28 फरवरी: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. फरवरी 1928 में प्रोफेसर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है.
पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था. भारतीय वैज्ञानिक सर चन्द्रशेखर वेंकटारमन ने फोटॉन कणों के लचीले वितरण के अद्वीतीय घटना की खोज की थी जिसे बाद में रमन प्रभाव के नाम से जाना गया. इस खोज के दो वर्ष बाद ही 1930 में सी वी रमन को उनकी इस बेहतरीन खोज के लिए नोबल पुरस्कार दिया गया. विज्ञान के क्षेत्र में किसी भारतीय को दिया जाने वाला ये पहला नोबल पुरस्कार था.
मालदीव की स्वास्य मंत्री का कैबिनेट से इस्तीफा
मालदीव की स्वास्य मंत्री दुन्या मौमून ने 27 फरवरी को अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. दुन्या ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह देश में राजनीतिक संकट के समाधान के लिए मालदीव के लोगों की मदद करे.
दुन्या राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की भतीजी हैं. उनके पिता, मौमून अब्दुल गयूम जो मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति हैं तथा उनके भाई अहमद फारिस मौमून को वर्तमान सरकार का तख्तापलट करने की कोशिश के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2018-19 के लिए बजट पेश
बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में 27 फरवरी को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राज्य का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने 176990.27 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो वित्त वर्ष 2017-18 के 160085.69 करोड़ रुपये के मुकाबले 16904.58 करोड़ रुपये अधिक है. इसमें योजना व्यय का बजट अनुमान 92317.65 करोड़ रुपये और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय का अनुमान 84672.62 करोड़ रुपये है. बजट में शिक्षा विभाग पर सर्वाधिक 32125.64 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. इसके अलावा सड़क निर्माण पर 17397.67 करोड़ रुपये और बिजली पर 10257.66 करोड़ रुपये खर्च का प्रावधान किया गया है.
कर्नाटक ने जीता विजय हजारे ट्रॉफी
कर्नाटक ने फाइनल में सौराष्ट्र को 41 रन से हराकर विजय हजारे वनडे ट्रॉफी चैंपियनशिप जीत ली. कर्नाटक तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में सफल रहा. उसने इससे पहले 2013-14 में रेलवे को चार विकेट से और 2014-15 में पंजाब को 156 रन से हराकर खिताब जीता था. विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन बनने से कर्नाटक ने 4 मार्च से धर्मशाला में होने वाली देवधर ट्रॅाफी में खेलने की अर्हता हासिल की.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा विधानसभा: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. पूर्वोत्तर के एक अन्य राज्य त्रिपुरा का मतदान पहले ही खत्म हो चूका है. तीनों राज्यों में मतगणना 3 मार्च को होगा.
बैंकों को एनपीए खातों की जांच के आदेश: पीएनबी बैंकिंग घोटाले के मद्देनजर, वित्त मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 50 करोड़ रुपये से अधिक के सभी एनपीए की जांच 15 दिन में कर लेने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसकी जानकारी भी सीबीआई को समय पर दी जाए. बता दें कि 12,672 करोड़ के पीएनबी घोटाले में हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी हैं. दोनों देश छोड़कर भाग चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया-भारत एक-दिवसीय महिला क्रिकेट सीरीज: ऑस्ट्रेलिया के साथ 12 मार्च से होने वाली तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के लिए पंद्रह सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. बीसीसीआई ने मिताली राज को फिर से कप्तान बनाया गया है, हरमनप्रीत कौर उप-कप्तान होंगी. यह श्रृंखला वडोदरा में खेली जाएगी.
त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला: श्रीलंका में 6 मार्च से होने वाली टी-20 त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. शिखर धवन को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.
काबुल प्रक्रिया सम्मेलन: अफगानिस्तान में सुरक्षा और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से काबुल प्रक्रिया सम्मेलन की शुरुआत हुई है. इस सम्मेलन में पाकिस्तान सहित लगभग 23 देश भाग लेंगे. सम्मेलन में विदेश सचिव विजय के गोखले भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
शाहबाज शरीफ बने पाकिस्तान पीएमएल-एन के अंतरिम अध्यक्ष: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री और अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज गुट का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया है. नवाज शरीफ को सत्ताधारी पार्टी का आजीवन कायद यानी सर्वोच्च नेता बनाया गया है. सु्प्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को पार्टी प्रमुख पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था जिसके बाद शहबाज शरीफ को पार्टी का नया अध्यक्ष चुना गया है.
खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने का अनुमान: सरकार ने वर्ष 2017-18 में खाद्यन्न उत्पादन रिकॉर्ड 27 करोड़ 74 लाख 90 हजार टन तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. पिछले वर्ष उत्पादन 27 करोड़ 51 लाख 10 हजार टन था. दालों का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 2 करोड़ 31 लाख 30 हजार टन से बढ़कर इस वर्ष 2 करोड़ 39 लाख 50 हजार टन तक पहुंच जाएगा. गेहूँ के उत्पादन में 14 लाख टन की कमी का अनुमान है.
पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती: प्रत्येक वर्ष 28 फरवरी (सामान्य वर्ष) या 29 फरवरी (लीप वर्ष) को पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है. मोरारजी देसाई का जन्म 29 फरवरी 1896 को हुआ था.
ग्लोबल मोबाइल (ग्लोमो) अवार्डस 2018 जियो को: बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में रिलायंस जियो इंफोकॉम (जियो) को उसके प्रौद्योगिकी भागीदार सिस्को के साथ ‘ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर मोबाइल सेवा’ (ग्लोबल मोबाइल अवार्डस 2018) का पुरस्कार दिया है.