मिताली राज ट्वेंटी-ट्वेंटी में दो हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी

भारत की मिताली राज ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. क्‍वालालम्‍पुर में 7 जून को ट्वेंटी-ट्वेंटी महिला एशिया कप में श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में उन्‍होंने यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया. मिताली के अब 75 मैचों में 2015 रन हो गए हैं. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में दो हजार रन बनाने वाली वह सातवीं महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं. इस सूची में इंग्‍लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स 2605 रन के साथ शीर्ष पर हैं.

अमेरिका ने ग्रुप-7 से रूस के निष्कासन को वापस लिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रुप-7 (जी-7) से रूस के निष्कासन को वापस ले लिया है. ट्रंप ने कनाडा में आयोजित जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले कहा कि रूस को जी-7 की मीटिंग का हिस्सा लेना चाहिए.

इससे पूर्व 7 जून को फ्रांस के राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति को आगाह करते हुए कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के बिना सिर्फ छह देश समझौते पर हस्तारक्षर कर सकते हैं. मैक्रों ने अन्य जी7 सदस्य देशों फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन और इटली का जिक्र करते हुए कहा, कि ये छह देश मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उल्लेखनीय है कि 2014 मे यूक्रेन पर रूस द्वारा अतिक्रमण करने के बाद अमेरिका ने इस ग्रुप से रूस को बाहर निकाल दिया था. इससे पहले इस ग्रुप को जी-8 के नाम से जाना जाता था. इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, कनाडा, जापान, इटली, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और फ्रांस जैसे दुनिया के बड़े आर्थिक देश शामिल हैं.

भारत, अमरीका, आॅस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की  सिंगापुर में बैठक

भारत, अमरीका, आॅस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की 8 जून को सिंगापुर में बैठक हुई. यह बैठक हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में साझा हित के मुद्दों पर विचार के लिए आयोजित थी. बैठक में संपर्क, विकास, क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंक निरोध, अप्रसार और जहाजरानी क्षेत्र में सहयोग जैसे साझा हित के मुद्दों पर चर्चा की गई.

2.25 लाख मुखौटा कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने की योजना

सरकार ने 2.25 लाख मुखौटा कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने की योजना बनायी है. ये वे कंपनियां हैं जिन्होंने वर्ष 2015-16 और 2016-17 के लिए आवश्यक वित्तीय लेखा-जोखा जमा नहीं किया है. इससे पहले 2.26 लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर चुका है. इन कंपनियों ने लगातार दो वर्ष या उससे अधिक समय तक वित्तीय लेखा-जोखा या वार्षिक रिटर्न दाखिल नहीं किया था. सरकार ने तीन वित्त वर्ष (2013-14, 2014-15 और 2015-16) का लेखा-जोखा दाखिल नहीं करने पर तीन लाख से अधिक निदेशकों को अयोग्य घोषित किया है.

क्या है मुखौटा कंपनी? मुखौटा या शेल कंपनियां वे कम्पनियाँ हैं जिसका अस्तित्व केवल कागजों पर ही होता है और ये किसी तरह से कोई आधिकारिक कारोबार नहीं करती हैं. काले धन को सफेद करने (मनी लॉन्ड्रिंग) के लिए इन कंपनियों का इस्तेमाल किया जाता है.

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में करीब 3% की वृद्धि

वित्त वर्ष 2017-18 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में करीब 3% की वृद्धि दर्ज की गयी है. इस दौरान यह बढ़कर 61.96 अरब डालर पर पहुंच गया. इससे पिछले वर्ष (2016-17) में देश ने 60 अरब डालर का विदेशी निवेश आकर्षित किया था. वर्तमान मोदी सरकार के चार साल के दौरान कुल विदेशी पूंजी निवेश 222.75 अरब डॉलर रहा, जो कि इससे पिछले चार वर्षों के दौरान 152 अरब डालर रहा था. अत्यधिक विदेशी निवेश प्राप्त करने वाले प्रमुख क्षेत्रों में सेवा, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, दूरसंचार, निर्माण, ट्रेडिंग और वाहन शामिल है.

प्रतिभावान खिलाड़ियों की पेंशन दोगुनी करने का फ़ैसला

केंद्रीय खेल राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने प्रतिभावान खिलाड़ियों की पेंशन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. बढ़ोतरी के तहत अंतर्राष्‍ट्रीय खेल स्‍पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पेंशन दोगुनी कर दी गई है. ओलिम्पिक और पैरा-ओलिम्पिक खेलों के पदक विजेताओं को अब 20000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. विश्‍व कप और विश्‍व चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त करने वाले खिलाड़ियों को 16000 और रजत तथा कांस्‍य पदक विजेताओं को 14000 रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगी. एशियाई, राष्‍ट्रमंडल और पैरा एशियन खेलों में स्‍वर्ण पदक जीतने वालों को 14000 रुपये और रजत और कांस्‍य पदक विजेताओं को 12000 रुपये पेंशन दी जाएगी. मौजूदा पेंशन योजना के अनुसार, किसी भी खिलाड़ी को पेंशन के लिए आवेदन करते समय न्यूनतम तीस साल की उम्र और खेलों से संन्यास लिया होना जरूरी है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

चीन के चिंग दाओ में एससीओ की बैठक: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के चिंग दाओ शहर के लिए रवाना हो गये हैं. एससीओ की बैठक से पहले 9 जून को उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी.

रेपो दर में बढ़ोतरी का मुद्रा कोष ने स्वागत किया: अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर 25 आधार अंक की बढ़ोत्‍तरी के साथ 6.25 प्रतिशत किए जाने का स्‍वागत किया है. मुद्रा कोष ने कहा कि बढ़ती मुद्रा स्‍फीति तथा तेल की बढ़ती कीमतों और अन्‍य कई घरेलू कारणों को देखते हुए रिज़र्व बैंक का यह सही कदम है.

राष्‍ट्रपति ने त्रिपुरा में राष्‍ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद त्रिपुरा के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने गोमती जिले के उदयपुर शहर को दक्षिण त्रिपुरा के सबरूम से जोड़ने वाले 73 किलोमीटर लम्‍बे राष्‍ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन किया.

सैन्‍य बलों के लिए 5500 करोड़ रुपये के उपकरण खरीदने को मंजूरी: रक्षा खरीद परिषद ने 5500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्‍य के रक्षा उपकरण खरीदने की मंजूरी दी है. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन की अध्‍यक्षता में परिषद की बैठक में भारतीय वायुसेना के लिए उच्‍च शक्ति के 12 राडार खरीदने को भी स्‍वीकृति प्रदान की गई है.भारतीय शिपयार्ड से तटरक्षक और सेना के लिए एयर कुशन वेहिकल्‍स की खरीद को भी मंजूरी दी गई है.

माओवादियों के ख़त से बड़ी साजिश का पता: पुणे पुलिस को माओवादियों की एक ऐसी चिट्ठी हासिल हुई है, जिससे पता चलता है कि माओवादी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘राजीव गांधी की तरह हत्या’ करने की साजिश रच रहे थे. गौरतलब है कि पुणे पुलिस ने कोरेगांव मामले से संबंध रखने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इनके प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से संबंध हैं.

सरकार ने फेसबुक से स्पष्टीकरण मांगा: केंद्र सरकार ने यूजर की स्पष्ट सहमति के बिना डेटा साझा करने से जुड़ी रिपोर्ट्स को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से जवाब मांगा है. फेसबुक ने ऐसे एग्रीमेंट कर रखे हैं, जो कि फोन और दूसरे डिवाइस मैन्युफैक्चर्स को उसके यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन तक पहुंच बनाने की इजाजत देते हैं.