IPL final 2018 Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad

आईपीएल के 11वें सीजन का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन का ख़िताब चेन्नई सुपर किंग्स को मिला है. 27 मई को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित कर यह ख़िताब जीता. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

चेन्नई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए. इस चुनौती का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापस लौटी चेन्नई ने तीसरी बार खिताब पर कब्ज़ा किया है. इससे पहले वो 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम कर चुकी है. इसी के साथ वह सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के बराबर पहुंच गई है. दोनों टीमों के नाम सबसे ज्यादा तीन-तीन खिताब हैं. यह चेन्नई का सातवां आईपीएल फाइनल था और उसके कप्तान धोनी का आठवां. चेन्नई का नाम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिना जाता है क्योंकि उसने नौ सीजन खेले हैं और सभी बार प्लेऑफ में जगह बनाई.

आईपीएल-11 2018: मुख्य तथ्य

  • आईपीएल-11 में कुल 8 टीमों द्वारा कुल 60 मैच खेले गये.
  • फाइनल में शतक जमाने वाले शेन वाटसन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन को सीजन के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार मिला.
  • चैंपियन बनने पर चेन्नई को मिले 20 करोड़ रुपए जबकि उप-विजेता हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपए मिले.
  • सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन सर्वाधिक 735 रन बनाकर ‘औरेंज कैप’ हासिल की.
  • किंग्स इलेवन पंजाब के आस्ट्रेलियाई गेंदबाज एंड्रयू टाय ने सर्वाधिक 24 विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ जीती.

पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रैस वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रैस वे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 मई को पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रैस वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रैस वे का उद्घाटन किया.

पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रैस वे: यह देश का पहला स्मार्ट और हरित राजमार्ग है. छह लेन का 135 किलोमीटर लम्बा यह राजमार्ग, पर्यावरण अनुकूल है और इसमें सुरक्षा की विश्वस्तरीय व्यवस्था है. इस एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद, फरीदाबाद, गौतमबुद्ध नगर और पलवल के बीच सिग्नल फ्री यातायात चलेगा. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में बागपत में इस एक्सप्रेस-वे को राष्ट्र को समर्पित किया. 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला राजमार्ग है, जिस पर सौर ऊर्जा से रोशनी की व्यवस्था की गयी है. वर्षा जल के संरक्षण का भी इंतजाम किया गया है.

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रैस वे: प्रधानमंत्री ने दिल्ली में निजामुद्दीन पुल से उत्तर प्रदेश सीमा तक 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का भी उद्घाटन किया. इस एक्सप्रैस वे का निर्माण रिकॉर्ड 18 महीने में बनकर तैयार हुआ है. इसकी कुल लागत 842 करोड़ रुपये है. एक्सप्रेस वे के संचालन सौर ऊर्जा से किया जायेगा. इस एक्सप्रेस वे पर 2.5 मीटर का साईकिल ट्रैक और 2 मीटर का फुटपाथ भी है.

भारत-रूस के बीच एस-400 ट्रिम्फ सौदा

भारत ने वायु सेना के लिए रूस से एस-400 ट्रिम्फ वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली की खरीद के लिए बातचीत पूरी कर ली है. यह पूरा सौदा करीब 40,000 करोड़ रुपए का है. इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन के बीच अक्तूबर में होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन से पहले की जा सकती है.

दोनों देश इस सौदे को अमेरिका के प्रतिबंधों से बचाने के रास्ते तलाश कर रहे हैं. अमेरिका द्वारा रूस पर लगाये प्रतिवंध के अनुसार रूस के रक्षा अथवा खुफिया प्रतिष्ठानों से लेन-देन करने वाले देशों और कंपनियों को दंड देने की बात कही गई है. अमेरिका ने ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन्स एक्ट’ (सीएएटीएसए) के तहत रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.

पाकिस्‍तान में राष्‍ट्रीय असेंबली और प्रांतीय असेंबलियों का आम चुनाव की घोषणा

पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को आम चुनाव करने की घोषणा की गयी है. इस दिन नेशनल असेम्बली और प्रांतीय असेम्‍बलियों के लिए साथ-साथ मतदान कराया जाएगा. पाकिस्‍तान की नेशनल असेम्‍बली और पंजाब असेम्‍बली का कार्यकाल 31 मई को समाप्‍त हो रहा है. सिंध, खैबर पख्‍तूनख्वा और बलूचिस्‍तान असेम्‍बलियों का कार्यकाल 28 मई को पूरा हो रहा है. पहली जून से, नई सरकार चुने जाने तक कार्यवाहक सरकार सत्‍ता में रहेगी.

अली जहांगीर सिद्दिकी अमेरिका में होंगे पाकिस्तानी राजदूत

पाकिस्तान ने अली जहांगीर सिद्दिकी को अमेरिका में अपना राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है. अली 29 मई को अमेरिका में एजाज चौधरी का स्थान लेंगे. सिद्दिकी इससे पहले प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के विशेष सहायक के तौर पर सेवा दे चुके हैं.

ब्रिटेन फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस ने करीब 195 फाइलें नष्ट किया

ब्रिटेन फॉरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) ने करीब 195 फाइलें नष्ट कर दी हैं. इस फाइलों में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम (लिट्टे) के नेतृत्व में गृह युद्ध छिड़ने के दौरान श्रीलंका और भारत के बीच रहे संबंधों से जुड़े दस्तावेज भी शामिल थे. ऐसा माना जाता है कि वर्ष 1978 से 1980 के बीच लिट्टे संकट के दौरान ब्रिटेन की एमआई 5 और सीक्रेट एयर सर्विस (एसएएस) ने श्रीलंका के सुरक्षा बलों को परामर्श दिया था.
ऐसा माना जाता है कि वर्ष 1978 से 1980 के बीच लिट्टे संकट के दौरान श्रीलंका के सुरक्षा बलों को परामर्श देने में ब्रिटेन की एमआई 5 और सीक्रेट एयर सर्विस (एसएएस) की भूमिका छिपाने के लिए उठाया गया यह कदम है क्योंकि इसका खुलासा होने से सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति बन सकती है.

यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल का ख़िताब रीयल मैड्रिड ने जीता

यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल का ख़िताब रीयल मैड्रिड ने जीत लिया है. 27 मई को खेले गये इस टूर्नामेंट के फाइनल में रीयल मैड्रिड ने लिवरपूल को 3-1 से पराजित किया. चैंपियंस लीग के इतिहास में रीयल का यह 13वां खिताब है. रीयल मैड्रिड ने इससे पहले 2016 में एटलेटिको मैड्रिड और 2017 में यूवेंट्स को हराकर खिताब जीता था. इस बार उसने लिवरपूल को हराया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

उत्तर कोरिया ने अपनी वचनबद्धता दोहराई: उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जॉंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से मुक्त करने की अपनी वचनबद्धता दोहराई है. वे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ अपनी पूर्व नियोजित बैठक के लिए भी वचनबद्ध हैं.

अमरीकी उत्‍तर कोरिया प्रस्‍तावित शिखरवार्ता: अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा कि उत्‍तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ सिंगापुर में 12 जून को प्रस्‍तावित शिखरवार्ता के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.