प्रशांत रिमपैक द्विवार्षिक सैन्य अभ्यास 27 जून से

रिम ऑफ द पैसिफिक एक्सरसाइज (रिमपैक) सैन्य अभ्यास 27 जून से 2 अगस्त तक प्रशांत महासागर में हवाई द्वीपों और दक्षिणी कैलिफोर्निया के आसपास आयोजित किया जायेगा. प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित होने वाले इस सैन्य अभ्यास में भारत सहित 26 देश हिस्सा लेंगे.

क्या है रिमपैक? रिमपैक को दुनिया के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय समुद्री अभ्यास के रूप में जाना जाता है. इस अभ्यास में भाग लेने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. रिमपैक हर दो साल में गर्मी में अमेरिका के हवाई क्षेत्र में होता है. इसकी मेजबानी और नियंत्रण अमेरिका द्धारा किया जाता है. रिमपैक का पहली बार आयोजन 1971 में किया गया था.

चीन को रिमपैक में हिस्सेदारी करने से रोक: अमेरिका ने चीन को रिमपैक में हिस्सेदारी करने से रोक दिया है. चीन को इस अभियान से बाहर करने के पीछे अमेरिका का कहना है कि विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन ने मिसाइल सिस्टम को तैनाय कर दिया है तथा साथ ही यहां के द्वीप पर पहली बार बमवर्षक विमान उतारे गये. इस वजह से इस इलाके में लगातार तनाव बना हुआ है. और चीन का व्यवहार रिमपैक के सिद्धान्तों के अनुरूप नहीं है.

भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकरण-13’

भारत और नेपाल के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सूर्यकरण-13’ 31 मई से शुरू हुआ. यह सैन्य अभ्यास उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया गया है जो 12 जून तक चलेगा. सूर्यकरण सैन्य अभ्यास का आयोजन नेपाल और भारत में बारी-बारी से प्रत्येक छह महीने में किया जाता है. इस बार दोनों देशों के तीन सौ से ज्यादा सैनिक इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी की मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन आसियान देशों (इंडोनेशिया, मलेशिया औऱ सिंगापुर) की यात्रा के दूसरे पड़ाव में 31 मई को मलेशिया पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने आपसी सहयोग तथा रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया. श्री मोदी ने डाॅ. मोहम्म्द को मलेशिया का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई भी दी.

रिलायंस कम्युनिकेशंस की दिवालिया प्रक्रिया पर सशर्त रोक

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) और इसकी सहयोगी रिलायंस इन्फ्राटेल और रिलायंस टेलिकॉम के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पर सशर्त रोक लगा दी है. इसके साथ ही इन कंपनियों को अपनी संपत्तियों को रिलायंस जियो को बेचने की अनुमति दी गई है. एनसीएलटी ने आरकॉम व इसकी सहयोगी कंपनियों से एरिक्सन इंडिया को 550 करोड़ रुपये का भुगतान 120 दिन में करने को कहा है. उल्लेखनीय है कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरकॉम ने दिवालिया घोषित किये जाने की मांग की थी और अपनी संपत्तियां रिलायंस जियो को 25,000 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया था.

चौथी तिमाही में देश की विकास दर 7.7 फीसदी

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 31 मई को वर्ष 2017-18 के विकास दर के आंकड़े जारी किये. ये आंकड़े 2011-12 के मूल्यों के आधार पर जारी किये गये हैं. इसके अनुसार चौथी और आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2018) में देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.7 फीसदी रही है. इस दौरान विनिर्माण (कंस्ट्रक्शन), निर्माण (मैनीफैक्चरिंग) और सेवा क्षेत्र में खासी बढत दिखी है. यह दर 2017-18 की पहली तीन तिमाहियों में क्रमश: 5.6%, 6.3% तथा 7% थी. इस प्रकार वर्ष 2017-18 में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.7 फीसद रही. जबकि वर्ष 2016-17 में जीडीपी वृद्धि दर 7.1 फीसद थी.

30 मई: गोवा दिवस

प्रत्येक वर्ष 30 मई को गोवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन 30 मई, 1987 को गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के बाद भारतीय गणराज्य का 25वाँ राज्य बना. इस वर्ष 30 मई को 31वां गोवा दिवस मनाया गया. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्य दिवस पर गोवावासियों को बधाई दी है.
गोवा मुक्ति दिवस: प्रत्येक वर्ष 19 दिसम्बर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. भारत को यूं तो 1947 में ही आज़ादी मिल गई थी, लेकिन इसके 14 साल बाद भी गोवा पर पुर्तग़ाली अपना शासन जमाये बैठे थे. 19 दिसम्बर, 1961 को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय अभियान’ शुरू कर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था. पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने से पहले यह एक केन्द्रशासित प्रदेश था.

रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए ‘मिशन रफ्तार 2022’

रेलवे ने 2022 तक मालगाड़ियों की औसत गति दोगुनी करने एवं यात्री गाड़ियों की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ाने का लक्ष्य ‘मिशन रफ्तार 2022’ तय किया है. दरअसल मालगाड़ियों की औसत रफ्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि यात्री ट्रेनों की औसत रफ्तार 47 किलोमीटर प्रति घंटा है. इनमें राजधानी, शताब्दी, दूरंतो जैसी गाड़ियों को जोड़ दें तो औसत गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा आती है. सरकार मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों की औसत गति 72 से 75 किलोमीटर प्रति घंटा करने के लिए प्रतिबद्ध है जबकि राजधानी, शताब्दी, दूरंतो आदि ट्रेनों की भी रफ्तार बढ़ाने की कवायद अलग से चल रही है और उन्हें सेमी हाईस्पीड गाड़ियों की श्रेणी में लाना है.

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट नीदरलैंड्स के ब्रेडा में खेला जाएगा

चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट 2018 नीदरलैंड्स के ब्रेडा में 23 जून से खेला जाएगा. हॉकी इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की. गोलकीपर पीआर श्रीजेश को टीम के कप्तान बनाया गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह, और डिफेंडर बिरेंद्र लाकड़ा को भी टीम में जगह दी है.

भारतीय टीम: पीआर श्रीजेश (कप्तान) गोलकीपर, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंद्र कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास, मनप्रीत सिंह, चिंगलेन्साना सिंह कंगंजम (उप कप्तान) सरदार सिंह और विवेक सागर प्रसाद, सुनील सोवरपेट विटालचार्य, रमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुमित कुमार आकाशदीप सिंह और दिलप्रीत सिंह.

भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू डोप परीक्षण में विफल

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने भारतीय भारोत्तोलक संजीता चानू के डोप परीक्षण में विफल हो जाने के बाद उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. संजीता के नमूने को प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरॉयड के लिए पॉजीटिव पाया गया है. गोल्ड कोस्ट में आयोजित हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में संजीता चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. संजीता ने 53 किलोग्राम की कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं, 2014 में ग्लास्गो गेम्स में भी वो गोल्ड जीत चुकी हैं.

विकास गौड़ा ने लिया एथलेटिक्स से सन्यास

भारत के डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने एथलेटिक्स से सन्यास की घोषण की है. डिस्कस थ्रो में 66.28 मीटर का मौजूदा राष्ट्रीय रिकार्ड विकास के नाम ही है.

कैडेट अक्षत राज को सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में स्वर्ण पदक

पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 134वें बैच की दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कैडेट अक्षत राज को सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. कैडेट सोहैल इस्लाम को रजत और कैडेट अहमद चैधरी को कांस्य पदक मिला.

अमित खरे बने सूचना प्रसारण सचिव

सूचना प्रसारण सचिव अमित खरे ने 1 जून को सूचना प्रसारण सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. 1985 बैच के झारखंड काडर के आईएएस अफसर अमित खरे, एनके सिन्हा के सेवानिवृत्ति होने के बाद नये सूचना प्रसारण सचिव बनाये गये है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग बैठक: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली एतिहासिक बैठक के लिए सही दिशा में बातचीत आगे बढ़ रही है.

बेल्जियम हत्याकांड की निंदा: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बेल्जियम के लाइगे शहर में एक बंदूकधारी के हमले में दो पुलिसकर्मियों और एक नागरिक के मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा की है. बयान में कहा गया है कि आतंकवाद और हिंसक अतिवाद के साथ लडाई में संयुक्त राष्ट्र अपनी एकजुटता व्यक्त करता है.

स्पेन के प्रधानमंत्री के ख़िलाफ अविश्वास प्रस्ताव: स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रखॉय के ख़िलाफ विपक्षी सोशलिस्ट पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. सोशलिस्ट पार्टी के नेता पेद्रो सांचेज को नेता बनने के लिए 176 वोटों का बहुमत चाहिए. अविश्वास प्रस्ताव पास होने की स्थिति में सांचेज के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो सकता है. सांचेज ने पीपुल्स पार्टी के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है.