डेली कर्रेंट अफेयर्स
4-6 दिसम्बर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन, रूसी राष्ट्रपति की भारत यात्रा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत की राजकीय यात्रा पर थे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन (23rd India Russia Annual Summit) 2025 में भाग लेने के प्रयोजन से भारत आए थे. इससे पहले, वह आखिरी बार दिसंबर 2021 में वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे. भारत और रूस अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के मुख्य समझौते

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता के बाद रक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, संस्कृति और मीडिया से जुड़े क्षेत्रों में 16 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

रक्षा और सुरक्षा सहयोग

  • दोनों देशों ने रक्षा क्षेत्र में अपनी विशेष साझेदारी को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.
  • एक व्यापक रक्षा सहयोग ढांचे के तहत, लॉजिस्टिकल सपोर्ट पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर सहमति बनी, जिससे दोनों देशों की सेनाओं को मरम्मत, ईंधन भरने और अन्य साजो-सामान सहायता के लिए एक-दूसरे के बंदरगाहों और सुविधाओं का उपयोग करने में मदद मिलेगी.
  • रूस ने S-400 मिसाइल सिस्टम की नई डील और उन्नत Su-57 फाइटर जेट्स जैसे प्रमुख रक्षा उपकरणों के निर्यात को बढ़ाने पर बात की.

व्यापार, ऊर्जा और अर्थव्यवस्था

  • व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नए रास्ते तलाशने पर सहमति बनी.
  • दोनों देशों के बीच व्यापार घाटे को कम करने और द्विपक्षीय व्यापार को $30 बिलियन के लक्ष्य तक ले जाने के उपायों पर चर्चा.
  • तेल और गैस निर्यात को बढ़ाने सहित ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति बनी.
  • यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्यक्रम (Business Event) भी आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच संपर्क बढ़ाना था.

अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र

  • रूस में भारतीय श्रमिकों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
  • इस यात्रा ने भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की 25वीं वर्षगांठ को भी चिह्नित किया, जिसे अक्टूबर 2000 में स्थापित किया गया था.
  • डिजिटल प्रौद्योगिकियों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और स्टार्टअप्स के लिए ज्ञान विनिमय कार्यक्रमों सहित विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने की पुष्टि की गई.

RBI की पाँचवी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा: रेपो दर में 25 प्रतिशत की कटौती

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC) की बैठक 3 से 5 दिसंबर 2025 तक मुंबई में हुई थी. बैठक की अध्यक्षता बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की थी.

यह चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पाँचवी द्विमासिक (दिसम्बर-जनवरी) मौद्रिक नीति (5th Bi-Monthly Monetary Policy) समीक्षा बैठक थी.

MPC की बैठक, दिसम्बर 2025: मुख्य बिंदु

RBI ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत (25 बेसिस पॉइंट्स) की कटौती की है.

RBI ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने आर्थिक अनुमानों को संशोधित किया है:

सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि अनुमान:

  • पहले का अनुमान: 6.8%
  • नया अनुमान: 7.3%

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) मुद्रास्फीति अनुमान:

  • पहले का अनुमान: 2.6%
  • नया अनुमान: 2.0%

रेपो रेट कटौती का महत्व

  • रेपो रेट में कटौती से बैंकों पर ब्याज दरें घटाने का दबाव बढ़ेगा, जिससे होम लोन और अन्य कर्जों की EMI कम हो सकती है.
  • यह कटौती वित्तीय प्रणाली में तरलता (Liquidity) को बढ़ाएगी और उपभोक्ताओं तथा व्यवसायों के लिए उधार लेने की लागत को कम करके आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी.

वर्तमान दरें: एक दृष्टि

नीति रिपो दर5.25%
प्रत्‍यावर्तनीय रेपो दर (RRR)3.35%
स्थायी जमा सुविधा (SDF)5.00%
सीमांत स्‍थायी सुविधा दर (MSF)5.50%
बैंक दर5.50%
नकद आरक्षित अनुपात (CRR)3.00%
वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)18%

मौद्रिक नीति समि‍ति (MPC): एक दृष्टि

  • RBI की मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) भारत सरकार द्वारा गठित एक समिति है. इसका गठन RBI अधिनियम 1934 के प्रावधानों के तहत 29 सितंबर 2016 को किया गया था.
  • यह भारत सरकार द्वारा निर्धारित मुद्रास्फीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आरबीआई की नीतिगत ब्याज दर निर्धारित करती है.
  • मौद्रिक नीति समिति में वर्तमान में 6 सदस्य हैं. इसमें तीन सदस्य RBI से होते हैं और तीन अन्य स्वतंत्र सदस्य भारत सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं.
  • समिति की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर करता है. इस समिति का गठन उर्जित पटेल कमिटी की सिफारिश के आधार किया गया था.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI): एक दृष्टि

  • भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) भारत का केन्द्रीय बैंक है. यह भारत के सभी बैंकों का संचालक है.
  • RBI की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को RBI ऐक्ट 1934 के अनुसार हुई. प्रारम्भ में इसका केन्द्रीय कार्यालय कोलकाता में था जो सन 1937 में मुम्बई आ गया.
  • पहले यह एक निजी बैंक था किन्तु सन 1949 से यह भारत सरकार का उपक्रम बन गया है.
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत अनिवार्य रूप से मौद्रिक नीति के संचालन की जिम्मेदारी सौपीं गई है.

क्या होता है रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, सीआरआर और एसएलआर?

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

संसद ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित किया

संसद ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 पारित कर दिया है. इस विधेयक का उद्देश्य केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1944 में संशोधन करना है. विधेयक का उद्देश्य तंबाकू उत्पादों और तंबाकू के विकल्पों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ाना है.

मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल का निधन

मिज़ोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्‍ठ वकील स्वराज कौशल का निधन हो गया है. वे 73 वर्ष के थे. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के पति थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है.

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्‍व कप फ़ाइनल दोहा में शुरू

आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्‍व कप फ़ाइनल 4 दिसम्बर से कतर के दोहा में खेला जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पेरिस ओलम्‍पिक पदक विजेता मनु भाकर, सुरुचि सिंह और वर्ल्ड चैंपियन सम्राट राणा, 15 सदस्‍य भारतीय दल का हिस्सा हैं.

इंडिगो का संचालन संकट

इंडिगो एयरलाइन में कर्मचारियों की कमी और नए नियमों के कारण बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द और विलंबित हुई हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस द्वारा मनमाना किराया वसूलने पर रोक लगाने के लिए अधिकतम किराया सीमा लागू कर दी है और इंडिगो को यात्रियों को तत्काल पूर्ण रिफंड देने का निर्देश दिया है.

संसद में हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस विधेयक

लोकसभा में ‘हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस विधेयक, 2025’ पारित हुआ है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य-हानिकारक वस्तुओं पर सेस लगाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम को कम करना और उससे प्राप्त धन का उपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वास्थ्य अवसंरचना को मजबूत करने में करना है.

फिनो पेमेंट्स बैंक को SFB में बदलने की मंजूरी

RBI ने फिनो पेमेंट्स बैंक को स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) में बदलने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है. यह ऐसा करने वाला पहला पेमेंट्स बैंक बन गया है. पेमेंट्स बैंक से SFB में बदलने से फिनो की परिचालन क्षमता में भारी वृद्धि होगी और ग्राहकों के लिए सेवाओं का दायरा बढ़ेगा.

11वाँ भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2025

11वाँ भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2025  6 से 9 दिसंबर  2025 तक हरियाणा के पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है. यह महोत्सव विभिन्न वैज्ञानिक मंत्रालयों और विभागों के समन्वय से विज्ञान भारती (VIBHA) के सहयोग से आयोजित किया जाता है. इसका थीम (विषय) है- ‘विज्ञान से समृद्धि: आत्मनिर्भर भारत के लिये’.

फिच ने भारत के GDP वृद्धि दर के पूर्वानुमान को बढ़ाया

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि के अनुमान को 6.9% से बढ़ाकर 7.4% कर दिया है. फिच का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 2027 और वित्त वर्ष 2028 में वृद्धि दर 6.4% और 6.2% तक धीमी हो जाएगी, क्योंकि सार्वजनिक निवेश धीमा होगा, हालांकि वित्त वर्ष 2027 की दूसरी छमाही में निजी निवेश में वृद्धि हो सकती है.

रोमन गोफमैन मॉसाद प्रमुख नियुक्ति किए गए

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 4 दिसंबर को मेजर जनरल रोमन गोफमैन (Roman Gofman) को मॉसाद (Mossad) का अगला प्रमुख नामित किया है. वह वर्तमान प्रमुख डेविड बारनेया (David Barnea) की जगह जून 2026 में लेंगे. मॉसाद इज़राइल की विदेशी खुफिया एजेंसी है, जो विदेशों में खुफिया जानकारी जुटाने, आतंकवाद से लड़ने और गोपनीय ऑपरेशन चलाने के लिए जिम्मेदार है.

पाकिस्तान के पहले CDF

मेजर जनरल आसिम मुनीर को औपचारिक रूप से पाकिस्तान का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) नियुक्त किया गया है. पाकिस्तान में CDF पद, जिसे पहले ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन (CJCSC) के रूप में जाना जाता था, को 27वें संवैधानिक संशोधन के माध्यम से पुनर्गठित कर चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) में बदल दिया गया.

6 दिसंबर: डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि

6 दिसंबर को डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 70वीं पुण्यतिथि, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. अम्बेडकर को भारत के संविधान का जनक माना जाता है. बौद्ध धर्म में, ‘महापरिनिर्वाण’ शब्द उस व्यक्ति की मृत्यु के लिए प्रयोग किया जाता है जिसने मोक्ष प्राप्त कर लिया हो.

5 दिसंबर: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया जाता है. इस दिवस 2025 की थीम थी: ‘हर योगदान मायने रखता है’ (Every Contribution Matters). स्वयंसेवक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आपदा राहत, पर्यावरण संरक्षण और गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.

5 दिसंबर: विश्व मृदा दिवस (World Soil Day)

प्रतिवर्ष 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस (WSD) मनाया जाता है. यह दिन थाईलैंड के स्वर्गीय राजा एचएम भूमिबोल अदुल्यादेज के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिन्होंने स्थायी मिट्टी प्रबंधन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विश्व मृदा दिवस 2025 की थीम (विषय) ‘मिट्टी और जल: जीवन का एक स्रोत’ (Soil and Water: A Source of Life) है.

टाटा समूह की सिमोन टाटा का निधन

टाटा समूह की प्रतिष्ठित हस्ती और भारतीय कॉस्मेटिक तथा रिटेल उद्योग की दिग्गज सिमोन टाटा का 5 दिसंबर 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वह 95 वर्ष की थीं. वह कॉस्मेटिक ब्रांड ‘लैक्मे’ के निर्माण और इसे भारत के सबसे लोकप्रिय कॉस्मेटिक ब्रांड में बदलने वाली प्रमुख हस्ती थीं. वह टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा की सौतेली माँ थीं.

4 दिसम्बर: नौसेना दिवस

भारत में 4 दिसंबर को नौसेना दिवस (Navy Day) मनाया जाता है. यह दिन 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा किए गए एक असाधारण ऑपरेशन ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ (Operation Trident) में मिली जीत की याद में मनाया जाता है.