डेली कर्रेंट अफेयर्स
10-12 दिसम्बर 2025
भारत के पहले स्वदेश निर्मित हाइड्रोजन फ्यूल सेल वेसल का उद्घाटन
भारत के पहले स्वदेश निर्मित ‘हाइड्रोजन फ्यूल सेल वेसल’ (Indigenous Hydrogen Fuel Cell Vessel) का उद्घाटन 11 दिसंबर 2025 को केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया था.
यह उद्घाटन समारोह वाराणसी के नमो घाट पर हुआ, जहां से इस जहाज के वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत की गई. यह हरित ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम है.
मुख्य बिन्दु
- यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक पर आधारित एक जहाज है. इसमें ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता है, जो रासायनिक प्रतिक्रिया के माध्यम से बिजली उत्पन्न करता है.
- इसका मुख्य उद्देश्य जल परिवहन में कार्बन उत्सर्जन को शून्य करना और ‘हरित नौका’ (Green Vessel) पहल को बढ़ावा देना है.
- डीजल इंजन की तुलना में यह जहाज लगभग बिना किसी शोर और कंपन (Vibration) के चलता है. इस जहाज से कोई धुआं या हानिकारक गैस नहीं निकलती. इसमें केवल पानी (H₂O) ही उप-उत्पाद (by-product) के रूप में निकलता है.
- यह पूरी तरह से वातानुकूलित (Air-conditioned) यात्री नौका है. इसमें लगभग 50 यात्रियों के बैठने की क्षमता है.
- यह ‘मेक इन इंडिया’ के तहत एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इसे स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है. इसका निर्माण कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने किया है.
यूनेस्को अंतर-सरकारी समिति का 20वां सत्र भारत की मेजबानी में संपन्न हुआ
यूनेस्को (UNESCO) की ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ (ICH) की सुरक्षा के लिए अंतर-सरकारी समिति का 20वां सत्र (20th Session of UNESCO Intergovernmental Committee) हाल ही में भारत की मेजबानी में संपन्न हुआ है.
यह सत्र 8 से 13 दिसम्बर तक नई दिल्ली के लाल किला में आयोजित किया गया था. इस बैठक की अध्यक्षता यूनेस्को में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि विशाल वी. शर्मा ने की थी.
मुख्य बिन्दु
- इस आयोजन में 185 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिससे भारत को अपनी समृद्ध विरासत और ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका मिला.
- यह भारत के लिए कूटनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक ऐतिहासिक आयोजन था.
- इस सत्र के दौरान दुनिया भर से 60 से अधिक सांस्कृतिक धरोहरों के नामांकन पर विचार किया गया.
- भारत ने इस वर्ष यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची के लिए प्रकाश पर्व दिपावली को नामांकित किया था जिसे इस सूची में शामिल कर लिए गया.
दीपावली यूनेस्को सांस्कृतिक विरासत में शामिल
इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय दीपावली (Deepavali) को ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ (Intangible Cultural Heritage of Humanity) की सूची में शामिल करना रहा.
यह भारत की तरफ से इस सूची में शामिल होने वाला 16वां विरासत है. इस सूची में शामिल कुछ प्रमुख नाम हैं:
- दीपावली (2025)
- गुजरात का गरबा (2023)
- कोलकाता की दुर्गा पूजा (2021)
- कुंभ मेला (2017)
- नवरोज (2016)
- योग (2016)
- लद्दाख का बौद्ध मंत्रोच्चारण (2012)
- छऊ नृत्य (2010)
- रामलीला (2008)
- कुटियाट्टम (संस्कृत थिएटर) (2008)
राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार और शिल्प गुरु पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 9 दिसम्बर को नई दिल्ली में वर्ष 2023 और 2024 के लिए राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार और शिल्प गुरु पुरस्कार वितरित किए. पुरस्कार समारोह ‘राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह’ (8-14 दिसंबर) का हिस्सा था.
राष्ट्रपति ने कुल 48 पुरस्कार प्रदान किए गए जिसमें 12 शिल्प गुरु और 36 राष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं.
पुरस्कारों की श्रेणियां
1. शिल्प गुरु पुरस्कार (Shilp Guru Awards)
यह हस्तशिल्प के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च सम्मान है. यह उन कारीगरों को दिया जाता है जिन्होंने शिल्प में असाधारण महारत हासिल की है और परंपरा को जीवित रखा है.
प्रमुख विजेता (2023 और 2024 के लिए):
- अजीत कुमार दास (पश्चिम बंगाल): हाथ से पेंट किए गए वस्त्र – 2023
- डी. शिवम्मा (आंध्र प्रदेश): चमड़े की कठपुतली – 2023
- सुधीर कुमार महाराणा (ओडिशा): पट्टचित्र पेंटिंग – 2023
- सुभाष अरोड़ा (हरियाणा): मेटल क्राफ्ट (ढोकरा कला) – 2024
- मोहम्मद दिलशाद (उत्तर प्रदेश): लकड़ी की नक्काशी – 2024
- कमलेश शर्मा (राजस्थान): वुड क्राफ्ट – 2024
2. राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार
यह पुरस्कार उन शिल्पकारों को दिया जाता है जिन्होंने अपनी कला में उत्कृष्ट योगदान दिया है और शिल्प विरासत को बढ़ावा दिया है.
- प्रमुख विजेता (2023 और 2024 के लिए):
- हीराबाई झरेका बघेल (छत्तीसगढ़): मेटल क्राफ्ट – 2023
- इम्तियाज अहमद (उत्तर प्रदेश): हस्तनिर्मित कालीन – 2023
- रोशन छिपा (राजस्थान): कलात्मक वस्त्र – 2023
- टी. भास्करन (तमिलनाडु): पत्थर की नक्काशी – 2024
- रूपबान चित्रकर (पश्चिम बंगाल): पेंटिंग – 2024
- बलदेव बाघमारे (मध्य प्रदेश): जनजातीय शिल्प – 2024
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
एशियाई विकास बैंक ने भारत के विकास पूर्वानुमान को बढ़ाया
एशियाई विकास बैंक ने अपनी एशिया और प्रशांत विकास दृष्टिकोण रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के विकास पूर्वानुमान को 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है. जुलाई-सितंबर की तिमाही में भारत द्वारा दर्ज की गई मजबूत वृद्धि दर तथा विकास की और भी मजबूत संभावनाओं के चलते बढ़ोतरी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
इटली के उप-प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर
इटली के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी 9-10 दिसम्बर को भारत की यात्रा पर हैं. ताजानी के साथ आज बैठक में डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों देश 2025-29 के लिए संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना पर आगे बढ़ रहे हैं. ताजानी और उनके शिष्टमंडल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप में भारत ने कांस्य पदक जीता
पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप में भारत ने अर्जेटीना को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत ने यह मुकाबला 4-2 से जीता. भारत ने नौ साल बाद इस विश्व कप में पदक अपने नाम किया. फाइनल मुकाबला जर्मनी और स्पेन के बीच होगा.
सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बना ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. वहां की संसद ने इसे कानूनी रूप दे दिया है. नए कानून के अंतर्गत इंस्टाग्राम, फेसबुक, थ्रेड्स, एक्स, स्नैपचैट, किक, ट्विच, टिकटॉक, रेडिट और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अब किशोरों के लिये ब्लॉक रहेंगे.
2024-25 में फसलों का रिकॉर्ड उत्पादन
2024-25 में देश का कुल खाद्यान उत्पादन 357.73 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 7.65 प्रतिशत अधिक है और 2014-15 की तुलना में 41.94 प्रतिशत अधिक है.
ग्लोबल एआई शो 2025 अबू धाबी में आयोजित
वर्ष 2025 के ‘ग्लोबल एआई शो’ (Global AI Show) की अबू धाबी (UAE) में 8-9 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीक की दुनिया का एक प्रमुख वैश्विक आयोजन है. इस वर्ष का थीम था- ‘AI 2031: Accelerating Intelligent Futures’.
जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में कम से कम 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड उन्होंने 9 दिसंबर 2025 को कटक (Cuttack) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके बनाया. बुमराह ने टेस्ट में 234 (52 मैच), वनडे में 149 (89 मैच) और टी-20 में 101 (81 मैच) विकेट लिए हैं.
