीं.
  • मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं, जिन्होंने 1951 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी.
  • इन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की. गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की इन्होंने मदद की.
  • 5 सितंबर, 1997 को कोलकाता में मदर टेरेसा का हार्ट अटैक से निधन हो गया.
  • मदर टेरेसा को 1962 में पद्म श्री से नवाजा गया.
  • 1979 में उन्हें शांति का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.
  • उन्हें 1980 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया.
  • 4 सितंबर 2016 को वेटिकन सिटी में आयोजित एक समारोह के दौरान रोमन कैथोलिक चर्च के पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाध‍ि दी गयी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

‘मन की बात’ का 47वां संस्करण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 47वें संस्करण में देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए.

गंगा प्रसाद ने सिक्किम के राज्यपाल के रूप में शपथ ली: गंगा प्रसाद ने सिक्किम के 16वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली. सिक्किम उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मीनाक्षी एम राय ने प्रसाद को पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और उनके कई मंत्री भी मौजूद थे.

ईरान में जोरदार भूकंप: ईरान में इराक से लगी सीमा के निकट छह की तीव्रता वाले जोरदार भूकंप में से कई लोगों की मौत हो गयी. भूकंप के बाद कम से कम 21 भूकंपीय झटके महसूस किए गये. ईरान से लगी सीमावर्ती इराकी क्षेत्र में भी भूकंप की ख़बरें हैं.

पाकिस्तान में अधिकारियों की प्रथम श्रेणी हवाई यात्रा पर रोक: सरकारी खर्चो में कटौती करने में जुटी इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की नई सरकार ने नेताओं और अधिकारियों की प्रथम श्रेणी (फर्स्ट क्लास) की हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है. इस दायरे में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस को भी शामिल किया गया है.

अमरीका की संसदीय समिति के सामने पेश होंगे ट्विटर के सीईओ: अमरीका की एक संसदीय समिति ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को पेश होने का निर्देश दिया है. उनसे कंटेंट निगरानी व उसके तौर-तरीकों के बारे में पूछताछ की जाएगी. उनको ऐसे समय में तलब किया गया है, जब अमरीका में कुछ रिपब्लिकन्स के ट्विटर अकाउंटों को कथित रूप से नियंत्रित करने को लेकर उनको तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.