डेली कर्रेंट अफेयर्स
13-15 जनवरी 2026

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्त्‍ज़ की भारत यात्रा, भारत- जर्मनी संबंध

जर्मनी के नवनिर्वाचित चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज़ (Friedrich Merz)  12-13 जनवरी 2026 को भारत यात्रा पर थे. यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा थी.

यह यात्रा भारत-जर्मनी राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष और रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई थी.

मुख्य बिन्दु

  • इस दौरान चांसलर मर्त्ज़ और प्रधानमंत्री मोदी ने साबरमती आश्रम का दौरा किया. दोनों नेताओं ने साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2026’ में हिस्सा लिया.
  • गांधीनगर के महात्मा मंदिर में द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें व्यापार, निवेश और सुरक्षा पर चर्चा की गई.
  • चांसलर ने बेंगलुरु में जर्मन कंपनी बॉश (Bosch) के मुख्यालय का दौरा किया और ‘H2ICE’ (हाइड्रोजन संचालित ट्रक) जैसी नई तकनीकों का अवलोकन किया.
  • उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के ‘नैनो विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र’ (CeNSE) का भी दौरा किया.

मुख्य समझौते और घोषणाएं

  • इस यात्रा के दौरान कुल 19 समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए, जिनमें से प्रमुख हैं:
  • रक्षा औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक ‘संयुक्त घोषणा पत्र’ (JDoI) पर हस्ताक्षर किए गए.
  • उच्च शिक्षा और कुशल जनशक्ति (Skilled Labour) की आवाजाही को लेकर अहम समझौते हुए.
  • दोनों देशों ने हरित और सतत विकास के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.
  • दोनों नेताओं ने भारत-जर्मनी CEOs फोरम को संबोधित किया, जिसमें 23 प्रमुख जर्मन कंपनियों के प्रमुख शामिल थे.
  • जर्मनी ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा-मुक्त पारगमन (Visa-free transit) की सुविधा देने की घोषणा की.

भारत- जर्मनी संबंध

  • भारत और जर्मनी ने वर्ष 2000 में ‘रणनीतिक साझेदारी’ की शुरुआत की थी.
  • जर्मनी उन चुनिंदा देशों में से एक है जिनके साथ भारत ‘अंतर-सरकारी परामर्श’ (IGC) तंत्र का पालन करता है, जहाँ दोनों देशों के कैबिनेट स्तर के मंत्रियों की संयुक्त बैठक होती है.
  • भारत और जर्मनी दोनों G4 (भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील) के सदस्य हैं, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में स्थायी सदस्यता के लिए एक-दूसरे का समर्थन करते हैं.
  • जर्मनी यूरोपीय संघ (EU) में भारत का सबसे बड़ा और वैश्विक स्तर पर भारत के शीर्ष 10 व्यापारिक भागीदारों में से एक है.
  • जर्मनी भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) करने वाला 7वां सबसे बड़ा देश है. भारत में 2,000 से अधिक जर्मन कंपनियां (जैसे: Siemens, Volkswagen, Bosch) सक्रिय हैं.
  • दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग $30 बिलियन से अधिक का है.
  • जर्मनी ने अपनी ‘इंडो-पैसिफिक गाइडलाइंस’ जारी की हैं, जिसमें वह भारत को क्षेत्र में सुरक्षा का एक प्रमुख स्तंभ मानता है.
  • जर्मनी ने अपनी ‘इंडो-पैसिफिक गाइडलाइंस’ जारी की हैं, जिसमें वह भारत को क्षेत्र में सुरक्षा का एक प्रमुख स्तंभ मानता है.
  • जर्मनी ने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 2030 तक 10 बिलियन यूरो की प्रतिबद्धता जताई है, जिसमें से 5 बिलियन यूरो पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं.
  • चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज़ की 2026 की यात्रा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जर्मनी अब चीन पर अपनी निर्भरता कम कर भारत को एक विश्वसनीय वैकल्पिक बाजार और सुरक्षा भागीदार के रूप में देख रहा है.

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन

राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों का 28वां सम्मेलन (28th CSPOC) 14-16 जनवरी तक भारत की मेजबानी में आयोजित किया गया था.

यह सम्मेलन संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है.

सम्मेलन से जुड़ी मुख्य जानकारियां

  • सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली (संसद भवन परिसर के ऐतिहासिक ‘संविधान सदन’ के सेंट्रल हॉल) में आयोजित किया गया था.
  • सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबकि अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया था.
  • यह CSPOC के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन था. इसमें 42 राष्ट्रमंडल देशों और 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के 61 अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना पर जोर दिया और भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) को राष्ट्रमंडल देशों के साथ साझा करने की प्रतिबद्धता जताई.
  • सम्मेलन के अंत में, लोकतांत्रिक संस्थाओं को अधिक पारदर्शी, समावेशी और जवाबदेह बनाने पर सहमति बनी.

सम्मेलन के मुख्य विषय

  • संसदीय कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग.
  • सांसदों पर सोशल मीडिया का प्रभाव.
  • लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने में अध्यक्षों की भूमिका.
  • मतदान से परे नागरिक भागीदारी और सार्वजनिक समझ बढ़ाने की रणनीतियां.

CSPOC: एक दृष्टि

  • CSPOC (Conference of Speakers and Presiding Officers of the Commonwealth) एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संसदीय मंच है. यह राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के प्रमुखों (जैसे लोकसभा अध्यक्ष) को एक साथ लाता है.
  • CSPOC का प्राथमिक लक्ष्य संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करना है. इसमें राष्ट्रमंडल के स्वतंत्र संप्रभु देशों की राष्ट्रीय संसदों के अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी शामिल होते हैं.
  • कनाडा के तत्कालीन हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष, माननीय लुसिएन लैम (Lucien Lamoureux) की पहल पर इसे 1969 में शुरू किया गया था. कनाडा की संसद इसके सचिवालय के रूप में कार्य करती है.
  • CSPOC का पूर्ण सम्मेलन हर दो साल में एक बार आयोजित किया जाता है. पिछला सम्मेलन (27वां) जनवरी 2024 में युगांडा में आयोजित किया गया था. अगला सम्मेलन (29वां) 2028 में यूनाइटेड किंगडम में आयोजित किया जाएगा.
  • इस सम्मेलन के समापन पर, ओम बिरला ने अगले सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन (UK) के हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल को सौंपी.

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का नई दिल्ली में आयोजन

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (VBYLD) 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • इसका आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया था. इसका समापन राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद की जयंती) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ हुआ.
  • इसमें देशभर से चयनित लगभग 3,000 युवा नेताओं ने भाग लिया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय भारतीय प्रवासी (Diaspora) के प्रतिनिधि भी शामिल थे.
  • इसमें शामिल प्रतिभागियों का चयन एक त्रि-स्तरीय प्रक्रिया (डिजिटल क्विज़, निबंध लेखन और राज्य स्तरीय विजन प्रस्तुतियाँ) के माध्यम से किया गया था.
  • पीएम मोदी ने युवाओं को ‘जनरेशन जेड’ (Gen Z) और राष्ट्र निर्माण के सारथी के रूप में संबोधित किया. उन्होंने ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ (संस्कृति, सामग्री और रचनात्मकता) पर जोर दिया और भारतीय महाकाव्यों (रामायण, महाभारत) को गेमिंग की दुनिया में लाने का सुझाव दिया.

VBYLD 2026 के मुख्य विषय

  • भारतीय समाधानों के लिए डिजाइन तैयार करना.
  • सामाजिक कार्यों के लिए हैकाथॉन और तकनीकी समाधान.
  • शिक्षा, नवाचार और उद्यमिता: युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना.

VBYLD: एक दृष्टि

  • VBYLD का पूरा नाम Viksit Bharat Young Leaders Dialogue है. यह प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत @ 2047’ के विजन को साकार करने में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने के लिए बनाया गया एक मंच है.
  • यह संवाद प्रधानमंत्री के उस आह्वान का हिस्सा है जिसमें उन्होंने 1 लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

अमरीका ने मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकी संगठन घोषित किया

अमरीका ने मुस्लिम ब्रदरहुड की तीन शाखाओं को आतंकी संगठन घोषित कर प्रतिबंध लगा दिए हैं. वित्त और विदेश संगठनों ने इन संगठनों को अमरीका के हितों के लिए खतरा बताते हुए लेबनान, जॉर्डन और मिस्र की शाखाओं के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की.

16वें आसियान और सहभागी देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक

16वें आसियान देशों और सहभागी देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक (ADMM प्‍लस) के अंतर्गत आतंकवाद से निपटने को लेकर विशेषज्ञ कार्य समूह की बैठक 14 जनवरी को नई दिल्‍ली में शुरू हुई. भारत और मलेशिया इसकी संयुक्‍त अध्‍यक्षता कर रहे हैं. इस बैठक में आसियान के 11 सदस्‍य देशों और 7 सहभागी देशों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ आसियान सचिवालय के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.

प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8.82 प्रतिशत की वृद्धि

वर्तमान वित्त वर्ष में 11 जनवरी तक देश का प्रत्यक्ष कर संग्रह 8.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. इसी अवधि में टैक्‍स रिफंड में 17 प्रतिशत की गिरावट आई, जिससे, सकल प्रत्यक्ष कर में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

12 जनवरी: राष्ट्रीय युवा दिवस

भारत में प्रतिवर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. यह दिन महान दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. वर्ष 2026 में, भारत ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती मनाई है.

53वां नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला

53वें नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 10 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. इस मेले का आयोजन राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है. मेले की मुख्य थीम ‘Indian Military History: Valour and Wisdom @ 75’ है.

ऊर्जा क्षमता में वृद्धि

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि भारत की गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित स्थापित क्षमता बढ़कर 266.78 GW हो गई है, जो 2024 की तुलना में 22.6% की वृद्धि है.

भारत-ओमान समझौता

भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.

दिग्गज हॉकी खिलाड़ी दविंदर सिंह गरचा का निधन

दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दविंदर सिंह गरचा का 10 जनवरी 2026 को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. दविंदर सिंह उस भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य थे, जिसने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. यह पुरुष हॉकी में भारत का अब तक का आखिरी ओलंपिक गोल्ड मेडल है.

नया PMO – ‘सेवा तीर्थ’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय (PMO) अब साउथ ब्लॉक से शिफ्ट होकर ‘सेवा तीर्थ’ परिसर में स्थानांतरित हो रहा है. यह नया कार्यालय सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है.

BRICS 2026 शिखर सम्मेलन

भारत वर्ष 2026 में BRICS शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इस वर्ष का विषय (Theme) ‘Building for Resilience, Innovation, Cooperation, and Sustainability’ रखा गया है.

मेघालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने मेघालय उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है.

NIA के नए प्रमुख

राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है.

15 जनवरी: सेना दिवस

प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारत में सेना दिवस मनाया जाता है. यह दिन फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा के भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ बनने के सम्मान में मनाया जाता है.

ब्रिक्स (BRICS) 2026

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिक्स 2026 की भारत की अध्यक्षता के लिए आधिकारिक लोगो और वेबसाइट लॉन्च की. 2026 की थीम: ‘Resilience, Innovation, Cooperation, and Sustainability’ (लचीलापन, नवाचार, सहयोग और स्थिरता) है.

उत्तर प्रदेश AI मिशन

लखनऊ में ‘क्षेत्रीय AI प्रभाव सम्मेलन 2026’ के दौरान यूपी सरकार ने ₹2,000 करोड़ के निवेश के साथ ‘UP AI मिशन’ की घोषणा की.

अमेरिका ISA से बाहर

अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) से हटने की घोषणा की है.

तितली अभयारण्य

केरल सरकार ने कन्नूर स्थित ‘आलम वन्यजीव अभयारण्य’ (Aralam Wildlife Sanctuary) का नाम बदलकर ‘आलम बटरफ्लाई सेंचुरी’ कर दिया है.