रशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप का ख़िताब भारत के सौरभ वर्मा को

भारत के सौरभ वर्मा ने रशियन ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुष एकल ख़िताब जीत लिया है. रूस के व्‍लादीवोस्‍तोक में खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में सौरभ ने जापान के कोकी वतानाबे को हराया. इसके साथ ही यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरु ष खिलाड़ी बन गए हैं. महिला वर्ग में रुत्विका शिवानी गाडे ने 2016 में यह खिताब जीता था.

मिक्‍स्ड डबल्‍स: भारत के रोहन कपूर और कुहू गर्ग की जोड़ी इस प्रतियोगिता के मिक्‍स्ड डबल्‍स मुकाबले में उप-विजेता रहे. भारतीय जोड़ी अंतिम मुक़ाबले में रूस के व्‍लादिमिर इवानोफ और कोरिया की मिन क्‍युंग किम की जोड़ी से हार गई.

बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज से जीती क्रिकेट सीरीज

बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज से तीन मैच की वनडे क्रिकेट सीरीज 2-1 से जीत ली. इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 18 रन से पराजित कर दिया. बांग्लादेश की नौ वर्षो में विदेशी जमीन पर यह पहली सीरीज जीत है.

मिसाइल रक्षा प्रणाली से देश के प्रमुख शहरों को बचाने की योजना

सरकार ने मिसाइल रक्षा प्रणाली से देश के प्रमुख शहरों को बचाने की योजना भी बनाई है. इसके लिए देश के हवाई सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए एक बड़ी रक्षा परियोजना पर काम कर रहा है. सरकार कई तरह के वायु सुरक्षा प्रणाली अमेरिका, रूस और इजराइल से खरीद रहा है, जिसमें मिसाइल, लांचर और कमान व नियंत्रण इकाइयां शामिल हैं. इसके अलावा परियोजना के तहत स्वदेश में विकसित मिसाइलों को तैनात किया जा रहा है. पिछले कुछ साल में चीन ने अपनी हवाई ताकत काफी बढ़ाई है. सूत्रों ने कहा है कि भारत सरकार अपने विरोधी देशों की तरह भारतीय वायु सेना की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. अमेरिका दो अरब डॉलर की लागत से भारत को 22 समुद्री गार्जियन ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे चुका है. पहली बार अमेरिका ऐसे देश को ड्रोन की बिक्री कर रहा है, जो उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य देश नहीं है.


मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड के 75 सदस्यों को फांसी की सज़ा

मिस्र की एक अदालत ने प्रतिबंधित मुस्लिम ब्रदरहुड के 75 सदस्यों को फांसी की सज़ा सुनाई है. इन सबको पुलिसकर्मियों की हत्या करने और हिंसक गतिविधियों में शामिल रहने के मामले में दोषी करार दिया गया है. अपराध अदालत का फैसला अब विचार के लिए सबसे बड़े मुफ्ती के पास भेजा जाएगा.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में सेना ने तत्कालीन राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी को पद से हटा दिया था. इसके खिलाफ मुस्लिम ब्रदरहुड ने हिंसक आंदोलन चलाया था. मुर्सी खुद इसी संगठन के सदस्य थे.


उत्तर प्रदेश में 60 हज़ार करोड़ रुपए लागत की 81 परियोजनाओं की शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 29 जुलाई को उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में 60000 करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शुभारम्‍भ किया. इस समारोह का आयोजन उत्‍तर प्रदेश निवेशक सम्‍मेलन में हस्‍ताक्षरित 1045 समझौता ज्ञापनों में से 81 की शुरूआत के लिए किया गया था. इस परियोजनाओं से लगभग दो लाख दस हजार रोजगार के अवसर पैदा होने की आशा है. प्रधानमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को नया आयाम देने में बड़ा कदम साबित होगी.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

‘मन की बात’ कार्यक्रम की 46वीं कड़ी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 46वीं कड़ी में अपने विचार साझा किए. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने स्वराज को जन्मसिद्ध अधिकार बताने वाले बाल गंगाधर तिलक के नारे में थोड़ा बदलाव करते हुए कहा कि ‘सुशासन हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है’. उन्होंने कहा कि अब स्वराज के बाद सुशासन की मांग करने का समय आ गया है.

कंबोडिया में आम चुनाव संपन्न: पूर्व एशियाई देश कंबोडिया में 29 जुलाई को आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वर्तमान प्रधानमंत्री हुन सेन हुन सेन यहाँ 33 वर्षों से शासन कर रहे हैं. कंबोडिया में 1993 में पहली बार चुनाव हुए थे. तब से लेकर आजतक यह छठा चुनाव है.

भारत ने समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान की कामना की: पाकिस्तान में संपन्न चुनावों पर प्रतिक्रिया व्यक़्त करते हुए भारत ने समृद्ध और प्रगतिशील पाकिस्तान की कामना की. भारत ने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद की नई सरकार दक्षिण एशिया को सुरक्षित, स्थिर और आतंकवाद व हिंसा से मुक्त बनाने की दिशा में रचनात्मक कार्य करेगी.

इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में भूकंप: इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप में 29 जुलाई को आए भूकंप में कई लोगों की मौत हो गई. लोम्बोक द्वीप पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है. भूकंप की तीव्रता 6.5 रही. गौरतलब है कि रिक्टर पैमाने पर मापा गया 6.4 तीव्रता का भूकंप काफी तेज माना जाता है और यह गंभीर क्षति पहुंचाने में सक्षम है.

कैलिफोर्निया में आपात स्थिति की घोषणा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग के मद्देनजर इस राज्य में आपात स्थिति की घोषणा की है. 23 जुलाई से लगी आग ने इस क्षेत्र में व्यापत तबाही मचाई है और मजबूरन 38,000 लोगों को अपने घरों को खाली कराना पड़ा है.

मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए विशेष सत्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि मराठा समुदाय के लिए आरक्षण से संबंधित विधेयक या प्रस्‍ताव पारित करने के लिए विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाया जाएगा. मराठा समुदाय सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं.