पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नासिर-उल-मुल्क की नियुक्ति

पाकिस्तान के पूर्व प्रधान न्यायाधीश नासिर-उल-मुल्क को देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है. विपक्ष के नेता खुर्शीद शाह के साथ प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने यह घोषणा की. कार्यवाहक प्रधानमंत्री 25 जुलाई 2018 को होने वाले आम चुनावों तक अपने पद पर रहेंगे.

भारत ने चीन में दूसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे की शुरूआत की

भारत ने 28 मई को चीन में दूसरे सूचना प्रौद्योगिकी गलियारे की शुरूआत की. इस गलियारे का उद्देश्य चीन में तेज़ी से बढ़ते सॉफ्टवेयर बाजार का फायदा लेना है. सॉफ्टवेयर और सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संघ ने चीन में एक और डिजिटल प्लाज़ा प्लेटफॉर्म की स्थापना की है. यह चीन जैसे बड़े बाजार में भारतीय आईटी कंपनियों की पहुंच बनाने का एक प्रयास है. भारतीय सेवा प्रदाताओं और चीन के ग्राहकों के बीच लगभग साठ लाख अमरीकी डॉलर के समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए.

भारतीय मूल की नवोन्मेषक को ऑस्ट्रेलियन में फेलो चुना गया

भारतीय मूल की नवोन्मेषक वीणा सहजवाला को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ साइंस 2018 का फेलो चुना गया है. वह 21 प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों में शामिल हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है. वीणा को पुनर्चक्रण विज्ञान में क्रांति लाने में उनके योगदान के चलते इस प्रतिष्ठित एकेडमी के फेलो के रूप में चुना गया है. वीणा ने कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से धातु विज्ञान में बीटेक किया है.

29 मई: अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षक दिवस

प्रत्येक वर्ष 29 मई को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति-रक्षक दिवस (International Day of United Nations Peacekeepers) मनाया जाता है. इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया भर के शांतिरक्षकों की सेवा और बलिदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक विभिन्न शांति रक्षक अभियानों में, 1948 से अब तक 3,737 शांतिरक्षकों की जान गई हैं जिसमें से 163 भारत के हैं. यह आंकड़ा किसी भी देश के मुकाबले सबसे अधिक है. इस समय भारत संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षकों के मामले में योगदान करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जेनेवा में 107वां अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन की शुरुआत: स्विटजरलैंड के जेनेवा में 28 मई को 107वां अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन शुरू हुआ. इस सम्मेलन में भूमंडलीकरण और उदारीकरण के दौर में श्रम और श्रमिकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन 8 जून तक चलेगा.

प्रो. गणेशी लाल होंगे उड़ीसा के राज्यपाल: प्रो. गणेशी लाल 29 मई को भुवनेश्वर में उड़ीसा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विनीत शरण उन्हें कल शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

अमरीकी अधिकारियों का दल उत्‍तर कोरिया में: अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्‍तावित बैठक की तैयारी के लिए उनका एक दल उत्‍तर कोरिया पहुंच गया है. अमरीका और उत्‍तर कोरिया के शिष्‍टमंडल के बीच बैठक सेना रहित क्षेत्र पानमुनजोम गांव में हो रही है जहां दोनों कोरियाई देश विभाजित होते हैं.

नीदरलैंड्स गणराज्य की महारानी भारत यात्रा पर: नीदरलैंड्स गणराज्य की महारानी मैक्सिमा 28 मई से चार दिन की भारत यात्रा पर हैं. वे संयुक्त राष्ट्र महासचिव की समावेशी वित्त विकास मामलों की विशेष प्रतिनिधि भी हैं.

बैजयंत पंडा का बीजू जनता दल से इस्तीफा: ओडि़सा से लोकसभा सदस्‍य और बीजू जनता दल नेता बेजयंत जय पंडा ने पार्टी से इस्‍तीफा दे दिया. केन्‍द्रपाडा जिले से इस सांसद ने अपना त्‍यागपत्र पार्टी प्रमुख और ओडि़सा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक को सौंप दिया.

दस राज्यों में उपचुनाव: दस राज्यों में लोकसभा की चार और विधानसभा की दस सीटों के लिए 28 मई को मतदान हुए. उत्तर प्रदेश में कैराना, महाराष्ट्र में पालघर और भंडारा-गोंदिया तथा नगालैंड में लोकसभा की एकमात्र सीट के लिए वोट डाले गये. विधानसभाओं की सीटों के उपचुनाव में नूरपुर, पंजाब में शाहकोट, बिहार में जोकीहाट, झारखंड में गोमिया और सिल्ली, महाराष्ट्र में काडेगांव, मेघालय में अम्पति, उत्तराखंड में थराली और पश्चिम बंगाल में महेशतला निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हुए. मतगणना 31 मई को होगी.

ईरान के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर: ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ भारत की एक दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. डा. ज़रीफ ने 28 मई को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से द्विपक्षीय संबंधों को सृदृढ़ करने पर बातचीत की.

गिलगित बालतिस्‍तान आदेश 2018 का विरोध: भारत ने पाकिस्‍तान के उप-उच्‍चायुक्‍त से पाकिस्‍तान सरकार के कथित गिलगित बालतिस्‍तान आदेश 2018 पर कड़ा विरोध किया है. उप उच्‍चायुक्‍त को यह साफ तौर पर बता दिया गया कि जम्‍मू-कश्‍मीर 1947 के अधिग्रहण के अनुसार जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अभिन्‍न हिस्‍सा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि क्षेत्र की स्थिति में किसी भी तरह के बदलाव करने की पाकिस्‍तान की कार्रवाई अवैध है और यह पूरी तरह से अस्‍वीकार्य है.

प्रधानमंत्री तीन आसियान देशों की यात्रा पर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई से तीन आसियान देशों इंडोनेशिया, मलेशिया औऱ सिंगापुर की पांच दिन की यात्रा पर रवाना हुए. प्रधानमंत्री का यह इंडोनेशिया का पहला दौरा है. कुआलालम्पुर में पीएम मोदी मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ मुलाकात करेंगे.