बार्सिलोना ने ला लीगा फुटबॉल का खिताब जीता
बार्सिलोना ने 25वीं बार ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप का ख़िताब जीत लिया. 29 अप्रैल को खेले गए इस चैंपियनशिप के फाइनल में में बार्सिलोना ने डीपोर्टिवो ला कोरुना को 4-2 से हराकर इस खिताब पर कब्ज़ा किया. बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने इस मुकाबले में हैट-ट्रिक लगाने में कामयाबी पाई. इस चैंपियनशिप के पूरे सीज़न में अब तक बार्सिलोना की टीम को एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पडा.
जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल का विस्तार
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 30 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. इस विस्तार में कुल 8 विधायकों को मंत्री मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी. राज्यपाल एन एन वोहरा ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनमें से 6 बीजेपी और 2 पीडीपी के मंत्री हैं. पहले कविंद्र गुप्ता को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. निर्मल सिंह के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कविंद्र गुप्ता राज्य के नए उपमुख्यमंत्री बने हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व बीजेपी चीफ सत पॉल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, राजीव जसरोटिया, देवेंद्र कुमार मन्याल, शक्तिराज परिहार ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली. पीडीपी की तरफ से मोहम्मद खलील और मोहम्मद अशरफ मीर मंत्री बने.
ब्रिटेन की गृह मंत्री का इस्तीफा
ब्रिटेन की गृह मंत्री एंबर रड ने 30 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन पर इ्ंग्लैंड में लंबे समय तक रहने वाले लोगों को गैरकानूनी अप्रवासियों को लेकर संसद को भ्रमित करने का आरोप है.
महात्मा बुद्ध के बुद्धत्व की प्राप्ति: बुद्ध पूर्णिमा
प्रत्येक वर्ष वैशाख पूर्णिमा को महात्मा बुद्ध के बुद्धत्व की प्राप्ति दिन (बुद्ध पूर्णिमा) के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था. इस अवसर पर 30 अप्रैल को भारत, नेपाल समेत कई देशों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये.
महात्मा बुद्ध: महत्वपूर्ण तथ्य
- महारानी माया देवी ने 563 ईसा पूर्व मे सिद्धार्थ गौतम (महात्मा बुद्ध) को नेपाल के लुंबिनी में जन्म दिया था.
- विश्व प्रसिद्ध माया देवी मंदिर उसी जगह पर स्थित है जहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था.
- सम्राट अशोक 249 ईसा पूर्व में लुंबिनी आए थे और उनकी इस यात्रा के प्रतीक के रूप में एक स्तंभ लगाया गया था. बलुआ पत्थर और अवसादी शैल से बना यह स्तंभ शाक्यमुनी बुद्ध के जन्म से जुडा पहला पुरालेख प्रमाण है.
- माया देवी मंदिर के पास ही ईसा पूर्व पहली शताब्दी से 5 वीं शताब्दी के बीच कुषाण से लेकर गुप्त काल के बीच बने कई स्तूप भी हैं.
- महात्मा को बोध गया, बिहार में पीपल के पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
- ज्ञान प्राप्त करने के बाद गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में दिया था.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच बैठक: अमेरिका ने उत्तर कोरिया के अपनी परमाणु साइट बंद करने के फैसले का स्वागत किया है. अगले महीने उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच बैठक होनी है, जिसके मद्देनज़र विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि उत्तर कोरिया को इस बावत औऱ कदम उठाने की ज़रूरत है.
मध्यप्रदेश के गुना जिले में ‘असंगठित श्रमिक सम्मेलन’: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश के गुना जिले में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के कार्यक्रम ‘असंगठित श्रमिक सम्मेलन’ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोई समाज दबे कुचले और वंचित तथा कामगार वर्ग को ध्यान में रखे बगैर प्रगति नहीं कर सकता.
भारत और नेपाल व्यापार संधि की समीक्षा करने पर सहमत: भारत और नेपाल आपसी व्यापार संधि की समीक्षा करने पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों की अन्तर सरकारी समिति की पिछले सप्ताह काठमांडू में हुई बैठक में व्यापार, पारगमन और अनाधिकृत व्यापार पर नियंत्रण पाने पर फैसला हुआ. दोनों देश इस वर्ष जुलाई तक संधि की व्यापक समीक्षा शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. इससे पहले 2009 में संशोधन किया गया था.
रोहिंज्या संकट के समाधान का संकल्प: बांग्लादेश की यात्रा कर रहे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के शिष्टमंडल ने हजारों रोहिंज्या मुसलमान शरणार्थियों के संकट का समाधान करने की दिशा में कठिन परिश्रम करने का संकल्प व्यक्त किया है. ये शरणार्थी पड़ोसी म्यांमां सैन्य हिंसा के कारण देश छोड़ कर चले गए हैं.
आयुष्मान भारत दिवस: ग्राम स्वराज अभियान के तहत देशभर में आयुष्मान भारत दिवस मनाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है. आयुष्मान भारत के तहत 10 करोड़ से ज्यादा गरीब परिवारों को प्रत्येक वर्ष, पांच लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा देने की व्यवस्था है.