लाइलाज रोगियों को इच्छा मृत्यु देने की अनुमति
सुप्रीम कोर्ट ने 9 मार्च को एक ऐतिहासिक फैसले में परोक्ष इच्छा-मृत्यु (पैसिव यूथेनेशिया) और जीवन संबंधी वसीयत (लिविंग बिल) को कानूनन वैध करार दिया. कोर्ट ने सम्मान के साथ मृत्यु के अधिकार को भी मौलिक अधिकार करार दिया.
क्या होता है लिविंग विल: लिविंग विल वह दस्तावेज होता है, जिसमें कोई व्यक्ति यह निर्देश देता है कि मरणासन्न स्थिति में पहुंचने या कुछ ना कह पाने की स्थिति में उसका इलाज किस तरह से किया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने यह फैसला गैर-सरकारी संगठन कॉमन कॉज की याचिका पर सुनाया है. न्यायमूर्ति एके सिकरी, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ तथा न्यायमूर्ति अशोक भूषण संविधान पीठ के अन्य सदस्य हैं.
संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि निष्क्रिय अवस्था में इच्छा मृत्यु और अग्रिम इच्छा-पत्र लिखने की अनुमति है. संविधान पीठ ने कहा कि इस मामले में कानून बनने तक फैसले में प्रतिपादित दिशानिर्देश प्रभावी रहेंगे. पीठ ने अपने फैसले में कुछ दिशानिर्देश भी प्रतिपादित किये हैं जिनमें कहा गया है कि कौन इस तरह के इच्छा-पत्र का निष्पादन कर सकता है और किस तरह से मेडिकल बोर्ड इच्छा मृत्यु के लिये अपनी सहमति देगा. इच्छा-पत्र भी वसीयत का ही एक रूप है.
यदि कोई मरणासन्न व्यक्ति (टर्मिनली इल पर्सन) ने पहले से ही लिविंग बिल बना रखा है या कोई पहले से ही लिखित निर्देश (एडवांस डाइरेक्टिव) दे रखा है, साथ ही उसके ठीक होने की संभावना बिल्कुल क्षीण है तो इलाज कर रहा चिकित्सक और परिवार के सदस्य मिलकर जीवन रक्षक प्रणाली हटाने का फैसला ले सकते हैं ताकि व्यक्ति घिसट-घिसट कर मरने के बजाय सम्मान से मर सके.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सुरेश प्रभु को
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रभु को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रभार सौंपा. यह जिम्मेदारी उनके मौजूदा मंत्रालय के अतिरिक्त होगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल से तेलुगू देशम पार्टी के अशोक गजपति राजू के इस्तीफा देने के कारण यह मंत्रालय का प्रभार श्री प्रभु को दिया गया है.
राजस्थान में दुष्कर्म के दोषी को मृत्यु दण्ड संबंधी विधेयक को मंजूरी
राजस्थान विधानसभा ने ‘आपराधिक कानून-राजस्थान संशोधन विधेयक’ को 10 मार्च को मंजूरी दे दी. इस विधेयक में दो संशोधनों का प्रस्ताव किया गया है. विधेयक में किये संशोधन के तहत 12 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म के दोषी को मृत्युदंड देने का प्रावधान किया गया है. अब यह विधेयक राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और उनकी मुहर के बाद यह विधेयक राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए जाएगा. मध्य प्रदेश के बाद इस तरह का विधेयक पास करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य बन गया है.
सीतांशु कार होंगे नए प्रधान सूचना अधिकारी
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीतांशु कार को अगला प्रधान सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह फ्रैंक नरोन्हा का स्थान लेंगे. वह 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे और कार 1 मई को कार्यभार संभालेंगे. कार अभी आकाशवाणी समाचार महानिदेशक हैं. दूरदर्शन समाचार महानिदेशक इरा जोशी को आकाशवाणी समाचार का भी महानिदेशक बनाया गया है.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
श्रीलंका के राष्ट्रपति की भारत यात्रा: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरीसेना भारत की दो दिन की यात्रा पर नई दिल्ली में हैं. वे नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के संस्थापक देशों के पहले सम्मेलन में भाग लेंगे.
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के केंद्रीय कक्ष में दो दिन के राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने 115 ऐसे ज़िलों की पहचान की है, जो विकास की दृष्टि से कमज़ोर हैं. प्रधानमंत्री ने सम्मेलन में इन जिलों की स्थिति सुधारे जाने पर चर्चा की.
ठोस कदम उठाए जाने तक किम जोंग उन से नहीं मिलेंगे ट्रम्प: अमरीकी व्हाइट हाउस ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प, उत्तर कोरिया द्वारा ठोस कदम उठाए जाने तक वहां के राष्ट्रपति किम जोंग उन से नहीं मिलेंगे. अमेरिका ने 8 मार्च को जब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से बातचीत की घोषणा की थी उस वक्त बातचीत के लिए कोई पूर्वशर्त नहीं रखी थी.
राष्ट्रपति की मॉरिशस और मेडागास्कर यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 से 15 मार्च के बीच हिंद महासागर में द्वीपीय देशों मेडागास्कर और मॉरिशस की यात्रा करेंगें. कोविंद मॉरिशस की स्वतंत्रता का 50 वां वर्ष मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. राष्ट्रपति 14,15 मार्च को मेडागास्कर यात्रा पर रहेंगे. ये यात्राएं इसलिए महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये अफ्रीकी देश हिंद महासागर में स्थित हैं और यह ऐसा क्षेत्र है जहां चीन की नौसेना की मौजूदगी बढ़ रही है.
प्रत्यक्ष कर संग्रह 20 फीसदी की वृद्धि: भारत का प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में 7.44 लाख करोड़ रुपये रहा है, जोकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि की तुलना में 19.5 फीसदी अधिक है.
सुलतान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान अजलान शाह कप के पांचवें व छठे स्थान को लेकर खेले गए क्लासिफिकेशन मैच में आयरलैंड को 4-1 से हरा दिया. भारतीय टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही.
भारत और फ्रांस के बीच 14 समझौते: भारत और फ्रांस के बीच रक्षा, सुरक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, पर्यावरण सहित 14 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. ये समझौते भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद हुए.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 49वां स्थापना दिवस: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल 10 मार्च को अपना 49वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित सीआईएसएफ की पांचवीं आरक्षित वाहिनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए.