केजी बोपैय्या कर्नाटक के प्रोटेम स्‍पीकर नियुक्‍त

कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने 18 मई को बीजेपी विधायक केजी बोपैय्या को प्रोटेम स्‍पीकर नियुक्‍त किया. बोपैय्या को राज्‍यपाल ने राजभवन में को बोपैय्या को प्रोटेम स्‍पीकर की शपथ दिलाई.

कांग्रेस-जनता दल (एस) ने बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. पार्टी ने कहा है कि सबसे सीनियर सदस्य को ही इस पद के लिए चुना जाता है. कोर्ट ने इस याचिका की 19 मई को सुनवाही के बाद ख़ारिज कर दिया.

क्या है प्रोटेम स्‍पीकर? नई विधानसभा में चुने गये सदस्यों में से राज्यपाल एक सदस्य को प्रोटेम स्‍पीकर (कार्यवाहक स्पीकर) नियुक्त करता है. वह राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण करता है. परंपरा के मुताबिक सदन के वरिष्‍ठ सदस्‍यों में से राज्यपाल, प्रोटेम स्‍पीकर के लिए चुनते हैं. इसकी नियुक्ति आमतौर पर तब तक के लिए होती है जब तक विधानसभा अपना स्‍थायी विधानभा अध्‍यक्ष नहीं चुन लेती. नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और इसके बाद बहुमत परीक्षण करवाने की जिम्मेदारी प्रोटेम स्पीकर की होती है. प्रोटेम स्पीकर हालांकि बहुमत परीक्षण के दौरान खुद वोटिंग नहीं कर सकता है, पर स्पीकर की तरह उनके पास भी टाई होने की स्थिति में निर्णायक वोट करने का अधिकार होता है.

सूचना एवं प्रसारण सचिव के रूप में अमित खरे की नियुक्ति

अमित खरे को नया सूचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया गया है. खरे झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने चारा घोटाला को उजागर करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. वे वर्तमान में वह झारखंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त थे.

श्रीलंका में गृह युद्ध समाप्ति की नौवीं बरसी

श्रीलंका में भीषण गृह युद्ध की समाप्ति की नौवीं बरसी पर 18 मई को एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. तीन दशक तक चले इस गृह युद्ध में कम-से-कम एक लाख लोग मारे गये थे. मुख्य समारोह का आयोजन मुल्लईथिवु जिले के मुल्लईवैक्कल में किया गया, जहां श्रीलंकाई सेना और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के बीच अंतिम जंग हुई थी. एक घातक सैन्य कार्रवाई में सरकारी सुरक्षा बलों ने लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण को 18 मई 2009 को मार गिराया था, जिससे 37 साल से चले आ रहे इस संघर्ष का अंत हो गया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री का जम्मू-कश्मीर दौरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू-कश्मीर के एक दिन के दौरे पर हैं. पीएम लेह मे जोजिला टनल निर्माण का शिलान्यास करेंगे. श्रीनगर में किशनगंगा जल विद्युत परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बाद में प्रधानमंत्री जम्मू विश्वविद्यालय से जम्मू और श्रीनगर में रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम से 1000 हज़ार मेगावॉट की पकलडुल पनबिजली परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे.

क्यूबा में विमान दुर्घटना: क्यूबा की सरकारी एयरलाइन क्यूबाना डे एविएशन का बोइंग 737 विमान हवाना के होज़े मार्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गयी. यह विमान हवाना से पूर्व की ओर स्थित शहर होलगन जा रहा था, इस विमान में केबिन क्रू के सदस्यों को मिलाकर कुल 113 लोग सवार थे.

राज्यों के कृषि मंत्रियों का सम्मेलन: राज्यों के कृषि मंत्रियों का सम्मेलन 22 मई को दिल्ली में बुलाया गया है. सरकार लगातार इस पर काम कर रही है कि किसानों की आय बढ़ाने के क्या-क्या साधन हो सकते हैं. ये ही वजह है कि कृषि मंत्रालय की प्राय: सभी बैठकों और सम्मेलनों में जोर इसी बात पर रहता है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अलग-अलग राज्यों ने जो मॉडल अपना रखे हैं, उनमें से कौन-कौन से मॉडल अधिक कारगर और व्यवहारिक हो सकते हैं.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के योगदान की सराहना: संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष मिरोस्लाव लजकाक ने स्लोवाकिया में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर के साथ बैठक के दौरान संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षा अभियानों में भारत के योगदान और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. लजकाक और अकबर ने ग्लोबसेक 2018 ब्राटिस्लाव फोरम से इतर कल मुलाकात की. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के 71 में से 50 शांति रक्षा अभियानों में पिछले छह दशकों में भारत ने करीब 200,000 सैनिकों को भेजा है.