डेली कर्रेंट अफेयर्स
1-3 दिसम्बर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

पुलिस महानिदेशकों का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन रायपुर में आयोजित किया गया

पुलिस महानिदेशकों (DGPs) और महानिरीक्षकों (IGPs) का 60वां अखिल भारतीय सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था.

यह सम्मेलन वरिष्ठ पुलिस नेतृत्व को राष्ट्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और भविष्य के लिए एक आधुनिक, प्रौद्योगिकी-संचालित पुलिसिंग प्रणाली का रोडमैप तैयार करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है.

मुख्य बिन्दु

  • सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. इस वर्ष का थीम (विषय) था- विकसित भारत: सुरक्षा आयाम. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था.
  • सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के DGP/IGP, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख, और चयनित DIG/SP-रैंक के अधिकारी उपस्थित रहे.
  • सम्मेलन के दौरान वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद–रोधी कार्रवाई, आपदा प्रबंधन, महिलाओं की सुरक्षा तथा पुलिसिंग में फॉरेंसिक विज्ञान और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग जैसे प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया.

पुरस्कार एवं मान्यता

  • प्रधानमंत्री ने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medals for Distinguished Service) प्रदान किए.
  • गृहमंत्री ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं.
  • प्रधानमंत्री ने खुफिया ब्यूरो (IB) के अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किए. यह पदक उन पुलिस कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने करियर में अत्यंत विशिष्ट और साहसी सेवा प्रदान की हो.
  • गृह मंत्री ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए. यह पदक उन पुलिस कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने सराहनीय सेवा के लिए अपनी दक्षता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का प्रदर्शन किया हो.
  • सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी पुलिस व्यवस्था में नवाचार और सुधार के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले तीन शहरों (बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे) को भी सम्मानित किया.
  • गृहमंत्री ने सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक और देश के शीर्ष तीन पुलिस स्टेशनों (गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन दिल्ली, पहाड़गाँव पुलिस स्टेशन अंडमान और निकोबार और कवितल पुलिस स्टेशन रायचूर, कर्नाटक) को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं.

श्रीलंका में चक्रवात दित्वाह: भारत की सहायता ‘ऑपरेशन सागर बंधु’

श्रीलंका में चक्रवात ‘दित्वाह’ (Cyclone Ditwah) ने हाल ही में भारी तबाही मचाई है. इस चक्रवात से देश में एक बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो गया है. यह चक्रवात 28 नवंबर, 2025 के आसपास श्रीलंका के तट से टकराया था, जिसके कारण भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएँ हुईं.

मुख्य बिन्दु

  • इस चक्रवात से देश के लगभग सभी 25 ज़िलों में 14 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़/भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान चली गई.
  • स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, श्रीलंका के राष्ट्रपति ने प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन कानून लागू कर दिया है और बचाव तथा राहत कार्यों में तेज़ी लाने के लिए सेना को तैनात किया गया है.

भारत की सहायता ‘ऑपरेशन सागर बंधु’

  • भारत ने इस प्राकृतिक आपदा में श्रीलंका की मदद के लिए एक अभियान चलाया जिसका नाम ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ दिया गया था.
  • भारतीय नौसेना के जहाज जैसे आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि राहत सामग्री (सूखा राशन, ताज़ा भोजन और अन्य ज़रूरी सामग्री) लेकर श्रीलंका पहुँचे.
  • भारतीय वायुसेना के विमानों (जैसे C-130J और IL-76) ने भी बड़ी मात्रा में सहायता सामग्री एयरलिफ्ट की.
  • राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की विशेष बचाव और राहत टीमें (लगभग 80 कर्मी) श्रीलंका भेजी गईं, जिन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया.
  • वायुसेना के विमानों का उपयोग श्रीलंका में फंसे हुए 300 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भी किया गया.

चक्रवात का नाम

चक्रवात ‘दित्वाह’ (Cyclone Ditwah) का नाम यमन द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसका अर्थ है ‘लैगून’. यह नाम यमन के सोकोत्रा द्वीप पर स्थित डेट्वाह लैगून से लिया गया है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

नवंबर 2025 में जीएसटी संग्रह 1.7 लाख करोड़ रुपये

नवंबर 2025 में सकल वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह नवंबर 2024 की तुलना में 0.7 प्रतिशत बढ़कर 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल सकल जीएसटी राजस्व 1.69 लाख करोड़ रुपये था.

भारत को पहली बार इंटरनेशनल आइडिया की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया

भारत को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव सहायता संस्थान ‘इंटरनेशनल आइडिया’ की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया गया है. भारत की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 3 दिसम्बर को स्वीडन के स्टॉकहोम में इसकी अध्यक्षता करेंगे.

काशी-तमिल संगमम का चौथा संस्करण वाराणसी में शुरू

काशी-तमिल संगमम का चौथा संस्करण 2 से 15 दिसम्बर तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित हो रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इसका उद़्देश्‍य उत्तर और दक्षिण के बीच संबंधों को मजबूत करना है. इस आयोजन में तमिलनाडु से 1400 से ज्‍यादा प्रतिनिधि जिसमें छात्र, शिक्षक, लेखक और मीडिया पेशेवर, आदि शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय का नया नाम सेवा तीर्थ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम बदलकर सेवा तीर्थ कर दिया है. इसके साथ-साथ है राजभवन और राज निवास का नाम बदलकर क्रमशः लोकभवन और लोकनिवास किया गया है.

3 दिसम्बर: अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस

3 दिसम्बर 2025 को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस (IDPD) मनाया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), हर वर्ष यह दिवस मनाता है, जिसमें दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों की सुरक्षा के महत्व पर ज़ोर दिया जाता है. इसका उद्देश्य दिव्यांग लोगों के प्रति सामुदायिक जागरूकता, समझ और स्वीकृति को बढ़ावा देना है.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के राजकीय दौरे पर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को भारत के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर आ रहे हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहे हैं. उनकी पिछली यात्रा (2021) के बाद यूक्रेन युद्ध के चलते यह उनका पहला भारत दौरा है, इसलिए इस पर पूरी दुनिया की नज़र है.

पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूस ने सैन्य समझौते को मंज़ूरी दी

राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूसी संसद (डूमा) ने भारत के साथ हुए महत्वपूर्ण सैन्य लॉजिस्टिक समझौते RELOS (Reciprocal Exchange of Logistic Support) को औपचारिक रूप से मंज़ूरी दी है. यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं को मरम्मत, ईंधन भरने और अन्य सैन्य लॉजिस्टिक्स के लिए एक-दूसरे के ठिकानों और बंदरगाहों का उपयोग करने की अनुमति देता है.

IGI एयरपोर्ट ‘वॉटर-पॉजिटिव’ दर्जा प्राप्त करने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट

दिल्‍ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा (IGI) देश का पहला हवाई अडडा बन गया है जिसे पर्यावरण अनुकूल होने की वजह से वॉटर पॉजिटिव स्टेटस दिया गया है. ‘वॉटर-पॉजिटिव’ का मतलब है कि हवाई अड्डा अपने संचालन के दौरान जितना पानी उपभोग करता है, उससे अधिक पानी प्रकृति को लौटाता है या पुनर्भरण (replenish) करता है.

इजराइल भारत को देगा 6 मिड एयर रिफ्यूलर विमान

इजराइल भारत को लगभग ₹8,000 करोड़ में 6 मिड-एयर रिफ्यूलर विमान देगा. ये विमान बोइंग 767 यात्री जेट होंगे जिन्हें विशेष रूप से ईंधन भरने वाले टैंकरों (Refueling Tankers) में संशोधित किया जाएगा. रिफ्यूलर विमान हवा में ही लड़ाकू विमानों (जैसे राफेल, सुखोई, आदि) विमानों में ईंधन भरने की क्षमता प्रदान करते हैं.

भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘EKUVERIN’ शुरू

भारत-मालदीव संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरिन’ (EKUVERIN) का 14वाँ संस्करण 2 से 15 दिसंबर 2025 तक केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित हो रहा है. ‘एकुवेरिन’ का अर्थ मालदीव की भाषा में ‘मित्र’ होता है. इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच पारस्परिक सहयोग (Interoperability) और समझ को बढ़ाना है.