भारत ने सर्बिया में चार देशों की अंडर-16 फुटबाल प्रतियोगिता जीती

भारत ने सर्बिया में आयोजित चार देशों की अंडर-16 फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली है. भारतीय टीम ने फाइनल में ताजिकिस्तान को 4-2 से हराया. इससे पहले मेजबान टीम के साथ भारत का मुकाबला बराबरी पर रहा और उसने जॉर्डन को 2-1 से पराजित किया. भारतीय टीम कोई भी मुकाबला नहीं हारी और उसे नौ में से सात अंक मिले.

सेना के लिए गोला-बारूद तैयार करने की परियोजना को अंतिम रूप

सेना ने हथियारों और टैंकों के लिए गोला बारूद स्‍वदेश में ही तैयार करने की परियोजना को अंतिम रूप 14 मई को दिया. 15 हजार करोड़ रुपए की इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना में निजी कंपनियों को शामिल किया जाएगा. शुरुआत में निश्चित समय-सीमा में रॉकेट, वायु रक्षा प्रणाली, तोप, युद्धक वाहन, ग्रेनेड लॉन्‍चर और कई अन्‍य हथियारों के लिए गोला-बारूद बनाया जाएगा. इस परियोजना का तात्‍कालिक उद्देश्‍य तीस दिन के युद्ध के लिए पर्याप्‍त बड़े हथियारों का भण्‍डार तैयार करना है जबकि दीर्घकालिक उद्देश्‍य हथियारों के लिए आयात पर निर्भरता कम करना है.

अमेरिका के हवाई में किलाएवा ज्वालामुखी के फटने से भीषण तबाही

अमेरिका के हवाई में किलाएवा ज्वालामुखी से पैदा हो रही गर्मी से इसके आस-पास के क्षेत्रों में एक नई दरार से लावा निकलने से लीलानी एस्टेट उपखंड के कई और क्षेत्र इसकी चपेट में आ गए. हाल ही में यह ज्वालामुखी फटा था. किलाएवा ज्वालामुखी दुनिया के सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है.

प्रवासी कामगारों से सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाला देश बना भारत

भारत अपने प्रवासी कामगारों से सबसे अधिक धन प्राप्त करने वाला देश बन गया है. वर्ष 2017 प्रवासी कामगारों ने देश में 69 अरब अमरीकी डॉलर भेजे. चीन को 64 अरब डॉलर और फिलीपीन्स को 33 अरब डॉलर की राशि प्राप्त हुई. ये दोनों देश क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

अप्रैल में मुद्रा स्‍फीति की दर 3.18 प्रतिशत

थोक मूल्‍य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्‍फीति की दर इस वर्ष अप्रैल में बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई. पेट्रोल, डीजल, फल और सब्जियों की कीमतें बढ़ने से ऐसा हुआ है. मुद्रास्‍फीति पिछले वर्ष मार्च में 2.47 प्रतिशत और अप्रैल में 3.85 प्रतिशत थी.

राजस्थान सरकार द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन

राजस्थान सरकार ने जयपुर में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 मई को इस समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सुंदर सिंह भंडारी ईबीसी सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम और भैरों सिंह शेखावत अंत्योदय स्वयं रोजगार योजना सहित कई योजनाओं के चुनिंदा लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की. समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने 11 मई 1998 के ऐतिहासिक पोखरण परीक्षण के दिन को याद किया जब देश एक परमाणु ताकत बना.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

जर्मनी के हैनोवर में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता: जर्मनी के हैनोवर में चल रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भारतीय निशानेबाज़ गगन नारंग ने स्वर्ण अपने नाम किया. गगन ने यह स्वर्ण पदक 10 मीटर एयर राइफ़ल में यह पदक जीता.

प्रसिद्ध साहित्यकार बालकवि बैरागी का निधन: देश के लोकप्रिय साहित्यकारों में से एक कवि बालकवि बैरागी का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. वे साहित्य के साथ साथ राजनीतिक जगत में भी काफी सक्रिय रहे और सांसद रहे. वे हिंदी काव्य मंचों पर काफी लोकप्रिय थे. मध्य प्रदेश सरकार ने उन्हें कवि प्रदीप सम्मान भी प्रदान‍ किया था.

येरूशलम में नए अमरीकी दूतावास के उद्घाटन कार्यक्रम: अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका और उनके पति जौरेड कुशनर इस्राइल पहुंच गए हैं. वे येरूशलम में नए अमरीकी दूतावास के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. श्री ट्रंप ने ही येरूशलम में अमरीकी दूतावास स्थानांतरित करने का निर्णय किया था. ग्वाटेमाला और पराग्वे के राष्ट्रपति भी इस अवसर पर मौदूद रहेंगे. दोनों देशों ने श्री ट्रंप की घोषणा के बाद अपने दूतावास येरूशलम में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. यूरोपीय संघ ने दूतावास स्थानांतरित करने के अमरीकी निर्णय पर विरोध जताया है.