डेली कर्रेंट अफेयर्स
16-18 जनवरी 2026

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

नासा ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मेडिकल निकासी की

नासा (NASA)  के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक बीमार अंतरिक्ष यात्री को सफलतापूर्वक वापस धरती पर लाया गया.

यह घटना अंतरिक्ष विज्ञान और चालक दल की सुरक्षा के लिहाज से एक ऐतिहासिक मोड़ मानी जा रही है.

इस मिशन से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ

यह निकासी SpaceX Crew-11 मिशन के लिए की गई थी, जो अगस्त 2025 में शुरू हुआ था. इस दल में चार सदस्य शामिल थे:

  1. जेना कार्डमैन (Zena Cardman) – नासा (NASA)
  2. माइक फिन्के (Mike Fincke) – नासा (NASA)
  3. किमिया युई (Kimiya Yui) – जाक्सा (JAXA, जापान)
  4. ओलेग प्लैटोनोव (Oleg Platonov) – रॉसकॉस्मॉस (Roscosmos, रूस)

ISS के 25 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण पूरे मिशन को बीच में ही रोककर मेडिकल निकासी करनी पड़ी. हालांकि रूस ने दशकों पहले अपने कुछ मिशनों के साथ ऐसा किया था, लेकिन नासा के लिए यह पहली बार था.

निकासी का कारण

  • चालक दल के एक सदस्य (जिसकी पहचान गोपनीयता के कारण उजागर नहीं की गई है) को धरती पर मौजूद एडवांस डायग्नोस्टिक टेस्ट और देखभाल की आवश्यकता थी.
  • यह मिशन अपने निर्धारित समय से लगभग एक महीना पहले ही समाप्त कर दिया गया. मूल योजना के अनुसार इसे फरवरी 2026 के अंत तक चलना था.
  • नासा के नए प्रशासक जेरेड आइजैकमैन (Jared Isaacman) के नेतृत्व में यह बड़ा फैसला लिया गया ताकि अंतरिक्ष यात्री के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके.

वापसी की प्रक्रिया

  • चालक दल का SpaceX Dragon कैप्सूल 14 जनवरी 2026 को ISS से अलग हुआ.
  • 15 जनवरी 2026 को, कैप्सूल सैन डिएगो (कैलिफोर्निया) के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित रूप से उतरा.
  • उतरने के तुरंत बाद, चारों अंतरिक्ष यात्रियों को हेलीकॉप्टर के जरिए सैन डिएगो के एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ बीमार अंतरिक्ष यात्री की जांच की गई.

टायलर पुरस्कार 2026  टोबी कियर्स को दिया गया

टायलर पुरस्कार 2026 (Tyler Prize 2026) की घोषणा हाल ही में की गई थी. इस वर्ष यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अमेरिकी विकासवादी जीवविज्ञानी (Evolutionary Biologist) प्रोफेसर टोबी कियर्स (Toby Kiers) को दिया गया है.

पुरस्कार से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ

  • टोबी कियर्स को यह पुरस्कार भूमिगत कवक नेटवर्क (Underground Fungal Networks), जिसे अक्सर ‘माइकोराइज़ल कवक’ (Mycorrhizal Fungi) कहा जाता है, पर उनके अभूतपूर्व शोध के लिए दिया गया है.
  • प्रोफेसर कियर्स के शोध ने यह उजागर किया है कि कैसे ये कवक नेटवर्क पौधों की जड़ों को आपस में जोड़ते हैं, जैव विविधता का समर्थन करते हैं और हर साल लगभग 13 बिलियन टन कार्बन को मिट्टी में जमा करके जलवायु परिवर्तन को रोकने में मदद करते हैं.
  • प्रोफेसर कियर्स एम्स्टर्डम के वृजे यूनिवर्सिटी (Vrije Universiteit Amsterdam) में प्रोफेसर हैं और SPUN (Society for the Protection of Underground Networks) की सह-संस्थापक भी हैं.

टायलर पुरस्कार (Tyler Prize)

  • इस पुरस्कार को ‘पर्यावरण का नोबेल पुरस्कार’ भी कहा जाता है. इस पुरस्कार में $250,000 राशि दी जाती है.
  • इस पुरस्कार की स्थापना 1973 में जॉन और एलिस टायलर द्वारा की गई थी. पुरस्कार का उद्देश्य पर्यावरण विज्ञान, स्वास्थ्य और ऊर्जा के क्षेत्र में असाधारण योगदान को मान्यता देना है.

पिछले कुछ वर्षों के विजेता

  • 2025: सांद्रा डियाज़ (अर्जेंटीना) और एडुआर्डो ब्रोंडिज़ियो (ब्राजील) – जैव विविधता और मानव समाज के बीच संबंधों पर काम के लिए.
  • 2024: जोहान रॉकस्ट्रोम (स्वीडन) – ‘प्लैनेटरी बाउंड्रीज़’ फ्रेमवर्क विकसित करने के लिए.
  • 2015 (भारतीय संदर्भ): प्रसिद्ध भारतीय पारिस्थितिकी विज्ञानी माधव गाडगिल को यह पुरस्कार मिल चुका है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G सब्सक्राइबर बेस वाला देश

जनवरी 2026 की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G सब्सक्राइबर बेस वाला देश बन गया है. भारत अब केवल चीन (120 करोड़ सब्सक्राइबर) से पीछे है और दूसरे स्थान पर है. भारत में 5G सब्सक्राइबर की संख्या 40 करोड़ के पार पहुंच गई है.  भारत ने अमेरिका (35 करोड़), यूरोपीय संघ (20 करोड़) और जापान (19 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

BMC चुनाव परिणाम

मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनावों में महायुति (भाजपा-शिवसेना) गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. भाजपा 87 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिससे मुंबई में वर्षों पुराना राजनीतिक समीकरण बदल गया है.

PM मोदी का असम दौरा

प्रधानमंत्री 17-18 जनवरी को असम के दौरे पर थे. वहाँ वे ₹6,950 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी और दो नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों का शुभारंभ किया.

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) रूट पर देश की पहली ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई.

रूसी S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करने में सक्षम मिसाइल का प्रदर्शन

स्वीडन की कंपनी ‘साब’ (Saab) ने अपनी RBS-15 एंटी-शिप मिसाइल की क्षमताओं का हाल ही में प्रदर्शन किया था. इसमें दिखाया गया कि कैसे यह मिसाइल रूसी S-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट करने में सक्षम है. स्वीडन, यूक्रेन को Gripen E विमानों के साथ RBS-15 मिसाइलों की आपूर्ति कर सकता है, जिससे वहां की समुद्री सुरक्षा क्षमता काफी बढ़ जाएगी.

भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन स्वदेश

ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन स्वदेश’ शुरू किया. पहली विशेष उड़ान 16-17 जनवरी को नई दिल्ली पहुंची.