supreme court of India

सीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त होने वाली पहली महिला जज बनीं इंदु मल्होत्रा

सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को 25 अप्रैल को मंजूरी दे दी. जस्टिस मल्होत्रा, अधिवक्ता से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली वह पहली महिला जज होंगी.

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम प्रणाली ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ और वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा की सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति का सुझाव दिया था.

कॉलेजियम प्रणाली: एक दृष्टि

  • देश की न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रणाली को कॉलेजियम प्रणाली कहा जाता है.
  • 1990 में सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के बाद कॉलेजियम प्रणाली बनाई गई थी.
  • कॉलेजियम प्रणाली के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश के नेतृत्‍व में बनी वरिष्ठ न्यायाधीशों की समिति न्यायाधीशों के नाम तथा नियुक्ति का फैसला करती है.
  • सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा तबादलों का फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.
  • हाईकोर्ट के कौन से जज पदोन्‍नत होकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे यह फैसला भी कॉलेजियम ही करता है.
  • कॉलेजियम प्रणाली का उल्‍लेखन न तो मूल संविधान में है और न ही उसके किसी संशोधन में.

संयुक्त राष्ट्र ने पड़ोसी देशों की मदद के लिए रकम जारी की

अंतरराष्‍ट्रीय दानदाताओं ने सीरिया के गृह युद्ध में 2018 में सहायता के रूप में चार अरब चालीस करोड़ डॉलर देने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया है. ब्रसेल्‍स में चले दो दिन के सम्‍मेलन में ये रकम देने का फैसला किया गया. संयुक्‍त राष्‍ट्र ने पड़ोसी देशों में शरणार्थी के रूप में रह रहे लोगों की मदद के लिए रकम जारी की है. संयुक्‍त राष्‍ट्र को नौ अरब डॉलर में से आधी रकम इस साल सीरिया शरणार्थियों पर खर्च करनी है.

भारत को रूस से एस-400 मिसाइल सौदे की उम्मीद

रूस ने भारत के साथ सतह से हवा में मार करने में सक्षम एस-400 मिसाइलों के सौदे पर इस वर्ष हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है. संवाद समिति इंटरफैक्स ने यह जानकारी दी है. इस सौदे से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं को पूूरा कर लिया गया है और केवल कीमतों का निर्धारण किया जाना बाकी है. इस वर्ष इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

प्रधानमंत्री चीन की यात्रा पर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिंग से मुलाकात करेंगे. वे दोनों देशों के बीच परस्पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए 27 और 28 अप्रैल को वुहान शहर में एक अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. हाल ही में चीन के दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मुलाकात के लिए नींव तैयार की थी.

कुशीनगर में बस-ट्रेन की टक्कर: कुशीनगर में स्कूल वैन एक मानव रहित क्रॉसिंग पर पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई. इश हादसे में कई बच्चों की मौत हो गई है. यह घटना कुशीनगर में दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त हुई जब स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी.

आसाराम को आजीवन कारावास: जोधपुर की एक अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्‍कर्म के मामले में दोषी स्वयंभू संत आसाराम को उम्रकैद की सज़ा सुनाई है. आसाराम पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. आसाराम के आश्रम की वार्डन शिल्पी और सेवादार शरतचंद्र को भी 20-20 साल की सजा हुई.

तुर्की की अदालत ने 14 पत्रकारों को दोषी करार दिया: तुर्की की अदालत ने 14 पत्रकारों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में जेल भेजा है. यह सभी पत्रकार जम्हुरियत समाचार पत्र के हैं, जिन्होंने तुर्की सरकार की आलोचना की थी. संपादक मुराट सबुनकू, कार्टूनिस्ट मुसा कार्ट और वरिष्ठ पत्रकार कदरी गुरसेल इनमें शामिल हैं.

अटल न्‍यू इंडिया चैलेंज की शुरुआत: नीति आयोग के अंतर्गत अटल नवाचार मिशन ने आज अटल नवभारत स्‍पर्धा की शुरुआत की. इस स्‍पर्धा के तहत सफल विचारों के लिए एक करोड़ रूपये तक का अनुदान दिया जाएगा और उसे प्रायोजित भी किया जाएगा.