पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पीटीआई को सर्वाधिक सीटें

पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) को सर्वाधिक सीटें मिली है. कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से खान की पार्टी पीटीआई ने 115 सीटें जीती हैं, हालांकि वह बहुमत से दूर हैं. उसे सरकार बनाने के लिए 22 और सीटों की जरूरत पड़ेगी. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 62 सीटें जीती हैं. वहीं पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 12 सीटें जीती हैं. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव के लिए मतदान हुआ था. मतदान के बाद उसी दिन शाम छह बजे मतगणना शुरु हुई थी.

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली: एक दृष्टि
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं. कोई पार्टी अकेले दम पर तभी सरकार बना सकती है जब उसे कुल 342 में से 172 सीटें हासिल हो जाए, लेकिन सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इन प्रत्यक्ष निर्वाचन वाली 272 सीटों में से कम से कम 137 सीटों की जरूरत होती है. इमरान की पार्टी को सरकार बनाने के लिए 22 और सीटों की जरुरत होगी.

आईएमएफ ने चीन अति महत्‍वाकांक्षी नीतियां अपनाने पर आगाह किया

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 27 जुलाई को चीन को आर्थिक विकास के लिए अति महत्‍वाकांक्षी नीतियां अपनाने पर आगाह किया है. उसने कहा है कि चीन को आक्रामक ढंग से कदम उठाने से हर हालत में बचना चाहिए. इससे ऋण का स्‍तर बहुत बढ़ जाएगा और तत्‍काल समायोजन की समस्‍या पैदा होगी. आईएमएफ ने यह चेतावनी एक नीतिगत रिपोर्ट में दी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रूस दौरे के लिए आमंत्रण

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को रूस दौरे के लिए आमंत्रित किया है. ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका आए पुतिन ने कहा कि दोनों देशों में एक और शिखर सम्मेलन के लिए ‘माकूल परिस्थितियों’ की आवश्यकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति भी एक और शिखर सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं. ट्रम्प ने कहा है कि वह दो परमाणु शक्तियों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना चाहते हैं, जो हाल के वर्षों में खराब हो गए हैं. राष्ट्रपति ट्रम्प पहले राष्ट्रपति पुतिन के अमेरिका आने की उम्मीद कर रहे थे और औपचारिक निमंत्रण प्राप्त होने पर वह रूस जाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में हेलसिंकी शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात की निंदा होने के बावजूद राष्ट्रपति कार्यालय ने इस सुझाव का स्वागत किया है.


21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण

21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण 27-28 जुलाई को लगा. यह चंद्रग्रहण 27 जुलाई को रात 11.54 पर शुरू हुआ और 28 जुलाई की सुबह 3.49 बजे तक चला. इस चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 55 मिनटों की थी.

कब लगता है चंद्रग्रहण? सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच में इस तरह आ जाती है कि चांद धरती की छाया से छिप जाता है. यह तभी संभव है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा अपनी कक्षा में एक दूसरे के बिल्कुल सीध में हों.
इसे ब्लड मून क्यों कहा गया? चंद्र ग्रहण के दौरान पृथ्वी की छाया की वजह से चंद्रमा का छाया वाला भाग काला और फिर धीरे-धीरे लाल रंग में तब्दील दिखाई देता है. दरअसल, पूर्ण चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल से होते हुए सूर्य की कुछ रोशनी चांद पर पड़ती है, जिसके कारण चांद का रंग हल्का लाल हो जाता है.


भारत विज्ञान एवं नवाचार परिषद की छठी प्रतिनिधि स्तरीय बैठक

भारत विज्ञान एवं नवाचार परिषद की छठी प्रतिनिधि स्तरीय बैठक नई दिल्ली में 26 जुलाई को दिल्ली में आयोजित किया गया. बैठक में वैज्ञानिकों के अतिरिक्त भारत की और से विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हर्षवर्धन तथा ब्रिटेन से उनके समकक्ष सैम गिमाह ने भाग लिया. इस बैठक में भारत और ब्रिटेन के बीच अनुसंधान तथा नवाचार के क्षेत्र में सहमति बनी. इसका उद्देश्य जल प्रदूषण, जानलेवा बीमारियों और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करना है.


27 जुलाई: पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की तीसरी पुण्‍यतिथि

राष्‍ट्र पूर्व राष्‍ट्रपति डॉक्‍टर एपीजे अब्‍दुल कलाम की 27 जुलाई को तीसरी पुण्‍यतिथि पर उन्‍हें याद किया. वे लोगों के राष्‍ट्रपति और भारत के मिसाइल मैन के नाम से लोकप्रिय थे. डॉक्‍टर कलाम का 27 जुलाई 2015 को शिलांग में व्‍याख्‍यान देते हुए निधन हो गया था.


नई दिल्ली में कुलपतियों और निदेशकों का राष्ट्रीय सम्मेलन

उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलपतियों और निदेशकों का राष्ट्रीय सम्मेलन 26-28 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नई दिल्ली में कुलपतियों और निदेशकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस सम्मेलन की थीम है, ‘उच्चतर शिक्षा में अनुसंधान और नवाचार’. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाकर 40 फीसदी तक करने की दिशा में हमें प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सकल नामांकन अनुपात महज 26 फीसदी ही है, जो चिंता का विषय है.

उच्च शिक्षा पर रिपोर्ट: मानव संसाधन विकास मंत्री ने उच्च शिक्षा पर वार्षिक रिपोर्ट भी जारी की. रिपोर्ट के मुताबिक देश में उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों की संख्या फिलहाल 3 करोड़ 66 लाख से अधिक है. इनमें 1 करोड़ 92 लाख लड़के और 1 करोड़ 74 लाख लड़कियां हैं. उच्च शिक्षा हासिल करने वालों में करीब 79.2 फीसदी छात्र अंडर-ग्रैजुएट स्तर पर हैं, जबकि 11.2 फीसदी छात्र पोस्ट ग्रैजुएट और 7.4 फीसदी डिप्लोमा स्तर पर हैं. पीएचडी कर रहे छात्रों की संख्या 1 लाख 61 हजार 412 है, जो कुल छात्रों का महज 0.5 फीसदी है. उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात 25.8 फीसदी है. लड़कों में ये अनुपात 26.3 फीसदी, जबकि लड़कियों में 25.4 फीसदी है. भारत में पढ़ रहे विदेशी छात्रों की संख्या 46 हजार 144 है. ये छात्र 166 अलग-अलग देशों से आते हैं, जिनमें सबसे अधिक 24.9 फीसदी छात्र पड़ोसी देश नेपाल से हैं.


28 जुलाई: विश्व हेपेटाइटिस दिवस

प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हेपेटाइटिस के विषय में जागरूकता बढ़ाना है. हेपेटाइटिस वायरस के कारण फैलता है जो जिगर (लीवर) को प्रभावित करता है. हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई वायरल हेपेटाइटिस के प्रकार हैं. हेपेटाइटिस का संक्रमण दूषित पानी व भोजन से होता है.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में ‘राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम’ की शुरूआत की. इस कार्यक्रम से 5 करोड़ से ज्यादा मरीज़ों को लाभ मिलेगा. इस कार्यक्रम के तहत वायरल हैपेटाइटिस की निगरानी, जागरूकता, टीकाकरण, सुई से फैलने वाले संक्रमण को नियंत्रित करने, हैपेटाइटिस जांच और अनुसंधान पर जोर दिया जाएगा। भारत में हैपेटाइटिस को 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत-अमेरिका टू-प्लस-टू संवाद: अमरीका ने कहा है कि वह भारत के साथ सितम्बर 2018 में नई दिल्ली में होने वाले टू-प्लस-टू संवाद की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है. दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के बीच यह बातचीत होनी है.

पेइचिंग में अमरीकी दूतावास के बाहर विस्फोट: पेइचिंग में अमरीकी दूतावास के बाहर 25 जुलाई को विस्फोट हुआ. यह राजनयिक क्षेत्र पेइचिंग के बाहरी इलाके में है और यहां अमरीका, भारत और इसराइल सहित कई देशों के दूतावास हैं.

इनोवेट इंडिया प्‍लेटफॉर्म शुरू: सरकार ने इनोवेट इंडिया प्‍लेटफॉर्म शुरू किया है. नागरिकों की सुविधा के लिए बनाए गया यह प्‍लेटफॉर्म अटल इनोवेशन मिशन और माई गोव के सहयोग से बनाया गया है. यह पोर्टल देश में हो रही नई गतिविधियों की जानकारी देने के लिए साझा मंच का काम करेगा.

नैरोबी को विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 की मेजबानी: अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने अफ्रीकी देश केन्या के नैरोबी को वर्ष 2020 में विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप की मेजबानी के लिये चुना है.