गांवों में पेयजल की समस्या का समाधान करने के लिए स्वजल योजना
केंद्र सरकार गांवों में पेयजल की समस्या के समाधान के लिए स्वजल योजना पर काम कर रही है. देशभर में अनेक गांव तो ऐसे हैं जहां बिजली की भी समस्या है जिसके चलते ऐसे गांवों में पाइप लाइन के जरिए पानी पहुंचाना काफी मुश्किल है. ऐसे ही गांवों में पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए केंद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय ने नीति आयोग द्वारा सुझाए गए देश के आंकांक्षी जनपदों में स्वजल योजना शुरू करने का निर्णय लिया है. स्वजल योजना के तहत सौर ऊर्जा का इस्तेमाल कर गांवों में छोटी पाईप लाइन के जरिए घर-घर पानी पहुंचाये जाने की योजना है. जल्द से जल्द यह योजना शुरु करने के लिए राज्यों का सहयोग जरूरी है. इसके लिए 28 व 29 अगस्त को एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया है जिसमें राज्य के आला अधिकारियों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
इन्फोसिस लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी एमडी रंगनाथ का इस्तीफा
देश की आइटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एमडी रंगनाथ ने 19 अगस्त को इस्तीफा दे दिया. वे 16 नवंबर को पद छोड़ देंगे. उन्हें राजीव बंसल के इस्तीफे के बाद 2015 में सीएफओ नियुक्त किया गया था. इन्फोसिस के सह-संस्थापक और पूर्व चेयरमैन एनआर नारायणमूर्ति ने रंगनाथ के इस्तीफे को बेहद नाजुक मौके पर एक अपूर्णीय क्षति बताया है.
मिस्र में इंटरनेट पर सख्त नियंत्रण के कानून को मंजूरी
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने इंटरनेट पर नियंत्रण को और सख्त बनाने के एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए हैं. इस कानून के तहत कि अगर कोई वेबसाइट राष्ट्रीय सुरक्षा या अर्थव्यवस्था के लिए खतरा समझी जाती है तो उसे मिस्र में ब्लॉक किया जा सकता है. अगर इन वेबसाइट को चलाने या केवल देखने का किसी को दोषी पाया गया तो इसके लिए जेल या जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है. नए कानून पर हस्ताक्षर किए जाने से पहले ही मिस में 500 से अधिक वेबसाइटों पर पाबंदी लगाई जा चुकी है.
साधारण बीमा में मानसिक बीमारी को शामिल करने का निर्देश
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने साधारण बीमा कंपनियों को शारीरिक बीमारियों की तरह मानसिक बीमारियों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि वरतमान केंद्र सरकार ने 29 मई 2017 से देश में ‘मेंटल हेल्थकेयर एक्ट, 2017’ लागू किया था. इस कानून में व्यवस्था है कि प्रत्येक बीमा कंपनी को शारीरिक बीमारी के इलाज की तरह मानसिक बीमारी के इलाज को मेडिकल इंश्योरेंस मुहैया कराना होगा.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
वार्षिक हज यात्रा शुरू: सउदी अरब में 20 लाख से अधिक मुसलमानों ने वार्षिक हज यात्रा शुरू कर दी है. इस्लाम धर्म के अनुसार मक्का पवित्रतम स्थानों में से एक स्थान है. इस वर्ष भारत से करीब 175000 यात्री हज के लिए गये हुए हैं.
उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे चीन के राष्ट्रपति: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सितम्बर में उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले हैं. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश की स्थापना के 70वें वर्षगांठ समारोह में शिरकत करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है. चीनी राष्ट्रपति पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे.
11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मॉरिशस के पोर्ट लुई में 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन के दौरान पाणिनी भाषा प्रयोगशाला का उद्घाटन किया सम्मेलन के दूसरे दिन आज भाषा और संस्कृति से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. प्रसिद्ध हिन्दी गीतकार पटकथा लेखक और कवि प्रसून जोशी फिल्मों के माध्यम से ‘भारतीय संस्कृति का संरक्षण’ विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता कर रहे है. भारत और मॉरिशस समेत 20 देशों से आये प्रतिनिधि और विद्वान इन सत्रों में भाग ले रहे हैं.
शाह महमूद कुरैशी पाकिस्तान के विदेश मंत्री: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने 21 सदस्यीय मंत्रिमंडल की घोषणा की है. इनमें से अधिकतर परवेज मुशर्रफ सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे. 21 सदस्यों में से 16 मंत्री होंगे और शेष प्रधानमंत्री के सलाहकार होंगे. शाह महमूद कुरैशी विदेश मंत्री बनाये गये हैं.
दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी गिरफ्तार: माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम का प्रमुख सहयोगी जाबिर मोती लंदन में गिरफ्तार किया गया है. भारत ने उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था. वह ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमारात और अन्य देशों में दाऊद के कारोबार की देखरेख करता था.