Tag Archive for: inf-treaty

INF संधि से अलग होने के बाद अमेरिका ने पहली बार क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

अमेरिका ने हाल ही में 500 किलोमीटर से अधिक रेंज वाली नई क्रूज मिसाइल ‘टॉमहाक’ का परीक्षण किया है. यह परीक्षण 18 अगस्त को कैलिफोर्निया के सैन निकालस द्वीप पर हुआ. इस परीक्षण को धरती की सतह से लांच किया गया. रूस के साथ मध्‍यम दूरी परमाणु संधि (Intermediate Range Nuclear Forces Treaty) से हटने के बाद अमेरिका ने पहली बार इस प्रकार के मिसाइल का परीक्षण किया है.

क्या है मध्‍यम दूरी परमाणु संधि (INF संधि)?

  • शीत युद्ध के दौरान 1987 में संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और तत्‍कालीन सोवियत संघ ने मध्‍यम दूरी के परमाणु प्रक्षेपास्‍त्रों को समाप्‍त करने के लिए यह संधि किया था.
  • इस संधि पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और रूसी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव ने हस्ताक्षर किए थे.
  • यह संधि अमेरिका तथा रूस को 300 से 3,400 मील दूर तक मार करने वाली जमीन से छोड़े जाने वाली क्रूज मिसाइल के निर्माण को प्रतिबंधित करती थी. इसमें सभी जमीन आधारित मिसाइलें शामिल थीं.
  • इस संधि के द्वारा दो महाशक्तियों के बीच हथियारों के विकास की दौड़ पर रोक लगी थी तथा यूरोप में अमेरिका के नाटो सहयोगियों का रूसी आक्रमण से बचाव भी हुआ था.

अगस्त 2019 में अमरीका ने INF संधि से अलग होने की घोषणा की

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने अगस्त 2019 में अधिकारिक तौर पर इस संधि से अमरीका के अलग होने की घोषणा की थी. अमेरिका की इस घोषणा के अगले ही दिन रूस ने भी इस संधि पर हटने का ऐलान कर दिया.
  • श्री ट्रम्प ने रूस द्वारा से इस संधि का उल्लंघन करने के आरोप लगते हुए संधि से अलग होने की घोषणा की.
  • अमेरिका का आरोप था कि रूस ने अमेरिका के पश्चिमी हिस्से के करीब पूर्व सोवियत राज्यों को डराने के लिए परमाणु हथियार तैनात किए, जो कि संधि का उल्लंघन है.
  • इस संधि के खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच फिर हथियारों की होड़ शुरू होने की आशंका जताई जा रही है.