डेली कर्रेंट अफेयर्स
1-3 जनवरी 2026

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

प्रगति की 50वीं बैठक नई दिल्‍ली में आयोजित की गई

प्रगति (PRAGATI) की 50वीं बैठक 31 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

बैठक के मुख्य बिन्दु

  • इस बैठक ने शासन में पारदर्शिता और जवाबदेही के 10 साल और 50 बैठकों का मील का पत्थर पार किया.
  • प्रधानमंत्री ने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पांच प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की.
  • पिछले एक दशक में, प्रगति (PRAGATI) के माध्यम से ₹85 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को गति मिली है.
  • पीएम मोदी ने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ (Reform, Perform, Transform) का मंत्र दिया.

प्रगति (PRAGATI) क्या है?

  • प्रगति (PRAGATI) का पूरा नाम Pro-Active Governance and Timely Implementation है. इसे 25 मार्च 2015 को लॉन्च किया गया था.
  • यह भारत सरकार का एक सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) आधारित मल्टी-मोडल प्लेटफॉर्म है, जिसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा संचालित किया जाता है.
  • इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का समाधान करना और सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी करना है.
  • इस मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री सीधे केंद्र और राज्य के अधिकारियों के साथ मिलकर अटकी हुई परियोजनाओं और जन शिकायतों की समीक्षा करते हैं.
  • इसमें तीन पक्ष शामिल होते हैं: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), भारत सरकार के सचिव (Union Secretaries) और राज्यों के मुख्य सचिव (Chief Secretaries).

प्रगति दिवस

हर महीने के चौथे बुधवार को ‘प्रगति दिवस’ मनाया जाता है, जिस दिन प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परियोजनाओं की समीक्षा करते हैं.

इलेक्‍ट्रोनिक घटक विनिर्माण योजना के तीसरे चरण के प्रस्तावों को मंजूरी

केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने 2 जनवरी 2026 को इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण योजना (ECMS) के तीसरे चरण (Tranche-3) के तहत 22 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

मुख्य बिन्दु

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य विदेशों से आयात होने वाले महंगे इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों का निर्माण भारत में ही करना है. यह केंद्र सरकार का भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण का वैश्विक हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
  • इसमें लगभग 41863 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है. इन परियोजनाओं से 2.58 लाख करोड़ रुपये का उत्पादन होने की उम्मीद है.

योजना का महत्व

  • वर्तमान में भारत कई महत्वपूर्ण घटकों के लिए चीन और अन्य देशों पर निर्भर है. इस योजना से भारत आत्मनिर्भर बनेगा.
  • आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2026 को एक ‘ऐतिहासिक वर्ष’ बताया है क्योंकि इसी वर्ष 4 सेमीकंडक्टर इकाइयां अपना व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने वाली हैं.
  • सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन को $500 बिलियन तक ले जाना है.

मंजूरी प्राप्त 22 प्रस्ताव मुख्य रूप से 11 श्रेणियों के उत्पादों का निर्माण करेंगे:

  • 5 मूल घटक (Bare Components): PCB (सर्किट बोर्ड), कैपेसिटर, कनेक्टर, एनक्लोजर (कैबिनेट) और लिथियम-आयन सेल.
  • 3 उप-संयोजन (Sub-assemblies): कैमरा मॉड्यूल, डिस्प्ले मॉड्यूल और ऑप्टिकल ट्रांससीवर.
  • 3 आपूर्ति श्रृंखला वस्तुएं (Supply Chain items): एल्युमीनियम एक्सट्रूज़न, एनोड सामग्री और लैमिनेट.

इन प्रस्तावों में देश-विदेश की कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं:

  • सैमसंग डिस्प्ले (Samsung Display Noida)
  • डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)
  • फॉक्सकॉन (Yuzhan Technology India)
  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco)
  • टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (Tata Electronics)

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

भारत ने ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली

भारत ने 1 जनवरी 2026 से आधिकारिक रूप से ब्रिक्स (BRICS) की अध्यक्षता संभाल ली है. ‘ब्रिक्स+’ (BRICS+) के विस्तार के बाद भारत की पहली अध्यक्षता है. भारत इस वर्ष के अंत में 18वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा, जिसमें सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे.

इंदौर में दूषित पेयजल त्रासदी

मध्य प्रदेश में इंदौर के  भागीरथपुरा क्षेत्र में दिसंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में एक भीषण दूषित पेयजल त्रासदी हुई इसमें कई लोगों की मौत हो गई. जाँच में पाया गया कि शौचालय का सीवेज सीधे पीने के पानी की मुख्य पाइपलाइन (नर्मदा लाइन) में मिल रहा था. लैब रिपोर्ट में पानी के सैंपल में ई-कोलाई (E. coli) और क्लेबसिएला (Klebsiella) जैसे घातक बैक्टीरिया पाए गए.

कार्बाइन और हैवीवेट टॉरपीडो की खरीद के लिए रक्षा सौदे

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना और नौसेना के लिए ₹4,666 करोड़ के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए. इसमें क्लोज क्वार्टर बैटल (CQB) कार्बाइन और हैवीवेट टॉरपीडो की खरीद शामिल है.

9वां सिद्ध दिवस

आयुष मंत्रालय द्वारा 9वें सिद्ध दिवस का आधिकारिक समारोह 3 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया था. (हालाँकि, राष्ट्रीय सिद्ध दिवस प्रतिवर्ष 6 जनवरी को ऋषि अगस्त्य की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है). इस वर्ष की थीम ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध’ (Siddha for Global Health)  है.

डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल शांति पुरस्कार 2026

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 के लिए इजरायल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसकी घोषणा इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में की है.

SOAR कार्यक्रम का शुभारंभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘स्किल इंडिया मिशन’ के तहत SOAR (Skilling for AI Readiness) कार्यक्रम लॉन्च किया. इसका उद्देश्य छात्रों और जनप्रतिनिधियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में साक्षर बनाना है.

भारत और पाकिस्तान ने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची साझा की

भारत और पाकिस्तान ने परंपरा के अनुसार, 1 जनवरी 26 को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और जेल में बंद कैदियों की सूची साझा की. यह आदान-प्रदान 31 दिसंबर 1988 को हुए ‘परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के खिलाफ हमले के निषेध पर समझौते’ के तहत किया जाता है. कैदियों की सूची का आदान-प्रदान 2008 के ‘कांसुलर एक्सेस समझौते’ के तहत किया जाता है.

दिसंबर में GST कलेक्शन ₹1.75 लाख करोड़ पहुँचा

दिसंबर 2025 में भारत का GST राजस्व ₹1.75 लाख करोड़ के स्तर पर पहुँच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.1% अधिक है. रिफंड के बाद शुद्ध जीएसटी संग्रह ₹1,45,570 करोड़ रहा, जिसमें सालाना आधार पर 2.2% की वृद्धि दर्ज की गई है.

FIFA रेफरी सूची 2026 में तीन भारतीय

तीन भारतीयों—रचना कमानी (गुजरात), अश्विन कुमार (पुडुचेरी) और आदित्य पुरकायस्थ (दिल्ली)—को 2026 की FIFA रेफरी सूची में शामिल किया गया है. मुख्य रेफरियों के अलावा, दो भारतीयों— मुरलीधरन पांडुरंगन (पुडुचेरी) और पीटर क्रिस्टोफर (महाराष्ट्र) को सहायक रेफरी के रूप में भी शामिल किया गया है.

स्मृति मंधाना 10,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय

स्मृति मंधाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (Test, ODI, T20I) में 10,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हैं. विश्व स्तर पर मंधाना यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी महिला खिलाड़ी हैं. अन्य तीन हैं- मिताली राज (पहली भारतीय महिला); सूज़ी बेट्स (न्यूज़ीलैंड) और शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड).

सोनम यशे ने पुरुष T20 में 8 विकेट लेकर इतिहास रचा

भूटान के तेज गेंदबाज सोनम यशे (Sonam Yeshey) ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय T20 में (4 रन देकर) 8 विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने मलेशिया के स्याजरुल इद्रस (Syazrul Idrus) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. सोनम यशे ने थाईलैंड के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड बनाया. थाईलैंड की पूरी टीम मात्र 10 रन बना पाई.

साइबर अपराधों से निपटने के लिए ई-जीरो एफआईआर

साइबर वित्तीय अपराधों (Cyber Financial Crimes) से निपटने के लिए हाल ही में ई-जीरो एफआईआर (e-Zero FIR) शुरू की गई है. यह किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज की जा सकती है, चाहे अपराध कहीं भी हुआ हो. पीड़ित व्यक्ति 1930 डायल कर या पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसे I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन है.