EduDose
  • होम
  • सामान्यज्ञान
  • कर्रेंट अफेयर्स
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • कंप्यूटर
  • अंग्रेजी
  • मॉक टेस्ट
  • टुडेज जीके
  • Menu Menu

मंथली कर्रेंट अफेयर्स क्विज: दिसम्बर 2022

मंथली कर्रेंट अफेयर्स: दिसम्बर 2022
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
15
16
17
18
19
20
21
22
23
24
25
26
27
28
29
30
31
32
33
34
35
36
37
38
39
40
41
42
43
44
45
46
47
48
49
50
51
52
53
54
55
56
57
58
59
60
61
62
63
64
65
66
67
68
69
70
71
72
73
74
75
76
77
78
79
80
81
82
83
84
85
86
87
88
89
90
91
92
93
94
95
96
97
98
99
100

दिसम्बर 2022 का कर्रेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट

  • यहाँ दिसम्बर 2022 माह का समसामयिकी और विश्व घटना चक्र के 100 प्रश्न दिए गये गये हैं.
  • ये प्रश्न बहुवैकल्पिक हैं जिनमें से किसी एक विकल्प का चयन करना है.
  • किसी एक विकल्प के चयन के बाद सही उत्तर की व्याख्या स्वतः प्रश्न के नीचे दिखाया जायेगा.
  • टेस्ट पूरा करने के पश्चात् अपना रिजल्ट और एवरेज रिजल्ट देख सकते हैं.
  • यह ऑनलाइन टेस्ट केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी है.

1. लचित बारफुकन जिनकी 400वीं जयंती हाल ही में मनाई गई थी, के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. वह सिक्किम के प्रसिद्ध युद्ध नायक थे.
  2. वह अहोम सेनापति थे.
  3. लचित बारफुकन ने सरायघाट के प्रसिद्ध युद्ध में अंग्रेजों को पराजित किया था.

असम के प्रसिद्ध युद्ध नायक अहोम सेनापति लचित बारफुकन की 400वीं जयंती हाल ही में मनाई गई थी. इस अवसर पर 23 से 25 नवंबर तक एक समारोह नई दिल्ली आयोजित किया गया था. लचित बारफुकन ने सरायघाट के प्रसिद्ध युद्ध में मुगलों को पराजित किया था. लचित बारफुकन, अहोम सेना के प्रसिद्ध सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों को पराजित किया और औरंगजेब की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को रोक दिया था.

2. कजाख्स्तान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:

कासिम जोमार्ट तोकायेव कजाख्स्तान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं. कजाख्स्तान में निर्धारित समय से पहले 19 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव कराये गये थे. इस चुनाव में श्री तोकायेव ने 81 प्रतिशत से अधिक वोट जीत दर्ज की है.

3. हाल के दिनों में चर्चा में रहे ‘AI-ECTA’ में ‘AI’ से तात्पर्य है:

ऑस्‍ट्रेलियाई संसद ने भारत तथा ऑस्‍ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (AI-ECTA) को स्वीकृति दी है. इस समझौते (AI-ECTA) पर दोनों देशों ने 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए थे.

4. राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

राज्यों के मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय वार्षिक जल सम्मेलन (All India Annual State Ministers Conference on Water) 5-6 जनवरी को भोपाल में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का विषय था ‘वर्ष 2047 के लिए जल दृष्टिकोण’. सम्‍मेलन का आयोजन जलशक्ति मंत्रालय ने किया था.

5. हाल ही में संपन्न भारतीय विज्ञान कांग्रेस के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. कार्यक्रम की मेजबानी RTMNU ने किया था.
  2. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था.
  3. इसका विषय था- पर्यावरण की रक्षा के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी.

108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस (108th Indian Science Congress) का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक नागपुर में किया गया था. इसका उद्घाटन विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. कार्यक्रम की मेजबानी राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय (RTMNU) ने किया था. इसका विषय था- महिला सशक्तिकरण के साथ सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी (सांइस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलप्मेंट विद विमेन एमपावरमेंट).

6. असम सरकार ने निम्न में से किसे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘असोम बैभव’ से सम्मानित किया है?

असम सरकार ने हाल ही में वर्ष 2022-23 के लिए राज्य के तीन प्रतिष्ठित सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की घोषणा की थी. असोम बैभव पुरस्कार, असम सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और इस वर्ष के प्राप्तकर्ता डॉ. तपन सैकिया हैं.

7. साइप्रस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन हैं जिनसे हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर ने मुलाकात की थी?

विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्‍यम जयशंकर 29 दिसम्बर से 3 जनवरी तक साइप्रस और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. अपनी साइप्रस यात्रा के दौरान जयशंकर ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष और कार्यवाहक राष्ट्रपति अनिता डेमेत्रिओ से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, परस्पर हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

8. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने निम्न में से किस उद्देश्य से हाल ही में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है?

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दी है. 19.7 हजार रुपए की शुरुआती लागत से शुरू इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष पचास लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा. इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2030 तक भारत में लगभग 125 GW की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करना है. इसके परिणामस्वरूप जीवाश्म ईंधन के आयात में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक की शुद्ध कमी के साथ-साथ वार्षिक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में लगभग 50 मीट्रिक टन की कमी आएगी.

9. 3 जनवरी को निम्न में से किस समाज सुधारक की जयंती थी?

3 जनवरी को समाज सुधारिका सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले की जयंती थी. उनका जन्म 1831 में इसी दिन महाराष्ट्र स्थित सतारा के नायगांव में हुआ था. ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है.

10. प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस मनाया जाता है. ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) में कितने बिंदुओं का उपयोग किया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को लुई ब्रेल दिवस (World Braille Day) मनाया जाता है. यह दिवस लुई ब्रेल के जन्मदिन पर मनाया जाता है. लुई ब्रेल का जन्म इसी दिन 1809 में फ्रांस में हुआ था. ब्रेल लिपि (स्क्रिप्ट) एक तरह की लिपि है, जिसको विश्व भर में नेत्रहीनों को पढ़ने और लिखने में छूकर व्यवहार में लाया जाता है. यह 6 बिंदुओं के उपयोग से 64 अक्षर और चिह्न वाली लिपि है.

11. उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के विमुद्रीकरण (Demonetisation) के निर्णय को सही ठहराया है. सरकार ने विमुद्रीकरण निम्न में से किस/किन उद्देश्य से किया था?

  1. नकली नोट हटाना
  2. कर चोरी रोकना
  3. महगाई पर अंकुश लगाना

उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2016 में 500 और 1000 रुपये के विमुद्रीकरण (Demonetisation) के निर्णय को सही ठहराया है. पांच न्‍याधीशों की संविधान पीठ ने 4:1 बहुमत से केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं को खारिज कर दिया. सरकार ने शपथपत्र में न्यायालय को बताया था कि नोटबंदी का उद्देश्य नकली नोट, काले धन, कर चोरी और आतंकी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने पर रोक लगाना था.

12. केन्द्र सरकार ने लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और रोजगार के संरक्षण के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है. इस समिति की अध्यक्षता करेंगे:

केन्द्र सरकार ने लद्दाख की विशिष्ट संस्कृति, भाषा और रोजगार के संरक्षण के लिए एक उच्चाधिकार समिति का गठन किया है. समिति में 17 सदस्य होंगे, जिसकी अध्यक्षता गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करेंगे. समिति लद्दाख की भौगोलिक स्थिति और सामरिक महत्व को देखते हुए वहां की संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर चर्चा करेगी.

13. ब्राजील के वर्तमान राष्ट्रपति हैं:

ब्राजील में वामपंथी नेता लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा ने 2 जनवरी को राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया. वह तीसरी बार ब्राजील की बने हैं.

14. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी को स्थापना दिवस मनाया था. DRDO की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 1 जनवरी 2023 को अपना 65वां स्थापना दिवस (65th DRDO Day) मनाया था. DRDO की स्थापना भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी विशेष रूप से सैन्य प्रौद्योगिकी में मजबूत तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 जनवरी, 1958 को की गई थी.

15. भारत और पाकिस्तान ने 1 जनवरी 2023 को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची का आदान प्रदान किया था. इससे संबंधित समझौता किस वर्ष हुआ था?

पाकिस्तान और भारत के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमले पर प्रतिबंध संबंधी समझौते के अनुच्छेद-2 के तहत यह सूची साझा की जाती है. इस समझौते के तहत दोनों देश हर वर्ष 1 जनवरी को इस सूची का आदान प्रदान करते हैं. यह समझौता 31 दिसम्बर 1988 में किया गया था और 27 जनवरी 1991 से अमल में है.

16. 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets – IYM) के रूप में मनाया जा रहा है. निम्न में से कौन-सा/से अनाज मोटा अनाज नहीं है/हैं?

  1. रागी
  2. मक्का
  3. बाजरा
  4. ज्वार

2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष (International Year of Millets – IYM) के रूप में मनाया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष की शुरुआत केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और भारतीय दूतावासों की गतिविधियों के साथ हुई. मोटे छोटे बीज वाली घास हैं जिन्हें अक्सर “न्यूट्री-अनाज” कहा जाता है. रागी, ज्वार और बाजरा जैसे मोटे अनाजों का लंबे समय से इस्तेमाल होता रहा है.

17. भारत हाल ही में वासेनार व्यवस्था (WA) का अध्यक्ष बना है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत वासेनार समझौते में 2017 में 42वें सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ था.
  2. भारत, 1 जनवरी 2023 से WA के पूर्ण सत्र का अध्यक्ष बना है.
  3. वासेनार समझौते में मिसाइल तकनीक के हस्तांतरण को नियंत्रित करने की व्यवस्था है.

भारत, 1 जनवरी 2023 से वासेनार व्यवस्था (Wassenaar Arrangement-WA) के पूर्ण सत्र का अध्यक्ष बना है. इस समझौते में 42 देश शामिल हैं. भारत वासेनार समझौते में दिसम्बर 2017 में 42वें सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ था. वासेनार व्यवस्था बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रशासन है जिसमें सदस्य देश पारस्परिक हथियारों के हस्तांतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर सूचना का आदान-प्रदान करते हैं.

18. 1 जनवरी 2023 से देश में नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुआ है. नई योजना के अंतर्गत लगभग कितने लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा?

1 जनवरी 2023 से देश में नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना लागू हुआ है. नई योजना के अंतर्गत 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्‍क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.

19. पेले के नाम से मशहूर एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो पेले का हाल ही में निधन हो गया. उनके सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. पेले, अर्जेन्टीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी थे.
  2. वे 1958, 1962 और 1970 में फिफा विश्वकप विजेता टीम के साथ थे.
  3. पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया था.

ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 29 दिसम्बर को 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं. 1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ खिताब से नवाजा गया.

20. सरकार ने 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढाई है. इस वृद्धि के बाद पांच वर्ष की राष्ट्रीय बचत योजना (NSC)  का ब्याज दर है:

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से शुरू हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढाई है. पांच वर्ष की राष्ट्रीय बचत योजना (NSC) में ब्याज दर 6.8 प्रतिशत से बढ़ा कर 7 प्रतिशत कर दिया गया है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की ब्याज दर 7.6 प्रतिशत से 8 प्रतिशत हो गई है. मासिक आय बचत खाता में ब्याज दर 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 प्रतिशत हो गई है.

21. महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

27 दिसंबर, 2022 को महामारी की तैयारी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day of Epidemic Preparedness) मनाया गया था. यह दिन महामारी के खिलाफ वैश्विक साझेदारी के महत्व को रेखांकित करता है.

22. फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2022 में पदक विजेता हैं:

भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता था. सविता ने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया. भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही.

23. भारत ने हाल ही में मांगदेछू जलविद्युत परियोजना का काम पूरा किया है. इस परियोजना के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह परियोजना भारत की मदद से भूटान और नेपाल के लिए पूरा किया गया है.
  2. यह परियोजना नेपाल में स्थित है.
  3. इससे पहले चुखा, कुरिछू और ताला परियोजना भारत द्वारा किया गया था.

हाल ही में मांगदेछू जलविद्युत परियोजना भूटान में ड्रक ग्रीन पावर कॉरपोरेशन (DGPC) को सौंपी गई. इसे सौंपने के साथ ही दोनों देशों ने चार बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. मांगदेछू जलविद्युत परियोजना 720 मेगावाट की परियोजना है, जिसे भारत की सहायता से तैयार किया गया है. भारत ने इससे पहले चुखा परियोजना, कुरिछू परियोजना और ताला परियोजना परियोजनाओं को पूरा किया था. यह भूटान के ट्रोंगसा द्ज़ोंगखाग जिले में मंगदेछु नदी पर स्थित है.

24. भारत का निम्न में से किस देश के साथ आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता हाल ही में लागू हुआ है?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता 29 दिसम्बर 2022 से लागू हो गया. दोनों देशों ने इस समझौते पर अप्रैल में हस्ताक्षर किये थे. यह एक दशक के बाद, किसी भी विकसित देश के साथ भारत का पहला व्यापार समझौता है.

25. 25 दिसंबर को स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती थी. उन्होंने निम्न में से कौन-सा/से दैनिक/ पत्रिका का संपादन किया था?

  1. हिन्दोस्तान
  2. इंडियन ओपिनियन
  3. अभ्युदय

25 दिसंबर को महान शिक्षाविद, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जाती है. उनका जन्म 1861 में इसी दिन इलाहाबाद में हुआ था. वह ‘हिन्दोस्तान’ नामक हिंदी दैनिक और ‘इंडियन ओपिनियन’ के संपादक रहे थे. 1907 में उन्होंने स्वयं हिंदी साप्ताहिक पत्रिका ‘अभ्युदय’ और 1910 में ‘मर्यादा’ नामक हिंदी समाचार पत्र की शुरुआत की.

26. 26 दिसंबर 2022 को पहला वीर बाल दिवस मनाया गया. निम्न में से किनके बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया गया?

  1. बाबा जोरावर सिंह
  2. बाबा फतेह सिंह
  3. बाबा अजीत सिंह
  4. बाबा जुझार सिंह

26 दिसंबर 2022 को पहला वीर बाल दिवस मनाया गया. श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के दो पुत्रों के बलिदान की स्मृति में यह दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस वर्ष श्री गुरु गोबिन्‍द सिंह जी के प्रकाश परब पर 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी. आज ही के दिन श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह जी के पुत्र साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह ने बलिदान दिया था. मुगलों ने उन्हें दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था.

27. 19-25 दिसम्बर के सप्ताह को भारत में मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष दिसम्बर को ‘सुशासन दिवस’ (Good Governance Day) और 19-25 दिसम्बर के सप्ताह को ‘सुशासन सप्ताह’ मनाया जाता है. सुशासन दिवस/सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता को पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त और जिम्मेदार प्रशासन देना है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. 25 दिसम्बर 2022 को अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती थी.

28. हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 में निम्न में से किस टीम ने सर्वाधिक पदक जीता था?

6ठा राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 प्रतियोगिता 19 से 26 दिसम्बर तक भोपाल में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीम पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य के सहित 10 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर रही. मध्य प्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा.

29. नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल किस राजनीतिक दल से हैं?

पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड नेपाल के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने 26 दिसम्बर को पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 25 दिसम्बर को उनकी नियुक्ति की घोषणा की थी. पुष्प कमल दहल प्रचंड और केपी शर्मा ओली दोनों कम्युनिस्ट पार्टी से हैं.

30. भुवनेश्वर में होने वाले हॉकी विश्वकप 2023 के लिए भारतीय पुरुष टीम की घोषणा हाल ही में की गई है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम को किस ग्रुप में रखा गया है?

भुवनेश्वर में अगले वर्ष होने वाले हॉकी विश्वकप के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम घोषित कर दी गई है. हरमनप्रीत सिंह टीम का नेतृत्‍व करेंगे और अमित रोहिदास उप कप्‍तान होंगे. 13 से 29 जनवरी 2023 तक होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम ग्रुप-डी में इंग्‍लैंड, स्‍पेन और वेल्‍स के साथ है.

31. निम्न में से किस भारतीय महिला पहलवान को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है?

भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघल को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर सम्मान के लिए नामित किया गया है. पुरस्कार के लिए चयनित अन्य पांच महिलाओं में जापान की नोनोका ओज़ाकी, अमरीका की एमिट एलोर, स्वीडन की एम्मा मालमग्रेन और रोमानिया की एंड्री एना शामिल हैं.

32. निम्न में से किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 23 दिसम्बर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है. यह दिवस देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर मनाया जाता है. चौधरी चरण सिंह, जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक देश के पांचवें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की थी.

33. 24 दिसम्बर 2022 को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 24 दिसम्बर को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ का मुख्य विषय (थीम) ‘निष्पक्ष डिजिटल वित्त’ (Fair Digital Finance) है.

34. हिंदी भाषा के कवि बद्रीनारायण को उनके किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?

साहित्य अकादमी ने वर्ष 2022 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं अनुवाद पुरस्कार की घोषणा हाल ही में की थी. हिंदी भाषा के कवि बद्रीनारायण को उनके कविता संग्रह ‘तुमड़ी के शब्द’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

35. हाल ही में जारी वर्ष 2022 के सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में निम्न में से कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है?

वर्ष 2022 का सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट 20 दिसंबर को जारी किया गया था. रिपोर्ट में पुडुचेरी, लक्षद्वीप और गोवा को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बताया गया है. वहीं बिहार और झारखंड सबसे पीछे है.

36. 22 दिसंबर को किनके जन्मदिन पर ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 2012 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने महान गणितज्ञ रामानुजन की 125वीं वर्षगाठ के मौके पर उनके जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रूप में घोषित किया था. पहला ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ 22 दिसंबर 2012 को मनाया गया था.

37. विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 20 दिसम्बर को विश्व अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को विविधता में एकता का महत्व बताते हुए जागरूकता फैलाना है.

38. 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. 19 दिसंबर 2022 को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा अपना मुक्ति दिवस (Annexation of Goa) मनाता है. 1961 में इसी दिन को गोवा को पुर्तगालियों से आजाद कराया गया था. 19 दिसंबर 2022 को 61वां मुक्ति दिवस मनाया गया.

39. आइएनएस मोरमुगाओ को हाल ही में नौसेना में शामिल किया गया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई ने किया है.
  2. इस पोत को शक्तिशाली चार पेट्रोल टर्बाइनों से गति मिलती है.
  3. गोवा के शहर के नाम पर इसका नाम मोरमुगाओ रखा गया है.

स्वदेश निर्मित आइएनएस मोरमुगाओ (INS Mormugao) युद्धपोत को 18 दिसम्बर को नौसेना में शामिल कर लिया गया था. इसे मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना में शामिल किया गया था. आईएनएस मोरमुगाओ का डिजाइन भारतीय नौसेना के स्वदेशी संगठन ने तैयार किया है. इसका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) मुंबई ने किया है. गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर इसका नाम मोरमुगाओ रखा गया है. इस पोत की लंबाई 163 मीटर, चौड़ाई 17 मीटर और इसका वजन 7400 टन है. इस पोत को शक्तिशाली चार गैस टर्बाइनों से गति मिलती है.

40. हाल ही में संपन्न कॉप-15 संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (COP-15 Biodiversity Summit) के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें:

  1. यह सम्मेलन कनाडा के मॉन्ट्रियल में आयोजित किया गया था.
  2. जैव विविधता के लिए 30 फीसदी भूमि संरक्षित रखने पर सहमति बनी.
  3. गरीब देशों को हर साल 30 अरब डॉलर की वित्तीय मदद पर सहमति बनी.

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

कनाडा के मॉन्ट्रियल में 18-19 दिसम्बर को कॉप-15 संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता सम्मेलन (COP-15 Biodiversity Summit) आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच दो अहम मुद्दों पर सहमति बनी. पहली सहमति जैव विविधता की रक्षा के लिए गरीब और विकासशील देशों को हर साल 30 अरब डॉलर की वित्तीय मदद पर बनी. वहीं, वर्ष 2030 तक जैव विविधता के लिए अहम मानी जाने वाली 30 फीसदी भूमि और महासागरों की रक्षा पर अहम सहमति भी बनी. वर्तमान में 17 फीसदी स्थलीय और 10 फीसदी समुद्री क्षेत्र संरक्षित हैं.

41. 22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए ‘गोल्डन बूट अवॉर्ड’ किसे दिया गया था?

टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा गोल करने के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे को गोल्डन बूट दिया गया, उन्होंने आठ गोल किया था. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी को टूर्नमेंट के बेस्ट प्लेयर यानी गोल्डन बॉल अवॉर्ड दिया गया था।

42. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में कहाँ आयोजित किया जाएगा?

22वां फीफा वर्ल्ड कप 2022 की मेजवानी कतर ने किया था. 23वां फीफा वर्ल्ड कप 2026 में संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी आयोजित किया जाएगा. 21वां फीफा वर्ल्ड कप रूस में 2018 में खेला गया था.

43. 22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में निम्न में से किसे पराजित कर क्रोएशिया तीसरे स्थान पर रहा?

मोरक्को को 2-1 से हराकर क्रोएशिया इस विश्व कप में तीसरे स्थान पर रहा. क्रोएशिया पिछली बार उपविजेता थी और 1998 में तीसरे स्थान पर रही थी. चौथे स्‍थान तक पहुँचने वाला मोरक्को पहला अफ्रीकी देश है.

44. हाल ही में संपन्न फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. अर्जेंटीना ने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता है.
  2. इस विश्वकप का आधिकारिक शुभंकर लाइब था.
  3. इस विश्वकप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था.

22वें फीफा वर्ल्ड कप 2022 का विजेता अर्जेंटीना बना है. उसने तीसरी बार फीफा फुटबॉल विश्‍वकप जीता. 18 दिसम्बर को कतर में खेले गए फाइनल मैच में अर्जेंटिना ने फ्रांस को पेनेल्‍टी शूटआउट में 4-2 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का विजेता बना है. इस विश्व कप में दुनिया के 32 देशों के टीम ने भाग लिया था. इस फीफा विश्व कप 2022 का आधिकारिक शुभंकर लाइब था. लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है विशेष गुण और क्षमता वाला प्लेयर.

45. 18 दिसंबर 2022 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गए था/थे?

  1. विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
  2. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
  3. आतंकवाद विरोधी दिवस

प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को विश्व में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minorities Rights Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य अल्पसंख्यक लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है. अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस 16 नवंबर को मनाया जाता है. भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है.

46. अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को दुनियाभर में ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ (International Migrants Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य प्रवासी कामगारों से जुड़े आजादी के साथ काम और मानवाधिकार जैसे मुद्दे पर लोगों के विचार साझा करना है.

47. भारत टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप 2022 का विजेता बना है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान थे:

टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍व कप (Blind T20 World Cup) 2022 भारत ने जीत लिया है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में भारतीय टीम ने बांग्‍लादेश को 120 रनों से हराया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने 50 गेंद पर 100 रन बनाए. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार टी-ट्वेंटी दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्‍वकप का विजेता बना है. भारतीय टीम इससे पहले 2012 और 2017 में भी इस टूर्नामेंट को जीती थी.

48. भारत ने FIH महिला नेशन्स कप हॉकी 2022 प्रतियोगिता जीत ली है. इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच का एकमात्र गोल किसने किया था?

भारत ने FIH महिला नेशन्स कप हॉकी (Hockey Women's Nations Cup) 2022 प्रतियोगिता जीत ली है. स्पेन के वेलेन्सिया में 17 दिसम्बर को खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने स्‍पेन को 1-0 से हराया. इस मैच का एकमात्र गोल गुरजीत कौर ने किया.

49. भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की पहली बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित की गई थी?

भारत की अध्यक्षता में जी-20 कार्यसमूह की बैठक 13-16 दिसम्बर तक मुंबई में आयोजित की गई थी. जी-20 के भारत के नेतृत्व में वित्तीय विषयों पर 40 बैठकों का आयोजन किया जाना है जिसमें यह पहली बैठक थी.

50. निम्न में से किन देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारतीय मूल के हैं?

  1. आयरलैंड
  2. पुर्तगाल
  3. सूरीनाम
  4. मॉरिशस

भारतीय मूल के लियो वराडकर दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बन गए हैं. ये उनका दूसरा कार्यकाल है. 2017 में 38 साल की उम्र में वो पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. भारत के मुंबई में रहने वाले उनके पिता अशोक 1973 में आयरलैंड शिफ्ट हो गए थे. उनकी मां मरियम का संबंध आयरलैंड से ही था.

51. 16 दिसम्बर 2022 को भारत के साथ किस देश ने विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया था?

प्रत्येक वर्ष 16 दिसम्बर भारत और बांग्लादेश में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. यह दिवस वर्ष 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में मिली जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष 16 दिसम्बर 2022 को विजय दिवस की 51वीं वर्षगांठ थी.

52. विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने निम्न में से किस/किन प्रयोजन/प्रयोजनों से हाल ही में अमेरिका की यात्रा की थी?

  1. UNSC के दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिए.
  2. भारत और अमेरिका 2+2 वार्ता में हिस्सा लेने.
  3. हिन्द-प्रशांत सुरक्षा विस्तार सम्मेलन में हिस्सा लेने.

भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम 14-15 दिसम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था. इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉक्टर सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने की थी. विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने दो खुली वार्ता की अध्यक्षता की.

53. विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने किन विषयों पर आयोजित दो खुली वार्ता की हाल ही में अध्यक्षता की थी?

  1. हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में सर्वमान्य सुरक्षा विस्तार
  2. परिष्‍कृत बहुपक्षवाद के लिए नए दिशा-निर्देश
  3. आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण-चुनौतियां और समाधान

भारत की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का दो विशेष मंत्रिस्तरीय कार्यक्रम 14-15 दिसम्बर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया था. विदेश मंत्री डॉक्टर जयशंकर ने इन दो खुली वार्ता की अध्यक्षता की थी. 14 दिसम्बर को होने वाली वार्ता का विषय ‘परिष्‍कृत बहुपक्षवाद के लिए नए दिशा-निर्देश’ था. 15 दिसम्बर की चर्चा का विषय था ‘आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण-चुनौतियां और समाधान’. ये दोनों विषय सुरक्षा परिषद में भारत के लिए प्रमुख प्राथमिकताएं थीं.

54. भारत ने हाल ही में परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच (Agni-5 Missile) का सफल रात्रि परीक्षण किया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता है:

भारत ने 15 दिसम्बर को परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच (Agni-5 Missile) का सफल रात्रि परीक्षण किया था. यह परीक्षण ओडिसा के बालासोर तट स्थित एपीजे अब्‍दुल कलाम द्वीप से किया गया. यह अग्नि-पांच मिसाइल का रात्रि परीक्षण था. अग्नि-पांच मिसाइल अपनी शृंखला में सबसे आधुनिक हथियार है. यह पूरी सटीकता के साथ 5000 किलोमीटर तक लक्ष्‍य को भेदने में सक्षम है.

55. देश के दो महत्वपूर्ण शिक्षण पीठों के बीच सदियों पुराने सम्‍पर्कों को नये सिरे से स्थापित करने के उद्देश्य से हाल ही में कहाँ एक संगमम आयोजित किया गया था?

वाराणसी में 17 नवंबर से 16 दिसम्बर तक काशी- तमिल संगमम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किया था. काशी- तमिल संगमम का उद्देश्य देश के दो महत्वपूर्ण शिक्षण पीठों - तमिलनाडु और काशी के बीच सदियों पुराने सम्‍पर्कों को नये सिरे से स्थापित करना था.

56. 14 दिसम्बर 2022 को निम्न में से कौन-सा/से दिवस मनाया/मनाए गया/गए था/थे?

  1. उपभोक्ता दिवस
  2. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
  3. विश्‍व ऊर्जा संरक्षण दिवस

प्रत्येक वर्ष 14 दिसम्बर को विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (Bureau of Energy Efficiency- BEE) द्वारा ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ (National Energy Conservation Day) मनाया जाता है. इसी दिन विश्‍व ऊर्जा संरक्षण दिवस (World Energy Conservation Day) भी मनाया जाता है.

57. 11 दिसम्बर 2022 को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रतिवर्ष 11 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्वत के संरक्षण के लिए प्रेरित करना तथा पर्वतों के महत्व को बताना है. इस वर्ष यानी 2022 में अन्तर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘Women move mountains’ था.

58. सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 12 दिसम्बर को ‘सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस’ (International Universal Health Coverage Day) के रूप में मनाया जाता है.

59. हाल ही में संपन्न गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर कितने सदस्य चुने गए?

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नए विधानसभा का गठन हुआ है. इन दोनों राज्यों में हाल ही में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. मतगणना 8 दिसम्बर को संपन्न हुआ था. गुजरात विधानसभा के कुल 182 सीटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 156 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की थी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के कुल 68 सीटों में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने 40 सीटें जीत कर बहुमत प्राप्त किया था. इस विधानसभा में BJP ने 25 सीटों पर विजय प्राप्त की थी.

60. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (स्विट्जरलैंड) द्वारा हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग 2022 में भारत किस स्थान पर है?

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (स्विट्जरलैंड) ने हाल ही में वैश्विक प्रतिभा रैंकिंग (World Talent Ranking) जारी की थी. इस सूची में भारत चार अंक ऊपर खिसकर 52वें स्थान पर आ गया है. इस सूची में लगातार छठे वर्ष स्विट्जरलैंड को पहला स्थान मिला है. स्वीडन, दूसरे और आइसलैंड, तीसरे नंबर पर है.

61. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 9 दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस (International Anti-corruption Day) के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भ्रष्टाचार एवं इसके उन्मूलन हेतु कारगर उपायों के प्रति जागरूकता फैलाना है.

62. 8 दिसम्बर को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 38वां घोषणा-पत्र दिवस (38th SAARC Founding Day) मनाया गया था. निम्न में से कौन सार्क का संस्थापक सदस्य नहीं है?

8 दिसम्बर 2022 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) का 38वां घोषणा-पत्र दिवस (38th SAARC Founding Day) मनाया गया. इसी दिन सार्क समूह के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किये गए थे. इसकी स्थापना 8 दिसम्बर 1985 को भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान द्वारा मिलकर की गई थी. भारत के प्रयास से अप्रैल 2007 में सार्क के 14वें शिखर सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान इसका आठवा सदस्य बना था.

63. विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को मानवाधिकारों के प्रति कार्रवाई के लिए जागरूक करना है.

64. भारत और बांग्लादेश ने 6 दिसंबर 2022 को मैत्री दिवस के रूप में मनाया था. यह दिवस किस स्मृति में मनाया जाता है?

भारत और बांग्लादेश ने 6 दिसंबर 2022 को मैत्री दिवस के रूप में मनाया था. साल 1971 में भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश की मान्यता को चिह्नित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.

65. भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर बने हैं:

आदित्य मित्तल भारत के 77वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने स्पेन में चल रहे एलोब्रेगेट ओपन टूर्नामेंट के दौरान स्पेन के शीर्ष खिलाड़ी फ्रांसिस्को वैलेजो पोंस के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ खेलकर यह उपलब्धि हासिल की.

66. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की सैन्‍य टुकडियों के बीच हाल ही में संपन्न ‘ऑस्‍ट्रा-हिन्‍द 2022’ प्रशिक्षण अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया था?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की सैन्‍य टुकडियों के बीच 28 नवंबर से 11 दिसम्बर तक ‘ऑस्‍ट्रा-हिन्‍द 2022’ प्रशिक्षण अभ्यास आयोजित किया गया था. इस अभ्यास का आयोजन राजस्‍थान में महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज में किया गया था.

67. प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है. इस दिन झंडे की खरीद से इकट्ठा हुए धन का उपयोग किया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जाता है. इस दिन सशस्‍त्र बल कर्मियों के कल्याण के लिए लोगों से धन जुटाया जाता है. इस दिन झंडे की खरीद से इकट्ठा हुए धन को शहीद सैनिकों के आश्रितों के कल्याण में खर्च किया जाता है. इस धन के लिए भारत सरकार द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष (Armed forces Flag Day Fund) बनाया गया है.

68. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 7 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में नागरिक विमानन दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘वैश्विक उड्डयन विकास के लिए नवाचार को आगे बढ़ाना’ (Advancing Innovation for Global Aviation Development) है. वर्ष 2019 से यह दिवस इसी थीम पर मनाया जा रहा है. यह थीम 2023 तक रहेगा.

69. विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी ताजा अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर रहेगी:

विश्व बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह अनुमान 6.5 प्रतिशत था.

70. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में लिए गए निर्णय के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं?

  1. रेपो दर – 6.25%
  2. बैंक दर – 6.50%
  3. रिवर्स रेपो दर – 3.35%

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 5-7 दिसम्बर को मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने की थी. इस बैठक में RBI ने नीतिगत रेपो दर को 0.35 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया. इससे पहले, सितम्बर में RBI ने रेपो दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि की थी.

71. 4 दिसंबर को निम्न में से कौन-सा दिवस मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और महत्त्वपूर्ण भूमिका की ओर ध्‍यान आकर्षित करना है.

72. अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (International Volunteer Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस (International Volunteer Day) मनाया जाता है. यह दिवस स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सभी स्तरों पर परिवर्तन करने में लोगों की भागीदारी के सम्मान के रूप में मनाया जाता है.

73. निम्न में से किनके जन्मदिन पर विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 5 दिसम्बर को विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) मनाया जाता है. थाइलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्यादेज (Bhumibol Adulyadej) के जन्मदिन को विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है.

74. भारत, वासेनार व्यवस्था (WA) की अध्यक्षता पहली जनवरी को संभालेगा. वासेनार के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. WA, रासायनिक और जैविक हथियारों के विकास से संबंधित संस्था है.
  2. भारत 2017 में WA का सदस्य बना था.
  3. वर्तमान में WA, 34 देशों का एक समूह है.

भारत, वासेनार व्यवस्था (Wassenaar Arrangement-WA) की अध्यक्षता पहली जनवरी को संभालेगा. वासेनार व्यवस्था बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण प्रशासन है जिसमें सदस्य देश पारम्‍परिक हथियारों के हस्तांतरण जैसे विभिन्न मुद्दों पर सूचना का आदान-प्रदान करते हैं.

75. अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 3 दिसंबर को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य दिव्‍यांगों के हितों की रक्षा करना और समाज में हर वर्ग के दिव्‍यांगों की बेहतरी के लिए जागरूकता पैदा करना है.

76. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है. यह दिवस भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है.

77. अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) कब मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 2 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस (International Day for the Abolition of Slavery) मनाया जाता है.

78. हाल ही में संपन्न 'गरुड़ शक्ति' अभ्यास में भारत के साथ शामिल हुआ/हुए था/थे:

  1. इंडोनेशिया
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. जापान

भारत और इंडोनेशिया के बीच 21 नवंबर से 3 दिसम्बर तक गरुड़ शक्ति अभ्यास (Garuda Shakti Exercise) आयोजित किया गया था. यह इस अभ्यास का आठवां संस्करण था जिसका आयोजन इंडोनेशिया के करावांग में संगगा बुआना प्रशिक्षण क्षेत्र में किया गया था. गरुड़ शक्ति अभ्यास भारत और इंडोनेशिया के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है.

79. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार के 21 निर्जन द्वीपों के नाम, परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं. द्वीप संख्या ‘आईएनएएन 370’ को क्या नाम दिया गया है?

केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार में 21 निर्जन द्वीपों के नाम, परमवीर चक्र से सम्मानित सैनिकों के नाम पर रखे गए हैं. उत्तर और मध्य अंडमान में निर्जन द्वीप संख्या ‘आईएनएएन 370’ को मेजर सोमनाथ शर्मा के नाम पर ‘सोमनाथ द्वीप’ के नाम से जाना जाएगा. मेजर सोमनाथ शर्मा देश के पहले परमवीर चक्र विजेता हैं.

80. विश्व एड्स दिवस 2022 निम्न में से किस थीम पर मनाया गया था?

प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 के विश्व एड्स दिवस का मुख्य विषय (थीम) ‘ईक्‍वलाइज़्‌’ (Equalize) है. HIB एड्स एक वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती है जिसे 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है.

81. सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2022 को अपना 58वां स्थापना दिवस (58th Raising Day of the BSF) मनाया था. BSF, किस देश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है?

  1. पाकिस्‍तान
  2. बंगलादेश
  3. चीन

सीमा सुरक्षाबल (BSF) ने 1 दिसम्बर 2022 को अपना 58वां स्‍थापना दिवस (58th Raising Day of the BSF) मनाया. लगभग ढाई लाख कर्मियों वाले इस बल की स्‍थापना 1965 में आज ही के दिन की गई थी. BSF, पाकिस्‍तान और बंगलादेश के साथ लगती भारतीय सीमा का प्रहरी है. BSF देश की पांच केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है. यह केन्द्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में आता है. BSF विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है.

82. 1 दिसम्बर को कौन-स/से राज्य अपना स्थापना दिवस मनाता/मानते है/हैं:

  1. सिक्किम
  2. नगालैंड
  3. मणिपुर

प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर को नगालैंड अपना स्‍थापना दिवस (Nagaland Foundation Day) मनाता है. 1963 में इसी दिन नगालैंड देश का 16वां राज्‍य बना था. भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन ने नगालैंड को भारत संघ के 16वें राज्य के रूप में उद्घाटन किया था. इस वर्ष यानी 2022 में इस राज्य ने 60वां स्‍थापना दिवस मनाया.

83. भारत ने हाल ही में जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण किया है. इस सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. भारत की अध्यक्षता में 2023 में 18वां G20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
  2. भारत ने एक वर्ष के लिए जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की है.
  3. भारत की अध्यक्षता में 2023 में पहली बार G20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

भारत ने 1 दिसम्बर को एक वर्ष के लिए औपचारिक रूप से जी-20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण किया. इंडोनेशिया के बाली में आयोजित 17वें G20 शिखर सम्मेलन 2022 के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सांकेतिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपी थी.

84. भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण हाल ही में कहाँ आयोजित किया गया था?

भारत-अमरीका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण 15-29 नवंबर तक उत्‍तराखण्‍ड के औली में आयोजित किया गया था.

85. सातवां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन भारत में कहाँ आयोजित किया गया था?

सातवां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसम्बर तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसका आयोजन विदेश मंत्रालय और कारनेगी इंडिया की मेज़बानी में किया गया था.

86. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस तिथि से प्रायोगिक आधार पर डिजिटल मुद्रा शुरू किया है?

भारत में प्रायोगिक आधार पर डिजिटल मुद्रा शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 1 दिसम्बर 2022 से किया था. डिजिटल रुपया रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए मुद्रा नोट का ही डिजिटल स्वरूप है. जिसका प्रयोग संपर्क रहित लेन-देन में किया जा सकेगा.

87. वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष मनाए जाने के कार्यक्रमों का अग्रिम शुभारंभ हाल ही में नई दिल्ली में हुआ था. मोटे अनाजों के वैश्विक उत्पादन में भारत का योगदान है:

वर्ष 2023 अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान भारत में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का अग्रिम शुभारंभ हाल ही में नई दिल्ली में हुआ था. भारत इन अनाजों के उत्पादन में प्रमुख स्थान रखता है. मोटे अनाजों के एशिया में कुल उत्पादन में 80 प्रतिशत और वैश्विक उत्पादन में 20 प्रतिशत का योगदान भारत का है.

88. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं हैं:

भारत की महान धाविका पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष चुनी गईं हैं. वह IOA की पहली महिला अध्यक्ष होंगी. 10 दिसंबर को होने वाले चुनावों में वे अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं.

89. हाल ही में संपन्न भारत और फ्रांस के बीच चौथे वार्षिक रक्षा वार्ता में मुख्य रूप से विचार-विमर्श हुआ था:

  1. हिंद-प्रशांत क्षेत्र
  2. आतंकवाद
  3. असैन्य परमाणु संयंत्र

भारत और फ्रांस का चौथा वार्षिक रक्षा वार्ता 28 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इस वार्ता की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबस्टियन लेकॉहूं ने की थी. इस वार्ता बैठक में दोनों मंत्रियों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और प्रौद्योगिक साझेदारी सहित विस्तृत विषयों पर बातचीत की. श्री लेकॉहूं ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मुलाकात कर यूरोप और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में वर्तमान स्थिति सहित आपसी हितों के वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

90. हाल ही में संपन्न 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. यह 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव था जो गोवा में आयोजित किया गया था.
  2. चिरंजीवी को इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया.
  3. समापन समारोह में ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ दिखाई गई थी.

भारत का 53वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया गया था. महोत्सव का आरंभ डाइटर बर्नर द्वारा निर्देशित ऑस्ट्रियन फिल्म ‘अल्‍मा एंड ऑस्‍कर’ से हुआ था. समापन समारोह में करज़िस्तोफ़ ज़ानुसी द्वारा निर्देशित पोलैंड की फिल्‍म ‘परफेक्‍ट नम्‍बर’ दिखाई गई थी. तेलुगू फिल्‍म के सुपरस्‍टार चिरंजीवी को समापन समारोह में वर्ष 2022 के इंडियन फ‍िल्‍म पर्सनैल‍िटी अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम ने '53 घंटे की चुनौती' प्रतियोगिता का आरंभ किया था. इसके तहत 53 घंटे के अंदर पांच लघु फिल्में तैयार की गईं. टीम पर्पल द्वारा बनाई गई फिल्म ‘डियर डायरी’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुनी गई.

91. गणतंत्र दिवस 2023 समारोह के मुख्य अतिथि होंगे:

2021 में ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. हालांकि, ब्रिटेन में कोरोना महामारी के कारण आखिर में जॉनसन ने भारत आने में असमर्थता जताई थी. कोरोनावायरस महामारी के चलते लगातार दो साल (2021 और 2022) तक गणतंत्र दिवस पर किसी विदेशी नेता को मुख्य अतिथि नहीं बनाया गया था. वर्ष 2020 में ब्राज़ील राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो मुख्य अतिथि थे.

92. किनके जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ (National Milk Day) मनाया जाता है?

प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय दुग्ध दिवस’ (National Milk Day) मनाया जाता है. यह दिवस ‘श्वेत क्रांति’ के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के अबसर पर मनाया जाता है.

93. भारत में ‘संविधान दिवस’ (Constitution Day) मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ (Constitution Day) के रूप में मनाया जाता है. संविधान सभा द्वारा 1949 में इसी दिन भारतीय संविधान को मंजूरी दी गयी और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था.

94. स्‍पेन में हाल ही में संपन्न विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप 2022 में भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते थे?

भारत, विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियशिप में चार स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्‍य सहित कुल 11 पदक जीतकर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा. यह प्रतियोगिता 14 से 26 नवंबर तक स्‍पेन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्‍य सहित कुल 10 पदक जीतकर उज्बेकिस्तान ने पहला स्थान प्राप्त किया. तीसरा स्थान इंग्लैंड ने प्राप्त किया.

95. महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है:

प्रत्येक वर्ष 25 नवम्बर को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिये अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Elimination of Violence Against Women) मनाया जाता है.

96. 19 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक के सप्ताह को मनाया गया था:

प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर से 25 नवंबर तक के सप्ताह को विश्व धरोहर सप्ताह (World Heritage Week) के रूप में मनाया जाता है. यह सप्ताह सांस्कृतिक धरोहरों और स्मारकों के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में लोगों को प्रोत्साहित करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.

97. अहोम सेना के प्रसिद्ध सेनापति लचित बारफुकन की हाल ही में 400वीं जयंती मनाई गई थी. लचित बारफुकन ने निम्न में से किसे पराजित किया था?

लचित बारफुकन, अहोम सेना के प्रसिद्ध सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों को पराजित किया और औरंगजेब की बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को रोक दिया था. लाचित बरफुकन मोमाई तमुली बोरबरुआ के सातवें और सबसे छोटे बेटे थे. उनके पिता अहोम साम्राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और मुख्य न्यायाधीश थे.

98. मलेशिया के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुए हैं:

अनवर इब्राहिम ने 24 नवंबर को मलेशिया के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ ली थी. श्री अनवर इब्राहिम 1990 के दशक में मलेशिया के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

99. भारत ने लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी संधि के अंतर्गत लीथ सॉफ्ट शेल के संरक्षण के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं. लीथ सॉफ्ट शेल किसकी प्रजाति है?

भारत ने लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी संधि के अंतर्गत लीथ सॉफ्ट शेल कछुए के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाये हैं. कछुए की इस प्रजाति को संधि के परिशिष्ट-2 से परिशिष्ट-1 (गंभीर रूप से लुप्तप्राय) में स्थानांतरित करने का भारत का प्रस्ताव पनामा संधि में शामिल देशों ने स्वीकार कर लिया है. लीथ का सोफ्ट शेल कछुआ ताजे पानी का नरम खोल वाला एक बड़ा कछुआ है. यह कछुआ प्रायद्वीपीय भारत के लिए स्थानिक है और यह नदियों और जलाशयों में रहता है.

100. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने हाल ही में RH-200 का 200वां सफल प्रक्षेपण किया था. यह है:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 25 नवंबर को RH-200 का 200वां सफल प्रक्षेपण किया था. यह प्रक्षेपण तिरूवनंतपुरम के थुम्बा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन (TERLS) से किया गया था.

Your score is

The average score is 0%

0%

मासिक करेंट अफेयर्स ऑनलाइन टेस्ट»
JAN FEB MAR APR MAY JUN JUL AUG SEP OCT NOV DEC
Globe Globe
सामान्यज्ञान
Plus-circled Plus-circled
गणित
Google-circles Google-circles
तर्कशक्ति
Doc-text Doc-text
अंग्रेजी
  © Copyright - edudose.com
  • Link to Facebook
  • Link to X
  •   Privacy Policy
  • Copyright Policy
  • About |Contact
Scroll to top Scroll to top Scroll to top