वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट का अधिग्रहण किया

अमेरिका की रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में बड़ी हिस्‍सेदारी खरीद ली. इस सौदे के तहत फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी वॉलमार्ट ने खरीदी है. फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट के बीच 16 अरब डॉलर (1.07 लाख करोड़ रुपए) में यह डील हुई है. इस सौदे में फ्लिपकार्ट का कुल मूल्य 20.8 अरब डालर आंका गया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स डील है. इस सौदे के तहत कंपनी के सह संस्थापक सचिन बंसल और साफ्टबैंक फ्लिपकार्ट से बाहर निकल जाएगी. कंपनी की बाकी हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल, टेनसेंट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट सहित मौजूदा निवेशकों की रहेगी. इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग एवं अन्य नियामकों की मंजूरी मिलनी शेष है और इसके इस साल में पूरा होने की उम्मीद है.

अलग-अलग ब्रांड रहेंगे: वालमार्ट और फ्लिकार्ट अलग-अलग ब्रांड बने रहेंगे और इसका निदेशक मंडल भी अलग होगा जिसमें वालमार्ट के प्रतिनिधित्व के लिए बदलाव किया जाएगा. फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल 5.5 फीसद हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे और निदेशक मंडल के चेयरमैन बनेंगे. कंपनी बेंगलुरू केंद्रित ही रहेगी. कृष अय्यर वालमार्ट के सीईओ होंगे.

फ्लिपकार्ट: एक दृष्टि

  • सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने 2007 में बेंगलुरू में फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी. दोनों पहले अमेजन डाट काम में काम करते थे. फ्लिपकार्ट ने आनलाइन किताबें बेचने से कारोबार शुरू किया था.
  • एस्सल पार्टनर्स ने अक्टूबर 2009 में 10 लाख डालर निवेश कर निदेशक मंडल से जुड़ी. कुछ ही समय बाद टाइगर ग्लोबल ने 100 लाख डालर निवेश किया. फ्लिपकार्ट ने टेनसेंट, ईबे और माइक्रोसाफ्ट से 1.4 अरब डालर की पूंजी जुटाई. साफ्टबैंक ने पिछले साल 2.5 अरब डालर निवेश किया.
  • फ्लिपकार्ट ने वीरीड, लेट्सबाय, एफएक्स मार्ट, मिन्त्रा और फोनपे का अधिग्रहण किया. इसके बाद जीवेस और एनजीपे की बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी.

वालमार्ट इंडिया: एक दृष्टि

  • वालमार्ट ने 2007 में भारती इंटरप्राइजेज के साथ संयुक्त उपक्रम बनाकर घरेलू बाजार में प्रवेश किया. इस संयुक्त उद्यम ने मई 2009 में अमृतसर में पहला स्टोर खोला.
  • वालमार्ट इंडिया 2014 में वालमार्ट इंक की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई बनी. वालमार्ट इंडिया के देश के नौ राज्यों में बेस्ट प्राइस नाम से 21 ओम्नी स्टोर हैं.
  • कंपनी ने मुंबई में पहला फुलफिलमेंट स्टोर शुरू किया. कैश एंड कैरी कारोबार के अलावा वालमार्ट ने ग्लोबल सोर्सिंग सेंटर और नवम्बर 2011 में वालमार्ट लैब्स की शुरुआत.

15वें वित्‍त आयोग ने परामर्श के लिए एक सलाहकार परिषद का किया गठन

15वें वित्‍त आयोग ने परामर्श और सहायता के लिए एक सलाहकार परिषद ‘फोरम फॉर स्‍ट्रैटेजिक इनीशिएटिव्‍स’ का गठन किया है. छह सदस्‍यों वाली इस परिषद के अध्‍यक्ष अरविंद विरमानी होंगे. यह परिषद वित्‍त आयोग के विचारणीय बिन्‍दुओं से संबंधित किसी भी विषय पर उसे परामर्श देगी.

भारत और पनामा के बीच वीजा और कृषि क्षेत्र में दो समझौते

भारत और पनामा ने 10 मई को दो समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए हैं. ये समझौते पनामा की यात्रा पर गये उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पनामा के राष्‍ट्रपति जुवान कार्लोस वरियाला रॉड्रिग्‍स और वहां के उपराष्‍ट्रपति और विदेश मंत्री इसाबेल डी. सेंट मालो डी. अल्‍वराडो की उपस्थिति में किए गये.

भारत ओए इथियोपिया ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

भारत और इथियोपिया ने 10 मई को नई दिल्ली में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा बैठक की. यह बैठक विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारत आये उनके इथियोपियाई समकक्ष वर्कने गेबेहु के बीच हुई. यह द्विपक्षीय बैठक रक्षा सहयोग क्षेत्रों में निकट सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित रही. भारत ने इस बैठक में इथियोपिया के साथ विकास साझेदारी की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जताई.
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत और इथियोपिया का द्विपक्षीय व्यापार 2016 में 1.37 अरब डॉलर रहा, जिसमें से भारत का इथियोपिया को किया जाने वाला निर्यात 1.30 अरब डॉलर और आयात 6.84 करोड़ डॉलर रहा.

उ. कोरिया ने तीन अमेरिकी कैदियों को रिहा किया

उत्तर कोरिया ने 10 मई को तीन अमेरिकी कैदियों को रिहा किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया द्वारा संबंधो को सामान्य करने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है.
गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो 9 मई को उत्तर कोरिया पहुंचे थे. जापान, चीन और दक्षिण कोरिया के बीच पहले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन के वक्त पोम्पियो यहां पहुंचे थे.

पाकिस्तान का ​​​​​​​अमेरिका में नया राजदूत नियुक्त करने का फैसला

पाकिस्तान ने अमेरिका में नए राजदूत की नियुक्ति करने का फैसला किया है. अमेरिका द्वारा पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण अमेरिका में पाकिस्तान के शीर्ष राजदूत एजाज चौधरी ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की थी. पाकिस्तान ने जहांगीर सिद्दीकी को नए राजदूत के रूप में नियुक्त करने का फैसला किया है.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा प्रतिवंध लगये थे. जिसके तहत पाकिस्तानी कर्मचारियों को तय 40 किलोमीटर के दायरे से ज्यादा की यात्रा करने से पहले अमेरिकी प्रशासन से इजाजत लेनी होगी.

एशिया प्रशांत पावर इंडेक्स में भारत चौथे स्थान पर

एशिया और ऑस्ट्रेलिया में फैले एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 25 देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के थिंक टैंक लॉवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स में एशिया-प्रशांत के 25 देशों का आकलन किया गया, जिसमें भारत चौथे दर्जे पर है. रिपोर्ट के अनुसार भारत भविष्य की बड़ी ताकत बनने की ओर है. रिपोर्ट के अनुसार, पावर स्टेटस का बड़ा हिस्सा जापान और भारत के हिस्से है. जापान स्मार्ट पावर है जबकि भारत भविष्य में होने वाली ताकत है.

एशिया प्रशांत पावर इंडेक्स में भारत चौथे स्थान पर

एशिया और ऑस्ट्रेलिया में फैले एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 25 देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के थिंक टैंक लॉवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स में एशिया-प्रशांत के 25 देशों का आकलन किया गया, जिसमें भारत चौथे दर्जे पर है. रिपोर्ट के अनुसार भारत भविष्य की बड़ी ताकत बनने की ओर है. रिपोर्ट के अनुसार, पावर स्टेटस का बड़ा हिस्सा जापान और भारत के हिस्से है. जापान स्मार्ट पावर है जबकि भारत भविष्य में होने वाली ताकत है.

त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर इंडिया-ए टीम का कप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे पर होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को इंडिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इंडिया-ए को इंग्लैंड दौरे पर 22 जून से इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज खेलना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया की दस सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल

मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने 9 मई को दुनिया के 75 सबसे ताकतवर हस्तियों की सूची-2018 जारी की. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया की दस सबसे ताकतवर हस्तियों में शामिल किया गया है. सूची में प्रधानमंत्री मोदी को 9वें पायदान पर रखा है. सूची-2018 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार पहले पायदान पर आ गए. जिनपिंग ने पुतिन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं.
फोर्ब्स ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवम्बर 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

15वां एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन: 15वां एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन 10 मई से राजधानी दिल्ली में शुरू हुआ. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. 12 मई तक चलने वाला यह आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारतीय जनसंचार संस्थान और बेसिल द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. भारत में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. इस बार के शिखर सम्मेलन का केंद्र बिंदु है ‘हमारी गाथा–एशिया एंड मोर’.

नीरव मोदी के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया ने मामला दर्ज किया: 42 करोड़ रुपए की वसूली के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने हांगकांग में नीरव मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया. पंजाब नेशनल बैंक के बाद हांगकांग में नीरव मोदी के खिलाफ मामला दर्ज करने वाला बैंक ऑफ इंडिया दूसरा बैंक है.

राष्‍ट्रपति का सियाचिन शिविर का दौरा: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द आज सेना के सियाचिन आधा‍र शिविर का दौरा करेंगे. 2004 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम के दौरे के बाद श्री कोविन्‍द इस शिविर में जाने वाले पहले राष्‍ट्रपति होंगे.

ईरान के परमाणु समझौते के समाधान के लिए रचनात्‍मक रवैया: भारत ने कहा है कि सभी देशों को ईरान के परमाणु समझौते से संबंधित सभी मुद्दों का समाधान करने में रचनात्‍मक रवैया अपनाना चाहिए. भारत की यह प्रतिक्रिया अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप द्वारा ईरान के साथ 2015 में हुए ऐतिहासिक परमाणु समझौते से पीछे हटने की घोषणा के बाद सामने आई है.