डेली कर्रेंट अफेयर्स
26-31 दिसम्बर 2025
भारत ने पिनाका गाइडेड रॉकेट का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया
भारत ने 29 दिसम्बर को लंबी दूरी के पिनाका गाइडेड रॉकेट (Pinaka Guided Rocket System) का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया. परीक्षण के दौरान रॉकेट ने अपने निर्धारित लक्ष्य को बहुत ही सटीकता के साथ भेदा.
परीक्षण के मुख्य बिन्दु
- यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण स्थल से किया. रॉकेट का 120 किमी की अधिकतम दूरी के लिए परीक्षण किया गया.
- इस परीक्षण का मुख्य उद्देश्य रॉकेट की सटीकता (Accuracy), रेंज और नेविगेशन कंट्रोल सिस्टम की जांच करना था.
पिनाका गाइडेड रॉकेट की विशेषताएं
- पिनाका रॉकेट सिस्टम पहले से ही भारतीय सेना का हिस्सा है, लेकिन इसका ‘गाइडेड’ वर्जन इसे और अधिक घातक बनाता है.
- इसमें नेविगेशन, कंट्रोल और गाइडेंस सिस्टम लगा है, जो इसे हवा में ही अपना रास्ता सुधारने की अनुमति देता है.
- इसकी मारक क्षमता 70 से 90 किलोमीटर तक है (जो पुराने अनगाइडेड वर्जन की तुलना में लगभग दोगुनी है).
- ‘गाइडेड’ होने के कारण यह दुश्मन के ठिकानों को पिन-पॉइंट सटीकता के साथ नष्ट कर सकता है.
- पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) मात्र 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम है.
- यह पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. इसे DRDO की प्रयोगशालाओं—ARDE (Armament Research and Development Establishment) और HEMRL (High Energy Materials Research Laboratory) द्वारा विकसित किया गया है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता 1 जनवरी 2026 से लागू
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (Ind-Aus ECTA) 1 जनवरी 2026 को पूर्ण रूप से लागू हो गया. यह दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाला एक ऐतिहासिक समझौता है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2 अप्रैल 2022 को ECTA पर हस्ताक्षर किए थे, जो 29 दिसंबर 2022 से लागू हुआ था. समझौते के तहत, कुछ उत्पादों पर शुल्क तुरंत हटा दिए गए थे, जबकि अन्य को चरणबद्ध तरीके से हटाना था, जो अब 2026 में पूर्ण हो गया है.
समझौते के मुख्य बिन्दु
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 100% टैरिफ लाइनों पर शुल्क समाप्त कर दिया है. बदले में भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया के 90% से अधिक उत्पादों पर शुल्क कम या खत्म किया है.
- IT, इंजीनियरिंग, और लेखांकन (Accounting) जैसे क्षेत्रों में भारतीय पेशेवरों को ऑस्ट्रेलिया में बेहतर पहुंच मिली है.
- इसमें छात्रों और पेशेवरों के लिए वीजा नियमों को सरल बनाया गया है.
- अगले 5 वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार $50 बिलियन तक पहुँचने का अनुमान है.
- इस समझौते से भारतीय कपड़ों, रत्न और आभूषण, चमड़ा और फुटवियर, कृषि और मशीनरी का निर्यात ऑस्ट्रेलिया को बढ़ेगा.
- इस समझौते से ऑस्ट्रेलिया के वाइन (Wine), ऊन, और कुछ कृषि उत्पादों को भारतीय बाजार में बेहतर पहुंच मिली है. बड़े पैमाने पर कोयला और ऊर्जा संसाधनों का भारत को निर्यात करने का मौका मिला है.
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
नई दिल्ली में मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन
मुख्य सचिवों का पांचवां राष्ट्रीय सम्मेलन 26-28 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास की प्राथमिकताओं पर निरंतर वार्ता से केंद्र- राज्य भागीदारी को मज़बूत करना है. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर में यात्रा की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 28 दिसम्बर को कर्नाटक के कारवार नौसेना अड्डे पर भारतीय नौसेना की स्वदेशी कालवरी श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस वाघशीर में यात्रा की. पनडुब्बी पर भारत के किसी भी राष्ट्रपति की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने वर्ष 2006 में विशाखापट्टणम में पनडुब्बी में यात्रा की थी.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया का 30 दिसम्बर को ढाका में निधन हो गया. वे 80 वर्ष की थीं. खालिदा जिया बांग्लादेश की दो बार प्रधानमंत्री रहीं. उन्होंने कई वर्षों तक बीएनपी की अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दीं.
भारत 2047-48 तक 26 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है
अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी अर्न्स्ट एंड यंग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत 2047-48 तक 26 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है. रिपोर्ट में प्रतिव्यक्ति आय बढकर 15 हजार डॉलर से अधिक होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले दशकों में भारत का विकास अनुमान प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सर्वाधिक बना रहेगा.
देश के औद्योगिक उत्पादन में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि
इस वर्ष नवम्बर में देश के औद्योगिक उत्पादन में वार्षिक आधार पर 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. यह दो वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. साख्यिंकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार नवंबर महीनें में औद्योगिक उत्पादन में उछाल विनिर्माण क्षेत्र में 8 प्रतिशत की वृद्धि के कारण संभव हुआ है.
सर्वोच्च न्यायालय ने अरावली पहाड़ियों की परिभाषा पर रोक लगाई
सर्वोच्च न्यायालय ने अरावली पहाड़ियों और अरावली पर्वत श्रृंखला की परिभाषा पर 20 नवंबर को जारी अपने आदेश पर रोक लगा दी है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी तथा ए.जी. मसीह की अवकाश पीठ ने इस सम्बंध में नई विशेषज्ञ समिति गठित करने का भी आदेश दिया.
ताइवान के आसपास चीन का संयुक्त सैन्य अभ्यास
ताइवान ने द्वीप के आसपास चीन के संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा की. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने 29 दिसम्बर को नौसेना, वायु सेना, तटरक्षक बल और रॉकेट बलों के साथ मिलकर ‘जस्टिस मिशन 2025’ नामक एक संयुक्त सैन्य अभ्यास किया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने द्वीप की रक्षा के लिए सेना के हाई अलर्ट पर होने की बात कही है.
