स्कॉट मॉरिसन होंगे ऑस्ट्रेलिया के 30वें प्रधानमंत्री

ऑस्ट्रेलिया के वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन देश के 30वें प्रधानमंत्री होंगे. उन्‍हें 24 अगस्त को लिबरल पार्टी का नेता चुना गया. पार्टी के आन्‍तरिक चुनाव में उन्‍होंने पूर्व गृहमंत्री पीटर डुटॉन को 45 के मुकाबले 40 वोटों से हराया. पर्यावरण व ऊर्जा मंत्री जोश फ्रिडेनबर्ग को उप-प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया है.

उल्लेखनीय है कि 2015 में देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले वर्तमान प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का सरकार में समर्थन कम होता जा रहा था. टर्नबुल ने कम वोट मिलने की आशंका के कारण चुनाव नहीं लड़ा.

अमरीका और चीन के बीच व्‍यापार गतिरोध पर हुई वार्ता बेनतीजा रही

अमरीका और चीन के बीच व्‍यापार गतिरोध पर वाशिंगटन में 23-24 अगस्त को वार्ता हुई. यह वार्ता बिना किसी नतीजे के संपन्न हो गयी. इससे पहले दोनों देशों के बीच जून में हुई वार्ता भी विफल रही थी. वार्ता में प्रतिनिधियों ने आपसी व्‍यापारिक सम्‍बन्‍धों में निष्‍पक्षता और ईमानदारी बरतने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया.

दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति को 25 साल का कारावास

दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे को 25 वर्ष के कारावास की सजा सुनायी है. पार्क लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित दक्षिण कोरिया की पहली राष्ट्रपति हैं जिन्हें संवैधानिक अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त होने के कारण पद से हटा दिया था. सोल की अदालत ने 66 वर्षीय पार्क को अपनी दोस्त चोई सून सिल के साथ सांठगांठ करके उनके परिवार तथा उनके गैर लाभकारी संस्थानों को अरबों वोन का लाभ पहुंचाने का दोषी पाया.

गौरतलब है कि पार्क 31 मार्च 2017 से जेल में बंद हैं, लेकिन उन्होंने अदालत में कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. वह अपने पिता द्वारा तीन दशक बाद राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद वर्ष 2012 में देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं.


हिमालयी क्षेत्र में स्थायी विकास के बारे में पांच विषयपरक रिपोर्ट जारी

नीति आयोग ने हिमालयी क्षेत्र में स्थायी विकास के बारे में पांच विषयपरक रिपोर्ट जारी की. ये रिपोर्ट नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, सीईओ अमिताभ कांत और सदस्य डॉ. वीके सारस्वत ने नई दिल्ली में जारी की. इन रिपोर्ट में उन चुनौतियां का उल्लेख है जो हिमालय पर जल एवं पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित है. रिपोर्ट के अनुसार हिमालयी क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए अनिवार्य झरना में से 30 प्रतिशत सुख रहे हैं और 50 प्रतिशत में पानी का पुनर्भरण कम हो रहा है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रत्‍येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करना चाहती है. गुजरात के जूनागढ़ में तीन सौ बिस्तरों वाले गुजरात चिकित्सा और शिक्षा शोध सोसायटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत डेढ़ लाख स्वास्थ्य केंद्र बनाने की भी योजना है.

मालदीव राष्‍ट्रपति चुनाव धोखाधड़ी का आरोप: मालदीव में विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग पर राष्‍ट्रपति चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. संयुक्‍त विपक्ष ने कहा कि नई ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चला है कि आयोग राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन को जिताने के लिए सांठगांठ कर रहा है. विपक्ष का यह भी कहना है कि रिकॉर्डिंग के अनुसार निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों के मतदाताओं का दोबारा पंजीकरण करने के लिए राष्‍ट्रपति को फॉर्म उपलब्‍ध कराए हैं. मालदीव में राष्‍ट्रपति चुनाव 23 सितम्‍बर को होने हैं.

‘माउंटेन इकोस’ साहित्य उत्सव: वांगचुक ‘माउंटेन इकोस’ साहित्य उत्सव के नौवें सत्र का उद्घाटन करते हुए भूटान की रानी मां आशी दोर्जी वांगमो वांगचुक ने कहा कि बौद्ध धर्म भूटान को दिए गए भारत के सबसे बड़े उपहारों में एक है. यह उत्सव दोनों देशों के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित किया गया है. माउंटेन इकोज साहित्य महोत्सव के नौवें संस्करण की शुरूआत भूटान की राजधानी थिम्पू में हुई है. यह महोत्सव 26 अगस्त तक चलेगा.

केरल को और धन जारी किया जायेगा: केंद्र सरकार ने कहा कि केरल को अभी तक दी गई 600 करोड़ रुपये की सहायता केवल अग्रिम राशि है. नुकसान का जायजा लेने के बाद राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से और धनराशि जारी की जाएगी.

आयुष्मान भारत कंपनियों के लिये फायदेमंद: रेटिंग एजेंसी मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि केंद्र सरकार का स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ बीमा कंपनियों की साख के लिये फायदेमंद होगी. आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन की शुरूआत 25 सितंबर को की जाएगी. योजना के तहत 10 करोड़ गरीब परिवार को हर साल पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा.