चालू वित्त वर्ष दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 4 से 6 जून तक चालू वित्त वर्ष (2018-19) के दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक की. यह बैठक रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के बीच हुई. बैठक में आरबीआई ने मुख्य नीतिगत दर रेपो को 0.25 फीसद बढ़ाकर 6.25 फीसद कर दिया. आरबीआई ने रिवर्स रेपो दर भी इसी अनुपात में बढ़ाकर छह फीसद कर दिया है. रेपो दर के बढ़ने से बैंकों का कर्ज महंगा होगा और मकान, वाहन के कर्ज की ईएमआई बढ़ सकती है. आरबीआई ने वर्ष 2018-19 के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.4 फीसद पर बरकरार रखा है. उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पिछले चार साल से अधिक समय में पहली बार रेपो दर बढ़ाई है. इससे पहले 28 जनवरी, 2014 को रेपो दर में वृद्धि की थी. उस समय रेपो दर 0.25 फीसद बढ़ाकर आठ फीसद पर पहुंच गई थी.

मौद्रिक नीति: महत्त्वपूर्ण तथ्यों पर दृष्टि

  • रेपो को 0.25% बढ़ाकर 6.25% किया गया.
  • रिवर्स रेपो 6% और बैंक दर 6.50% पर रखा गया है.
  • खुदरा मुद्रास्फीति (महंगाई दर) अप्रैल-सितम्बर के लिए 4.8 से 4.9% रहेगी.
  • दूसरी छमाही में महंगाई दर 4.7% रहने का संशोधित अनुमान.
  • वर्ष 2018-19 के लिए आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 7.4% पर बरकरार रखा.

जानिए क्या होता है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, सीआरआर और एसएलआर?

100 मैच खेलने वाले देश के दूसरे फुटबॉल खिलाडी बने सुनील छेत्री

भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री, 100 मैच खेलने वाले देश के दूसरे भारतीय फुटबॉल खिलाडी बन गये है. उन्होंने कीनिया के खिलाफ इंटर कांटिनेंटल कप में यह मुकाम हासिल किया. यह मैच मुंबई में 5 जून को खेला गया था जिसमे भारत ने केन्या को 3-0 से पराजित कर दिया. पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद छेत्री अकेले भारतीय फुटबालर है जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

भारत के विदेश सचिव की चीन के उप विदेश मंत्री के साथ वार्ता

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने 5 जून को चीन के उप विदेश मंत्री कोंग शुआनयू के साथ मुलाकात की. उन्होंने वुहान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई अनौपचारिक बैठक में बनी सहमति के बाद उठाए गए कदमों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि श्री गोखले और श्री कोंग ने अपनी वार्ता के दौरान आगामी महीनों में द्विपक्षीय संबंधों के एजेंडा पर भी चर्चा की. इनमें क्विंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी के बीच होने वाली मुलाकात की तैयारियां भी शामिल हैं. एससीओ सम्मेलन 9-10 जून को चीन के क्विंगदाओ शहर में होगी.

ईरान ने देश में परमाणु संवर्धन की क्षमता बढ़ाने की तैयारी के आदेश दिए

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला खमेनी ने देश में परमाणु संवर्धन की क्षमता बढ़ाने की तैयारी के आदेश दिए हैं. उन्होंने अमरीका के परमाणु समझौते से अलग होने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर ऐसा किया है. श्री खमेनी ने ईरान के मिसाईल कार्यक्रम को जारी रखने की बात कही.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष के रूप में इक्वाडोर की मारिया इस्पिनोसा का चुनाव

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपनी अगली अध्यक्ष के तौर पर इक्वाडोर की मारिया फर्नांडा इस्पिनोसा को 6 जून को चुना. संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष बनाने वाली वह चौथी महिला हैं. इस्पिनोसा अपनी महिला प्रतिद्वंद्वी संयुक्त राष्ट्र में होंडुरास की दूत मैरी एलिजाबेथ फ्लोर्स फ्लैक को हराकर इस पद निर्वाचित हुईं. फ्लैक को मिले 62 मतों के मुकाबले उन्हें 128 वोट मिले. इस्पिनोसा इस पद पर निर्वाचित होने वाली लातिन अमेरिका और कैरिबिया की पहली महिला हैं. वर्तमान में वह इक्वाडोर की विदेशमंत्री हैं.

रोहिंग्याओं की वापसी पर म्यांमार-यूएन में समझौता

म्यांमार और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने 6 जून को एक रोहिंग्याओं की वापसी को लेकर एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किये. यह समझौता म्यांमार में सुरक्षाबलों के अत्याचार के चलते देश छोड़कर चले गए 7 लाख रोहिंग्या मुस्लिमों की वापसी में सहायक हो सकता है. यह रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश में अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं. इस सहमतिपत्र में एक सहयोग की रूपरेखा बनाने पर सहमति बनी है जिसका उद्देश्य रोहिंग्या शरणार्थियों की स्वैच्छिक, सुरक्षित, सम्मानित और स्थायी वापसी के लिए स्थितियां निर्मित करना है.

विश्व बैंक ने अटल भूजल परियोजना को 6,000 करोड़ रुपये की सहायता की मंजूरी दी

विश्व बैंक ने अटल भूजल परियोजना को 6,000 करोड़ रुपये की सहायता देने को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस निधि का इस्तेमाल देश के बड़े हिस्से में भूजल संसाधनों को बढ़ाने के लिए किया जायेगा. योजना के तहत सामुदायिक सहयोग से भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए काम किया जायेगा. यह योजना पांच साल की अवधि के लिए है और इसे 2018-19 से 2022-23 के बीच क्रियान्वित किया जाना है. अटल भूजल योजना के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की जा चुकी है. ये सभी क्षेत्र गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में और इन राज्यों के 78 जिलों में 8,350 ग्राम पंचायतों को इस योजना का विशेष लाभ मिलेगा.

कर्नाटक राज्य सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 6 जून को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में उन्होंने 25 नए मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया. राज्यपाल वाजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित समारोह में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस विस्तार के बाद कुमारस्वामी मंत्रिमंडल के सदस्यों की संख्या 27 हो गयी है. श्री कुमारस्वामी के मंत्रिमंडल में जनता दल (सेक्यूलर) के 9, कांग्रेस के 14, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का 1 और 1 निर्दलीय को शामिल किया गया है.

दिवाला कानून संशोधन अध्यादेश को मंजूरी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 6 जून को दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून में संशोधन संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी. इस अध्यादेश में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के साथ मकान खरीदने वाले ग्राहकों को भी राहत दी गई है. इसके तहत उद्योगों के साथ मकान के लिए अग्रिम भुगतान करने वाले ग्राहकों को अब ऋणदाता का दर्जा मिल जाएगा. इससे कंपनी के डूबने की स्थिति में ऋणदाताओं की समिति में उन्हें जगह मिल सकेगी और वे निर्णय प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे. साथ ही वे कंपनी के खिलाफ दिवाला एवं शोधन अक्षमता कानून, 2016 की धारा सात के तहत कानूनी प्रक्रिया शुरू करने के भी अधिकारी बन जाएंगे.

वैश्विक शांति सूचकांक में भारत 137वें स्थान पर

भारत वैश्विक शांति सूचकांक में चार पायदान ऊपर चढ़कर 137वें स्थान पर पहुंच गया है. आस्ट्रेलिया विचार मंच ‘इंस्टीट्यूट आफ इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (आईईपी) की एक रिपोर्ट के अनुसार आइसलैंड विश्व का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है. इसके साथ ही पांच सबसे शांतिपूर्ण रैंकिंग वाले देशों में न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क शामिल हैं. सीरिया विश्व का सबसे कम शांति वाला देश है. अफगानिस्तान, दक्षिण सूडान, इराक और सोमालिया अन्य सबसे कम शांति वाले देशों में हैं. भारत की स्थिति में चार पायदान का सुधार हुआ है और उसकी समग्र रैंकिंग 141वें स्थान से अब 137वीं हो गई है.

विराट कोहली की मोम की प्रतिमा का अनावरण

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली की मोम की प्रतिमा का अनावरण 6 जून को मैडम तुसाद म्युजियम में किया गया. लियोनेल मेसी, कपिल देव और उसैन बोल्ट की प्रतिमाएं पहले ही से इस संग्रहालय में मौजूद हैं. कोहली अपने कॅरियर में अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार और बीसीसीआई के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तीन पुरस्कार जीत चुके हैं.

महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘मेकिंग ऑफ ए महात्मा’ की स्क्रीनिंग

महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म (बायोपिक) ‘मेकिंग ऑफ ए महात्मा’ की 6 जून को दक्षिण अफ्रीका में स्क्रीनिंग हुई. भारत और दक्षिण अफ्रीका के सह-प्रोडक्शन वाली यह फिल्म वर्ष 1996 में बनी जब नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति बने. इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया है. यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी प्रो. फातिमा मीर की किताब ‘एप्रेंटिसशिप ऑफ ए महात्मा’ पर आधारित है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विदेश मंत्री की दक्षिण अफ्रीका यात्रा: पांच दिनों की विदेश यात्रा पर दक्षिण अफ्रीका गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 6 जून को डरबन पहुंची. इससे पहले सुषमा स्वराज ने जोहानसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

नेपाल के सेना प्रमुख भारत दौरे पर: नेपाल के सेना प्रमुख जनरल राजेंद्र छेत्री का छह दिवसीय आधिकारिक भारत दौरे पर हैं. इस दौरान श्री छेत्री भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून का दौरा करेंगे, साथ ही वरिष्ठ भारतीय सैन्य अधिकारियों से भी मिलेंगे.

डोनल्‍ड ट्रम्‍प और किम जोंग के बीच शिखर बैठक: अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प और उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक सिंगापुर में सेनटोसा द्वीप में कैपेल्‍ला होटल में होगी.

15वें वित्त आयोग ने रेल मंत्री के साथ बातचीत की: 15वें वित्त आयोग ने नई दिल्‍ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्‍य अधिकारियों के साथ बातचीत की. इस दौरान विद्युतीकरण में तेजी लाने, ट्रैक के दोहरीकरण, तकनीकी उन्‍नयन एवं सिग्‍नलों के आधुनिकीकरण, रेलवे को ओडीएफ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने जैसी पहलों में पूंजीगत खर्च बढ़ाने के लिए मध्‍यमकालिक कार्यक्रम पर विस्‍तृत चर्चाएं हुईं.

चीनी मिलों के लिए आठ हजार करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने चीनी मिलों के लिए आठ हजार करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी है ताकि नकदी की कमी का सामना कर रही चीनी मिलें किसानों के बकाये का निपटान सुनिश्चित कर सकें.

दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह की 125वीं वर्षगांठ: दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी को ट्रेन के पहले दर्जे के डिब्बे से पीटरमैरिट्जबर्ग स्टेशन पर बाहर फेंके जाने की ऐतिहासिक घटना के 125 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. 7 जून 1893 को युवा वकील मोहनदास करमचंद गांधी को ट्रेन की पहली श्रेणी के डिब्बे से बाहर फेंक दिया गया था क्योंकि उन्होंने अपनी सीट छोड़ने से इनकार कर दिया था.

विदेश मंत्री ने फीनिक्स बस्ती में पौधरोपण किया: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 6 जून को दक्षिण अफ्रीका के फीनिक्स बस्ती में पौधरोपण किया. दक्षिण अफ्रीका में प्रवास के दौरान महात्मा गांधी का फीनिक्स बस्ती में ही रहते थे. उन्होंने शाहबलूत प्रजाति का एक पौधा लगाया. गांधी ने 1915 में भारत लौटने से पहले दक्षिण अफ्रीका में 21 वर्ष गुजारे थे.