राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने प्रदान किए रक्षा अलंकरण पदक

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने राष्ट्रपति भवन में 23 अप्रैल को आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में विशिष्ट बहादुरी, अतुलनीय साहस और कर्तव्य प्रदर्शित करने के लिए सैन्य अधिकारी और जवानों को सम्मानित किया. इसमें तीन कीर्ति चक्र और तेरह शौर्य चक्र प्रदान किए गए. जिसमें दो कीर्ति चक्र और दो शौर्य चक्र मरणोपरांत प्रदान किए गए.

कीर्ति चक्र: सीआरपीएफ के कमांडेंट प्रमोद कुमार, प्रथम गोरखा राइफल्स के हवलदार गिरिस गुरूंग और मेजर प्रीतम सिंह कुनवार को उच्चतम कोटि के शौर्य के लिए कीर्ति चक्र प्रदान किया गया. इनमे प्रमोद कुमार और गिरिस गुरूंग को मरणोपरांत यह सम्मान प्रदान किया गया.

शौर्य चक्र: मेजर गोसावी कुनाल मुनागीर और लांस नायक रघुबीर सिंह को भी सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान किया गया. मेजर प्रीतम सिंह कुनवार को उच्चतम कोटि के शौर्य के लिए कीर्ति चक्र प्रदान किया गया. इसके अलावा 11 सैन्य अधिकारी और जवानों को शौर्य चक्र, 13 को परम विशिष्ट सेवा मेडल, 3 को उत्तम युद्ध सेवा मेडल, 2 को अति विशिष्ट सेवा मेडल एवं 26 को अति विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए.

‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान’ की शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मंडला में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने अगले पांच वर्षों में जनजातीय लोगों के समग्र विकास के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया.

प्रधानमंत्री ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और विद्युतीकृत भारत की दिशा में सरकार के संकल्प के अनुरूप उन गांवों के सरपंचों का भी अभिनंदन किया जिन गांवों ने 100 प्रतिशत धुंआ रहित रसोईघर, मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत 100 प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्य योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है.

रेमिटेंस में मामले में भारत शीर्ष स्थान पर कायम

विदेश में बसे अपने देश के लोगों से धन (रेमिटेंस) प्राप्त करने में भारत शीर्ष स्थान पर कायम रहा है. विश्व बैंक की रपट में कहा गया है कि 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने देश में 69 अरब डॉलर भेजे. यह इससे पिछले साल की तुलना में अधिक है, लेकिन 2014 में प्राप्त 70.4 अरब डॉलर के रेमिटेंस से कम है. यहां गौरतलब है कि कई गरीब देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए रेमिटेंस बड़ा सहारा होता है. विश्व बैंक का कहना है कि कच्चे तेल के ऊंचे दाम तथा यूरो और रूबल में आई मजबूती से रेमिटेंस बढ़ा है.

उत्‍तराखण्‍ड को एशियाई विकास बैंक से 1700 करोड़ रुपये की सहायता

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने उत्‍तराखण्‍ड को 1700 करोड़ रुपये की सहायता देने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है. यह सहायता राज्य के ढांचागत विकास और शहरी क्षेत्रों में सीवेज संयंत्र सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिया जायेगा.

मेघालय से आफ्स्पा पूरी तरह और अरूणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से हटाया गया

मेघालय में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्स्पा) पूरी तरह हटा लिया गया है. यह फैसला मेघालय के सभी क्षेत्रों से 1 अप्रैल से लागू हो गया है. मेघालय में इसे हटाने का फैसला पिछले चार सालों में सुरक्षा स्थिति में महत्त्वपूर्ण सुधार को देखते हुए किया गया है. इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को सीमावर्ती असम के सोलह थाना क्षेत्रों से घटाकर आठ क्षेत्रों और तिरप, चांगलांग तथा लोंगडिंग जिले तक सीमित कर दिया गया है.

तिरप, लोंगडिंग और चांगलांग क्षेत्रों की सीमा म्यांमार और 8 पुलिस थानों के तहत असम की सीमा के 7 अन्य जिलों से लगती है. तीनों जिले जनवरी 2016 से अफस्पा के तहत हैं. 2016 की तुलना में पूर्वोत्तर क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओँ में 37 प्रतिशत की कमी आई है.

दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर

आठवीं दक्षिण एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में भारत शीर्ष पर रहा. यह इस नेपाल के ललितपुर में खेला गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ने पुरुषों और महिलाओं की टीम ट्रॉफी जीत ली है. भारतीय महिलाओं ने चैम्पियनशिप के सभी मुकाबले जीत लिये. टीम स्पर्धा के फाइनल में उन्होंने मेजबान नेपाल को पांच-शून्य से हरा दिया. उधर, भारतीय पुरूष टीम ने पाकिस्तानी जूडो खिलाड़ियों को फाइनल में तीन-दो से पराजित किया. भारतीय महिलाओं ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं के सभी सातों स्वर्ण पदक हासिल किये, जबकि पुरूषों ने तीन स्वर्ण और तीन कांस्य पदक जीते. व्यक्तिगत स्पर्धाओं की पदक तालिका में भारत 10 स्वर्ण और तीन कांस्य पदकों के साथ पहले स्थान पर रहा. मेजबान नेपाल को दूसरा और पाकिस्तान को तीसरा स्थान मिला.

भारतीय रेलवे का आपातकालीन सहायता नंबर 182

भारतीय रेलवे अपने आपातकालीन सहायता नंबर 182 को तकनीकि तौर पर अत्यधिक सक्रिय करने जा रहा है. अब 182 पर कॉल करते ही तुरंत सहायता मिलने का एसएमएस यात्री को मिलेगा. इससे यात्रियों को यह भरोसा हो जाएगा कि अगले स्टेशन पर कोई न कोई सुरक्षा कर्मी जरूर मिलेगा. यात्री को यह बताने की भी जरूरत नहीं होगी कि वह किस ट्रेन में और किस जगह से उसकी ट्रेन गुजर रही है. भौगोलिक मानचित्र (जियो) पण्राली से जुड़े 182 का सहायता नंबर खुद ब खुद घटना स्थल की जानकारी संबंधित नियंत्रण कक्ष को पहुंचा देगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चालू वित्तीय वर्ष को रेलवे के लिए महिला एवं बाल सुरक्षा वर्ष घोषित किया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विदेश, रक्षा मंत्री एससीओ की बैठक में लेंगी हिस्सा: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज चीन के बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में आठ सदस्यीय समूह की बैठक का एजेंडा तय करने के लिए लेंगी हिस्सा. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी एससीओ के रक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगी.

जनधन खातों की संख्या 31 करोड़ के पार: आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों की संख्या 31 करोड़ 48 लाख तक पंहुच गई है और इनमें 81,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की धनराशि जमा हो गई है.

सीरिया के बारे में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र सीरिया के बारे में ब्रसल्स में आज से शुरू हो रहे दो दिन के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस सम्मेलन का उद्देश्य सीरिया को वित्तीय सहायता पहुंचाना और संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में सीरिया वार्ता को राजनीतिक समर्थन देना है.इस सम्मेलन में 85 से अधिक देश और संगठन के प्रतिनिधि एक साथ होंगे.

विदेश मंत्री पद के लिए माइक पोंपियो की सिफारिश: अमेरिकी सीनेट की विदेश मामले की समिति ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेश मंत्री पद के लिए नामांकित उम्मीदवार माइक पोंपियो की सिफारिश की है. पोंपियो अब 27 अप्रैल को होने वाली नाटो बैठक में भाग ले सकेंगे. गौरतलब है कि सीआईए निदेशक के तौर पर अपने 15 महीनों के कार्यकाल के दौरान पोंपियो राष्ट्रपति ट्रंप के सर्वाधिक विश्वसनीय सलाहकारों में से एक रहे हैं. हाल ही में वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक से जुड़ी तैयारियों में भी जुड़े रहे.

आईएसएसएफ विश्व कप में शहजार रिजवी का रिकॉर्ड: मेक्सिको के गुवादालाजारा में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप में भारतीय निशानेबाज शहजार रिजवी ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर से स्वर्ण पदक जीता. जबकि जीतू राय और मेहुली घोष ने कांस्य पदक अपनी झोली में डाले. रिजवी ने इस प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में 243.3 अंक के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी के क्रिस्टियन रेट्ज को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया जिन्होंने 239.7 अंक का स्कोर बनाया.