भ्रष्टाचार निरोधी विधेयक लोकसभा से मंजूर
लोकसभा ने 24 जुलाई को भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक 2018 को पारित कर दिया. राज्यसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है. इस विधेयक के माध्यम से 1988 के भ्रष्टाचार निवारण कानून में संशोधन किया गया है.
विधेयक: एक दृष्टि
- विधेयक के माध्यम से पहली बार रिश्वत देने वाले को भी जिम्मेदार ठहराया गया है. रिश्वत देने वाले को यह बताना होगा कि किस वजह से और किन परिस्थितियों में रिश्वत दी गयी.
- विधेयक में लोकसेवकों पर भ्रष्टाचार का मामला चलाने से पहले लोकपाल और राज्यों के मामले में लोकायुक्तों से अनुमति लेने का प्रावधान किया गया है.
- विधेयक में रिश्वत देने वाले के लिए अधिकतम सात वर्ष की सजा या जुर्माने या दोनों का प्रावधान किया गया है जबकि रिश्वत लेने वाले के लिए न्यूनतम तीन वर्ष तथा अधिकतम सात वर्ष की सजा और जुर्माने का प्रावघान है.
- इसमें यह व्यवस्था भी की गयी है कि भ्रष्टाचार के मामले का निपटारा दो साल के अंदर कर दिया जाए.
प्रधानमंत्री की युगांडा की यात्रा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों (रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका) की यात्रा के दूसरे चरण में 24 जुलाई को युगांडा पहुंचे. 1997 के बाद युगांडा की यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. यहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी के साथ वार्ता बैठक की. इस बैठक में दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा बुनियादी ढांचे, कृषि और डेयरी क्षेत्रों में करीब 200 मिलियन डॉलर के दो लाइनों की क्रेडिट की घोषणा की. भारत और युगांडा के बीच तीन समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. जिसमें रक्षा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राजनयिक पासपोर्ट शामिल हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कम्पाला में भारतीय समुदाय के लोगों द्वारा आयोजित समारोह में श्री मोदी और युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने युगांडा की संसद को भी संबोधित किया. वह ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं.
जिन्जा में गांधी धरोहर केंद्र का निर्माण: युगांडा की संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि कम्पाला से 85 किलोमीटर दूर जिन्जा में भारत एक गांधी धरोहर केंद्र का निर्माण करेगा. यहां महान नेता के जीवन के वैश्विक और शाश्वत मूल्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उनकी अस्थियों का एक हिस्सा विसर्जित किया गया था.
तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका में 10वें ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होंगे. इस बार ब्रिक्स सम्मेलन की थीम है ‘अफ्रीका में ब्रिक्स: चौथी औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और साझा समृद्धि के लिए विकासशील देशों के साथ सहयोग’.
चीन और भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा
चीन के उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने 23-24 जुलाई को भूटान की यात्रा की. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों ने सीमा विवाद और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और कई समझौते किये. इस दौरान चीन ने भूटान से चीन की परियोजना ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) में शामिल होने को भी कहा जिसके तहत विवादास्पद चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) भी आता है. भारत ने इस परियोजना का विरोध किया था क्योंकि सीपीईसी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरता है. कोंग ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे तथा भूटानी विदेश मंत्री दामचो दोरजी से भी मुलाकात की. भूटान ने विश्व शांति, समृद्धि और विकास में चीन के योगदान की सराहना करने के साथ ही अंतररष्ट्रीय मंच पर चीन की व्यापक भूमिका का स्वागत किया.
भारत के सन्दर्भ में: चीन और भूटान के बीच कूटनीतिक संबंध नहीं हैं, लेकिन वे समय-समय पर अधिकारियों की यात्राओं के माध्यम से आपस में संपर्क रखते हैं. पिछले साल भारत और चीन के बीच डोकलाम में 73 दिन तक चले सैन्य गतिरोध के बाद चीन के किसी अधिकारी की यह पहली भूटान यात्रा है. डोकलाम क्षेत्र में चीन के सड़क बनाने का भूटान ने विरोध किया था. भारत ने भी इसका विरोध किया था क्योंकि यह निर्माण पूर्वोत्तर क्षेत्र को जोड़ने वाले सामरिक रूप से महत्वपूर्ण चिकेन्स नेक कॉरिडोर के पास हो रहा था.
ताइवान ने चीन द्वारा कब्जा किये जाने की चिंता जताई
ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा है कि अमेरिका से मिलने वाली सैन्य सहायता के बिना ताइवान की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. श्री वू ने अमेरिकी न्यूज नेटवर्क सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि यदि अमेरिका से मिलने वाली सैन्य सहायता बंद कर दी जाती है तो चीन अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर ताइवान पर कब्जा कर सकता है. उन्होंने कहा कि ताइवान की सरकार का ऐसा मानना है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान अमेरिका के साथ उसके संबंध काफी मजबूत हुए हैं. इसके बावजूद अमेरिका को ताइवान की सैन्य सहायता के अलावा कूटनीतिक मदद भी जारी रखना काफी महत्वपूर्ण है.
खेतों में सोलर पैनल लगाकर किसान की आय बढ़ाने की योजना
दिल्ली सरकार ने राज्य के खेतों में सोलर पैनल लगाकर किसान की आय बढ़ाने की एक योजना लागू करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में 24 जुलाई को हुई बैठक में इस योजना को लागू करने का फैसला लिया गया. इस योजना में भाग लेने के लिए किसानों को कोई खर्च नहीं करना होगा. निजी कंपनी खेतों में 3.5 मीटर (ग्यारह फीट छह इंच) की उंचाई पर सोलर पैनल लगाएगी जिससे खेती करना भी संभव होगा. निजी कंपनी किसान को एक लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से धन अदा करेगी जिसमें प्रति वर्ष छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही कंपनी किसान के साथ पच्चीष वर्ष का अनुबंध करेगी.
भारत-बांग्लादेश संयुक्त समिति की पहली बैठक अगरतला में
सीमा हाटों पर भारत-बांग्लादेश संयुक्त समिति की पहली बैठक 22 और 23 जुलाई, 2018 को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हुई. बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा हाटों के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों की आजीविका पर हाटों के सकारात्मक प्रभाव को स्वीकार किया. इस अवसर पर चार सीमावर्ती हाटों के संचालन और उनके कामकाज में सुधार के उपायों की समीक्षा की गई. संयुक्त समिति की अगली बैठक दोनों की सहमति से तय की गई तारीख पर बांग्लादेश में होगी.
1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS-6 वाहनों की ही बिक्री होगी
भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS-6 वाहनों की ही बिक्री करने की घोषणा की है. 31 मार्च 2020 से भारत में बीएस-4 वाहनों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. सरकार ने प्रदूषण की समस्या को देखते हुए 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट से यह बात कही है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन में 80 फीसदी की कमी: स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने भारतीयों के जमा काले धन की मात्रा में वृद्धि की खबरों को भ्रामक बताया है. एसएनबी के अनुसार बीते चार सालों में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा धन में 80 फीसदी की कमी हुई है. 2013 में स्विस बैंकों में भारतीयों की तरफ से जमा की गयी कुल राशि 264.8 करोड़ डॉलर थी जो 2017 में घटकर 52.4 करोड़ डॉलर रह गई है. यह कामयाबी मोदी सरकार की कालेधन के खिलाफ कड़ी नीतियों का नतीजा है.
19वां करगिल विजय: पाकिस्तान पर भारत की शानदार विजय की स्मृति में हर वर्ष 24 से 26 जुलाई तक ‘करगिल विजय दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष (2018 में) 19वां करगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है.
पाकिस्तान में आम चुनाव: पाकिस्तान में आम चुनावों का मतदान हो रहा है. विपक्षी दलों और विभिन्न संगठनों ने सेना की इकाइयों को मतदान केन्द्रों पर निगरानी का अधिकार देने पर चिंता व्यक्त की है.
सीरियाई शरणार्थियों की वापसी स्वेच्छा से: संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि किसी भी देश से सीरियाई शरणार्थियों की वापसी स्वेच्छा से होनी चाहिए. संयुक्त राष्ट्र का यह बयान इस मुद्दे पर रूस के अमरीका के साथ सहयोग करने की योजना के बाद आया है. रूस के रक्षामंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रपति के बीच हेलसिंकी में हुए समझौते के अनुरूप सीरियाई शरणार्थियों की सुरक्षित वापसी पर मिलकर काम किया जाएगा.
शरणार्थियों को संरक्षण देने पर रोक लगाने वाले आदेश खारिज: अमेरिकी संघीय जिला अदालत ने अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की होंडुरास, हैती और एल सल्वाडोर के शरणार्थियों को अस्थायी संरक्षण देने पर रोक लगाने वाले आदेश खारिज कर दिया है. अदालत ने शरणार्थियों को अस्थायी संरक्षण पर लगी रोक के खिलाफ मुकदमे को मंजूरी दे दी.
ताजमहल के संरक्षण के लिए न्यायालय में दृष्टिपत्र: उत्तरप्रदेश सरकार ने आगरा के ताज महल की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में दृष्टिपत्र की पहली मसौदा रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय के समक्ष पेश की. राज्य सरकार ने कहा है कि ताजमहल और उसके आसपास के क्षेत्र को प्लास्टिक रहित क्षेत्र घोषित किया जायेगा और प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को बंद कर दिया जायेगा.
विश्व की सबसे लंबी साइक्लिंग रेस मास्को में शुरू: विश्व की सबसे लंबी रेड बुल ट्रांस-सिबेरियन एक्सट्रीम अल्ट्रा-स्टेज साइकिल रेस का पहला चरण मास्को में भारतीयों की भागीदारी के साथ 24 जुलाई को शुरू हुआ. रेस 15 चरणों में होगी और इसके तहत कुल 1372 किमी की दूरी तय की जाएगी.
मध्यप्रदेश में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत: सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी तथा जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने 24 जुलाई को मध्य प्रदेश के गुना जिले में विकास पर्व और किसान सम्मेलन में 5400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरूआत की.