प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 से 12 मई को नेपाल की यात्रा की. उनका यह तीसरा नेपाल दौरा था. उन्होंने पड़ोसी देशों में नेपाल के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नीति के तहत यह यात्रा की.
सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों पर जोर: इस यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के बीच राजनियक संबंधों के साथ ही सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों पर भी जोर दिया. भारत नेपाल का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है. नेपाल के दो-तिहाई उत्पाद व्यापार, लगभग एक-तिहाई सेवा क्षेत्र, 46 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और लगभग शत प्रतिशत पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति भारत करता है.
समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली: नेपाल लोकतंत्र को मजबूत करने और तेजी से आर्थिक विकास को प्राप्त करने के लिए एक नए युग में प्रवेश कर रहा है, इसलिए भारत नेपाल सरकार के ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’ के लक्ष्य को पूरा करने में मजबूत भागीदार बना हुआ है.
शुरुआत जनकपुर से: उन्होने इस बार यात्रा की शुरुआत नेपाल के जनकपुर से की. ऐसा पहली बार हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री ने दौरे की शुरूआत काठमाण्डू से नहीं बल्कि जनकपुर से की. जनकपुर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भारतीय समकक्ष का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ 20 वीं सदी में बने जानकी धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की.
काठमांडू में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता: जनकपुर की यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री काठमांडू पहुंचे जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. यहाँ उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी के साथ मुलाकात की. बाद में वो नेपाली प्रधानमंत्री ओली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता किये.
पशुपति नाथ और मुक्तिनाथ का दौरा: 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी पशुपति नाथ मंदिर के साथ ही मस्तांग जिले में मुक्तिनाथ का दौरा किया. मुक्तिनाथ वैष्णवों का पवित्र मंदिर है, जहां पारंपरिक रूप से विष्णु शालिग्राम शिला के रूप में पूजे जाते हैं.
जनकपुर से अयोध्या के लिए बस सेवा: प्रधानमंत्री मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने नेपाल में जनकपुर से भारत में अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया.
अरूण-3 जलविद्युत परियोजना की आधारशिला: प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष केपी ओली के साथ मिलकर अरूण-3 जलविद्युत परियोजना की आधारशिला रखी. भारत के सहयोग से बनाने वाली यह नेपाल की सबसे बड़ी परियोजना है. 900 मेगावाट की यह परियोजना पूर्वी नेपाल के संखुवासभा जिला की अरुण नदी पर स्थित है.
उपराष्ट्रपति की तीन लातिन अमरीकी देशों की यात्रा
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 7 मई से 13 मई तक लातिन अमरीका के तीन देशों- ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू की यात्रा की. उपराष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा था. लातिन अमरीकी देशों के साथ सहयोग बढ़ाने की सरकार की नीति के अंतर्गत उपराष्ट्रपति, इस क्षेत्र की यात्रा पर गए थे.
ग्वाटेमाला: उपराष्ट्रपति ने अपने इस यात्रा की शुरुआत ग्वातेमाला से की. इस यात्रा के क्रम में भारत और ग्वाटेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए. ये समझौते ग्वाटेमाला उपराष्ट्रपति नायडू और ग्वाटेमाला के उपराष्ट्रपति जाफेथ केबरेरा की बैठक के बाद हुए. समझौते के तहत भारत और ग्वाटेमाला शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों के माध्यम से करेंगे.
पनामा: उपराष्ट्रपति नायडू इस यात्रा के दूसरे चरण में 7 मई को पनामा पहुंचे. उन्होंने पनामा के राष्ट्रपति वन कार्लोस वरेला रोड्रिगेज और पनामा के उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री श्रीमती इसाबेल डी सेंट मालो दे अल्वारादो के साथ बैठक की. पनामा में राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा में छूट और कृषि के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता किया.
पेरू: उपराष्ट्रपति यात्रा के तीसरे चरण में पेरू पहुंचे. भारत और पेरू ने 12 मई को राजधानी लीमा में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए. उपराष्ट्रपति नायडू और पेरू के प्रधानमंत्री सीज़र विलानुएवा अरवालो और राष्ट्रपति विज़कारा की उपस्थिति में इन समझौते पर हस्ताक्षर हुए.
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल नष्ट करने की घोषणा की
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु परीक्षण स्थल नष्ट करने की 12 मई को घोषणा की. इस घोषणा में उत्तर कोरिया ने 23 से 25 मई के बीच अपने परमाणु परीक्षण स्थल नष्ट करने की बात कही है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस अवसर पर एक समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मीडिया परमाणु परीक्षण नष्ट करने का साक्षी बनेगा. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया के नेता से पिछले महीने कहा था कि इस महीने के भीतर परमाणु परीक्षण स्थल बंद कर दिया जाएगा. अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण स्थल नष्ट करने के निर्णय की प्रशंसा की है.
आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट पर जीत के बाद इराक में पहला संसदीय चुनाव
इराक में, आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट पर जीत की घोषणा के बाद से 12 मई को पहला संसदीय चुनाव हुआ. इस चुनाव में 44 प्रतिशत मतदान हुआ. कई राजनीतिक गठबंधनों के लगभग 700 उम्मीदवारों ने संसद की 329 सीटों के लिए चुनाव लड़ा.प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने 2014 में सत्ता संभाली थी वे एक और कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
मंगल ग्रह पर स्वचालित हेलीकॉप्टर भेजेगी नासा
अमेरिकी स्पेस एजेंसी (नासा) जुलाई 2020 में लांच किए जा रहे मंगल ग्रह मिशन के साथ एक स्वचालित हेलीकॉप्टर भी भेजेगी. 1.8 किलोग्राम का यह हेलीकॉप्टर पड़ोसी ग्रह पर हवा से भारी वाहनों की क्षमता और व्यावहारिकता को प्रदर्शित करेगा. नासा के जेट प्रोपल्शन लैब में बनाए गए हेलीकॉप्टर का आकार सॉफ्ट बॉल के बराबर है. इसके ब्लेड लाल ग्रह पर धरती से 10 गुना अधिक यानी प्रत्येक मिनट में तीन हजार चक्कर लगाएंगे.
इसके लांच से अमेरिका दूसरे ग्रह पर हेलीकॉप्टर भेजने वाला पहला देश बन जाएगा. फरवरी 2021 में रोवर के साथ लैंड करने पर हेलीकॉप्टर को एक उचित स्थान पर तैनात कर दिया जाएगा. बैटरी चार्ज होने के बाद धरती पर बैठे वैज्ञानिक कमांड देंगे और इतिहास में पहली बार किसी अन्य ग्रह पर एक स्वचालित हेलीकॉप्टर उड़ेगा. 30 दिन के फ्लाइट टेस्ट के दौरान पांच बार यह हेलीकॉप्टर करीब 100 मीटर और 90 सेकेंड तक की उड़ान भरेगा. गौरतलब है कि मंगल ग्रह का 2020 मिशन फ्लोरिडा के केप कानावेरल एयर फोर्स स्टेशन से एटलस वी रॉकेट पर लांच होगा.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
अमरीका उत्तर कोरिया के साथ कार्य करने को तैयार: अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियार समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाता है तो अमरीका उत्तर कोरिया की खुशहाली के लिए उसके साथ मिलकर कार्य करने को तैयार है.
थल सेना प्रमुख कोलंबो यात्रा पर: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पांच दिन की यात्रा पर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे. भारत प्रति वर्ष दो हजार से ज्यादा श्रीलंकाई सैनिकों को प्रशिक्षण सुविधा मुहैया कराता है और इसे और सुगम बनाना दौरे की प्राथमिकता होगी.
पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि 2008 के मुम्बई आतंकी हमलों में पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी शामिल थे.
भारत और नेपाल संबंध नई ऊंचाई पर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेपाल यात्रा के बारे में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने नेपाली संसद में कहा कि श्री मोदी की यात्रा रचनात्मक रही और इससे दोनों देशों के बीच मित्रता के नए युग का सूत्रपात हुआ है.