डेली कर्रेंट अफेयर्स
19-21 दिसम्बर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की जॉर्डन की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15 से 18 दिसम्बर 2025 तक तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर थे. यात्रा के पहले चरण में श्री मोदी जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल-हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर जॉर्डन गए थे. यह यात्रा भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई.

द्विपक्षीय वार्ता के मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री मोदी ने जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अब्दुल्ला द्वितीय के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले 5 वर्षों में 5 बिलियन डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा.
  • यात्रा के दौरान 5 प्रमुख समझौतों/सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए. ये समझौते तकनीकी सहयोग, जल संरक्षण और प्रबंधन में सहयोग, और वर्ष 2025-2029 के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के नवीनीकरण के क्षेत्र में हुए.
  • जॉर्डन के पेत्रा (Petra) और भारत की एलोरा (Ellora) गुफाओं के बीच ‘ट्विनिंग’ (Twinning) समझौता हुआ.
  • जॉर्डन भारत को फॉस्फेट और पोटाश की आपूर्ति करने वाला एक प्रमुख देश है. इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर सहमति बनी.
  • भारत के UPI और जॉर्डन के डिजिटल भुगतान सिस्टम के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

भारत-जॉर्डन संबंध

  • भारत और जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंध 1950 में स्थापित हुए थे. जॉर्डन, भारत के लिए अरब जगत में एक संतुलित और संयमित आवाज के रूप में महत्वपूर्ण है.
  • भारत, जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. वर्ष 2024-25 में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 2.3 से 2.8 बिलियन डॉलर के बीच रहा.
  • भारत जॉर्डन से मुख्य रूप से फॉस्फेट और पोटाश (उर्वरक) का आयात करता है. बदले में, भारत वहां खाद्य उत्पाद (अनाज, मांस), पेट्रोलियम उत्पाद और इंजीनियरिंग सामान निर्यात करता है.
  • जॉर्डन में भारतीय कंपनियों ने कपड़ा और उर्वरक क्षेत्र में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है.
  • दोनों देशों की सेनाएं प्रशिक्षण और रक्षा प्रदर्शनियों (जैसे SOFEX) में भाग लेती हैं. साइबर सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में भी दोनों देश खुफिया जानकारी साझा करते हैं.
  • अम्मान में भारत की मदद से एक ‘IT सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किया गया है, जिसमें भारत द्वारा निर्मित PARAM Shavak सुपरकंप्यूटर लगाया गया है.
  • वर्तमान में बड़ी संख्या में जॉर्डन के छात्र भारतीय विश्वविद्यालयों से स्नातक कर रहे हैं. भारत, जॉर्डन के छात्रों को ITEC और ICCR छात्रवृत्ति प्रदान करता है.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की इथियोपिया की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15 से 18 दिसम्बर 2025 तक तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर थे. यात्रा के दूसरे चरण में श्री मोदी 16-17 दिसंबर को इथियोपिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा इथियोपिया की पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा थी.

द्विपक्षीय वार्ता के मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक ले जाने पर सहमति बनी.
  • दोनों देशों के बीच आठ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इथियोपिया के विदेश मंत्रालय में एक आधुनिक डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए भारत सहयोग करेगा.
  • इथियोपियाई छात्रों के लिए ICCR छात्रवृत्तियों की संख्या दुगुनी करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों में विशेष पाठ्यक्रमों की घोषणा की गई.
  • रक्षा निर्यात और भारतीय सेना द्वारा इथियोपियाई सैनिकों को प्रशिक्षण के लिए नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

सर्वोच्च नागरिक सम्मान

इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद ने पीएम मोदी को इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ (Great Honor Nishan of Ethiopia) से सम्मानित किया. यह सम्मान भारत-इथियोपिया संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए दिया गया.

संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया

पीएम मोदी ने इथियोपिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. वे ऐसा करने वाले दुनिया के 18वें नेता बने.

भारत-इथियोपिया संबंध

  • भारत ने 1948 में इथियोपिया के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित किए थे.
  • भारत और इथियोपिया के बीच 2,000 साल पुराने संबंध हैं. पहली शताब्दी में भारतीय व्यापारी सोने और हाथी दांत के बदले रेशम और मसालों का व्यापार करने इथियोपिया के प्राचीन बंदरगाहों पर जाते थे.
  • 1941 में इथियोपिया को इतालवी कब्जे से मुक्त कराने के लिए भारतीय सैनिकों ने इथियोपियाई लोगों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी.
  • भारत, इथियोपिया में सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक है. 675 से अधिक भारतीय कंपनियों ने वहां लगभग 5 बिलियन डॉलर (₹41,000 करोड़ से अधिक) का निवेश किया है.
  • भारतीय कंपनियां मुख्य रूप से कृषि, कपड़ा, फार्मास्यूटिकल्स, विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
  • भारत ने इथियोपिया के ब्रिक्स (BRICS) में शामिल होने और अफ्रीकी संघ (African Union) को G20 का स्थायी सदस्य बनाने का पुरजोर समर्थन किया है.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की ओमान की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15 से 18 दिसम्बर 2025 तक तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर थे. इस यात्रा के अंतिम चरण में श्री मोदी 17-18 दिसंबर को ओमान की आधिकारिक यात्रा पर थे.

द्विपक्षीय वार्ता के मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री मोदी ने ओमान के सुल्‍तान हैथम इब्‍न तारिक के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण समझौतों/दस्तावेजों पर सहमति बनी.
  • दोनों पक्षों ने समुद्री सहयोग, उच्च शिक्षा, कृषि, बाजरा की खेती और ओमान चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री और भारतीय उद्योग परिसंघ के बीच समझौता सहित छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
  • ग्रीन हाइड्रोजन और ग्रीन अमोनिया जैसे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने पर चर्चा हुई.
  • दोनों देशों ने द्विपक्षीय रक्षा अभ्यास और खुफिया जानकारी साझा करने पर जोर दिया.

ऐतिहासिक व्यापारिक समझौता (CEPA)

  • इस यात्रा की सबसे बड़ी उपलब्धि व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर करना रहा.
  • यह खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों में UAE के बाद भारत का दूसरा ऐसा समझौता है. ओमान के लिए USA के बाद दूसरा द्विपक्षीय व्यापार समझौता है.
  • इससे भारतीय उत्पादों (जैसे कपड़ा, रत्न-आभूषण, इंजीनियरिंग सामान) के लिए ओमान के 98 प्रतिशत से अधिक बाजार में शुल्क-मुक्त पहुंच सुनिश्चित हुई है.

ओमान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने मस्‍कत में प्रधानमंत्री मोदी को ओमान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ (प्रथम श्रेणी) से सम्मानित किया. यह सम्मान उन्हें भारत-ओमान संबंधों को मजबूत करने और उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए दिया गया.

भारत-ओमान संबंध

  • भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंध 1955 में स्थापित हुए थे, जिन्हें 2008 में ‘रणनीतिक साझेदारी’ (Strategic Partnership) में बदल दिया गया.
  • ओमान खाड़ी क्षेत्र (Gulf Region) में भारत का सबसे पुराना और भरोसेमंद रणनीतिक साझेदार है.
  • भारत ओमान का दूसरा सबसे बड़ा आयात स्रोत और गैर-तेल निर्यात के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है. वित्त वर्ष 2024-25 में द्विपक्षीय व्यापार लगभग 10.6 बिलियन डॉलर रहा.
  • भारत मुख्य रूप से उर्वरक (यूरिया), पेट्रोलियम उत्पाद और रसायन आयात करता है. वहीं, भारत से अनाज, कपड़ा, मशीनरी, रत्न-आभूषण और चाय-मसाले निर्यात किए जाते हैं.
  • ओमान पहला खाड़ी देश है जिसके साथ भारत ने औपचारिक रक्षा समझौते किए हैं. ओमान ने भारत को डुकम बंदरगाह तक रणनीतिक पहुंच प्रदान की है, जो हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा और मानवीय सहायता कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025 संसद से पारित हुआ

संसद ने दिसंबर 2025 में ‘विकसित भारत – जी राम जी विधेयक 2025’ (Viksit Bharat – G RAM G Bill, 2025) पारित किया था. इसे राज्यसभा ने 18 दिसम्बर को मंज़ूरी दी थी. लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी थी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 दिसंबर 2025 को इस विधेयक पर को मंजूरी दी थी, जिसके बाद अब यह अधिनियम (कानून) बन गया है.

विकसित भारत – जी राम जी अधिनियम 2025: मुख्य बिन्दु

  • ‘जी राम जी’ (G RAM G) का पूरा नाम है: Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission – Gramin.
  • इस अधिनियम ने 2005 के मनरेगा (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act- MGNREGA) अधिनियम की जगह ली है.

G RAM G अधिनियम की मुख्य विशेषताएं और मनरेगा से इसके अंतर

रोजगार के दिनों में बढ़ोतरी

  • मनरेगा के तहत साल में 100 दिन के काम की गारंटी थी, जिसे अब बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है.
  • यदि काम मांगने के 15 दिनों के भीतर रोजगार नहीं मिलता, तो सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के लिए बाध्य है.

‘पॉज विंडो’ (60 दिनों का अंतराल)

  • इस कानून में एक विशेष प्रावधान है जिसके तहत राज्य सरकारें साल में अधिकतम 60 दिनों तक कार्य रोकने (Pause) की अवधि तय कर सकती हैं.
  • इसका उद्देश्य बुवाई और कटाई के पीक सीजन के दौरान किसानों को मजदूरों की कमी से बचाना है, ताकि मजदूर खेती के कार्यों में योगदान दे सकें.

नया फंडिंग पैटर्न (60:40)

  • केंद्र और राज्य के बीच खर्च का अनुपात 60:40 होगा (मनरेगा में केंद्र का हिस्सा अधिक होता था).
  • पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए यह अनुपात 90:10 होगा.
  • बिना विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेश (UTs) का 100% खर्च केंद्र उठाएगा.

कार्य के प्राथमिकता क्षेत्र

नए कानून के तहत कार्यों को चार मुख्य श्रेणियों (Themes) में बांटा गया है:

  1. जल सुरक्षा: जल संरक्षण और संचयन से जुड़े कार्य.
  2. ग्रामीण बुनियादी ढांचा: गांवों में टिकाऊ संपत्तियों का निर्माण.
  3. आजीविका बुनियादी ढांचा: आय बढ़ाने वाले संसाधनों का विकास.
  4. जलवायु लचीलापन: चरम मौसम की घटनाओं के प्रभाव को कम करने वाले कार्य.

भुगतान और पारदर्शिता

  • मजदूरों को अब 15 दिन के बजाय हर हफ्ते मजदूरी का भुगतान किया जाएगा.
  • उपस्थिति के लिए डिजिटल माध्यम और भुगतान के लिए ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ (DBT) का अनिवार्य उपयोग.
  • पारदर्शिता के लिए साप्ताहिक सार्वजनिक प्रकटीकरण (Public Disclosure) प्रणाली लागू की गई है.

विधेयक का उद्देश्य

विधेयक का उद्देश्य वर्ष 2047 तक विकसित भारत की राष्ट्रीय भविष्य योजना के अनुरूप ग्रामीण विकास ढांचा स्थापित करना है.

विपक्ष का विरोध

विपक्षी दलों ने इस विधेयक का कड़ा विरोध किया है. उनका मुख्य ऐतराज योजना से ‘महात्मा गांधी’ का नाम हटाने और राज्यों पर वित्तीय बोझ (40% हिस्सा) बढ़ाने को लेकर है.

पारंपरिक चिकित्सा पर WHO का दूसरा वैश्विक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित

पारंपरिक चिकित्सा पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का दूसरा वैश्विक शिखर सम्मेलन नई दिल्ली के भारत मंडपम में 17-19 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया था. इसमें 100 से अधिक देशों के मंत्रियों, वैज्ञानिकों, पारंपरिक चिकित्सकों और स्वदेशी नेताओं ने भाग लिया.

मुख्य बिन्दु

  • यह शिखर सम्मेलन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और WHO द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था. यह दूसरा शिखर सम्मेलन था (पहला 2023 में गांधीनगर, गुजरात में हुआ था).
  • सम्मेलन का विषय (Theme)- ‘संतुलन बहाल करना: स्वास्थ्य और कल्याण का विज्ञान और अभ्यास’ (Restoring Balance: The Science and Practice of Health and Well-being) था.
  • अश्वगंधा पर डाक टिकट: इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिस्सा लिया था. उन्होंने आयुर्वेद की प्रमुख जड़ी-बूटी ‘अश्वगंधा’ के महत्व को वैश्विक स्तर पर रेखांकित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया.
  • आयुष उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक वैश्विक प्रमाणन मानक की शुरुआत की गई.
  • STAG-TM की स्थापना: पारंपरिक और एकीकृत चिकित्सा के लिए एक नए सलाहकार निकाय (Strategic and Technical Advisory Group) की घोषणा की गई.
  • भारत ने पारंपरिक चिकित्सा को आधुनिक कैंसर देखभाल (Integrative Cancer Care) के साथ जोड़ने की प्रतिबद्धता जताई.
  • दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय: इस अवसर पर WHO के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस के साथ प्रधानमंत्री ने दिल्‍ली में नए WHO – दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इस कार्यालय में WHO के भारतीय कार्यालय का भी संचालन होगा.
  • प्रधानमंत्री ने योग प्रशिक्षण पर WHO की तकनीकी रिपोर्ट और ‘फ्रॉम रूट्स टू ग्लोबल रीच: 11 इयर्स ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन इन आयुष’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वैन वील की भारत यात्रा

नीदरलैंड्स के विदेश मंत्री डेविड वैन वील 18-19 दिसम्बर को भारत यात्रा पर थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डेविड वैन वील ने नई दिल्ली में एक बैठक में दोनों देशों ने एक स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है. भारत और नीदरलैंड्स ने समझौता ज्ञापन के माध्‍यम से भारत-नीदरलैंड संयुक्त व्यापार और निवेश समिति की स्थापना की घोषणा की है.

प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वनजी सुतार का निधन

प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वनजी सुतार का 17 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के नोएडा में उनके आवास पर निधन हो गया. वे 100 वर्ष के थे. उन्होंने मुंबई के जेजे स्कूल आफ आर्ट एंड आर्किटेक्चर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. उन्हें वर्ष 2016 में पद्मभूषण और 1999 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

उत्तर प्रदेश में ‘सड़क सुरक्षा माह’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनवरी 2026 में पूरे राज्य में ‘सड़क सुरक्षा माह’ मनाये जाने का निर्देश दिया है. इस दौरान 4 ई मॉडल- ‘शिक्षा, प्रवर्तन, अभियंत्रण और आपातकालीन देखभाल’ पर ध्यान दिया जाएगा.

21 दिसंबर: विश्व ध्यान दिवस

विश्व ध्यान दिवस प्रतिवर्ष 21 दिसंबर को मनाया जाता है. यह आत्मनिरीक्षण और आंतरिक शांति का प्रतीक है. पिछले वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में नामित किया था. इस दिन का उद्देश्य लोगों को ध्यान के महत्व से अवगत कराना और मानसिक, शारीरिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.

गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिसम्बर को असम के गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया. उन्‍होंने असम के प्रथम मुख्‍यमंत्री गोपीनाथ बोरदोलोई की 80 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

घरेलू क्रिकेट में झारखंड ने हरियाणा को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. ईशान किशन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) भारत की प्रमुख घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाता है.

ICG गश्ती पोत ‘अमूल्य’ गोवा में शामिल किया गया

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने अपनी समुद्री सुरक्षा क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 19 दिसंबर 2025 को गोवा में नए गश्ती पोत ‘अमूल्य’ (ICGS Amulya) को सेवा में शामिल (Commission) किया. ‘अमूल्य’ नई पीढ़ी के आठ तीव्र गश्ती पोतों की श्रृंखला में तीसरा पोत है. इस श्रेणी के अन्य दो सक्रिय पोत ‘अदम्य’ और ‘अक्षर’ हैं. इसे गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (GSL) द्वारा पूरी तरह से स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है.

चांगी एयरपोर्ट को ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का खिताब

सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट (Changi Airport) ने साल 2025 में ‘विश्व के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे’ का खिताब अपने नाम किया है. यह 13वीं बार है जब चांगी एयरपोर्ट ने स्काईट्रैक्स रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर दोहा का हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट और तीसरे पर टोक्यो का हनेडा एयरपोर्ट रहा.