एसबीआई को गत वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 7,718.17 करोड़ रुपए का घाटा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को गत वित्त वर्ष (2017-18) की चौथी और अंतिम तिमाही (1 जनवरी से 31 मार्च तक) में 7,718.17 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में बैंक को 2,814.82 करोड़ रपए का मुनाफा हुआ था. चौथी तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 57,720.07 करोड़ रुपए से बढ़कर 68,436.06 करोड़ रुपए हो गयी. इस दौरान उसका कुल खर्च 41,693.61 करोड़ रुपए से बढ़कर 52,552.88 करोड़ रुपए हो गया. बैंक को गत वित्त वर्ष के दौरान कुल 6,547.45 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान उसका घाटा 10,484.10 करोड़ रपए रहा था. इस अवधि में बैंक का सकल एनपीए 6.90 प्रतिशत यानी 1,12,342.99 करोड़ रपए से बढ़कर 10.91 प्रतिशत यानी 2,23,427.46 करोड़ रपए हो गया. शुद्ध एनपीए भी 3.71 प्रतिशत से बढ़कर 5.73 प्रतिशत हो गया. बैंक ने कहा है कि उसका घाटा बढ़ने की मुख्य वजहें बांड यील्ड पर सामान्य लाभ होने से ट्रेडिंग आय में कमी, तिमाही में एनपीए के लिए प्रोविजनिंग बढ़ना तथा वेतन संशोधन और ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ने के कारण अधिक प्रोविजनिंग करना है.

अमरीका ने वेनेजुएला पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाया

अमरीका ने वेनेजुएला पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने की 22 मई को घोषणा की. अमरीका द्वारा यह प्रतिबंध निकोलस मादुरो के फिर से वेनेजुएला के राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने के बाद लगाया है. अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने वेनेजुएला में हुए चुनावों को ‘ढोंग’ और ‘अवैध’ करार दिया था. राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प ने आदेश जारी कर कर्ज में डूबे वेनेजुएला से हिसाब चुकाने के लिए उसकी परिसम्पितियों पर प्रतिबंध लगाये हैं, इनमें सम्‍पत्ति की बिक्री, किसी के नाम हस्‍तांतरित करने और गिरवी रखने पर पाबंदी शामिल है.

मलयेशियाई मंत्रिमंडल में गोविन्द सिंह देव पहले सिख

मलयेशिया में भारतीय मूल के राजनेता गोविन्द सिंह देव को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. देश के इतिहास में मंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने वाले वह अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. गोविन्द सिंह देव को संचार एवं मल्टीमीडिया मंत्री नियुक्त किया गया है. देव पाकतन हरपन गठबंधन के मंत्रिमंडल में शामिल दो भारतवंशियों में से एक हैं. उनके अलावा डेमोक्रेटिक ऐक्शन पार्टी के भारतीय – मूल के सांसद एम कुलासेगरन को मानव संसाधन मंत्री बनाया गया है. देव मलयेशियाई संसद में पुचोंग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के उन्हें नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जिसके बाद 21 मई को नेशनल पैलेस में आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने शपथ ग्रहण की.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने यात्री घोषणा पत्र का मसौदा जारी किया

नागर विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने 22 मई को यात्री चार्टर का मसौदा जारी किया. इस मसौदे के अनुसार अगर एयरलाइंस की गलती के कारण कोई उड़ान रद्द की जाती है तो यात्रियों को मुआवज़ा दिया जाएगा या टिकट का पैसा लौटाया जाएगा. अगर किसी उड़ान में देरी होती है तो यात्रियों को विभिन्न तरीके से क्षतिपूर्ती की जाएगी. इस मसौदे के अनुसार दिव्यांग यात्रियों के लिये सीटों का भी प्रस्ताव है. मसौदे के अनुसार, अगर कोई यात्री टिकट लेने के चौबीस घंटे के अंदर इसे रद्द कराता है तो कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

असम सरकार ने सभी वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन देने का फैसला किया

असम सरकार ने राज्‍य के 16 लाख वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन देने का फैसला किया है. इस पहल के तहत राज्‍य सरकार 60 वर्ष और उससे ऊपर की आयु वाले सभी वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन उपलब्‍ध कराएगी. पेंशनधारकों को 250 रूपये प्रतिमाह ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे.

तमिलनाडु में स्टरलाइट इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में वेदांता समूह की स्टरलाइट इंडस्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन में 22 मई को कई लोगों की मौत हो गयी. स्टरलाइट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण के खिलाफ लोग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि संबंधित इकाई की वजह से क्षेत्र में भूजल प्रदूषित हो रहा है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

कर्नाटक में मुख्यमंत्री के तौर पर कुमारस्वामी शपथ ग्रहण करेंगे: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर 23 मई को एचडी कुमारस्वामी शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, राज्य कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रमेश कुमार नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे. इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने 19 मई को शक्ति परीक्षण से पहले महज ढाई दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

अर्जेंटीना में जी-20 की विदेश मंत्री स्तरीय बैठक: जी-20 देशों की विदेश मंत्री स्तरीय बैठक अर्जेंटीना में शुरू हुई है. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने इस बैठक के इतर अमरीकी उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान मुलाक़ात की. दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका रणनीतिक गठबंधन को मज़बूत बताते हुए भारत के प्रमुख अमरीकी रक्षा साझेदार होने की भी पुष्टि की है.

किशनगंगा जलविद्युत परियोजना का पाकिस्तान ने विरोध किया: पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने विश्व बैंक के समक्ष भारत द्वारा सिंधु जल संधि के कथित उल्लंघन का मामला उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में किये गये किशनगंगा जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन का पाकिस्तान ने विरोध किया है. पाकिस्तान इस परियोजना को ‘सिंधु जल संधि 1960’ का उल्लंघन मानता है.

उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करेगा: उत्तर कोरिया इस हफ्ते के अंत में अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद कर देगा. इसे कवर करने के लिए विदेश पत्रकारों ने देश में डेरा जमाना शुरू कर दिया है. किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को होने वाली शिखर बैठक से पहले उत्तर कोरिया ने परमाणु कार्यक्रम पर स्थगन की यह एकतरफा घोषणा की है.

पाकिस्तान में आम चुनाव 25 से 27 जुलाई के बीच: पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने कहा है कि देश में आम चुनाव संभवत: 25 से 27 जुलाई के बीच में हो सकता है. वहां 31 मई को सत्ताधारी पाकिस्तानी मुस्लीम लीग नवाज शरीफ सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.