हवाई द्वीप में अबतक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट

अमेरिका के हवाई आइलैंड पर मौजूद किलुआ ज्वालामुखी में 17 मई को अबतक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. ज्वालामुखी विस्फोट से कई जगहों की जमीन भी फट गई. इस विस्फोट के बाद आसपास मौजूद शहरों में रह रहे लोगों को जहरीली गैस से बचाव की सलाह जारी की गयी है. ज्वालामुखी से सल्फर डाई ऑक्साइड समेत कई जहरीली गैसें निकल रही हैं. बीते कई दिनों से इस ज्वालामुखी का धुंआ 12,000 फीट की ऊंचाई पर दिखाई दे रहा था, जिसके बाद इससे एक बड़े विस्फोट की आशंका पहले ही जता दी गई थी.

अमेरिका और खाड़ी देशों ने हिजबुल्ला नेतृत्व पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका और छह खाड़ी देशों ने हिजबुल्ला नेतृत्व पर 17 मई को प्रतिबंधों की घोषणा की. प्रतिबंध हिजबुल्ला की शूरा काउंसिल को निशाना बनाकर लगाए गए हैं. यह लेबनान की शक्तिशाली मिलिशया की निर्णय लेने वाली काउंसिल है. शिया संगठन हिजबुल्ला के महासचिव हसन नसरल्ला और उप महासचिव नईम कासिम तथा तीन अन्य शूरा काउंसिल सदस्यों पर प्रतिबंध लगा रखे हैं. इन सभी के नाम पर संपत्ति और नियंत्रण वित्तीय नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. यह प्रतिवंध ईरान और उसके सहयोगियों पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की अमेरिका की कवायद का हिस्सा है.
इस बीच, टेररिस्ट फाइनेंसिंग एंड टारगेटिंग सेंटर (टीएफटीसी) के छह खाड़ी देश सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात ने हिजबुल्ला से संबद्व अन्य नौ लोगों और कंपनियों पर प्रतिबंधों की घोषणा की है.

पर्यावरण मामले को लेकर यूरोपीय आयोग अदालत में

वायु प्रदूषण को लेकर यूरोपीय आयोग जर्मनी, फ्रांस, यूके और यूरोपीय संघ के तीन सदस्यों के विरुद्ध न्यायालय में जाने की योजना बनायी है. यूरोपीय आयोग के अनुसार ये देश वायु के गुणवत्ता पैमानों पर खरे नहीं उतर रहे हैं. इटली, हंगरी और रोमानिया के साथ ही जर्मनी, फ्रांस और यूके को वायु की गुणवत्ता सुधारने का आखिरी मौका जनवरी 2018 में दिया गया था. यूरोपीय संघ के पर्यावरण आयुक्त कारमेनु वेल्ला ने ब्रसेल्स में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन देशों ने निर्देशों का पालन नहीं किया.

उच्चतम न्यायालय ने बिटक्वाइन प्रतिवंध से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नहीं करने को कहा

उच्चतम न्यायालय ने 17 मई को सभी उच्च न्यायलयों से कहा कि वह बिटक्वाइन जैसी किसी भी मुद्रा में लेन-देन को प्रतिबंधित करने के भारतीय रिजर्व बैंक की अधिसूचना से जुड़ी किसी याचिका पर सुनवाई नहीं करने जा रहा है. न्यायालय ने केन्द्र से आपातकालीन कदम उठाते हुए बिटक्वाइन जैसी वर्चुअल मुद्रा यानी गैरकानूनी क्रिप्टो करेंसी की खरीद-बिक्री न करने को कहा. अदालत ने महान्यायवादी के. के वेणुगोपाल से इस मामले मे मदद करने को कहा.
जानिए क्या है बिटक्वाइन?

शिवांगी पाठक माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बनी

भारत की शिवांगी पाठक, नेपाल की तरफ से सबसे ऊंचे पर्वतीय शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की युवा पर्वतारोही बन गई हैं. 16 वर्षीय शिवांगी पाठक 17 मई को सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचने में कामयाब हुई.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

राज्‍यपाल वजु भाईवाला के फैसले को चुनौती: उच्‍चतम न्‍यायालय ने कर्नाटक विधानसभा में 19 मई को चार बजे तक शक्ति परीक्षण का आदेश दिया है. इससे पहले राज्‍यपाल वजु भाईवाला ने भाजपा के मुख्‍यमंत्री बीएस येडियुरप्‍पा को सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था. न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति एके सीकरी की अध्‍यक्षता में तीन न्‍यायाधीशों की पीठ ने कांग्रेस-जनता दल-सेक्‍युलर की याचिका पर यह आदेश दिया.

कावेरी नदी जल बंटवारे का आदेश सुरक्षित: उच्‍चतम न्‍यायालय ने कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुद्दुचेरी के बीच कावेरी नदी जल के बंटवारे से संबंधित कावेरी प्रबंधन योजना को अंतिम रूप देने के अपने आदेश को सुरक्षित रखा है. इस प्रबंधन योजना से दक्षिण के चार राज्यों के बीच पानी का बंटवारा किया जा सकेगा.

ईरान के खिलाफ एक वैश्विक गठबंधन: अमरीका ने कहा है कि वह ईरान और उसकी अस्थिर करने वाली गतिविधियों के खिलाफ एक वैश्विक गठबंधन बनाना चाहता है. इसका उद्देश्‍य विश्‍व के कई देशों को एकजुट करना है जो ईरान पर कड़ी नजर रख सके. यह गठबंधन ईरान विरोधी नहीं होगा, क्‍योंकि अमरीका ईरान की जनता के साथ है, जबकि वहां की सरकार जनता के हित में कार्य नहीं कर रही है.

रूस के राष्ट्रपति की अल-असद के साथ बैठक: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दशिण रूस के शहर सोची में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के साथ विशेष बैठक की है. उल्लेखनीय है कि रूस सितम्बर 2015 से सीरिया के गृह युद्ध से जुड़ा रहा है. रूस की सैन्य सहायता से न केवल असद सरकार के काबिज़ रहने में मदद मिली, बल्कि संघर्ष के तौर-तरीके में भी बदलाव आया है.