डेली कर्रेंट अफेयर्स
22-24 जनवरी 2026

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

स्पेन इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव में शामिल हुआ

स्पेन 21 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर ‘इंडो-पैसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव’ (IPOI) में शामिल हो गया है. यह भारत की समुद्री कूटनीति के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

मुख्य बिन्दु

  • स्पेन के विदेश मंत्री जोसे मैनुअल अल्बारेस ने अपनी भारत यात्रा के दौरान भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को इसमें शामिल होने का आधिकारिक घोषणा-पत्र (Declaration of Accession) सौंपा.
  • स्पेन के शामिल होने के साथ ही भारत और स्पेन ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर पर अपग्रेड किया है.
  • ब्रिटेन, फ्रांस और इटली के बाद स्पेन चौथा प्रमुख यूरोपीय देश बन गया है जो भारत के इस विजन से जुड़ा है.
  • वर्ष 2026 को ‘भारत-स्पेन संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वर्ष’ के रूप में भी मनाया जा रहा है. इस वर्ष भारत और स्पेन के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ भी है.

IPOI क्या है और स्पेन की भूमिका क्या होगी?

IPOI (इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में की थी. यह एक स्वैच्छिक ढांचा है जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और सहयोग को बढ़ावा देना है.

सहयोग के मुख्य क्षेत्र:

  1. समुद्री सुरक्षा: समुद्री रास्तों को सुरक्षित बनाना.
  2. समुद्री पारिस्थितिकी: पर्यावरण और संसाधनों का संरक्षण.
  3. आपदा प्रबंधन: प्राकृतिक आपदाओं के समय मिलकर काम करना.
  4. व्यापार और कनेक्टिविटी: समुद्री व्यापार को सुगम बनाना.

सुनीता विलियम्स ने नासा से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की

भारतीय मूल की प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने नासा (NASA) से अपनी सेवानिवृत्ति (Retirement) की घोषणा कर दी है. नासा ने आधिकारिक तौर पर 21 जनवरी 2026 को उनके संन्यास की जानकारी साझा की.

महत्वपूर्ण बिन्दु

  • उन्होंने अपने करियर में कुल 608 दिन अंतरिक्ष में बिताए हैं, जो किसी भी नासा अंतरिक्ष यात्री के लिए दूसरा सबसे लंबा समय है.
  • उनके नाम 9 स्पेसवाक का रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने कुल 62 घंटे और 6 मिनट अंतरिक्ष में चहलकदमी की. यह किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा किया गया सबसे अधिक समय है.
  • वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में मैराथन दौड़ने वाली दुनिया की पहली व्यक्ति हैं.
  • सुनीता विलियम्स का आखिरी मिशन काफी चर्चा में रहा था. वे जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर के पहले क्रू टेस्ट के लिए गई थीं. तकनीकी खराबी के कारण उनका 8 दिन का मिशन लंबा खिंच गया और वे मार्च 2025 में SpaceX के क्रू-9 कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर वापस लौटीं.

वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के लिए बोर्ड ऑफ पीस का गठन

अमेरिका ने वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के लिए बोर्ड ऑफ पीस (Board of Peace) नाम से एक नया अंतर्राष्ट्रीय संगठन का गठन किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावोस (Davos) में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान इसका अनावरण किया.

बोर्ड ऑफ पीस: मुख्य बिन्दु

उद्देश्य

  • इसकी शुरुआत मुख्य रूप से गाज़ा में युद्धविराम लागू करने और वहां के पुनर्निर्माण की निगरानी के लिए की गई है. यह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2803 (2025) के अनुरूप है.
  • हालाँकि इसकी शुरुआत गाज़ा के लिए हुई थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है. इसे संयुक्त राष्ट्र (UN) के एक प्रभावी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो वैश्विक संघर्षों को सुलझाने का काम करेगा.

संरचना और नेतृत्व

  • अमेरिकी राष्ट्रपति इसके स्थायी चेयरमैन हैं. उनके पास वीटो पावर है और वे बोर्ड के फैसलों को नियंत्रित कर सकते हैं.
  • इसमें एक एग्जीक्यूटिव बोर्ड होगा जिसमें ट्रम्प के करीबी और प्रमुख कूटनीतिज्ञ शामिल हैं, जैसे:
    • जेरेड कुशनर (ट्रम्प के दामाद)
    • मार्को रुबियो (अमेरिकी विदेश मंत्री)
    • टोनी ब्लेयर (ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री)

सदस्यता

  • इस बोर्ड में शामिल होने के लिए देशों को आमंत्रित किया गया है. स्थायी सदस्यता के लिए देशों को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8000 करोड़ रुपये) का योगदान देना होगा. बिना फीस के देश 3 साल के लिए अस्थायी सदस्य बन सकते हैं.
  • लगभग 20-30 देशों ने इसमें शामिल होने पर सहमति जताई है, जिनमें इजरायल, सऊदी अरब, मिस्र, अर्जेंटीना, तुर्की, पाकिस्तान और हंगरी जैसे देश शामिल हैं.
  • ब्रिटेन, फ्रांस और कुछ अन्य यूरोपीय देशों ने इसमें शामिल होने से मना कर दिया है क्योंकि वे इसे संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था को कमजोर करने वाला मानते हैं.
  • भारत ने भी अभी तक इसमें शामिल होने पर कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं दिखाई है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

भारत की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ ने 22 जनवरी 2026 को अपनी व्यावसायिक सेवा शुरू की. यह ट्रेन हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और कामाख्या (गुवाहाटी, असम) के बीच चलेगी. इसका उद्घाटन 17 जनवरी 2026 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026

छठा खेलो इंडिया विंटर गेम्स का पहला चरण 20 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक लेह (लद्दाख) में खेला गया. यहाँ आइस हॉकी और आइस स्केटिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए. दूसरा चरण (फरवरी/मार्च 2026 में संभावित) गुलमर्ग (जम्मू और कश्मीर) में खेला जाएगा. यहाँ स्नो स्पोर्ट्स जैसे प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती

23 जनवरी को पूरे देश ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाया. मुख्य समारोह अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के श्री विजय पुरम (पोर्ट ब्लेयर) में आयोजित किया गया.

नवी मुंबई के पास AI इनोवेशन सिटी

टाटा समूह ने महाराष्ट्र में ‘AI इनोवेशन सिटी’ बनाने के लिए $11 बिलियन (अरब) के निवेश की घोषणा की है, जो नवी मुंबई एयरपोर्ट के पास विकसित की जाएगी.

सड़क चौड़ीकरण के लिए 17,000 पेड़ों की कटाई को मंजूरी

केंद्र सरकार ने गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए हिमालयी क्षेत्र में 17,000 से अधिक पेड़ों की कटाई को मंजूरी दी है, जिस पर पर्यावरणविदों ने चिंता जताई है.

राष्ट्रीय बालिका दिवस

24 जनवरी को पूरे देश में ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया जा रहा है. यह दिन बालिकाओं के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. इसी दिन 1966 में इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

गुजरात में सैटेलाइट प्लांट

गुजरात के साणंद (Sanand) में भारत के पहले निजी क्षेत्र के सैटेलाइट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ‘Palmnaro’ की आधारशिला रखी गई है. यह भारत के स्पेस सेक्टर में निजी भागीदारी की दिशा में एक बड़ा कदम है.