डेली कर्रेंट अफेयर्स
16-18 दिसम्बर 2025
फिल्म होमबाउंड 98वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित
98वें ऑस्कर पुरस्कार 2026 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में ‘होमबाउंड’ (Homebound) को चुना गया है. दिसंबर 2025 में घोषित हुई ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में इस फिल्म ने टॉप-15 फिल्मों में अपनी जगह बना ली है. इस फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है. फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे करण जौहर (धर्मा प्रोडक्शंस) द्वारा निर्मित किया गया है.
कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में भारत और अर्जेंटीना के बीच समझौते
भारत और अर्जेंटीना ने 17 दिसम्बर को नई दिल्ली में कृषि अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विभिन्न समझौतों पर हस्ताक्षर किए. यह कार्य योजना वर्ष 2025-27 प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन, शून्य जुताई, स्थायी कृषि विज्ञान, मशीनीकरण और सूक्ष्म सिंचाई जैसे क्षेत्रों में सहयोग स्थापित करेगी.
पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरा वैश्विक सम्मेलन दिल्ली में शुरू
पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरा विश्व स्वास्थ्य संगठन वैश्विक सम्मेलन 17 दिसम्बर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हुआ. इसका आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO और आयुष मंत्रालय ने संयुक्त रूप से किया है. WHO के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसिस ने सदियों पुराने ज्ञान को आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ने की संगठन की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया गया
16 दिसम्बर को विजय दिवस मनाया जाता है. यह 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की याद दिलाता है. 1971 में आज के ही दिन पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल एए खान नियाज़ी ने 93 हजार सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी सेना के समक्ष बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था. इसके परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश के रूप में अलग हो गया.
भारत और रूस के बीच ‘AviaIndra-2025’ युद्धाभ्यास
भारत और रूस के बीच युद्धाभ्यास ‘AviaIndra-2025’ 15 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. इसकी मेजबानी भारतीय वायु सेना (IAF) नई दिल्ली और इसके आसपास कर रही है. ‘AviaIndra-2025’ भारत और रूस की वायु सेनाओं के बीच आयोजित एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय युद्धाभ्यास है.
फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ‘प्रोजेक्ट महादेवा’
महाराष्ट्र राज्य सरकार ने फुटबॉल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ‘प्रोजेक्ट महादेवा’ (Project Mahadeva) शुरू किया है. यह एक AI-आधारित स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट है जिसे फुटबॉल प्रतिभाओं को खोजने और निखारने के लिए डिजाइन किया गया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का आधिकारिक शुभारंभ 14 दिसंबर 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया गया.
भारत-सऊदी अरब वीजा छूट समझौता
भारत और सऊदी अरब ने वीजा छूट समझौते (Visa Waiver Agreement) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता विशेष रूप से सरकारी और राजनयिक स्तर पर आवाजाही को सरल बनाने के लिए किया गया है. यह समझौता 18 दिसंबर 2025 को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हस्ताक्षरित किया गया.
18 दिसंबर: अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस
हर साल 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day) मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में प्रवासियों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके आर्थिक व सामाजिक योगदान को स्वीकार करना है. वर्ष 2025 के लिए इस दिवस की थीम है: ‘मेरी महान कहानी: संस्कृतियाँ और विकास’ (My Great Story: Cultures and Development).
18 दिसंबर: विश्व अरबी भाषा दिवस
हर साल 18 दिसंबर को विश्व अरबी भाषा दिवस मनाया जाता है. यह दिन अरबी भाषा की सांस्कृतिक विरासत, इसके वैश्विक प्रभाव और मानव सभ्यता में इसके योगदान को सम्मान देने का अवसर है. 18 दिसंबर 1973 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अरबी को संयुक्त राष्ट्र की छठी आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था. संयुक्त राष्ट्र की कुल 6 आधिकारिक भाषाएं हैं- अरबी, चीनी, अंग्रेजी, फ्रांसीसी, रूसी और स्पेनिश.
