डॉनल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक वार्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई. अमेरिका के किसी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच यह इस तरह की पहली वार्ता थी. यह शिखर वार्ता सिंगापुर में सेंटोसा द्वीप पर कापेला सिंगापुर होटल में हुई. बैठक में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से सुरक्षा गारंटी दिए जाने के बदले में बीती बातों को भुलाने और कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर काम करने का वादा किया. दोनों नेताओं ने इस वार्ता के अंत में एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किए. बयान में कहा गया है, राष्ट्रपति ट्रंप डीपीआरके (कोरिया लोकतांत्रिक जनवादी गणराज्य) को सुरक्षा गारंटी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा चेयरमैन किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर दृढ़ एवं अटल प्रतिबद्धता जताई है. इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने युद्ध बंदियों और युद्ध में लापता लोगों के अवशेषों को बरामद करने की प्रतिबद्धता भी जताई.
‘मैत्री सिंचाई परियोजना’ के लिए भारत ने नेपाल को सहयोग राशि प्रदान किया
भारत के सहयोग से नेपाल में चल रहे ‘मैत्री सिंचाई परियोजना’ के लिए भारत ने नेपाल को सहयोग राशि प्रदान किया. नेपाल में भारतीय राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने काठमांडू में नेपाल के ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के सचिव, डॉ संजय शर्मा को 99.2 मिलियन नेपाली रुपये का चेक सौंपा. नेपाल के 12 जिलों में 2700 शैलो ट्यूब वेल सिंचाई सिस्टम्स की स्थापना के लिए नेपाल-भारत मैत्री सिंचाई परियोजना के तहत ये अंतिम भुगतान है. इस भुगतान के साथ, भारत सरकार ने इस परियोजना को लागू करने के लिए नेपाल सरकार को कुल 227.6 मिलियन नेपाली रुपये जारी किए हैं.
जापान ने निगरानी उपग्रह प्रक्षेपित किया
जापान के एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (एफे) ने 12 जून को एक निगरानी (रडार) उपग्रह प्रक्षेपित किया. यह उपग्रह कागोशिमा प्रांत के तानेगाशिमा में स्थित अंतरिक्ष केंद्र से एच-2ए रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया. यह उपग्रह सतह से उठने वाली रेडियो तरंगों पर नजर रखते हैं और ये उपग्रह रात में भी तस्वीरें लेने में सक्षम होते हैं तथा इन पर विषम पर्यावरणीय परिस्थितियों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता. यह उपग्रह उत्तर कोरिया की सैन्य तैनाती पर नजर रखने तथा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों की तस्वीरें लेने के लिएप्रक्षेपित किया गया है.
फीफा विश्वकप चैंपियन के इनाम राशि में वृद्धि की घोषणा
फीफा ने विश्वकप चैंपियन के इनाम राशि में वृद्धि की घोषणा है. वृद्धि के तहत विश्वकप 2018 की विजेता टीम को करीब 3.8 करोड़ डॉलर (254.6 करोड़ रूपये) की ईनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा. यह राशि वर्ष 2014 में ब्राजील की मेजबानी में हुये फीफा विश्वकप चैम्पियन को दिए गये राशि से 20 फीसदी अधिक है. ब्राजील में चैंपियन बनी जर्मनी की टीम को 3.5 करोड़ डॉलर की ईनामी राशि दी गयी थी. फीफा ने विश्वकप 2018 रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहा है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली को पॉली उमरीगर अवार्ड
बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को लगातार दो सत्र के लिए पॉली उमरीगर ट्रॉफी (वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर) सम्मान 12 जून को प्रदान किया. यह सम्मान उन्हें वर्ष 2016-17 और 2017-18 के लिए दिया गया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2016-17 और ओपनर स्मृति मंधाना को 2017-18 के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का पुरस्कार मिला. अंशुमान गायकवाड़ और सुधा शाह को सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान दिया गया.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
भगोड़ों को कानून के कठघरे में लाने में ब्रिटेन का आश्वासन: ब्रिटेन ने आश्वासन दिया है कि वह भारतीय अदालतों में वांछित विजय माल्या या नीरव मोदी सहित सभी भगोड़ों को कानून के कठघरे में लाने के लिए पूरा सहयोग करेगा. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरेण रीजिजू ने नई दिल्ली में ब्रिटेन की उग्रवाद विरोधी मामलों की राज्यमंत्री बैरोनेस विलियम्स के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी.
अमेरिका ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध: अमेरिकी वित्त विभाग ने पांच रूसी ईकाइयों के अलावा तीन रूसी व्यक्तियों पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है. वित्त विभाग ने लीबिया से संबंधित छह अन्य व्यक्तियों पर भी प्रतिबंध लगाये हैं.
राष्ट्रपति की तीन लातिन अमेरिकी देशों की यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 से 22 जून तक तीन देशों यूनान, सूरीनाम और क्यूबा की यात्रा पर रहेंगे. राष्ट्रपति यात्रा के पहले चरण में 16 जून को यूनान पहुंचेंगे और वहां से 19 जून को वह यात्रा के दूसरे चरण में वह सूरीनाम पहुंचेंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को वह सूरीनाम में रहेंगे और वहां राष्ट्रपति डेजायर डेलानो बटरेसे के साथ योग शिविर में हिस्सा लेंगे. 21 जून को ही यात्रा के अंतिम चरण में क्यूबा के लिए रवाना हो जायेंगे.
अप्रैल में आईआईपी दर बढ़कर हुई 4.9%: अप्रैल 2018 महीने में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) 4.9 फीसद के स्तर पर रहा है, जबकि मार्च 2018 में यह 4.4 फीसद था. मार्च में आईआईपी पांच महीने के निम्नतम स्तर पर रहा था.
अध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने आत्महत्या की: अध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. भय्यूजी महाराज उस समय चर्चा में आए थे, जब अन्ना आंदोलन के समय उन्होंने सरकार के साथ बातचीत में बड़ी भूमिका निभाई थी.
कोरियाई प्रायद्वीप में चीन की महत्वपूर्ण भूमिका: संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका निभाई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा चीन की कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका है और उसने सकारात्मक भूमिका निभाई है.
हम फिट तो इंडिया फिट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत ‘फिटनेस चैलेंज’ अभियान के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा तथा भारतीय पुलिस सेवा के 40 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारियों के नाम नामित किये हैं.