डेली कर्रेंट अफेयर्स
19-21 जनवरी 2026

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

UAE राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की भारत यात्रा

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 19 जनवरी 2026 को भारत की आधिकारिक यात्रा की थी. यह उनकी राष्ट्रपति के रूप में तीसरी और पिछले 10 वर्षों में पांचवीं भारत यात्रा थी.

यह यात्रा भारत और UAE के बीच संबंधों को सिर्फ ‘तेल और व्यापार’ से आगे ले जाकर एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसमें रक्षा, परमाणु ऊर्जा और हाई-टेक जैसे क्षेत्र अब केंद्र में हैं.

यात्रा के मुख्य बिंदु

  • दोनों देशों ने वर्तमान 100 अरब डॉलर के व्यापार को 2032 तक दोगुना करके 200 अरब डॉलर (US$ 200 Billion) तक ले जाने का फैसला किया है.
  • UAE ने 2028 से शुरू होकर अगले 10 वर्षों तक भारत को तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) की आपूर्ति के लिए एक दीर्घकालिक समझौता किया है.
  • भारत के नए ‘SHANTI Act 2025’ के तहत, दोनों देश नागरिक परमाणु ऊर्जा (Civil Nuclear Energy) में सहयोग करेंगे. इसमें बड़े परमाणु रिएक्टरों और छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (SMRs) का विकास शामिल है.
  • दोनों नेताओं ने ‘डिजिटल एम्बेसी’ (Digital Embassies) स्थापित करने की संभावना तलाशने पर सहमति जताई. इसके तहत एक देश दूसरे देश में अपना डेटा सेंटर स्थापित कर सकेगा, जिसे उसी तरह की राजनयिक छूट (immunity) मिलेगी जैसे दूतावासों को मिलती है.
  • भारत के C-DAC और UAE की कंपनी G-42 के बीच भारत में एक सुपरकंप्यूटिंग क्लस्टर स्थापित करने पर भी सहमति बनी.
  • अबू धाबी में ‘हाउस ऑफ इंडिया’ (House of India) की स्थापना की जाएगी. यह एक सांस्कृतिक केंद्र होगा जिसमें भारतीय कला, विरासत और पुरातत्व को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रहालय भी शामिल होगा.
  • UAE ने गुजरात के धोलेरा SIR (Special Investment Region) और GIFT City में बुनियादी ढांचे, बंदरगाह और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में निवेश करने में रुचि दिखाई.

रणनीतिक रक्षा साझेदारी

  • भारत और UAE ने ‘रणनीतिक रक्षा साझेदारी’ (Strategic Defence Partnership) के लिए एक Letter of Intent (LoI) पर हस्ताक्षर किए.
  • यह समझौता केवल सैन्य अभ्यास तक सीमित नहीं होगा, बल्कि इसमें रक्षा निर्माण, तकनीक हस्तांतरण (technology transfer), साइबर सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में सहयोग भी शामिल है.

पृथ्वी एक गंभीर श्रेणी के भू-चुंबकीय तूफान की चपेट में आने की घटना

19 जनवरी 2026 को सौर गतिविधि के कारण पृथ्वी पर एक शक्तिशाली G4 (गंभीर) भू-चुंबकीय तूफान (Geomagnetic Storm) की घटना घटी थी हाल के दिनों में चर्चा का विषय रही थी. यह सौर चक्र 25 (Solar Cycle 25) की सबसे शक्तिशाली घटनाओं में से एक थी.

घटना के मुख्य बिंदु

  • यह तूफान सूर्य के एक सनस्पॉट (AR4341) से निकले X1.9 श्रेणी के सोलर फ्लेयर के कारण उत्पन्न हुआ. इसके साथ एक बहुत तेज़ गति वाला कोरोनल मास इजेक्शन (CME) भी था, जिसने सूर्य से पृथ्वी तक की दूरी (लगभग 15 करोड़ किमी) केवल 25 घंटों में तय कर ली, जो सामान्यतः 3-4 दिन लेता है.
  • इस घटना के कारण यूरोप (फ्रांस, जर्मनी) और उत्तरी अमेरिका के कई हिस्सों में आसमान में रंगीन रोशनी (Auroras) देखी गई. आम तौर पर ये नजारे केवल ध्रुवीय क्षेत्रों तक सीमित होते हैं, लेकिन इस तूफान की तीव्रता के कारण ये मध्य अक्षांशों (mid-latitudes) तक दिखाई दिए.
  • दुनिया भर में शॉर्टवेव रेडियो ब्लैकआउट की खबरें आईं. सैटेलाइट्स और GPS सिस्टम पर भी इसका असर देखा गया, हालाँकि किसी बड़े पावर ग्रिड के फेल होने की खबर नहीं है.
  • यह पिछले 20 वर्षों में सबसे मजबूत सौर विकिरण तूफानों में से एक था, जिसने ध्रुवीय मार्गों से उड़ान भरने वाले विमानों और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए विकिरण का खतरा बढ़ा दिया था.

भारत के संदर्भ में

  • भारत भूमध्य रेखा के करीब है, इसलिए यहाँ ऑरोरा (Auroras) दिखाई देना बहुत दुर्लभ है (सिवाय लद्दाख के हनले जैसे अति-उच्च क्षेत्रों के).
  • लेकिन, इस तरह के तूफानों का असर भारत की सैटेलाइट संचार प्रणालियों और हाई-फ्रीक्वेंसी (HF) रेडियो पर पड़ता है, जो विमानन और समुद्री संचार के लिए महत्वपूर्ण हैं.

भू-चुंबकीय तूफान (Geomagnetic Storm)

  • G4 श्रेणी का भू-चुंबकीय तूफान एक गंभीर (Severe) स्तर की घटना मानी जाती है. यह तब होता है जब सौर हवा की एक बहुत शक्तिशाली लहर पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराती है.
  • यह पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में होने वाली एक बड़ी गड़बड़ी है, जो अक्सर सूर्य से आने वाले कोरोनल मास इजेक्शन (CME) के कारण होती है.
  • NOAA (National Oceanic and Atmospheric Administration) भू-चुंबकीय तूफानों को G1 (मामूली) से G5 (चरम) के पैमाने पर मापता है.
  • इसका मुख्य प्रभाव पावर ग्रिड, अंतरिक्ष यान और सैटेलाइट, नेविगेशन और रेडियो आदि पर पड़ता है.
  • इसका आम जनता के दैनिक जीवन पर सीधा शारीरिक प्रभाव नहीं पड़ता है. पृथ्वी का वायुमंडल हमें विकिरण से बचाता है. मुख्य चिंता तकनीक और बुनियादी ढांचे (infrastructure) के लिए होती है.
  • यह तब होता है जब सूर्य अपनी सतह से प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र का एक बड़ा बादल (CME) अंतरिक्ष में छोड़ता है. जब यह बादल पृथ्वी तक पहुंचता है, तो यह हमारे चुंबकीय क्षेत्र के साथ प्रतिक्रिया करता है, जिससे ऊर्जा का एक बड़ा प्रवाह उत्पन्न होता है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

विश्व आर्थिक मंच का 56वां ​​वार्षिक सम्मेलन दावोस में शुरु

विश्व आर्थिक मंच का 56वां ​​वार्षिक सम्मेलन 19 से 9 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित हो रहा है. इसमें तीन हज़ार से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे. इस सम्‍मेलन में 100 से अधिक भारतीय मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी और सरकारी प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे.

न्यूजीलैंड ने भारत से एकदिवसीय श्रृंखला दो-एक से जीती

न्यूजीलैंड ने 18 जनवरी को इंदौर में एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत को 41 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए, न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने यह दिवसीय श्रृंखला दो-एक से जीत ली.

गणतंत्र दिवस 2026 की थीम

इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड की थीम ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है. पहली बार परेड में सेना द्वारा ‘बैटल अरे’ (Battle Array) का प्रदर्शन किया जाएगा.

भारत का पहला ग्रीन अमोनिया कॉम्प्लेक्स

भारत का पहला और दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन अमोनिया कॉम्प्लेक्स आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में स्थापित किया जा रहा है. इसकी क्षमता 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष होगी.

दुर्लभ भूमिगत उभयचर प्रजाति की खोज

वैज्ञानिकों ने महाराष्ट्र के उत्तरी पश्चिमी घाट में एक दुर्लभ भूमिगत उभयचर (Amphibian) प्रजाति की खोज की है, जिसका नाम ‘गेगेनोफिस वाल्मीकि’ (Gegeneophis valmiki) रखा गया है.

92वें शतरंज ग्रैंडमास्टर

21 वर्षीय आर्यन वार्ष्णेय भारत के 92वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि दिल्ली के 8वें ग्रैंडमास्टर के रूप में हासिल की.

ट्रम्प का गाजा शांति प्रस्ताव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा शांति योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी को प्रस्तावित ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है.

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

पीएम मोदी ने देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जो हावड़ा (पश्चिम बंगाल) और गुवाहाटी (असम) के बीच चलेगी.

नितिन नबीन भाजपा के नए अध्यक्ष

नितिन नबीन को निर्विरोध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. उन्होंने जे.पी. नड्डा का स्थान लिया है. 5 वर्ष की आयु में, वह भाजपा के इतिहास में अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह बिहार के प्रमुख नेता हैं.

BSL-4 लैब की आधारशिला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर (गुजरात) में देश की पहली राज्य-वित्त पोषित बायो-सेफ्टी लेवल-4 (BSL-4) प्रयोगशाला की आधारशिला रखी.

भारत की पहली समुद्री मछली पालन परियोजना

अंडमान और निकोबार में भारत की पहली ओपन-सी मरीन फिश फार्मिंग परियोजना का शुभारंभ किया गया.

अयोध्या को ऐतिहासिक सौगात

अयोध्या के राम कथा संग्रहालय को 233 साल पुरानी वाल्मीकि रामायण की दुर्लभ पांडुलिपि भेंट की गई है. यह 1792 की धरोहर है.

राज्य स्थापना दिवस

21 जनवरी को त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय का 54वां स्थापना दिवस था. (इन राज्यों का गठन 21 जनवरी 1972 को हुआ था).

भारत-यूरोपीय संघ (EU) व्यापार

दावोस (WEF 2026) में यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने संकेत दिया कि भारत और EU के बीच एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) जल्द पूरा हो सकता है.

सुनीता विलियम्स ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की

प्रसिद्ध भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अपनी सेवानिवृत्ति (Retirement) की घोषणा की है.

खेलो इंडिया विंटर गेम्स

छठे खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2026 का आयोजन लेह (लद्दाख) में शुरू हो गया है, जो 26 जनवरी तक चलेगा.