चिली की पहली महिला राष्ट्रपति यूएन मानवाधिकार प्रमुख नियुक्‍त

चिली की मिशेल बाचेलेत को संयुक्त राष्ट्र का अगला मानवाधिकार प्रमुख नियुक्त किया गया है. 193 सदस्‍यों वाली संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने 10 अगस्त को उनकी नियुक्ति का अनुमोदन किया. सुश्री बाचेलेत संयुक्‍त राष्‍ट्र की सातवीं मानवाधिकार उच्‍चायुक्‍त होंगी. बाचेलेत चिली की दो बार राष्ट्रपति रह चुकी हैं, और प्रतिष्ठित महिला अधिकार समर्थक हैं. वह जॉर्डन के जेद राद अल-हुसैन का स्थान लेंगी. बाचेलेत ने चिली की के राष्ट्रपति के तौर पर अपना दूसरा चार साल का कार्यकाल इस साल खत्म किया है.

वीएस नायपॉल का निधन

मशहूर लेखक वीएस नायपॉल का 12 अगस्त का निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. परिचय: भारतीय मूल के विद्याधर सूरज प्रसाद नायपॉल का जन्म साल 1932 में त्रिनिडाड में हुआ था. त्रिनिडाड में पले-बढ़े नायपॉल ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. वे लंदन स्थित अपने घर में रहते थे.

रचना: ‘ए बेंड इन द रिवर’ और ‘अ हाउस फ़ॉर मिस्टर बिस्वास’ उनकी चर्चित कृतियों में गिनी जाती हैं. उनकी पहली किताब ‘द मिस्टिक मैसर’ साल 1951 में प्रकाशित हुई थी. नायपॉल की कुछ उल्‍लेखनीय कृतियां हैं: इन ए फ्री स्‍टेट (1971), ए वे इन द वर्ल्‍ड (1994), हाफ ए लाइफ (2001), मैजिक सीड्स (2004).
पुरस्कार और सम्मान: नायपॉल को साल 1971 में बुकर प्राइज़ और साल 2001 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

विदेश मंत्री की स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री से वार्ता

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत की यात्रा पर आए स्विट्जरलैंड के विदेश मंत्री इग्नाज़ियो कैसिस से 11 अगस्त को दिल्ली में वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. इस दौरान काले धन को रोकने के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. विदेश मामलों मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, दोनों मंत्रियों ने व्यापार और निवेश, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और पर्यटन जैसे मुद्दे पर बातचीत की.


भारत और नेपाल के सीमा रक्षा बल बैठक

भारत और नेपाल के सीमा रक्षा बल की तीसरी बैठक 10 अगस्त को दिल्ली में संपन्न हुई. इस बैठक में दोने देशों के बीच सीमा के पास अपराध रोकने की खातिर सहयोग बढ़ाने और समय रहते खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति हुई. इस बैठक में नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ चार दिवसीय वार्ता संपन्न की. नेपाली पक्ष का नेतृत्व एपीएफ के महानिरीक्षक शैलेंद्र खनाल जबकि भारतीय पक्ष का नेतृत्व एसएसबी के महानिदेशक रजनीकांत शर्मा ने किया. इस वार्षिक बैठक का अगला चरण अगले साल नेपाल में आयोजित किया जाएगा.


चीन में उइगर समुदाय के 10 लाख लोग को बंदी शिविर में

संयुक्त राष्ट्र की एक मानवधिकार समिति के रिपोर्ट के अनुसार चीन में उइगर समुदाय के 10 लाख लोगों को बंदी बना कर रखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार चीन में उइगर समुदाय के 10 लाख लोगों को एक विशाल नजरबंदी शिविर में रखा गया है. उइगर मुख्यत: चीन के शिनजियांग प्रांत में बसे मुस्लिम जातीय अल्पसंख्यक हैं. उनकी आबादी के 45 प्रतिशत लोग वहां रहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अधिकतर बंदियों पर अपराध का कोई भी आरोप नहीं है और उन्हें कोई भी कानूनी प्रतिनिधि मुहैया नहीं कराया जाता.


उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में रक्षा गलियारे के पहले चरण का उद्घाटन

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारामन ने 11 अगस्त को उत्‍तर प्रदेश के अलीगढ़ में रक्षा गलियारे के पहले चरण का उद्घाटन किया. अपने उद्घाटन भाषण में रक्षा मंत्री ने भारतीय रक्षा उद्योगों से अपनी निर्यात क्षमता बढ़ाने की अपील की. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 20 फरवरी 2018 को यूपी इंवेस्टर्स सम्मिट 2018 में 20 हजार करोड़ रुपये के डिफेंस इंडस्ट्रियल कोरिडोर की घोषणा हुई थी. इसमें उत्तर प्रदेश के छह जिले लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, चित्रकूट और अलीगढ़ शामिल हैं.


आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप की मेजवानी भारत को

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने वर्ष 2020 में होने वाले निशानेबाजी विश्व कप की मेजवानी भारत को दी है. आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप चरण (राइफल /पिस्टल /शॉटगन) का आयोजन दिल्ली में होगा. इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जायेगी. भारत 2020 से सातवीं बार कॉन्टिनेंटल या बहुराष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा.


अमेरिका के सिएटल एयरपोर्ट से विमान की चोरी

अमेरिका में एक एयरलाइन का मैकेनिक ने 11 अगस्त को सी टेक (सिएटल-टेकोमा अंतरराष्ट्रीय) एयरपोर्ट से खाली खड़े होराइजन एयर का एक विमान चोरी करके ले उड़ा. इसके बाद उसके पीछे सैन्य विमानों को भेजा गया लेकिन विमान केट्रोन द्वीप के पास दुर्घनाग्रस्त हो गया. विमान में कोई यात्री सवार नहीं था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ऋण शोधन प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक पारित: संसद ने 10 अगस्त को ऋण शोधन प्रक्रिया संहिता संशोधन विधेयक 2018 पारित कर दिया. विधेयक में रियल एस्‍टेट परियोजना के खरीददारों को लेनदार के रूप में मान्‍यता दी गई है.

आईआईटी बॉम्बे की ‘हीरक जयंती’: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आईआईटी बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में संस्थान में अनजु मितत्ल को प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल से सम्मानित किया. आईआईटी बॉम्बे की स्थापना वर्ष 1958 में हुई थी. इस साल ये अपनी ‘हीरक जयंती’ मना रहा है.

उत्तर कोरिया में चीनी पर्यटकों पर रोक: उत्तर कोरिया ने अगले महीने अपनी सरकार की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने की तैयारियों के मद्देनजर चीनी पर्यटकों के देश में आने पर रोक लगा दी है. उत्तर कोरिया पहले भी विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए विदेशी पर्यटकों पर रोक लगा चुका है.