मालदीव ने ठुकराया नौसेना के ‘मिलन’ का निमंत्रण

मालदीव में आपातकाल लगाये जाने के बाद भारत के साथ रिश्तों में आयी खटास के बीच मालदीव ने अंडमान निकोबार में अगले सप्ताह होने वाले बहुदेशीय नौसेना अभ्यास ‘मिलन’ में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया है. भारतीय नौसेना ने 6 से 13 मार्च तक पोर्ट ब्लेयर में मिलन अभ्यास का आयोजन किया है जिसमें हिन्द महासागर प्रशांत क्षेत्र के 16 देशों की नौसेना हिस्सा ले रही हैं.

अंडमान निकोबार कमान के तहत दो साल में एक बार होने वाले इस अभ्यास की शुरूआत चार देशों की नौसेना के साथ हुई थी लेकिन अब इसका दायरा बढकर 16 देशों तक पहुंच गया है. इस अभ्यास में पहली बार सिंगापुर, इंडोनेशिया, श्रीलंका और थाइलैंड की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था.

उल्लेखनीय है कि मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने गत पांच फरवरी को देश में 15 दिन के लिए आपातकाल लागू किया था और बाद में उसकी अवधि एक महीने और बढा दी थी. भारत ने मालदीव में आपातकाल लगाये जाने की आलोचना करते हुए कहा है कि सभी लोकतांत्रिक संस्थानों को संवैधानिक अधिकारों के तहत स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए.

दूसरा भारत-कोरिया व्यापार सम्मेलन का आयोजन

भारत और कोरिया व्यापार सम्मेलन (भारत-कोरिया बिज़नेस सम्मिट) का आयोजन 27 फरवरी को नई दिल्ली में लिया गया. भारत-कोरिया के बीच यह दूसरा शिखर सम्मेलन है. इस वर्ष सम्मेलन का विषय – भारत-कोरिया व्यापार और निवेश माध्यम से विशेष रणनीतिक संबंध को बढ़ावाट देना’ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में पीएम मोदी ने 3-डी यानी डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डिमांड का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जलवायु संरक्षण के लिए तकनीक के बेहतर इस्तेमाल पर काम कर रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है. और सरकार की नीतियों की वजह से देश की विकास रफ्तार में तेज़ी आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच द्विपक्षीय कारोबार बढ़कर 2017 में 20 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

सऊदी अरब में शाही फ़रमान से सभी सैन्य अधिकारी बर्खास्त

सऊदी अरब के बादशाह शाह सलमान ने 26 फरवरी को एक शाही फ़रमान जारी कर देश के सभी आला सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. जिन अधिकारियों को बर्खास्त किया गया है उनमें वायुसेना और थल सेना प्रमुख समेत आला अधिकारी शामिल हैं. बादशाह शाह सलमान ने सेना प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान बिन सालेह अल-बनयान की जगह सेना प्रमुख के पद पर फय्याद अल-रुवाइली को नियुक्त किया है.

सऊदी अरब के बादशाह ने इसके अलावा कई उप-मंत्रियों की भी नियुक्तियां की गई हैं. इन नए नामों में तमादुर बिंत युसूफ़ अल-रमाह नाम की महिला उप-मंत्री भी शामिल है. सऊदी अरब में किसी महिला का उप-मंत्री बनना आम बात नहीं है.

ये फ़ैसला ऐसे वक्त आया है जब यमन में सऊदी नेतृत्व में गठबंधन सेना की विद्रोहियों के साथ लड़ाई के लगभग तीन साल पूरे होने वाले हैं. यमन में सऊदी हस्तक्षेप के कारण हूथी विद्रोही देश के दक्षिण की तरफ सीमित हो गए हैं लेकिन अभी भी वो राजधानी सना और कई इलाकों में मज़बूती से डटे हुए हैं.


मालदीव को यूरोपीय संघ की चेतावनी

यूरोपीय संघ ने मालदीव सरकार को चेतावनी दी है कि अगर देश की स्थिति में सुधार नहीं होता तो उसके खिलाफ लक्षित कदम उठाए जाएंगे. ब्रसेल्‍स में यूरोपीय संघ परिषद की बैठक में मालदीव में सभी अधिकारियों, विशेषकर कानून और व्‍यवस्‍था लागू करने वाले अधिकारियों से संयम से काम लेने को कहा गया.

मालदीव में इस महीने की 5 तारीख से आपातकाल लागू है. सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश, एक पूर्व राष्‍ट्रपति और अनेक विपक्षी सांसद आपातकाल के कारण जेल में बंद हैं और संसदीय प्रक्रिया सीमित रूप से चल रही है.


तेलंगाना में स्वास्थ्य-सह-जीवन बीमा योजना की घोषणा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में किसानों के लिए पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य-सह-जीवन बीमा योजना की घोषणा की है. राज्य में 70 लाख किसानों के लिए यह योजना लागू होगी. इस योजना के तहत किसान को अगर अस्पताल में दाखिल होना पड़ा तो उन्‍हें स्वास्थ्य बीमा मिलेगा औऱ दुर्घटना में या किसी कारण से सहज मौत होती है तो उनके परिवार को पांच लाख रुपयों का बीमा मिलेगा. राज्य सरकार के आने वाले बजट में इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया जाएगा.


राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का 227 सदस्यीय दल

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का 227 सदस्यीय दल अपनी दावेदारी पेश करेगा. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा. नरेंद्र धु्व बत्रा ने 26 फरवरी को यह घोषणा की. इस दल में 123 पुरुष और 104 महिला खिलाड़ी शामिल है. यह राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में भारत का दूसरा सबसे बड़ा दल होगा. भारतीय दल में एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 37 और हॉकी में 36 खिलाड़ी होंगे.


मोर्ने मोर्कल की संन्यास की घोषणा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की 27 फरवरी को घोषणा की. 33 साल के मोर्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से सभी फॉर्मेट में अफ्रीकी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मोर्कल ने अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.


स्‍ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्‍केबाजी टूर्नामेंट में भारत को 11 पदक

69वें स्‍ट्रेंड्जा मेमोरियल मुक्‍केबाजी टूर्नामेंट में भारत ने दो स्‍वर्ण, तीन रजत और छह कांस्‍य सहित कुल 11 पदक जीते. टूर्नामेंट के अंतिम दिन 75 किलोग्राम भार वर्ग में विकास कृष्‍ण ने अमरीकी मुक्‍केबाज ट्रॉय इस्‍ले को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता. दूसरा स्वर्ण पदक अमित पंघाल ने 49 किलोग्राम वर्ग में मोरक्‍को के सैद मोरदाजी को हराकर जीता. एम. सी. मैरीकॉम, सीमा पुनिया और गौरव सौलंकी ने रजत पदक जीते. यह टूर्नामेंट बुल्‍गारिया के सोफिया में आयोजित किया गया था. विकास कृष्‍ण को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्‍ठ मुक्‍केबाज चुना गया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ईडी को लेटर्स रोगेटरी जारी करने की अनुमति: पीएनबी धोखाधड़ी मामले में मुंबई की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को लेटर्स रोगेटरी जारी करने की अनुमति दे दी. इसके जरिए ईडी नीरव मोदी के विदेशी कारोबार और उसकी संपत्ति की जानकारी भी हासिल कर पाएगा. इन 6 देशों में हांगकांग, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, दक्षिण अफ्रीका और सिंगापुर शामिल हैं.

जॉर्डन के शाह की भारत यात्रा: जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह-द्वितीय बिन अल हुसैन भारत की तीन दिन की यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के अलावा परस्पर हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री श्रम पुरस्‍कार: नई दिल्‍ली में आयोजित पुरस्‍कार समारोह में उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 338 श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम पुरस्‍कार प्रदान किये. उपराष्‍ट्रपति ने वर्ष 2011 से 2016 तक के लिए प्रधानमंत्री श्रम पुरस्‍कार प्रदान किए. इनमें श्रम रत्‍न, श्रम भूषण, श्रम वीर और श्रम वीरांगना तथा श्रमश्री और श्रम देवी पुरस्‍कार शामिल हैं.

जिनेवा में निरस्त्रीकरण सम्मेलन: संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुतरेस ने परमाणु हथियारों से छुटकारा पाने के लिए विश्व स्तर पर नए प्रयास करने को कहा है. जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र परिसर में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में श्री गुतरेस ने कहा कि कई देशों का यह सोचना गलत है कि परमाणु हथियारों ने दुनिया को सुरक्षित बना दिया है.

सार्क बिजनेस लीडर्स सम्मेलन: सार्क देशों के प्रमुख व्यापारी अगले महीने की 16 से 18 तारीख के बीच आयोजित होने वाले सार्क बिजनेस लीडर्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू में एकत्र होंगे. इस सम्मेलन का लक्ष्य क्षेत्र में निवेश, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सम्मेलन में प्रमुख भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है.

भारत और नेपाल समूह-ईपीजी की सातवीं बैठक: भारत और नेपाल के संबंधों पर प्रबुद्ध लोगों के समूह-ईपीजी की सातवीं बैठक काठमांडू में सम्‍पन्‍न हो गयी. दो दिव‍सीय बैठक में 1950 की शांति और मैत्री संधि सहित व्‍यापार, पर्यावरण, सीमा और जल विद्युत जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

विएतनाम के राष्ट्रपति की भारत यात्रा: विएतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग भारत की तीन दिन की यात्रा पर 2 फरवरी को यहां आएंगे इस दौरान दोनों देशाें के बीच परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग सहित अनेक क्षेत्रों में सहयोग के समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना है.

200 भारतीय सेना की दक्षिण सूडान से वापसी: दक्षिण सूडान में अपना शांतिरक्षक मिशन सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद भारतीय सेना की 62 वीं इंडियन होरिजेन्टल मिलिट्री इंजीनियरिंग कंपनी (एचएमईसी) के करीब 200 सैनिक वापस भारत लौट आए हैं. ये सैनिक दक्षिण सूडान में तैनात थे जिन्हें 2011 में पड़ोसी सूडान से स्वतंत्रता मिली थी लेकिन यहां नागरिक संघर्ष शुरू हो गया था.