भारत-कनाडा के बीच 6 समझौतों पर सहमति

भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने रिश्तों की मजबूती पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट तक चली वार्ता के दौरान 6 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. इनमें सूचना, संचार, तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक्स का समझौता, भारत-कनाडा मंत्रिस्तरीय ऊर्जा डॉयलॉग, खेल पर समझौता, बौद्धिक संपदा कानून समझौता, उच्च शिक्षा पर सहयोग से जुड़ा समझौता और विज्ञान-तकनीक और इनोवेशन से जुड़ा समझौता शामिल है.

प्रधानमंत्री मोदी और ट्रूडो ने अफगानिस्तान-भारत प्रशांत सुरक्षा स्थिति, मालदीव और उत्तर कोरिया के मसले पर विचार किया और कहा कि तमाम मसलों पर दोनों देशों के विचारों में समानता है. जस्टिन ट्रूडो ने भारत को स्वाभाविक साझीदार बताया. दोनों ही देशों ने आतंकवाद समेत अनेक मुद्दों पर मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई, तो आपसी व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कही.

मालवाहक विमान सारस का सफल परीक्षण

भारत के हल्के और घातक मालवाहक विमान सारस का 22 फरवरी को दूसरी बार सफल परीक्षण किया गया है. सारस विमान ने हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एचएएल के हवाई अड्डे से उड़ान भरी. सारस की यह दूसरी सफल परीक्षण उड़ान रही. पहली परीक्षण उड़ान इसी साल 24 जनवरी 2018 को हुई थी. इस विमान की डिजाइन और विकास का काम ‘नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेट्रीज’ (सीएसआइआर) के जिम्मे है. यह विमान 19 सीटों वाला होगा.

उल्लेखनीय है कि पिछली यूपीए सरकार ने वर्ष 2009 में एक परीक्षण के दौरान हुए हादसे के बाद इस परियोजना को बंद कर दिया था. लेकिन नए सिरे से इस परियोजना को शुरू करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन को जाता है. जेए जाधव के नेतृत्व में वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की एक टीम इस अभियान को पूरा किया है. स्वदेशी सारस विमान इसी श्रेणी के आयातित विमान से 20 से 25 फीसद तक सस्ता होगा.

ईरान में परमाणु कार्यक्रम तय समझौते की सीमा के अनुरूप

संयुक्त राष्ट्र के संगठन ‘अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी’ (आईएईए) ने 22 फरवरी को अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान वर्ष 2015 में बड़े देशों के साथ किये गये परमाणु समझौते की शर्तों अनुसार ही अपने परमाणु कार्यक्रमों को चला रहा है. आईएईए की रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने समझौते के अनुसार यूरेनियम परमाणु भंडार की न्यून संवर्धन की सीमा को पार नहीं किया है और यूरेनियम को तय सीमा 3.67 प्रतिशत से अधिक यूरेनियम संवर्धन नहीं किया.

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के साथ किये गये परमाणु समझौते को दोषयुक्त मानते हुए कड़ी निंदा कर चुके हैं.


सिंगापुर में सरप्लस बजट

सिंगापुर के वित्त मंत्री ने वर्ष 2017 के बजट में करीब 10 मिलियन सिंगापुर डॉलर के सरप्लस की जानकारी दी है. सरप्लस को ध्यान में रखते हुए वित्तमंत्री हेंग सुई कीट ने सिंगापुर के 21 वर्ष और इससे ज़्यादा उम्र के सभी नागरिकों को 300 सिंगापुर डॉलर (करीब 15,000 रुपये) का ‘एसजी बोनस’ दिये जाने का ऐलान किया है. उन्होंने बोनस को हांगबाओ के तौर पर बताया है. हांगबाओ एक ऐसे आर्थिक उपहार को कहते हैं जो सिंगापुर में विशेष मौकों पर दिया जाता है. एसजी बोनस की लागत सरकार के लिए 700 मिलियन सिंगापुर डॉलर होगी. इस बोनस को लोगों की आय के अनुसार दिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश निवेशक सम्मेलन-2018 का आयोजन

उत्तर प्रदेश में 21-22 फरवरी को निवेशक सम्मेलन (यूपी इन्वेस्टर्स समिट)-2018 का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में इस सम्मेलन का उद्घाटन किया. राज्य में बड़ी मात्रा में निवेश आकर्षित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन में देश-विदेश की प्रमुख कार्पोरेट कंपनियों ने हिस्सा लिया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मेलन घोषणा की कि देश में स्थापित हो रहे दो ‘डिफेन्स इन्डस्ट्रियल कॉरीडोर’ में एक उत्तर प्रदेश के बुन्देलखण्ड में होगा. इससे आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर और झांसी होते हुए चित्रकूट तक जाने वाले इस कॉरिडोर में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये निवेश होगा.

दो दिवसीय उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018 के कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. उन्होंने बताया कि इस समिट में तीन लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य था, लेकिन यहां 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपये निवेश के लिए एमओयू (निवेश का प्रस्ताव) पर हस्ताक्षर हुए. जबकि राज्य का बजट भी 4 लाख 28 हजार करोड़ है.

अप्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार-2018

इन्वेस्टर्स समिट के एनआरआई सत्र में दस आप्रवासी प्रदेशवासियों को समाज के प्रति उनके अभूतपर्व योगदान के लिए ‘आप्रवासी भारत रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया गया.
समाज के लिए बेहतरीन योगदान देने के लिए कानपुर मूल की शिकागो (यूएसए) निवासी डा. सन्हिता अग्निहोत्री, लखनऊ मूल के ग्रीस से ज्ञानेश्वर आनन्द, मेरठ मूल की चीन से सुश्री मधूलिका रा चैहान, वाराणसी मूल के टोक्यो (जापान) से डा. संजय मेहरोत्रा, इलाहाबाद मूल के अमेरिका से डा. तरूण पाण्डेय, सिंगापुर के श्री रविराय, फरूखाबाद मूल के सैन फ्रान्सिको (यूएसए) से डा. अंकित सरीन, लखनऊ मूल के अमेरिका से श्री अरूण श्रीवास्तव, लखनऊ मूल की लन्दन से सुश्री दिव्या तुली तथा प्रतापगढ़ के अमेरिका निवासी ज्ञान प्रकाश उपाध्याय को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर ‘अप्रवासी भारतीय रत्न पुरस्कार-2018’ से नवाजा गया.


शुक्राणु की नयी संरचना की पहचान

वैज्ञानिकों ने मानव शुक्राणु के पिछले हिस्से में एक अनूठे प्रकार की संरचना की पहचान की है. शुक्राणु के प्रवाह और गर्भधारण के लिए शुक्राणु के पिछले हिस्से के प्रभावी होने की आवश्यकता होती है. स्वीडन के गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने क्रायो-इलेक्ट्रॉन टोमोग्राफी के इस्तेमाल के जरिये शुक्राणु के पिछले हिस्से की बेहद सूक्ष्म नयी संरचना की पहचान की. इस प्रक्रिया के जरिये कोशिकाओं की संरचना की त्रीआयामी तस्वीर प्राप्त होती है.


स्‍वच्‍छ भारत की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर कुंवर बाई का निधन

स्‍वच्‍छ भारत की ब्रांड एम्‍बेस्‍डर कुंवर बाई का 23 फरवरी को छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में निधन हो गया. वे 106 वर्ष की थीं. स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुंभकर कुंवर बाई छत्‍तीसगढ़ के दमित्री जिले के कोटाभाररी गांव के निवासी थीं. कुंवर बाई ने अपने घर में शौचालय के निर्माण के लिए अपनी सभी ब‍करियां बेच दी थीं.


प्रसिद्ध उपदेशक बिली ग्राहम का निधन

ईसाई धर्म के प्रसिद्ध उपदेशक बिली ग्राहम का 22 फरवरी को निधन हो गया. वह 99 वर्ष के थे. वह अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों के सलाहकार भी रह चुके थे. बिली ग्राहम र्रिचड निक्सन से लेकर अब तक कई राष्ट्रपतियों के कार्यकाल में व्हाइट हाउस के पादरी रह चुके थे.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

सीरिया में संघर्षविराम संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा: सीरिया में पिछले कई दिनों से जारी संघर्ष को रोकने के मक़सद से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बेनतीजा रही. इस बैठक में सीरिया में चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए 30 दिनों के संघर्षविराम संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई लेकिन रूस द्वारा पैदा की गई अड़चन के बाद यह प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. रूस का कहना था कि मौजूदा प्रस्ताव से रूस के समर्थन वाली सीरियाई सरकार पर दबाव बढ़ेगा.

अफगानिस्तान में भारत की भूमिका की सराहना: अमरीकी रक्षा विभाग – पेंटागन ने कहा है कि भारत अफगानिस्तान में विमान रख-रखाव में अमरीका की मदद करना चाहता है. उसने युद्धरत अफगानिस्तान में भारत की विकास भूमिका की भी सराहना की है.

नेपाल में राष्‍ट्रपति का चुनाव: नेपाल में नये राष्‍ट्रपति का चुनाव 13 मार्च को होगा. मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव की अध्‍यक्षता में कल हुई बैठक के बाद राष्‍ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई.

महिला हॉकी टीम का कप्‍तान रानी रामपाल को चुना गया: मार्च 2018 में कोरिया के साथ होने वाली श्रृंखला के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्‍तान रानी रामपाल को चुना गया है. नई दिल्‍ली में टीम की घोषणा करते हुए मुख्‍य कोच हरेन्‍द्र सिंह ने कहा कि कोरिया का यह दौरा गोल्‍ड कोस्‍ट राष्‍ट्रमंडल खेलों की तैयारियों में काफी सहायता करेगा.

स्‍ट्रेंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: भारत की एमसी मैरी कॉम, एल सरि‍ता देवी, अमित पंघल और मुहम्‍मद हुसामुद्दीन ने बुलगारिया में स्‍ट्रेंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंच कर पदक पक्के कर लिए हैं. भारत के अब टूर्नामेंट में सात पदक पक्‍के हो गए हैं.

कनाडा में ग्लोबल ट्वंटी 20 लीग का आयोजन: कनाडा में ग्लोबल ट्वंटी 20 लीग का आयोजन जुलाई 2018 में होगा जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंजूरी मिल गयी है. इसके साथ ही कनाडा पहला ऐसा एसोसिएट सदस्य बन गया है जो ट्वंटी 20 फ्रैंचाइची लीग का आयोजन करेगा.

नेशनल मैनेजमेंट समिट: दिल्ली के ली मेरीडियन होटल में 23 और 24 फरवरी को दो दिवसीय नेशनल मैनेजमेंट समिट का 19वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है. मानव संसाधन समाधान फर्म टॉप रैंकर्स मैनेजमेंट कंसल्टेंट्स इस सम्मेलन का आयोजन करा रही है. इस समिट में देश के विभिन्न क्षेत्रों के नामचीन उद्यमी शामिल हो रहे हैं.