निशानेबाजी विश्व कप में भारत नौ पदक जीतकर शीर्ष पर
आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप का 12 मार्च को समापन हो गया. इस विश्व कप में भारत 9 पदक जीतकर शीर्ष स्थान पर रहा. यह प्रतियोगिता मैक्सिको के ग्वादलहारा में किया गया था. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. भारत ने टूर्नामेंट में चार स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य सहित कुल नौ पदक जीते जो उसका विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. इस विश्व कप में 6 पदकों के साथ अमेरिका दूसरे और 5 पदकों के चीन तीसरे स्थान पर रहा.
रिज़वी शाहज़ार का वर्ल्ड रेकॉर्ड: भारत के रिज़वी शाहज़ार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. रिजवी ने इस 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में गोल्ड जीतने के साथ-साथ शूटिंग का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाया. स्वर्ण पदक के लिए हुए शूटआउट में रिजवी ने रेकॉर्ड 242.3 पॉइंट हासिल कर जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज के 239.7 पॉइंट के रिकॉर्ड को तोड़ा.
रिजवी के अलावा देश के दिग्गज शूटर जीतू राय ने भी 219 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. महिलाओँ की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीता. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और ओमप्रकाश मिथरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित टीम वर्ग में देश के लिए साधा स्वर्ण पदक जीता. मनु भाकर का ये दूसरा स्वर्ण है. मनु ने इससे पहले महिलाओ की 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत वर्ग में भी स्वर्ण जीता था. 10 मीटर एयर राइफल के मिश्रित टीम वर्ग में भारत को कांस्य पदक हासिल हुआ. भारत के दीपक कुमार और मेहुली घोष की टीम ने कांस्य पर निशाना साधा. इस प्रतियोगिता में भारत के अखिल श्योरान ने मैक्सिको में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता.
शीर्ष पर रहे अमेरिका के हैनकॉक: इस विश्व कप में अमेरिका के व्रासेट हैनकॉक ने क्वालीफिकेशन में 125 में से 123 अंक हासिल किए और शीर्ष पर रहे तथा 60 में से 59 के स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की.
प्रख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन
दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 13 मार्च को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. श्री हॉकिंग का जन्म इंग्लैंड में 8 जनवरी 1942 को हुआ था. 1963 में उन्हें ‘मोटर न्यूरॉन’ बीमारी हो गयी थी, उनके शरीर के कई हिस्सों पर लकवा मार गया था जिससे वह हमेशा व्हील चेयर पर रहते थे.
यूनिवर्सिटी ऑफ केम्ब्रिज में गणित और सैद्धांतिक भौतिकी के प्रोफ़ेसर रहे स्टीफ़न हॉकिंग की गिनती आईंस्टीन के बाद सबसे बड़े भौतकशास्त्रियों में होती थी. श्री हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग थ्योरी और सापेक्षता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया. श्री हॉकिंग के पास 12 मानद डिग्रियाँ थीं और अमेरिका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान उन्हें दिया गया था.
स्टीफन हॉकिंग को अल्बर्ट आइंसटीन पुरस्कार, वुल्फ पुरस्कार, कोपले मैडल और फंडामेंटल फिजिक्स पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 2014 में आई फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग’ उनके जीवन पर आधारित है
‘अ ब्रीफ़ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ स्टीफ़न हॉकिंग द्वरा लिखी गयी पुस्तक है. अपनी खोज के बारे में श्री हॉकिंग ने कहा था, “मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने ब्रह्माण्ड को समझने में अपनी भूमिका निभाई, इसके रहस्य लोगों के खोले और इस पर किये गये शोध में अपना योगदान दे पाया. मुझे गर्व होता है जब लोगों की भीड़ मेरे काम को जानना चाहती है.”
रेक्स टिलरसन की जगह माइक पोम्पियो बने अमेरिका के नये विदेश मंत्री
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने 13 मार्च को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया. श्री टिलरसन इस समय अफ्रीका के दौरे पर हैं. श्री ट्रम्प ने घोषणा की कि अमरीकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक माइक पोम्पेओ अमरीका के नये विदेश मंत्री होंगे. पोंपेयो को हाल ही में सीआईए का निदेशक नियुक्त किया गया था. पोंपेयो की जगह उपनिदेशक जीना हासपेल को सीआईए निदेशक बनाया गया है.
वर्ष 2025 तक भारत से तपेदिक समाप्त करने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत से तपेदिक (टीबी) खत्म करने के अभियान का 13 मार्च को नई दिल्ली में शुभारम्भ किया. वर्ष 2025 तक भारत से तपेदिक (टीबी) खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है. यह लक्ष्य वैश्विक स्तर पर निर्धारित समय-सीमा 2030 से 5 वर्ष पहले प्राप्त कर लिया जाएगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने दिल्ली तपेदिक उन्मूलन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने तपेतिक मुक्त भारत अभियान की भी शुरुआत की.
देश में संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों में टीबी से सबसे ज्यादा मौत होती है. 2016 में 28 लाख टीबी के मरीज थे जिसनें 4 लाख मरीज की मौत हो गई थी. भारत में टीबी की बीमार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विश्व में हर चौथा व्यक्ति टीबी का मरीज़ भारतीय होता है.
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने एलओयू और एलओसी सुविधा खत्म की
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से ‘लैटर ऑफ अंडरटेकिंग’ (एलओयू) और ‘लैटर ऑफ कम्फर्ट’ (एलओसी) जारी करने की प्रथा तुरंत प्रभाव से बंद करने को कहा है. लैटर ऑफ क्रेडिट जारी करना मान्य रहेगा, बशर्ते वे पहली जुलाई, 2015 को जारी किये गये बैंकिंग नियमन विभाग के प्राथमिक परिपत्र में गारंटी और सह-स्वीकृतियों से जुड़े प्रावधानों के अनुरूप हों.
गौरतलब है कि हाल में, पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग 12968 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी आरबीआई को दी थी. इस मामले में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने कथित रुप से फर्जी लैटर ऑफ अंडरटेकिंग और लैटर ऑफ क्रेडिट जारी कर धोखाधड़ी की थी. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय समेत कई एजेंसियां मिलकर इस मामले की जांच कर रही हैं.
आधार को जोड़ने के लिए समय-सीमा बढ़ाई गयी
सभी जरूरी सेवाओं के साथ आधार को जोड़ने के लिए तय 31 मार्च की समय सीमा बढ़ा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने आधार को तमाम सेवाओं के साथ जोड़ने की समय सीमा बढ़ाते हुए कहा है इस मामले की सुनवाई पूरी होने और अंतिम फैसला आने तक इसे अनिवार्य नहीं किया जाए.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ 12 अंकों के बायोमीट्रिक संख्या और उससे जुड़े कानून की वैधता पर सुनवाई कर रही है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यों की संविधान पीठ के सामने जब सरकार ने कहा कि वह आधार को सभी सेवाओं और लोक कल्याण की योजनाओं के साथ जोड़ने की समय सीमा को 31 मार्च से आगे बढ़ाने के लिए तैयार है, उसके बाद चीफ जस्टिस ने समय सीमा बढ़ाने का आदेश दिया.
बैंक ऑफ बड़ौदा को दक्षिण अफ्रीका में परिचालन बंद करने की मंजूरी
दक्षिण अफ्रीका की एक शीर्ष अदालत ने भारतीय मूल के विवादित कारोबारियों गुप्ता बंधुओं से संबंध होने को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा को अगले महीने से स्थानीय परिचालन बंद करने की अनुमति दे दी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इन कंपनियों के खाते बंद करने तथा दक्षिण अफ्रीकी परिचालन बंद करने से रोकने की मांग की गयी थी.
बैंक ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसने अपनी वैश्विक रणनीति में संशोधन के तहत दक्षिण अफ्रीका का परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा एकमात्र बैंक है जो गुप्ता की कंपनियों के साथ काम कर रहा था. अरबों रैंड के घोटाले का आरोप गुप्ता बंधुओं पर लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बैंकों ने उनकी कंपनियों के साथ काम करना बंद कर दिया था.
2018 कॉमनवेल्थ खेलों के लिए भारतीय हॉकी टीम की घोषणा
हॉकी इंडिया ने 13 मार्च को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 18 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 4 अप्रैल से गोल्ड कोस्ट में होगा.
मनप्रीत सिंह को इस प्रतियोगिता के लिए कप्तान बनाया गया है. मनप्रीत की कप्तानी में भारत ने 2017 एशिया कप में स्वर्ण और भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में कांस्य पदक जीता था.
भारत पिछले दो राष्ट्रमंडल खेलों में उपविजेता रहा है. भारत को पाकिस्तान, मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड के साथ पूल-बी में रखा गया है. भारतीय टीम 7 अप्रैल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
तमिलनाडु में जंगल की आग की भयावह घटना
तमिलनाडु के थेनी जिले में कुरंगनी पहाड़ियों के जंगल जंगल में लगी आग में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आग ने वन के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. मृतक ट्रैंिकग अभियान का हिस्सा थे.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत: खुदरा मंहगाई दर फरवरी में घटकर 4.44 प्रतिशत पर आ गई. जनवरी में यह 5.07 प्रतिशत थी. औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जनवरी महीने में 7.5 प्रतिशत थी जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 3.5 प्रतिशत थी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मॉरिशस यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगनॉथ की उपस्थिति में राजधानी पोर्टलुई में चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये. भारत ने मॉरिशस की सुरक्षा क्षमताओं में बढ़ोतरी के लिए उसकी रक्षा उपकरणों की खरीद के वास्ते दस करोड़ डॉलर की ऋण देने की पेशकश की है. भारत ने मॉरिशस को बहुउद्देश्यीय तटीय गश्ती जहाज बेचने पर सहमति व्यक्त की है जिसके लिए धन, साख-पत्र के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा.
वाराणसी में कई योजनाओं का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आठ अरब रुपये लागत की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने वाराणसी में मड़ुआडीह और पटना के बीच चलने वाली रेलगाड़ी जन-शताब्दी एक्सप्रेस का भी उद्घाटन किया.
डोनल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के नेता से मुलाकात का समर्थन: ट्रंप प्रशासन ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात के फैसले का समर्थन किया है. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि इस बैठक के बाद दुनिया का सबसे बड़ा समझौता हो सकता है.
मणिपुर में 105वें विज्ञान कांग्रेस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर विश्वविद्यालय में हो रहे 105वें विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी 16 मार्च को मणिपुर जाएंगे.
अल्ताफ बुखारी को जम्मू-कश्मीर का वित्त मंत्रालय: जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री सैयद मुहम्मद अल्ताफ बुखारी को राज्य का वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त भार सौंपा गया. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर पर विवादित बयान देने के लिए हसीब द्राबू को वित्त मंत्री के पद से हट दिया था.
सुकमा में नक्सली हमला: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग से विस्फोट किया. इस विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कोबरा बटालियन के नौ जवान शहीद हो गए.
राज्यसभा सदस्य राजीव चंद्रशेखर का इस्तीफा: राज्यसभा के सदस्य राजीव चंद्रशेखर ने उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि राजीव चंद्रशेखर का इस्तीफा 11 मार्च से ही स्वीकार कर लिया गया है. निर्दलीय राजीव चंद्रशेखर उच्च सदन में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
नवजोत कौर यूनाइटेड वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर: पिछले दिनों एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली नवजोत कौर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ताज़ा रैंकिंग में महिलाओं के 65 किलोग्राम वर्ग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. इस वर्ग में 2016 की यूरोपीय चैम्पियन फिनलैंड की पेत्रा ओली पहले स्थान पर हैं.
रक्षा मंत्री की चीन यात्रा: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले महीने चीन की यात्रा पर जाएंगी. गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में भारत और चीन ने डोकलाम में दोनों देशों के सैनिकों के बीच 73 दिनों से चले आ रहे गतिरोध को खत्म करने का फैसला किया था. इस गतिरोध के चलते दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ गया था.
भारत के ‘सकारात्मक’ बयान का चीन ने स्वागत किया: चीन ने भारत के इस बयान को सकारात्मक बताते हुए इसका स्वागत किया कि भारत बीजिंग से रिश्ते बढ़ाने और परस्पर सम्मान के आधार पर आपसी मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार है. पिछले सप्ताह भारत-चीन संबंधों पर एक सकारात्मक रुख जताते हुए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा था कि दोनों देशों को मतभेद दूर कर परस्पर विश्वास बढ़ाना चाहिए. वांग ने कहा कि चीनी ड्रैगन और भारतीय हाथी को साथ में नृत्य करना चाहिए, युद्ध नहीं.