उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत रद्द की

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ उच्च-स्तरीय बातचीत रद्द करने का फैसला किया है. दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास से नाराज़ होकर उत्तर कोरिया ने यह फैसला लिया है. रद्द की गई बातचीत असैन्यीकृत क्षेत्र पनमुनजोम में 16 मई को होनी थी. इस बातचीत में दोनों देशों के प्रतिनिधि 27 अप्रैल को दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुई बातचीत में बनी सहमति को आगे ले जाने पर विचार करने वाले थे. दक्षिण कोरिया का पनमुनजोम कोरियाई प्रायद्वीप की अकेली ऐसी जगह है जहां उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सैनिक एक दूसरे से रूबरू होते हैं. साल 1953 के बाद से यहां युद्ध विराम लागू है.

इजरायल ने तुर्की के राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया

इजरायल ने यरूशलम में तुर्की राजदूत को अनिश्चित अवधि के लिए वापस अपने देश जाने का आदेश दिया है. इससे पहले तुर्की ने गाजा सीमा पर फलस्तीनीयों के मारे जाने के एक दिन बाद तुर्की विदेश मंत्रालय ने इजरायली राजदूत को तलब कर उन्हें देश छोड़ने को कहा था. तुर्की ने अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलेम ले जाने के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के फैसले के खिलाफ अमेरिका व इजरायल से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया था.

अप्रैल माह में निर्यात में 5.17% की वृद्धि

अप्रैल माह में देश का निर्यात पिछली साल के इसी महीने के मुकाबले 5.17 % बढ़कर 25.91 अरब डॉलर रहा. अप्रैल में आयात इसी महीने के मुकाबले 4.60% बढ़कर 39.6 अरब डॉलर रहा. इंजीनियरिंग, रसायन एवं औषधि क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से देश के निर्यात में वृद्धि हुई है.

सूक्ष्म सिंचाई योजना के लिए 5000 करोड़ की स्वीकृति

सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं के लिए 5000 करोड़ रुपये का सूक्ष्म सिंचाई कोष गठित करने को मंजूरी 16 मई को दी. इसका उद्देश्य देश में सिंचाई सुविधाओं को बढावा देना है. इस राशि में से 2000 करोड़ रुपये का वर्ष 2018-19 में और 3000 करोड़ रुपये का 2019-20 में उपयोग किया जायेगा. नाबार्ड इस राशि से राज्यों को ऋण उपलब्ध करायेगा जिसे सात साल में चुकता करना होगा. नाबार्ड जिस दर पर ऋण देता है उससे इसका दर तीन प्रतिशत कम होगा. इस पर कुल 750 करोड़ रुपये का ब्याज भार आएगा. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत प्रति बूंद अधिक फसल योजना को प्रभावशाली और समयबद्ध तरीके से लागू किया जा सकेगा. इससे 10 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

देवघर में एम्स स्थापित करने को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड के देवघर में एक नया अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को 16 मई को मंजूरी प्रदान कर दी. देवघर में एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की जायेगी. इस परियोजना के लिये 1103 करोड़ रूपये के आवंटन को मंजूरी प्रदान की गई है.

शशांक मनोहर को फिर से आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानि (आईसीसी) का फिर से स्वतंत्र चेयरमैन बनाया गया है. उन्हें 16 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया. मनोहर को 2016 में पहली बार आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन बनाया गया था. वह अगले दो साल तक इस पद पर बने रहेंगे.

16 मई: राष्ट्रीय डेंगू दिवस

प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के रूप में मनाया जाता है. डेंगू एक वायरल (विषाणु जनित) रोग है. यह संक्रमित एडीज़ मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू होने पर व्यक्ति को तेज़ बुख़ार, शरीर में दर्द, आंखों में दर्द और त्वचा पर चकत्ते जैसे लक्षण हो सकते हैं.

प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक जॉर्ज सुदर्शन का निधन

भारतीय मूल के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी ईसी जॉर्ज सुदर्शन का अमरीका के टेक्सास में निधन हो गया. 1931 में केरल में जन्मे सुदर्शन पिछले 40 वर्षों से यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में प्रोफेसर थे. उन्होंने क्वांटम ऑपटिक्स, क्वांटम जीनो इफेक्ट व क्वांटम कंप्यूटेशन से जुड़े कई सिद्धांत दिए और खोज की. भारत सरकार ने 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक जॉर्ज सुदर्शन का निधन

भारतीय मूल के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी ईसी जॉर्ज सुदर्शन का अमरीका के टेक्सास में निधन हो गया. 1931 में केरल में जन्मे सुदर्शन पिछले 40 वर्षों से यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में प्रोफेसर थे. उन्होंने क्वांटम ऑपटिक्स, क्वांटम जीनो इफेक्ट व क्वांटम कंप्यूटेशन से जुड़े कई सिद्धांत दिए और खोज की. भारत सरकार ने 2007 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

कावेरी जल विवाद में कर्नाटक की याचिका खारिज: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में मांग की गई थी कि कावेरी प्रबंधन योजना के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए समय दिया जाए. सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से कावेरी प्रबंधन योजना के मसौदे में एक प्रावधान को संशोधित करने के लिए कहा है, जिसमें केंद्र सरकार को चार दक्षिणी राज्यों (तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और पुडुचेरी) के बीच कावेरी जल वितरण पर समय-समय पर निर्देश जारी करने का अधिकार है.

तटबंध निर्माण के लिए नेपाल को 18.07 करोड़ रुपए: भारत ने नेपाल की बागमती तथा कमला नदी के जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नेपाल सरकार को लालबकेया में तटबंध बनाने के लिए 18.07 करोड़ रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई है. भारत सरकार ने वर्ष 2008 से नेपाल को नदी प्रशिक्षण तथा तटबंध निर्माण के लिए 13 किश्तों में कुल 468 रुपए दिए हैं.

गुजरात के राज्यपाल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार: गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई. मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के लगभग दो सप्ताह के अवकाश पर रहने के कारण राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल श्री कोहली को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से करीब 200 ऐप्स हटाए: फेसबुक यूजर्स के निजी डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से ‘करीब 200’ ऐप्स हटा दिए हैं. ब्रिटेन की कंपनी क्रैंब्रिज एनालिटिका पर 8.7 करोड़ फेसबुक उपयोगकर्ताओं के आंकड़े अनुचित तरीके से हासिल करने और उनका इस्तेमाल ट्रंप के चुनाव अभियान (2016) में करने का आरोप है.