डेली कर्रेंट अफेयर्स
13-15 दिसम्बर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

राज कुमार गोयल मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए गए

राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त किया गया है. वह इससे पहले कानून एवं न्याय मंत्रालय के पूर्व सचिव थे.

मुख्य सूचना आयुक्त (CIC): मुख्य बिन्दु

मुख्य सूचना आयुक्त, केंद्रीय सूचना आयोग के प्रमुख होते हैं, जो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (RTI Act, 2005) के तहत स्थापित एक शीर्ष वैधानिक निकाय है. केंद्रीय सूचना आयोग देश में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है.

नियुक्ति प्रक्रिया

मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा एक उच्च-स्तरीय समिति की सिफारिश पर की जाती है. इस समिति में प्रधानमंत्री (अध्यक्ष), लोकसभा में विपक्ष का नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं.

कार्यकाल और पदमुक्ति

मुख्य सूचना आयुक्त तीन वर्ष की अवधि के लिए पद धारण करते हैं. वे पुनर्नियुक्ति के पात्र नहीं होते हैं. उन्हें राष्ट्रपति द्वारा कुछ निश्चित आधारों पर पद से हटाया जा सकता है, जैसे कि दिवालिया होना या मानसिक/शारीरिक अक्षमता.

मुख्य कार्य

ऐसे व्यक्तियों की शिकायतों की जाँच और उनका निपटारा करना जो किसी लोक सूचना अधिकारी (PIO) से सूचना प्राप्त नहीं कर पाए हैं.

यदि लोक सूचना अधिकारी ने बिना किसी उचित कारण के सूचना देने से मना किया है, गलत सूचना दी है या समय सीमा का पालन नहीं किया है, तो CIC उन पर जुर्माना (Penalty) लगा सकता है.

रवि रंजन SBI के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त किए गए

केंद्र सरकार ने रवि रंजन को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नया प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया है. उन्होंने विनय एम टोंस का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर, 2025 को समाप्त हुआ था.

मुख्य बिन्दु

  • रवि रंजन 30 सितंबर 2028, उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख, तक MD पद पर रहेंगे. वे इससे पहले SBI के उप प्रबंध निदेशक (DMD) थे.
  • उन्होंने 1991 में एक परिवीक्षाधीन अधिकारी (Probationary Officer) के रूप में एसबीआई में अपना करियर शुरू किया था.

SBI बोर्ड

  • SBI बोर्ड में एक अध्यक्ष (Chairman) और चार प्रबंध निदेशक (MDs) होते हैं. श्री दिनेश कुमार खारा एसबीआई बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं.
  • वर्तमान में SBI में चार प्रबंध निदेशक हैं: श्री अश्विनी कुमार तिवारी, श्री राणा आशुतोष कुमार सिंह, श्री राम मोहन राव अमरा और श्री रवि रंजन (नव-नियुक्त).

नियुक्ति प्रक्रिया

  • SBI एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (PSB) है, इसलिए इसके प्रबंध निदेशकों की नियुक्ति में भारत सरकार की केंद्रीय भूमिका होती है.
  • नियुक्ति की प्रक्रिया वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (FSIB) से शुरू होती है. FSIB भारत सरकार द्वारा स्थापित एक विशेषज्ञ निकाय है. यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए शीर्ष नेतृत्व पदों के लिए योग्य उम्मीदवार के नाम की सिफारिश वित्त मंत्रालय को करता है.
  • वित्त मंत्रालय द्वारा अनुशंसित नाम अंततः मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) को भेजा जाता है. ACC भारत सरकार की एक उच्च-स्तरीय समिति है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं.

यूके के सबसे पुराने उपग्रह Skynet-1A के अंतरिक्ष मलबे को लेकर चिंताएं

यूके (UK) के उपग्रह स्काईनेट-1A (Skynet-1A) के बिना रिकॉर्ड के स्थानांतरित किए जाने की घटना ने अंतरिक्ष मलबे (Space Debris) को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं.

मुख्य बिन्दु

  • अंतरिक्ष निगरानी प्रणालियों (Space Surveillance Systems) ने हाल ही में पाया था कि स्काईनेट-1A को उसकी मूल कक्षा से काफी दूर स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन इस स्थानांतरण का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं था.
  • स्काईनेट-1A यूनाइटेड किंगडम (UK) का एक रक्षा संचार (सैन्य) उपग्रह था जिसे 1969 में प्रक्षेपित किया गया था. यह यूके के सबसे पुराने उपग्रहों में से एक था. यह उपग्रह कई दशकों से उपयोग में नहीं है.

चिंता का कारण

  • आमतौर पर, किसी भी उपग्रह को कक्षा में स्थानांतरित करने से पहले अंतरिक्ष यातायात प्रबंधन (Space Traffic Management) निकायों को सूचित किया जाता है.
  • इस प्रकार की अप्रत्याशित गतिविधियाँ अंतरिक्ष में टकराव के जोखिम को बढ़ाती हैं, जिससे और अधिक अंतरिक्ष मलबा उत्पन्न हो सकता है, जो भविष्य के मिशनों के लिए खतरनाक है.
  • यह घटना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष यातायात नियमों (Space Traffic Rules) को मजबूत करने की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करती है, खासकर उन उपग्रहों के लिए जो अब उपयोग में नहीं हैं.

भारत स्क्वॉश विश्व कप जीतने वाला पहला एशियाई देश बना

भारत ने WSF स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. यह टूर्नामेंट 9 दिसंबर से 14 दिसंबर 2025 तक भारत के चेन्नई में आयोजित किया गया था. यह एक मिक्स्ड-टीम इवेंट था.

मुख्य बिन्दु

  • इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को 3-0 से हराया. यह भारत का पहला स्क्वॉश विश्व कप खिताब है.
  • भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और एक भी मैच गंवाए बिना यह खिताब जीता.
  • भारत स्क्वॉश विश्व कप जीतने वाला पहला एशियाई देश और चौथा समग्र देश बन गया है (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और मिस्र के बाद).
  • फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
  • जोशना चिनप्पा ने महिला सिंगल्स में ली का यी को 3-1 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई.
  • अभय सिंह ने पुरुष सिंगल्स में एलेक्स लाउ को 3-0 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 किया.
  • 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने टोमैटो हो को 3-0 से हराकर भारत के लिए खिताब पक्का किया, जिसके बाद आखिरी मैच खेलने की जरूरत नहीं पड़ी.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

प्रधानमंत्री की जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 15 दिसम्बर से तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले चरण में श्री मोदी किंग अब्‍दुल्‍लाह द्वितीय इब्‍न अल हुसैन के निमंत्रण पर जॉर्डन जायेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 16 दिसम्बर को इथियोपिया के लिए रवाना होंगे. यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान जायेंगे.

बीजेपी ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया

भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड ने बिहार के मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. श्री नबीन अभी पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे बिहार सरकार में सड़क निर्माण विभाग के मंत्री हैं. 45 वर्षीय श्री नबीन पार्टी के इतिहास में सबसे कम उम्र के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर संघर्ष जारी

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के बाद थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्धविराम की घोषणा के बावजूद दोनों देशों की सीमा पर संघर्ष जारी है. इस बीच, थाईलैंड के अधिकारियों ने युद्धविराम समझौते से इंकार कर दिया है.

नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का 7वां सत्र

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा का 7वां सत्र केन्या के नैरोबी में हाल ही में आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में जंगल की आग के वैश्विक प्रबंधन को सुदृढ़ करना विषय को अपनाया गया. भारत द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव को सदस्य देशों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ.

केरल का 30वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव तिरुवनंतपुरम में शुरू

केरल का 30वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 12 से 19 दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जा रहा है. उद्घाटन फिल्म ऐनीमैरी जैसिर की पैलेस्टाइन-36 है जिसने तोक्‍यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है.

पूर्व लोकसभा के अध्यक्ष शिवराज पाटिल का निधन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का 12 दिसम्बर को महाराष्ट्र में लातूर में अपने आवास पर निधन हो गया. वे 91 वर्ष के थे. श्री पाटिल लंबे समय से बीमार थे. वे लोकसभा के अध्यक्ष भी रहे. श्री पाटिल ने लातूर लोकसभा सीट सात बार जीती.

ऑस्ट्रिया ने स्कूल में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया

यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया ने 14 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए स्कूल में हिजाब या बुर्का पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया है. नियमों का पालन न करने पर जुर्माना देना होगा. सरकार का कहना है कि यह कानून लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें उत्पीड़न से बचाने के लिए है.

देश की पहली वन्यजीव-सुरक्षित सड़क NH-45 पर शुरू

देश की पहली वन्यजीव-सुरक्षित सड़क (Wildlife-Safe Road) मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 45 (NH-45) पर शुरू की गई है. यह पहल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में वन्यजीवों की मृत्यु को रोकने और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए की गई है. यह अवधारणा दुबई की शेख जायद रोड से प्रेरित है और अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देशों पर आधारित है.

वर्ष 2025 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

वर्ष 2025 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया गया था. इस राष्ट्रव्यापी पहल में देश भर के उच्च न्यायालयों, जिला अदालतों, ट्रिब्यूनलों, उपभोक्ता फोरमों और स्थायी लोक अदालतों में बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया. इसका आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के द्वारा किया जाता है.

राजस्थान में मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण

राजस्थान, मतदाता सूची का 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने अपनी मतदाता सूची (Electoral Roll) को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया है.

WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने संन्यास लिया

WWE के दिग्गज सुपरस्टार अमेरिका के जॉन सीना (John Cena) ने दिसंबर 2025 में आधिकारिक रूप से रिंग से संन्यास ले लिया. जॉन सीना को WWE के इतिहास में सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है. वह 16 बार के विश्व चैंपियन हैं. उनका ट्रेडमार्क वाक्यांश ‘You Can’t See Me’ और उनका आदर्श वाक्य ‘Never Give Up’ बहुत प्रसिद्ध है.