डेली कर्रेंट अफेयर्स
7-9 दिसम्बर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 फाइनल दोहा में आयोजित किया गया

ISSF निशानेबाजी विश्व कप (ISSF Shooting World Cup) 2025 फाइनल प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक दोहा (कतर) में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • यह प्रतियोगिता भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भारतीय निशानेबाजों ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य सहित कुल 6 पदक जीते. चीन (9 पदक) के बाद भारत पदक तालिका दूसरे स्थान पर रहा.
  • भारत के लिए सुरुचि सिंह (10 मीटर एयर पिस्टल- महिला) और सिमरनप्रीत कौर (25 मीटर पिस्टल- महिला) ने स्वर्ण पदक जीते. सुरुचि सिंह ने 245.1 अंक के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. सुरुचि ने मनु भाकर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
  • ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अनीष और संयम ने रजत पदक जीत. सम्राट राणा ने कांस्‍य पदक जीता. यह ISSF विश्व कप फाइनल के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे ज्यादा पदक जीतने वाला अभियान था.

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025

फाइनल चरण

ISSF निशानेबाजी विश्व कप 2025 का आयोजन पूरे साल अलग-अलग चरणों (stages) में कई देशों में किया गया, जिसका फाइनल दोहा में हुआ.

अन्य चरण (2025 सीजन का पूरा शेड्यूल)

फाइनल से पहले, इसके अलग-अलग चरण इन स्थानों पर आयोजित किए गए थे:

चरणशहर और देशतारीखस्पर्धाएं (Events)
पहलाब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना1 – 11 अप्रैलराइफल/पिस्टल/शॉटगन
दूसरालीमा, पेरू13 – 22 अप्रैलराइफल/पिस्टल/शॉटगन
तीसरानिकोसिया, साइप्रस3 – 12 मईकेवल शॉटगन
चौथाम्यूनिख, जर्मनी7 – 15 जूनराइफल/पिस्टल
पाँचवाँलोनाटो, इटली4 – 14 जुलाईकेवल शॉटगन
छठानिंगबो, चीन7 – 15 सितंबरराइफल/पिस्टल

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में चर्चा

दिसंबर 2025 में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा आयोजित की गई. यह चर्चा भारतीय राजनीति और इतिहास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही. वंदे मातरम के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय (उपन्यास ‘आनंदमठ’ में प्रकाशित, 1882) हैं. पहली बार 1896 के कांग्रेस अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा गया था.

उत्तर-पूर्वी जापान में 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप

उत्तर-पूर्वी जापान में 8 दिसम्बर को 7.5 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप का केन्‍द्र आओमोरी क्षेत्र के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर था. भूकंप के कारण प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में 70 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई है, जो अब टल गई है.

यूनेस्‍को की अंतर-सरकारी समिति का 20वाँ सत्र नई दिल्ली में

यूनेस्‍को की अंतर-सरकारी समिति का 20वाँ सत्र 8 से 13 दिसम्बर तक नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित हो रहा है. सत्र की अध्यक्षता यूनेस्को में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी. शर्मा करेंगे. भारत ने इस वर्ष यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची के लिए प्रकाश पर्व दिपावली को नामांकित किया है.

हैदराबाद में तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट-2025

हैदराबाद में 8-9 दिसम्बर को तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट-2025 आयोजित हो रहा है. इस सम्‍मेलन में वैश्विक और उद्योग जगत के प्रतिनिधि तथा विशेषज्ञ, सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और नवाचारों जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर आयोजित होने वाले 27 सत्रों में भाग लेंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और यूनिसेफ सहित प्रमुख संगठन इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.

भारत-जापान फोरम

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 7 दिसम्बर को नई दिल्ली में भारत-जापान फोरम के उद्घाटन सत्र में भाग लिया. श्री जयशंकर ने सेमीकंडक्टर सहयोग, रक्षा, आर्थिक और तकनीकी सहयोग को मज़बूत करने के क्षेत्रों में घनिष्ठ संबंधों का भी उल्लेख किया.

रोहित शर्मा का सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (355 छक्के)* लगाने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. हाल ही में (दिसंबर 2025 में) उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने शाहिद अफरीदी (351 छक्के) का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.

नागालैंड में हॉर्नबिल महोत्सव

नागालैंड में 1 से 10 दिसंबर तक प्रसिद्ध हॉर्नबिल महोत्सव का आयोजन हुआ. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसमें भाग लिया और ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत विकास कार्यों का उद्घाटन किया.

ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2025

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने ‘Rage Bait’ को वर्ष 2025 का शब्द (Word of the Year) चुना है. (इसका अर्थ है ऐसी ऑनलाइन सामग्री जिसे जानबूझकर लोगों को गुस्सा दिलाने और प्रतिक्रिया भड़काने के लिए बनाया गया हो).

महत्वपूर्ण दिवस

7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) और 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) मनाया गया.