पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हो गया है. वह 93 साल के थे. उन्हें सांस लेने में परेशानी और यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था. 15 अगस्त को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया. भाजपा के संस्थापकों में शामिल श्री वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे. पहली बार 13 दिन, दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार साढ़े चार साल तक देश के प्रधानमंत्री पद का दायित्व संभाला. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वे दस बार लोकसभा के लिये चुने गए और दो बार राज्यसभा के भी सदस्य रहे. उन्होंने कुल तीन बार प्रधानमंत्री पद के दायित्व को संभाला और पहली बार 13 दिन, दूसरी बार 13 महीने और तीसरी बार साढ़े चार साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे.

भारत का 72वां स्वतंत्रता दिवस

देशभर में 15 अगस्त 2018 को 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्‍ट्र को संबोधित किया.

प्रधानमंत्री का संबोधन: प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में हुई प्रगति, अपनी सरकार की उपलब्धियों को देशवासियों के समक्ष रखा. इस अवसर पर श्री मोदी ने विश्‍व का सबसे बड़ा स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य अभियान शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने खासकर गरीबों को आवास, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, गांवों में विद्युतीकरण, राजमार्ग के निर्माण, एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने की योजना को विशेष रूप से रेखांकित किया. उन्होंने वर्ष 2022 तक अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने के लिए इसरो का ‘गगनयान’ अभियान की बात कही.

राष्ट्रपति का संबोधन: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में इक्कीसवीं सदी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धान्तों को प्रासंगिक बताते हुए राष्ट्र निर्माण में हर नागरिक को अपना योगदान करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस की खास बात यह है कि कुछ ही सप्ताह बाद दो अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के समारोह शुरू हो जायेंगे. गांधीजी ने न केवल स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व किया, बल्कि वह देशवासियों के नैतिक पथ-प्रदर्शक भी थे और सदैव बने रहेंगे.

शौर्य पुरस्‍कारों की घोषणा: स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर राइफलमैन औरंगजेब और मेजर आदित्‍य कुमार सहित 18 सेना और अर्द्धसैनिक बल के जवानों को शौर्य पुरस्‍कार दिया जायेगा. औरंगजेब को यह पुरस्‍कार मरणोपरांत दिया जायेगा. पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने उसका अपहरण कर हत्‍या कर दी थी. इसके अलावा सिपाही ब्रम्‍हपाल सिंह को मरणोपरान्‍त कीर्ति चक्र से नवाजा जायेगा. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ग्रुप कैप्‍टन अभिषेक शर्मा, स्‍क्‍वाड्रन लीडर वर्नन देसमंड कीन और सर्जन शशिधर पी प्रसाद को वायु सेना पदक के लिए भी स्‍वीकृति प्रदान की.

पुलिस पदकों की घोषणा: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 942 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई. वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक मरणोपरांत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ के मोहम्मद तुफैल और इसी बल के ही कांस्टेबल शरीफउद्दीन गनई को प्रदान किया जाएगा. वीरता का पुलिस पदक 177 पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 88 कर्मियों को और उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक 675 कर्मियों को प्रदान किया जाएगा.

कतर ने तुर्की में 15 अरब डालर के प्रत्यक्ष निवेश की घोषणा की

कतर नरेश शेख तमीम बिन हमद अल सानी ने तुर्की में प्रत्यक्ष निवेश का निर्णय लिया है. उन्होंने देश के वित्तीय बाजार और बैंकों में 15 अरब अमरीकी डालर के निवेश की घोषणा की है. नेटो देशों का सहयोगी तुर्की आजकल मुद्रा संकट से जूझ रहा है और अमरीका के साथ उसका तनाव बना हुआ है.


पाकिस्तान ने मनाया 72वां स्वतंत्रता दिवस

पाकिस्तान 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. इस दिन आखिरी ब्रिटिश वाइसराय ने कराची में पाकिस्तान की नई सरकार को सत्ता हस्तांतरित की थी. स्वतंत्रता का पहला दिन 15 अगस्त होता है. 14 अगस्त 2018 को पाकिस्तान ने अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस में जगह-जगह समारोह आयोजित किए गए. पाकिस्तान के ‘जिन्ना कन्वेंशन सेंटर’ में आधिकारिक समारोह का आयोजन किया गया.


चीन को हिंद महासागर में सल्फाइड का भंडार मिला

चीन की मानव-रहित पनडुब्बी ‘कियानलोंग 2’ को पश्चिमी हिन्द महासागर के समुद्र तल में पोलीमैटेलिक सल्फाइड का भंडार मिला है. पनडुब्बी ने कुल 257 घंटे के नौ अलग-अलग अभियानों में ऑटोनोमस अंडरवाटर व्हीकल ने पोलीमैटेलिक सल्फाइड के तीन खनिज क्षेत्रों का पता लगाया.


आनंदीबेन को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार 15 अगस्त को सौंपा गया. छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का 14 अगस्त को देहावसान हो जाने के बाद प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार उनको सौंपा गया है. पटेल को 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.


पूर्व क्रिकेट कप्तान अजित वाडेकर का निधन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजित वाडेकर का 15 अगस्त को निधन हो गया. वे 77 वर्ष के थे. अजीत वाडेकर एक आक्रामक बल्लेबाज थे. बायें हाथ के बल्लेबाज वाडेकर ने 37 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने कप्तान के रूप में 1971 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज पर भारत को जीत दिलाई थी. इस उपलब्धि ने उन्हें क्रिकेट का महान खिलाड़ी बना दिया. वाडेकर ने अपने टेस्ट इतिहास में 2213 रन बनाये जिसमें एक शतक भी है. वे देश के एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय टीम के पहले कप्तान बने, हालांकि वे केवल दो मैचों में ही शामिल रहे और इंग्लैंड के विरूद्ध दोनों ही मैच हार गये. उन्होंने 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. लाला अमरनाथ और चंदु बोर्डे के अलावा वाडेकर एक मात्र ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी थे जिन्होंने कप्तान, मैनेजर और क्रिकेट टीम के चयनकर्ता की भूमिका निभाई. उन्हें 1967 में अर्जुन पुरस्कार और 1972 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.


अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने के लिए इसरो का ‘गगनयान’ अभियान

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने के लिए ‘गगनयान’ अभियान की तैयारी कर रहा है. इस मिशन पर 10,000 करोड़ रुपये से कम खर्च पर यह संभव हो सकेगा. इस दिशा में क्रू मॉडल, पर्यावरण नियंत्रण, स्पेश शूट और लाइफ सपोर्ट सिस्टम जैसी प्रणाली लगभग तैयार हैं. यह बात भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के. सिवन ने कही. उनका यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के लालकिले से 2022 तक अंतरिक्ष में भारत द्वारा ‘गगनयान’ नाम से मानव मिशन भेजने की घोषणा के बाद आया है. श्री सिवन ने कहा कि 2022 में ‘गगनयान’ को रवाना करने से पहले इसरो जियोसिंक्रोनस सेटेलाइट लांच व्हीकल (जीएसएलवी) मार्क-3 का इस्तेमाल करते हुए दो मानवरहित मिशन और यान को अंतरिक्ष में भेजेगा. भेजे जाने वाला यान चार से पांच टन वजनी होगा.


लंदन पुलिस ने बुद्ध की 12वीं सदी की मूर्ति भारत को लौटाई

बुद्ध की 12वीं सदी की कांस्य मूर्ति भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने भारत को लौटा दी. चांदी की कलमकारी वाली यह कांस्य मूर्ति 1961 में नालंदा में भारतीय पुरातत्व सव्रेक्षण संस्थान के एक संग्रहालय से चुरायी गयी 14 मूर्तियों में एक है. लंदन में नीलामी के लिए के लिए सामने लाए जाने से पहले यह बरसों तक विभिन्न हाथों से गुजर मेट्रोपोलिटन पुलिस के अनुसार डीलर और मालिक को इस मूर्ति के बारे में बताया गया कि यह वही मूर्ति है जो भारत से चुरायी गयी थी. तब उन्होंने पुलिस की कला एवं पुरावशेष इकाई के साथ सहयोग किया तथा वे इसे भारत को लौटाये जाने पर राजी हो गये.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

लोकतंत्र और विविधता का समर्थन कर भारत ने पेश किया उदाहरण: अमेरिका ने कहा है कि भारत ने लोकतंत्र, विविधता और कानून का समर्थन कर दक्षिण एशिया और दुनिया के लिए उदाहरण पेश किया है. अमेरिकी सरकार की ओर से विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने भारत को 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए अपने संदेश में अमेरिका और भारत के मजबूत संबंधों में भारतीय-अमेरिकी समुदाय और छात्रों के योगदान की भी प्रशंसा की.

संयुक्त राष्ट्र को सभी के लिए प्रासंगिक बनाने में महत्वपूर्ण हैं भारत व चीन: संयुक्त राष्ट्र महासभा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गार्स ने कहा है कि, दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले भारत और चीन, राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र को हर किसी के लिए प्रासंगिक बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

आरबीआई ने 200 बड़े एनपीए खातों की जांच शुरु की: बढ़ती गैर-निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) पर काबू पाने के प्रयासों के रुप में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 200 ऐसे बड़े खातों (एनपीए) की जांच शुरु कर दी है जिसमें संबंधित बैंकों द्वारा किए गए प्रावधानों और उसके दबाव के स्तर का आकलन किया जाएगा. आरबीआई अब यह पड़ताल कर रहा है कि विभिन्न बैंकों की ओर से ऐसी परिसंपत्तियों के संबंध में नियमों का पालन किया गया है या नहीं.

गिरता रुपया चिंता की बात नहीं: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि रुपये में आ रही गिरावट चिंता का कारण नहीं है क्योंकि यह अपनी सही कीमत पर वापस लौट रहा है. गौरतलब है कि 15 अगस्त को रुपये ने 70.32 का स्तर छू लिया था.