रूस में एससीओ देशों का आतंकवाद रोधी ‘शांति मिशन’ अभ्यास
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों ने रूस में एक आतंकवाद रोधी अभ्यास की शुरुआत की है. इसका उद्देश्य आतंकवाद और चरमपंथ की बढ़ती बुराई से निपटने के लिए एससीओ के सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है. जून 2017 में एससीओ का पूर्ण सदस्य बने के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार इस अभ्यास में हिस्सा ले रहा है.
एससीओ की पहल के तौर पर हर दूसरे साल एससीओ सदस्य देशों के लिए एससीओ शांति मिशन अभ्यास किया जाता है. यह संयुक्त अभ्यास रुस के चेबारकुल में 22-29 अगस्त के दौरान रुस के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है. अभ्यास में चीन, रूस, कजाखस्तान, ताजिकिस्तान, किर्गिजस्तान, भारत और पाकिस्तान के कम से कम 3000 सैनिक हिस्सा लेंगे.
भारत और चीन के रक्षा मंत्रियों की महत्वपूर्ण मुलाकात
भारत की यात्रा पर आए चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंग़ और भारत के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 अगस्त को दिल्ली में मुलाकात की. डोकलाम विवाद के बाद प्रतिनिधि स्तर की होनेवाली इस वार्ता को नई दिल्ली और पेईचिंग दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि श्री वेई फेंग को चीन में मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है और वह कुशल सामरिक रणनीतिकार भी माने जाते हैं. इस साल अक्टूबर में भी इसी तरह की एक और बातचीत चीन में होगी और इस साल के आखिर में दोनों देशों की सेनाएं सैन्य अभ्यास भी करेंगी.
वित्त मंत्रालय का कार्यभार पुनः अरुण जेटली ने संभाला
अरुण जेटली ने 23 अगस्त को वित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. किडनी प्रतिरोपण के लिए उन्होंने अप्रैल की शुरुआत से कामकाज से दूरी बना ली थी और 14 मई को उनका किडनी प्रत्यारोपण किया गया था. इस दौरान वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल को दे दिया गया था. गोयल के पास रेल मंत्रालय और कोयला मंत्रालय भी है.
चीन और अमेरिका के बीच तेज हुआ व्यापार युद्ध
चीन और अमेरिका ने 23 अगस्त को एक-दूसरे के 16 अरब डालर के उत्पाद पर 25 फीसद का टैरिफ लगा दिया. जुलाई से लेकर अब तक दोनों देश एक दूसरे पर संयुक्त रूप से 100 अरब डालर के उत्पाद पर टैरिफ लगा चुके हैं और कई अरब डॉलर के उत्पाद पर टैरिफ लगाने की योजना की घोषणा कर चुके हैं. चीन ने साथ ही नए टैरिफ के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन में शिकायत करने की बात भी कही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित 500 अरब डालर के उत्पादों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है. ट्रंप का कहना है कि अगर चीन बौद्धिक संपदा, सब्सिडी कार्यक्रम और टैरिफ के ढांचे को लेकर अपने नियमों में बदलाव नहीं करेगा तो उसके उत्पादों पर टैरिफ लगाया जाएगा.
जापान ने हमबनतोता बंदरगाह को सैन्य गतिविधियों से मुक्त करने की बात कही
जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनेडेरा ने श्रीलंका के हमबनतोता बंदरगाह को सैन्य गतिविधियों से मुक्त करने की बात कही है. इत्सुनोरी ने भारत की यात्रा पूरी करने के बाद श्रीलंका के दौरान यह बात कही. यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि इस बंदरगाह को सैन्य मुक्त रखने के बारे में एक समझौता विद्यमान है. श्रीलंका ने हमबनतोता बंदरगाह को 2017 में एक चीनी कंपनी को 99 वर्ष के पटटे दे दिया था. श्रीलंका सरकार यह कहती रही है कि वह चीन को सैन्य प्रयोजनों के लिए इसका इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगी.
श्रीलंका सरकार देश में मौत की सजा को फिर बहाल करेगी
श्रीलंका सरकार ने देश में जल्द ही मौत की सजा को फिर से बहाल करेगी. श्रीलंका में पिछले 42 साल से मौत की सजा पर रोक है. राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा है कि मृत्यदंड प्राप्त पांच पाकिस्तानियों को फांसी देने के लिए उनके देश भेज दिया जाएगा. सिरिसेना ने मादक द्रव्यों की तस्करी के दोषियों को मौत की सजा देने के लिए प्रतिबद्धता जताई है. श्रीलंका में मौत की सजा पाये अपराधियों की संख्या करीब 375 है. इनमें 18 मादक पदार्थों के तस्कर भी शामिल हैं.
टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर
इंग्लैंड में तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में भी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. इस टेस्ट में 97 और 103 रनों की पारियां खेलने के बाद कोहली की रैंकिंग में यह सुधार आया है. अब तक वह दूसरे नंबर पर थे, जबकि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर थे. कोहली ने 937 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर पहला स्थान पाया है.
कप्तान विराट कोहली पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसने विनिंग कॉज (वह मैच जिसमें जीत मिली) में सात बार से ज्यादा 200 रन बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन और रिकी पॉन्टिंग को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ने विनिंग कॉज में 6 बार 200 का स्कोर पार किया. अगर भारतीय कप्तानों की बात करें तो केवल महेंद्र सिंह धोनी ने विनिंग कॉज में 200 का स्कोर पार किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में खेले जा रहे मैच में 224 रन बनाए थे. 10वीं बार विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए 200 से ज्यादा रन बनाए हैं जो कि किसी भारतीय कप्तान के लिए खुद में एक रेकॉर्ड है.
लेखक व पत्रकार कुलदीप नैयर का निधन
देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 23 अगस्त को निधन हो गया. वह 95 साल के थे. वे मशहूर लेखक-संपादक थे, साथ ही आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए लड़ाई लड़ी. वह शांति और मानवाधिकारों को लेकर अपने रुख के लिए कारण देश-दुनिया में जाने जाते थे. उन्होंने भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई वर्षों तक कार्य किया. श्री कुलदीप नैयर 1996 में संयुक्त राष्ट्र गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने थे. इससे पहले 1990 में उन्हें ब्रिटेन में भारत का उच्चायुक्त बनाया गया. उन्हें 1997 में संसद के ऊपरी सदन, राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया था.
गौरतलब है कि विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में काम करने वाले श्री कुलदीप नैयर ने राजनीति से लेकर भारत-पाकिस्तान रिश्ते तक को लेकर कई चर्चित किताबें लिखी हैं.
‘चंद्रयान-1’ द्वारा भेजे गए आकड़ों से चांद पर बर्फ की मौजूदगी का पता चला
भारत की ओर से भेजे गए चंद्रयान-1 के आंकड़ों के आधार पर पता चला है कि चांद पर बर्फ मौजूद है. चांद इंसान को हमेशा ही अपनी ओर खींचता रहा है और वैज्ञानिक चांद के अबूझ रहस्यों को समझना चाहते है और अब इस खोज से चांद के बारे में हमारी समझ और व्यापक हो गई है. नासा के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-1 अंतरिक्षयान के आंकड़ों के आधार पर चंद्रमा के ध्रुवीय क्षेत्रों के सबसे अंधेरे और ठंडे स्थानों पर जल के जमे हुए स्वरूप में उपस्थित होने की पुष्टि की है. भारत ने दस साल पहले इस अंतरिक्षयान का प्रक्षेपण किया था.
सतह पर पर्याप्त मात्रा में बर्फ के मौजूद होने से इस बात के संकेत हैं कि आगे के अभियानों या यहां तक कि चंद्रमा पर रहने के लिए भी जल की उपलब्धता की संभावना है. गौरतलब है कि चंद्रयान-1 भारत का पहला चंद्रमिशन था. अक्टूबर, 2008 में अपने मिशन पर गए चंद्रयान-1 ने अगस्त, 2009 तक काम किया था. उसके बाद इसरो का इससे संपर्क टूट गया था, लेकिन 2017 में इसका फिर से पता लगा लिया गया.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
काठमांडू में बिम्सटेक का चौथा सम्मेलन: बिम्सटेक के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का चौथा शिखर सम्मेलन 30 और 31 अगस्त को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होगा. बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी के आसपास के सात देशों का क्षेत्रीय सहयोग संगठन है. इसकी स्थापना 1997 में हुई थी और इसके सदस्यों में बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमा और थाईलैंड शामिल हैं. नेपाल बिम्सटेक का मौजूदा अध्यक्ष है.
आठ भारतीय मछुआरों को श्रीलंका ने गिरफ्तार किया: श्रीलंका की नौसेना ने भारत के आठ मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. नौसेना का आरोप है कि मछुआरे श्रीलंका के समुद्री इलाके में मछली पकड़ रहे थे. इससे पहले 10 अगस्त को श्रीलंका की नौसेना ने भारत के 27 मछुआरों को अवैध तरीके से सीमा में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
शिक्षा संस्थानों के परिसरों में जंक-फूड पर पाबंदी: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों से अपने परिसरों में जंक-फूड यानी ज्यादा कैलोरी और कम पौष्टिकता वाले खाद्य पदार्थ बेचने पर पाबंदी लगाने का निर्देश देने को कहा है.
गुजरात में एक लाख से ज़्यादा ग़रीबों को आवास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को गुजरात के वलसाड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों के सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने इसे माताओं-बहनों के लिए रक्षा-बंधन का तोहफ़ा बताया. प्रधानमंत्री ने राज्य के 26 ज़िलों में बने एक लाख 15 हजार से ज्यादा मकानों को प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों को सौंपा.
जयहिन्द-1एस का प्रक्षेपण: चेन्नई के इंजीनियरिंग के चार छात्रों द्वारा विकसित किए गए देश के सबसे हल्के माइक्रो उपग्रह जयहिन्द-1एस का 24 अगस्त को नासा कोलंबिया साइंटिफिक बलून फैसिलिटी से प्रक्षेपण किया जाएगा. यह उपग्रह 3डी प्रिंटेड नायलॉन से बनाया गया है जो कि एक विकासशील प्रौद्योगिकी है. यह पदार्थ हल्का होने के बावजूद उच्च ताप और अपघर्षण प्रतिरोधक है. इसके प्रक्षेपण से माइक्रोगैविटी में नायलॉन के काम करने की क्षमता का पता चलेगा
माउंटेन इकोज साहित्य महोत्सव: माउंटेन इकोज साहित्य महोत्सव के नौवें संस्करण की शुरूआत भूटान की राजधानी थिम्पू में हुई. यह महोत्सव 26 अगस्त तक चलेगा.