देश के प्रधान न्‍यायाधीश ही मास्‍टर ऑफ रोस्‍टर

उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि देश के प्रधान न्‍यायाधीश को ही मुकदमों का आवंटन (मास्‍टर ऑफ रोस्‍टर) का अधिकार हैं. न्‍यायाधीश एके सीकरी और न्‍यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने अपने अलग-अलग फैसले में कहा कि वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीश होने के कारण प्रधान न्‍यायाधीश को ही न्‍यायालय का प्रशासन चलाने का अधिकार है, इनमें मुकदमों का आवंटन भी शामिल है. शीर्ष न्‍यायालय ने कहा कि अपने समकक्ष न्‍यायाधीशों में वरिष्‍ठतम होने के कारण मुकदमों के आवंटन का दायित्‍व प्रधान न्‍यायाधीश का ही है. अपने फैसले में न्‍यायमूर्ति सीकरी ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है कि प्रधान न्‍यायाधीश ही मास्‍टर ऑफ रोस्‍टर हैं. न्‍यायमूर्ति सीकरी के फैसले पर न्‍यायमूर्ति अशोक भूषण ने भी सहमति व्‍यक्‍त की.
उच्‍चतम न्‍यायालय का यह फैसला वरिष्‍ठ वकील और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण की याचिका पर आया है जिसमें उन्‍होंने मुकदमों के आवंटन का अधिकार प्रधान न्‍यायाधीश के पास होने को चुनौती दी थी. पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ और तीन न्‍यायाधीशों की पीठ पहले ही फैसला दे चुकी है कि प्रधान न्‍यायाधीश ही मास्‍टर ऑफ रोस्‍टर हैं.

भूटान के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की

भारत दौरे पर आए भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने 6 जुलाई को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. इससे पहले 5 जुलाई को भूटान के प्रधानमंत्री ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मुलाकात की थी. दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों की स्‍थापना के स्‍वर्ण जयंती वर्ष में आपसी संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के बारे में विचार-विमर्श किया.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को 10 साल की सज़ा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही उनकी बेटी मरियम नवाज को भी 7 साल सजा हुई है. पाकिस्तान की एकाउंटिबिलिटी कोर्ट ने नवाज शरीफ को लंदन के एवियन फील्ड में अचल संपत्ति रखने के मामले में यानी आय से अधिक संपत्ति के मुद्दे पर सज़ा दी है. वर्ष 2017 में पनामा-गेट मामले में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले में दिए गए निर्देश के आधार पर नेशनल एकाऊंटेबिलिटी ब्यूरो और दो अन्य लोगों ने यह मामला दायर किया था.

उपभोक्‍ताओं के हितों की रक्षा के लिए ‘जीएसटी वेरीफाई’ मोबाइल ऐप

केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष-कर और सीमा शुल्‍क बोर्ड ने उपभोक्‍ताओं के हितों की रक्षा के लिए ‘जीएसटी वेरीफाई’ नाम का एक मोबाइल ऐप विकसित किया है. यह एक एन्‍ड्रायड ऐप है जिससे यह पता किया जा सकता है कि उपभोक्‍ता से जीएसटी लेने वाला व्‍यक्ति इसके लिए अधिकृत है या नहीं. इसमें जीएसटी संग्रह करने वाली कंपनी और व्‍यक्ति का ब्‍यौरा भी मिल सकेगा.

‘एशिया में साझा मूल्‍य और लोकतंत्र’ पर संगोष्‍ठी

‘एशिया में साझा मूल्‍य और लोकतंत्र’ पर 6 जुलाई को जापान के तोक्‍यो में एक संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस संगोष्‍ठी संवाद के अवसर पर वीडियो संदेश के ज़रिए संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोकतांत्रिक मूल्‍य हिंदू और बौद्ध सभ्‍यता में निहित हैं. उन्‍होंने कहा कि वैश्विक संवाद में एशियाई लोकतंत्रों का योगदान उनकी आर्थिक और राजनीतिक स्थिति के साथ तेज़ी से बढ़ाया जाना ज़रूरी है. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने संवाद में कहा कि बौद्ध धर्म ने जापान के सैद्धांतिक आधार में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा यह भारत और जापान दोनों की साझा विरासत है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री जयपुर दौरे पर: प्रधानमंत्री एक दिन के दौरे पर जयपुर जा रहे हैं. वे वहां केन्‍द्र सरकार की सात और राज्‍य सरकार की पांच महत्‍वकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. राज्‍य के सभी 33 जिलों से दो लाख से अधिक लाभार्थी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जयपुर आ रहे हैं.

मानसरोवर तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया: नेपाल में फंसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने का काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया. खराब मौसम के कारण पिछले शनिवार से सिमीकोट, हिल्सा और तिब्बत की तरफ 1500 से अधिक तीर्थ यात्री फंसे हए थे.

मानवाधिकार प्रमुख ने की म्यांमार सरकार की निंदा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने म्यांमार सरकार की अल्पसंख्यक रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति व्यवहार की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त ज़ैद राद अल हुसैन ने जेनेवा में मानवाधिकार परिषद को रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा व्यक्त की.

तालिबान को अफगानिस्तान सरकार से बातचीत के लिए तैयार करे पाकिस्तान: अमरीका ने पाकिस्‍तान से कहा है कि ठोस और निर्णायक कदम उठाकर तालिबान को अफगानिस्‍तान सरकार के साथ बातचीत के लिए तैयार करे. दक्षिण एशिया के लिए अमरीका की वरिष्‍ठ राजनयिक एलिस वेल्‍स पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख के साथ बैठक और काबुल में अफगान नेताओं के साथ बातचीत के बाद लौट आई हैं.