राज्‍यपाल और उपराज्‍यपाल का 49वां सम्मेलन

राज्यपालों और उप राज्यपालों के 49वें सम्मेलन का आयोजन 04 और 05 जून को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया. सम्मेलन में मौजूद रहे तमाम राज्यपालों ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने सुझाव भी साझा किए. संघीय ढांचे में राज्यपाल की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें इस बात को सभी ने स्वीकारा की सरकार की योजनाओं को आम जनता तक बेहतरी से पहुंचाने में राज्यपाल तकनीक के इस्तेमाल से और बेहतर भूमिका निभा सकते है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस 2 दिवसीय सम्मलेन को संबोधित किया. सम्मेलन के समापन समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने राज्यपालों से राजभवन और विश्वविद्यालयों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति रोल मॉडल बनने की अपील की.

जॉर्डन के प्रधानमंत्री का अपने पद से इस्तीफा

जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी मुल्की ने 5 जून को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मुल्की ने अपनी सरकार के मितव्यतता संबंधी उपायों को लेकर बढ़ते विरोध के चलते राष्ट्रपति शाह अब्दुल्ला द्वितीय द्वारा तलब किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया. सरकार के आयकर कानून के एक मसौदे को मंजूरी देने और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की सिफारिशों के आधार पर नयी मूल्यवृद्धि की घोषणा करने के बाद से राजधानी अम्मान एवं कई दूसरे शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. प्रदर्शनकारियों ने मुल्की से इस्तीफा देने की मांग की थी.

अनुसूचित जाति और जनजाति श्रेणी के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने की अनुमति

उच्चतम न्यायालय ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के कर्मचारियों को ‘कानून के अनुसार’ पदोन्नति में आरक्षण देने की 5 जून को अनुमति दे दी. न्यायालय ने यह फैसला केंद्र सरकार के अनुरोध पर दिया है. न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अवकाशकालीन पीठ ने यह फैसला सुनाया है.

मिस्र के प्रधानमंत्री का अपने पद से इस्तीफा

मिस्र के प्रधानमंत्री शरीफ इस्माइल ने 6 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस्माइल ने अपने इस्तीफा राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद दिया है. उनका इस्तीफा राजनीतिक परंपरा का हिस्सा है जिसमें राष्ट्रपति के नए कार्यकाल की शुरूआत के मौके पर सरकार इस्तीफा देती है. इस्माइल सितंबर 2015 से प्रधानमंत्री है.

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम दीनदयाल उपाध्याय हुआ

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने इसकी अनुमति 5 जून को दी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक दीनदयाल उपाध्याय 1968 में इसी स्टेशन के निकट मृत पाये गये थे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध नीति 2018 की घोषणा की

उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 जून को खाद्य प्रसंस्करण की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश दुग्ध नीति 2018 की घोषणा की. इस नीति में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में पूंजी निवेश को अनुदान और ब्याज में छूट का लाभ दिया जायेगा. सरकार ने इसके जरिए अगले पांच साल में राज्य में 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य तय किया है. इस नीति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गयी. यह नीति अगले पांच तक प्रभावी रहेगी. इसमें दुग्ध उत्पादन इकाई, के साथ ही दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना होगी. इसमें पूंजी निवेश करने वालों को प्लांट/मशीन लगाने, सिविल कार्य कराने आदि पर 50 लाख रुपये तक अनुदान मिलेगा. योगी सरकार राज्य में अब गोवंश की पुरानी नस्लों का संरक्षण करेगी. इस नीति में विदेशी प्रजाति के रूप में जर्सी तथा जर्सी कास तथा पूर्व में प्रदेश में चिन्हित स्वदेशी गोवंश प्रजातियों यथा साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी, एवं थारपारकर के अतिरिक्त गिर गोवंश प्रजाति के संरक्षण एवं संवर्धन होगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

निकारागुआ में सरकार विरोधी प्रदर्शन: निकारागुआ में राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा की सरकार के खिलाफ 18 अप्रैल से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. इन प्रदर्शनों में कई लोगों की मौत हो गयी है.

ईरान के प्रति नजरीये में बदलाव लाने की फ्रांस से अपील: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फ्रांस से ईरान के ‘क्षेत्रीय आक्रामकता’ को देखते हुए उसके प्रति अपने नजरीये में बदलाव लाने की अपील की है. श्री नेतन्याहू वर्ष 2015 में हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौता से अमेरिका के हटने और ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाने के बाद यूरोपीय संघ के देशों ब्रिटेन, फ्रांस तथा जर्मनी को समझाने के सिलसिले में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के लिए पेरिस में है.