सेबेस्टियन विटेल ने अपने कॅरियर का 50वां खिताब जीता

फेरारी के फार्मूला वन जर्मन ड्राइवर सेबेस्टियन विटेल ने अपने कॅरियर का 50वां खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने यह उपलब्धि 11 जून को कनाडा ग्रांप्री के ख़िताब जीतने के साथ पूरी की. विटेल को इससे फार्मूला वन र्वल्ड चैंपियनशिप में मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन से एक अंक की बढ़त भी मिल गई है. इससे पहले माइकल शूमाकर ने 2004 में जाइल्स विलेनेयूव सर्किट पर रिकॉर्ड सातवीं और फेरारी के लिए आखिरी बार रेस जीती थी. विटेल का सत्र का यह तीसरा और कनाडा में दूसरा खिताब है. इस जीत के बाद विटेल के सात रेसों के बाद 121 अंक हैं जबकि हैमिल्टन के 120 अंक हैं.

इंटरकॉन्टिनेंटल कप फुटबॉल खिताब भारत ने जीता

भारत ने इटरकोंटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब जीत लिया है. मुम्बई में 10 जून को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारत ने केन्या को 2-0 से हरा दिया. दोनों गोल कप्तान सुनील छेत्री ने किये. सुनील छेत्री ने देश के लिए 64 गोल कर अर्जेंटीना के सुपर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लिओनिल मेसी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

डब्लूएचओ ने मातृत्व-मृत्युदर कम करने में भारत की प्रगति की सराहना की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने मातृत्व-मृत्युदर अनुपात में 77 प्रतिशत कमी लाने पर भारत की सराहना की है. सरकार के प्रयासों से 2016 में प्रत्येक एक लाख शिशुओं के जन्म पर माताओं की मृत्यु दर 130 रही, जबकि 1990 में यह 556 थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस प्रगति से भारत 2030 तक इस अनुपात को 70 से भी नीचे लाने का सतत विकास लक्ष्य हासिल कर लेगा.

स्वदेशी लीथियम आयन बैटरी के निर्माण के लिए सहमति

भारत में पहली लीथियम आयन बैटरी के निर्माण के लिए 11 जून को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गये. यह सहमति वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के तमिलनाडु स्थित केंद्रीय विद्युत रसायन अनुसंधान संस्थान, और रासी सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए. भारत अभी लीथियम आयन बैटरी के आयात के लिए चीन, जापान और दक्षिण कोरिया पर निर्भर है और विश्व के सबसे बड़े आयातकों में एक है. 2017 में 15 करोड़ डॉलर मूल्य की बैटरी का आयात किया गया. यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया लक्ष्य के अनुरूप है.

वर्ष 2018 के अंत तक कुष्ठ रोग और कालाजार के उन्मूलन का लक्ष्य

केन्द्र सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने वर्ष 2018 के अंत तक कुष्ठ रोग और कालाजार के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है.

5000 सीएससी वाई-फाई चौपाल केंद्रों का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 12 जून को 5,000 क़ॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) वाई-फाई चौपाल का उद्घाटन किया. ग्रामीण इलाकों में सीएससी के जरिये रेल टिकट बुक किया जा सकता है. गौरतलब है कि 13 हजार वाई पाई चौपाल देशभर में जाने है जिनमें से 5000 को की शुरुआत की गयी है. 15 जून को प्रधानमंत्री मोदी डिजीटल इंडिया और सीएसई जैसे विषय पर देशभर में विलेज लेवल आन्त्रप्रैनौर (वीएलई) से बात करने वाले है. देशभर में मौजूदा समय में 2 लाख 90 हजार सीएसई है जिसके जरिये दूरजराज के लोगो को गांव में ही तमाम सुविधाये मिल रही है. जाहिर है क़ॉमन सर्विस सेन्टर डिजीटल क्रान्ति का बड़ा माध्यम साबित हो रहे है.

ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप महिला क्रिकेट ट्रॉफी में भारत उप-विजेता रहा

भारत, ट्वेंटी-ट्वेंटी एशिया कप महिला क्रिकेट ट्रॉफी का उप-विजेता रहा है. कुआलालम्पुर में 10 जून को खेले गये इस ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को तीन विकेट से पराजित कर दिया. भारत ने नौ विकेट पर 112 रन बनाए थे. बांगलादेश ने सात विकेट पर 113 रन बनाकर पहली बार खिताब अपने नाम किया.

मारिशस सीनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन में महिला डबल्‍स का खिताब भारत को

भारत के सिमरन सिंघी और ऋतिका ठाकेर ने मारिशस सीनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला डबल्‍स का खिताब जीत लिया है. 10 जून को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय जोड़ी ने मालदीव की अमीनाद नबीहा अब्दुल रज्जाक और फातिमाद नबीहा अब्दुल रज्जाक को हराया.

जूनियर एशियाई एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भारत को कुल 17 पदक

भारत ने जापान के गिफू में आयोजित जूनियर एशियाई एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में कुल 17 पदक जीते. चार दिन चली इस प्रतियोगिता में भारत पांच स्‍वर्ण, दो रजत और 10 कांस्‍य पदकों के साथ कुल 17 पदक लेकर तालिका में तीसरे स्‍थान पर रहा. जापान पहले जबकि चीन दूसरे स्थान पर रहा.

अमरीका में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों में भारत का दूसरा स्‍थान

अमरीका में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों में चीन के बाद भारत का दूसरा स्‍थान है. अमरीकी राजदूत क्रेग हॉल ने बताया कि अमरीका में भारतीय छात्रों की संख्‍या में वृद्धि से आपसी भाईचारे में बढ़ोतरी होती है. उन्‍होंने कहा कि 2017 की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमरीका में कुल अंतरराष्‍ट्रीय विद्यार्थियों की संख्‍या में लगभग 17 प्रतिशत भारतीय है और पिछले पांच सालों में अमरीका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्‍या 85 प्रतिशत बढ़ी है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ट्रंप-किम के बीच सिंगापुर में एतिहासिक वार्ता: अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक शिखर वार्ता हो रही है. इस ऐतिहासिक बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर विस्तार से चर्चा हो रही है.

यूरोपीय संघ अमरीका के आयात शुल्क के खिलाफ जवाबी उपाय करेगा: जर्मनी की चांसलर अंगेला मैर्केल ने कहा है कि यूरोपीय संघ स्टील और एल्यूमीनियम पर अमरीकी आयात शुल्क से निपटने के लिए कनाडा की त‍रह जवाबी उपाय करेगा. जी-7 शिखर बैठक के बाद सुश्री मैर्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ अमरीका के आयात शुल्क के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप आवश्यक उपायों की तैयारी कर रहा है.

पुतिन, ट्रंप के साथ शिखर वार्ता के इक्षुक: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन ने कहा है कि अगर अमरीका शिखर वार्ता आयोजित करने को तैयार हो, तो उन्‍हें अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप से मिलकर खुशी होगी.

फिलीपींस मे आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमला: फिलीपींस मे आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के 15 आतंकवादी सरकारी सेना के हवाई और ज़मीनी हमलों में मारे गए हैं. सेना ने आतंकियों की बम फैक्टरी को निशाना बनाया. सेना ने इस गुट को अबु सायाफ और माउते गुट के साथ आतंकवादी संगठन घोषित किया है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्‍था रवाना: विदेश राज्‍य मंत्री वीके सिंह ने वार्षिक कैलाश मानसरोवर यात्रा 2018 को नई दिल्‍ली से रवाना किया. इस यात्रा के दो रास्‍ते हैं. पहला उत्‍तराखंड के लिपुलेख से होकर जाता है जिसमें श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ता है. दूसरा रास्‍ता सिक्किम के नाथुला दर्रे से गुजरने वाले सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है जिससे वरिष्‍ठ नागरिक आसानी से जा सकते हैं.

दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव: दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का सरकार का प्रस्ताव पास किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विविद्यालय के दाखिलों में दिल्ली के युवाओं के लिए 85 फीसद सीट आरक्षित करने की मांग की.