मुम्बई में कई परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी को मुम्बई में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने मुंबई में देश के सबसे बड़े जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया. इस टर्मिनल के शुरू हो जाने से समुद्र के जरिए व्यापार को बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से नवी मुंबई में बनने वाले नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भी आधारशिला रखी. रायगढ़ जिले से सटा नया हवाई अड्डा मुंबई के लिए दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय विमानन हब होगा. वर्तमान में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ही विदेशों के लिए सेवा देता है, जहां यात्रियों की भीड़ अधिकतम स्तर तक पहुंच चुकी है. ये एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा होगा. जो 1,160 हेक्टेयर जमीन पर पीपीपी (Public-private partnership) मोड के माध्यम से बनाया जाएगा.

चीन के इस्पात के निर्यात पर भारी शुल्क की सिफारिश

अमरीकी वाणिज्य विभाग ने इस्पात और एल्युमीनियम के निर्यात पर चीन और अन्य देशों पर भारी शुल्क लगाने की सिफारिश की है. इसका उद्देश्य इस्पात और एल्युमीनियम के क्षेत्र में वैश्विक बहुतायत की स्थिति से बचाना है. अमरीका और यूरोपीय संघ का कहना है कि चीन का अति-उत्पादन सरकारी सब्सिडी पर निर्भर है और इससे दुनियाभर में मूल्यों में संकुचन आता है और देशों के घरेलू उत्पादन के नुकसान पहुंचता है.

इसके प्रतिक्रिया में चीन ने अमरीका को चेतावनी दी है कि अगर वह उसके इस्पात और एल्युमीनियम निर्यात के खिलाफ कठिन व्यापार प्रतिबंध लगाएगा तो इस बारे में आवश्यक उपाए किए जाएंगे.

मुम्बई में कई परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी को मुम्बई में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने मुंबई में देश के सबसे बड़े जेएनपीटी कंटेनर टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित किया. इस टर्मिनल के शुरू हो जाने से समुद्र के जरिए व्यापार को बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी.

प्रधानमंत्री ने 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से नवी मुंबई में बनने वाले नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भी आधारशिला रखी. रायगढ़ जिले से सटा नया हवाई अड्डा मुंबई के लिए दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय विमानन हब होगा. वर्तमान में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ही विदेशों के लिए सेवा देता है, जहां यात्रियों की भीड़ अधिकतम स्तर तक पहुंच चुकी है. ये एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा होगा. जो 1,160 हेक्टेयर जमीन पर पीपीपी (Public-private partnership) मोड के माध्यम से बनाया जाएगा.


छत्तीसगढ़ के धान में कैंसर को खत्म करने के गुण

छत्तीसगढ़ की तीन औषधीय धान प्रजातियों गठवन, महाराजी और लाईचा में फेफड़े एवं स्तन के कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने के गुण पाए गए हैं. भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में इंदिरा गांधी कृषि विविद्यालय रायपुर के सहयोग से किये जा रहे अनुसंधान में यह बात सिद्ध हुई है. इनमें से लाईचा प्रजाति कैंसर की कोशिकाओं का प्रगुणन रोकने और उन्हें समाप्त करने में सर्वाधिक प्रभावी साबित हुई है. औषधीय धान की ये तीनों प्रजातियां इंदिरा गांधी कृषि विविद्यालय में संग्रहित जर्मप्लाज्म से ली गई हैं.


छह भारतीय अमेरिकियों को कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप

छह भारतीय अमेरिकियों को बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के प्रतिष्ठित गेट्स कैम्ब्रिज स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया भर के मेधावी स्नातक छात्रों को कैम्ब्रिज विविद्यालय में पढ़ाई के लिए 21 करोड़ अमेरिकी डॉलर की छात्रवृत्ति प्रदान करता है. इसके लिए कुल 35 छात्रों को चुना गया है. शेष देशों से चुने गए लोगों के नामों की घोषणा अप्रैल में की जाएगी. इन भारतीय अमेरिकियों के नाम हैं: नील दवे, आर्यन मंडल, प्रणय नाडेला, वैतिश वेलाजाहन, काम्या वारागुर और मोनिका कुल्लर.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

ईरान में विमान दुर्घटनाग्रस्त: ईरान में एक यात्री विमान 18 फरवरी को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार सभी 66 लोगों की मौत हो गयी. विमान ईरान के सेमीरोम के पास जगरोस की पहाडि़यों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. यह विमान तेहरान से यासूज जा रहा था.

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान: त्रिपुरा में विधानसभा की 59 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 74 फ़ीसदी मतदान हुआ. त्रिपुरा मे विधानसभा की 60 सीटें हैं, लेकिन चारी-लाम विधानसभा से सीपीएम उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देबबर्मा के निधन के कारण वहां मतदान टाल दिया गया है.

मालदीव में व्यापक विरोध प्रदर्शन: मालदीव में आपातकाल लागू होने के बावजूद देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष समर्थक प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति यामीन अब्दुल गयूम के त्यागपत्र और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम ने जांच प्रक्रिया को गैर-कानूनी बताते हुए जांच में सहयोग से इंकार किया है. वह आपातकाल लगाये जाने के बाद पांच फरवरी से पुलिस हिरासत में हैं.

भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग की 12वीं बैठक: वित्त मंत्री अरूण जेटली दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर रियाद पहुंचे. श्री जेटली राजधानी रियाद में भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग की 12वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. श्री जेटली सऊदी राष्ट्रीय विरासत और सांस्कृतिक महोत्सव-जनाद्रिया में भारतीय मंडप भी जायेंगे.

तिब्बत स्थित प्राचीन बौद्ध मंदिर में आग: तिब्बत स्थित बौद्धों के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक जोखांग मंदिर में भीषण आग लग गयी. राजधानी लहासा स्थित 1,300 साल से ज्यादा पुराना यह मंदिर यूनेस्को के विश्व विरासत स्थलों में शामिल है.

भारत और ईरान के बीच नौ समझौते: भारत और ईरान के बीच 17 फरवरी को नौ समझौते हुए. ये समझौते भारत की यात्रा पर आये ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई बातचीत में हुए. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत ईरान चाबहार के शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह का 18 माह तक संचालन करने का अधिकार भारत को दिया गया है.

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज: तीन टी20 मैचों की क्रिकेट सीरीज के जोहानिसबर्ग में खेले गए पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका का सामने जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में दक्षिण अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सका.

श्रीलंका के संविधान में संशोधन: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे ने कहा है कि सरकार ने राजपक्षे बंधुओं को सत्ता में लौटने से रोकने के लिए संविधान में संशोधन किया है. नये संशोधन के अनुसार राजपक्षे के भाई दो भाई दोहरी नागरिकता होने के कारण कोई पद ग्रहण नहीं कर सकते हैं. पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे अपना दो कार्यकाल पूरा कर चुके हैं इसलिए संविधान के अनुसार वे पुनः राष्ट्रपति नहीं चुने जा सकते.

इजरायल में ईरान का ड्रोन: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि ईरान के ड्रोन को इजरायली वायुक्षेत्र में घुसने की वजह से मार गिराया गया है. इजरायल ने कहा कि उसने ड्रोन को 10 फरवरी को उस वक्त मार गिराया जब ये सीरिया से होते हुए उसके क्षेत्र में घुस आया.